Thinker, Writer, Anchor

April 18, 2024

India set to celebrate world’s biggest festival of democracy: voting for General Elections 2024 begins on April 19

102 Lok Sabha seats, 16.63 crore voters, 1.87 lakh polling stations, 18 lakh personnel in phase 1

The Election Commission of India has made all preparations to welcome voters to the biggest festival of democracy that any nation has witnessed, the elections to the 18th Lok Sabha and Legislative Assemblies in four states that starts off tomorrow (April 19) with Phase 1. On this occasion, the Commission also reiterates its uncompromising commitment to deliver a free, fair, peaceful, accessible, participative and inducement free poll. The Commission and its teams across States and Union Territories, in the last two years have put in necessary hard work and meticulous interventions to give India's electors the best possible experience.

The polling has come after numerous consultations, reviews, field visits, extensive training of officials and building of new and time appropriate operating procedures. It has also involved collaboration with a large spectrum of agencies, organisations countrywide. The Commission comprising CEC Rajiv Kumar and ECs Gyanesh Kumar and Sukhbir Singh Sandhu gave final touches to poll preparations today at 12 noon for a smooth run of phase 1 of General Elections 2024. Remaining 6 phases of polls will continue till 1st of June with around 97 crore voters lined up to vote. Counting of votes scheduled on 4th June.

The Commission considers that it is the time now for voters to act. It has with all sincerity appealed to voters to step out of their homes, go to the polling station and vote with responsibility and pride. In a nationally televised message, CEC Rajiv Kumar appealed to all voters to vote without fail.

Share:

March 13, 2024

दूल्हे की बहन को ले भागा फोटोग्राफर, जानें क्यों हुआ यह कांड

काम सस्ता होना चाहिए, रिजल्ट चाहे जो आए. इसी सोच के चलते कुछ लोग अपने प्रोग्राम में सस्ता फोटोग्राफर बुला लेते हैं. ऐसा फोटोग्राफर जिसके बारे में जानते तक नहीं, यह भी नहीं सोचते कि उससे फोटोग्राफी करवाना सुरक्षित भी होगा या नहीं, क्योंकि आपके परिवार की हर महिला की हर तरह की तस्वीरें क्लिक करेगा. लेकिन इतना कोई नहीं सोचता, सोचते हैं तो बस इतना कि काम सस्ते में हो रहा है.

यह भी पढ़ें- घूंघट में महिला अधिकारी ने क्या किया

बिहार के मुजफ्फरपुर शहर की एक शादी में परिवार ने फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफर को बुलाया. फोटोग्राफी करते-करते दूल्हे की बहन और फोटोग्राफर की नजरें मिली तो दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. बस फिर क्या था, वो फोटोग्राफर दूल्हे की बहन को लेकर फरार हो गया. मामला सामने आने के बाद लड़की के पिता ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी में आया फोटोग्राफर बेटी को बहलाकर अपने साथ भगा ले गया है. पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
©सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat available on :
Share:

महिला अधिकारी घूंघट में मरीज बनकर पहुंची अस्पताल, ऐसे हालात देखकर रह गई दंग

अमूमन देखने में आता है कि मरीजों का इलाज करने वाले अस्पताल खुद ही बीमार रहते हैं. ऐसे में मरीजों को उचित उपचार नहीं मिलता. अव्यवस्थाओं की शिकायत मिलने के बाद एक महिला अधिकारी ने आज जांच का नया तरीका अपनाया. वे खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंची तो सारी पोल खुल गई.

मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले की महिला एसडीएम (IAS) औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं. निरीक्षण के लिए एसडीएम घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं. उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्ची बनवाई और डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं. शुरू में उन्हें कोई पहचान नहीं पाया लेकिन जब खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि एसडीएम कृति राज (IAS Krati Raj) हैं तो वहां मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूट गए.

एसडीएम को स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां मिलीं. उन्होंने कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेजी है. इस महिला अधिकारी की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोग बोल रहे हैं कि अगर आईएएस कृति राज की तरह जिम्मेदार अधिकारी कार्य करें तो अस्पतालों के हालात सुधर जाएंगे. ©सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat available on :
Share:

March 9, 2024

अयोध्या में माहेश्वरी समाज बनाएगा आलीशान धर्मशाला, 100 करोड़ से बनेगा 300 कमरों वाला भवन - Maheshwari Dharmshala Ayodhya

✍ सुमित सारस्वत
रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) बनने के बाद यहां विकास कार्य तेजी से जारी है. देश-दुनिया से लोग रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. उनके ठहरने के लिए होटलों और धर्मशालाओं का निर्माण भी जारी है. अब यहां माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj) भी आलीशान धर्मशाला का निर्माण करवाएगा. 100 करोड़ की लागत से बनने वाले इस विशाल भवन में 300 कमरे होंगे.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर को मिले यह खास गिफ्ट

80 हजार वर्गफीट में बनने वाली धर्मशाला में मंदिर, भोजनालय, गौशाला, व्यायामशाला, पुस्तकालय, योग कक्ष, के साथ मेडिकल क्लिनिक भी होगा. अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित दशरथ कुंड के निकट बनने वाले इस भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन आगामी 11 मार्च को किया जाएगा. माहेश्वरी समाज सदस्यों के साथ अन्य समाज के लोग भी यहां रूक सकेंगे.

