Thinker, Writer, Anchor

November 27, 2017

श्मशान में रचाई शादी, चिता के लिए फेरे | Marriage in Shamshan


जिस श्मशान में जाने से लोग खौफजदा हो जाते हैं वहां एक युगल ने शादी रचाकर नए जीवन की शुरुआत की। सुनकर यकीन नहीं हुआ होगा मगर यह सच है। गुजरात के भावनगर जिले में महुवा के श्मशान को सुन्दर सजाया गया। यहां वर-वधु ने चिता के फेरे लेकर दांपत्य जीवन की शुरुआत की।
दरअसल गत अक्टूबर माह में कथावाचक मोरारी बापू ने मोक्ष नगरी काशी में नौ दिवसीय रामकथा में मुक्तिधाम का महत्व बताते हुए कहा था कि जन्म और मृत्यु का उत्सव श्मशान भूमि में मनाना चाहिए। इससे प्रेरणा लेकर महुवा में रविवार को एक पुजारी के बेटे ने श्मशान भूमि से ही वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। दूल्हे घनश्याम और दुल्हन पारुल ने चिता के फेरे लेकर वैवाहिक रस्म निभाई। इस मौके पर वर और वधू पक्ष के सभी लोग मौजूद रहे और उन्होंने जोड़े को सफल जीवन का आशीर्वाद दिया।
श्मशान घाट जहां मनहूसियत का आलम होता है, वहां इस बार रौनक थी और लोगों के चेहरे खुशी से खिले थे। घनश्याम ने कहा, ‘मोरारी बापू ने कहा था कि मसान महातीर्थ है। तभी संकल्प ले लिया था कि श्मशान में ही विवाह करूंगा। पारुल से कहा कि सुनते तो सब हैं, लेकिन अमल भी करना जरूरी है। पारुल भी इसके लिए तैयार हो गई।’ -सुमित सारस्वत, मो.9462737273

पंडित ने मना किया तो बापू ने करवाए फेरे
श्मशान में शादी करने की इच्छा लेकर यह जोड़ा मोरारी बापू के जन्मस्थल तलगाजरडा में उनसे मिला और बापू ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया। श्मशान में शादी करवाने के लिए जब कोई पंडित तैयार नहीं हुआ तो खुद मोरारी बापू श्मशान पहुंचे। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्मशान घाट पर घनश्याम और पारुल की शादी संपन्न कराई। खास बात यह रही है कि श्मशान घाट पर शादी की सभी रस्में पूरी की गईं।


पढ़ें : बापू बोले, मसान में जाकर पार्टी करो

मृत्यु सच्चाई है इसका उत्सव मनाएं
विवाह के मौके पर श्मशान भूमि का महत्व समझाते हुए मोरारी बापू ने कहा, 'मृत्यु पीड़ा लेकर आती है लेकिन यह महादेव का खेल है। श्मशान में हम सदा के लिए सो जाते हैं लेकिन यही वह जगह है जहां से हम सदा के लिए जाग सकते हैं। श्मशान घाट सत्य, प्रेम, करुणा को दर्शाता है।' राम कथा वाचक ने सत्य, प्रेम और करुणा को समझाते हुए कहा कि मृत्यु जीवन की एकमात्र सच्चाई है जिसका हमें उत्सव मनाना चाहिए। जबकि श्मशान में जलने वाली चिता जाति-धर्म और कर्मों से ऊपर उठकर सभी को स्वीकार करती है, चिता के लिए सभी के प्रति प्रेम होता है। श्मशान घाट पर ही करुणा का प्रादुर्भाव होता है जहां भगवान शिव मोक्ष प्रदान कर सकते हैं।

देखें : Top 5 Indian Wedding Video

उम्मीद है यहां होंगे सामूहिक विवाह
मोरारी बापू ने कहा कि श्मशान अति पवित्र भूमि है। यहां आने से जीवन में वैराग्य भाव नहीं आता। उम्मीद है कि श्मशान भूमि में सामूहिक विवाह भी होंगे। दुल्हन पारुल ने कहा कि बापू से मिलकर उनकी सारी शंकाएं दूर हाे गईं। इसलिए वह श्मशान में फेरों को तैयार हो गई।

देखें : ऐसी वरमाला जिसे देखकर हंसी नहीं रुकेगी


Sumit Saraswat available on :
Share:
Location: Mahuva, Gujarat 364290, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support