यह भी पढ़ें- मोरारी बापू का प्रेम संदेश

11 मार्च को शिलान्यास समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla), राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), माहेश्वरी सेवा सदन अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा समेत कई अतिथि शिरकत करेंगे.
©सुमित सारस्वत, मो.9462737273

यह भी पढ़ें- अयोध्या में होती है यह खास पूजा

 
Sumit Saraswat available on :
Share:

February 24, 2024

अयोध्या में रामकथा की शुरूआत, मोरारी बापू बोले- राम भारत का प्राण और विश्व की आत्मा - Morari Bapu on Ayodhya Ram Mandir

 

सुमित सारस्वत
Ram Katha in Ayodhya: जन-जन के आराध्य भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय संत मोरारी बापू (Morari Bapu) के श्रीमुख से रामकथा की शुरूआत हुई. अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बनने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से विशाल स्तर पर आयोजित कथा की शुरूआत में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी महाराज ने बापू का स्वागत किया. भगवान हनुमान को आमंत्रण देने के बाद राम स्तुति गाते हुए बापू ने अपने जीवनकाल की 932वीं रामकथा शुरू की.

यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के लिए क्या बोले नेपाल के विदेश मंत्री

अयोध्या में बना तीनों लोकों का मंदिर

मानस राम मंदिर विषय पर कथा सुनाते हुए मोरारी बापू ने कहा कि लोग कहते हैं कि राम भारत का प्राण है लेकिन मैं कहता हूं कि भारत के राम प्राण नहीं, प्राण के भी प्राण हैं, जीव के भी जीव हैं, सुख के भी सुख हैं. राम भारत का प्राण और विश्व की आत्मा है. राम मंदिर सिर्फ भारत का ही नहीं, तीनों लोकों का मंदिर है. बापू ने कहा कि कुछ मंदिर भव्य होते हैं, कुछ मंदिर दिव्य होते हैं लेकिन राम मंदिर सेव्य है. यह मंदिर जब बाहर से देखो तो भव्य है, अंदर जाओ तो दिव्य है, और जैसे-जैसे ठाकुर जी के समीप जाओगे तो सेव्य है. बरसों से कई संतों-महंतों और लोगों की इच्छा रही कि यह मंदिर बने.

यह भी पढ़ें-
कैसे हर घर में जन्मेंगे राम ?

सातवीं बार सातवें अवतार की कथा
प्रवचन के दौरान बापू ने कहा कि भगवान के दशावतार में राम सातवां अवतार है. मुझे खुशी है कि इस बार अयोध्या में सातवीं कथा करने आया हूं. मेरा परम सौभाग्य है कि राम को राम की कथा सुनाने आया हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि भगवान राम स्वयं इस कथा का श्रवण अवश्य करेंगे. बापू ने गांधी बापू का वाक्य बोलते हुए कहा कि जिसको रामायण और महाभारत का पता नहीं है, उसे हिन्दुस्तानी कहलाने का अधिकार नहीं. यह ऐसे ग्रंथ हैं जो हर सनातनी के घर में मिलते हैं. साधु का झोला भी देखोगे तो उसमें से भी यही ग्रंथ निकलेंगे.

यह भी पढ़ें-
मोरारी बापू का प्रेम संदेश

गुरु परम ब्रह्म के समान
गुरु महिमा सुनाते हुए कहा कि गुरु परम ब्रह्म के समान है. गुरु ही गणेश है, सूर्य है, शिव है, विष्णु है, जगदंबा है. जगद्गुरु शंकराचार्य कहते हैं कि संत और महंत जगत का कल्याण करने के लिए पूरे विश्व में घूमते रहते हैं. संत, गुरु, नदी, वृक्ष और पर्वत सदैव परहित का काम करते हैं. साधु में वृक्ष के समान सभी गुण होते हैं.

यह भी पढ़ें-
किसने दिया बापू को प्रेत अवार्ड ?

गर्भगृह में स्थापित होंगे पवित्र धार्मिक ग्रंथ
कथा के लिए अयोध्या आए मोरारी बापू अपने साथ तीन पवित्र धार्मिक ग्रंथ लेकर आए. बापू ने राम मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों को वाल्मिकी रामायण, तुलसी रामायण और रामचरितमानस ग्रंथ भेंट किए. महासचिव चंपत राय ने कहा कि यह तीनों पवित्र ग्रंथ रामलला के गर्भगृह में स्थापित करेंगे. मंदिर आने वाले भक्त इन पवित्र ग्रंथों का दर्शन कर सकेंगे.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- मोरारी बापू का प्रेम संदेश


Sumit Saraswat available on :
Share:

रामलला मंदिर गर्भगृह में स्थापित होंगे यह पवित्र धार्मिक ग्रंथ, मोरारी बापू ने ट्रस्ट को दिए खास उपहार - Gift of Morari Bapu to Ram Mandir

✍ सुमित सारस्वत
Gift for Lord Ram in Ayodhya: जन-जन के आराध्य भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर के लिए देश-दुनिया से उपहार आए हैं. अयोध्या में रामकथा के लिए आए अंतर्राष्ट्रीय संत माेरारी बापू (Morari Bapu) भी अपने साथ खास उपहार लेकर आए हैं. उन्होंने शनिवार को यह उपहार मंदिर के लिए भेंट किए.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए क्या बोले नेपाल के विदेश मंत्री

अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बनने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से विशाल स्तर पर रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. नौ दिवसीय कथा के लिए अयोध्या आए मोरारी बापू अपने साथ तीन पवित्र धार्मिक ग्रंथ लेकर आए. शनिवार को कथा की शुरूआत से पहले बापू ने राम मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों को वाल्मिकी रामायण, तुलसी रामायण और रामचरितमानस ग्रंथ भेंट किए. महासचिव चंपत राय ने कहा कि यह तीनों पवित्र ग्रंथ रामलला के गर्भगृह में स्थापित करेंगे. मंदिर आने वाले भक्त इन पवित्र ग्रंथों का दर्शन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें
- कैसे हर घर में जन्मेंगे राम ?

मानस राम मंदिर कथा प्रारंभ होने से पहले राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी महाराज ने बापू का स्वागत किया. गौरतलब है कि बीती 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके बाद से यहां लगातार भक्तों का आना जारी है. मंदिर बनने के बाद विशाल स्तर पर आयोजित यह पहली कथा है.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- मोरारी बापू का प्रेम संदेश


Sumit Saraswat available on :
Share:

नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद पहुंचे अयोध्या, भारत के लिए कही यह बात - Nepal Finance Minister in Ayodhya


✍ सुमित सारस्वत
नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद (Narayan Prasad Saud) शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सऊद एयरपोर्ट से श्री राम मंदिर पहुंचे. वहां रामलला का दर्शन और पूजन किया. रामलला को अपने साथ नेपाल से लाए चांदी के पांच भूषण समर्पित किए. जिनमें धनुष, गदा, गले का हार और हाथ पैर में पहने जाने वाले कड़े आदि शामिल हैं. दर्शन यात्रा के दौरान उनकी पत्नी ज्योत्सना साउद (Jyotshna Saud) भी साथ रहीं. दोनों ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी रामभक्त हनुमान का दर्शन व पूजन किया. आपको बता दें कि सऊद नेपाल सरकार के पहले मंत्री हैं जिन्होंने अयोध्या आकर प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन किए.

यह भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामकथा

भारत-नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंध
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सऊद ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. मैं भी प्रभु श्री राम का दर्शन करने लिए यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बहुत ही गहरा सांस्कृतिक संबंध रहा है. दोनों सरकार के बीच ही नहीं, जनता के बीच में भी उतना ही गहरा संबंध रहा है. भगवान राम की शादी माता जानकी से जनकपुर के राम जानकी मंदिर में हुई थी. ऐसे में हमारे बीच जो गहरा संबंध है वह सांस्कृतिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें- कैसे हर घर में जन्मेंगे राम ?


राष्ट्रीय संबंधों को करेंगे मजबूत
विदेश मंत्री सऊद ने कहा कि नेपाल और भारत सरकार, दोनों देशों के बीच जो सांस्कृतिक संबंध है उसे और मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील हैं. हम लोग धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं. अयोध्या और जनकपुर के बीच संबंध और अच्छा हो, इसलिए हम लोग कोशिश कर रहे हैं. काशी और काठमांडू, विश्वनाथ बाबा और पशुपतिनाथ बाबा के बीच का भी संबंध बढ़ा रहे हैं. धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं, यह कोशिश दोनों सरकार के बीच में चल रही है.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- मोरारी बापू का प्रेम संदेश


Sumit Saraswat available on :
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support