Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label Bhajan. Show all posts
Showing posts with label Bhajan. Show all posts

September 23, 2024

अग्रवाल समाज इस तरह मनाएगा अग्रसेन महाराज की 5148वीं जयंती, जानें कब-कौनसा कार्यक्रम? - Agrasen Jayanti Mahotsav 2024

सुमित सारस्वत
भारतीय अर्थव्यवस्था में अग्रणी अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन जी की 5148वीं जयंती धार्मिक नगरी ब्यावर में हर्षोल्लास से मनाई जाएगी. दस दिवसीय महोत्सव के तहत विभिन्न आयु वर्ग के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी. इसे लेकर समाज ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है.

अग्रवाल समाज अध्यक्ष मुकेश अरड़का ने बताया कि 25 सितंबर को आराध्य देव के पूजन और ध्वजारोहण के साथ दस दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे. 4 अक्टूबर तक कई प्रतियोगिताओं के साथ श्याम भजन संध्या, राणी सती मंगल पाठ, कवि सम्मेलन, गरबा और अन्य आयोजन करेंगे. समाज ने जयंती संयोजक सतीश सर्राफ, सह संयोजक अशोक गोयल, निखिल जिंदल, राजेंद्र सर्राफ, संजय जिंदल को जिम्मा सौंपा है.

26 सितंबर को बरसेगा श्याम रस
जयंती संयोजक सतीश सर्राफ ने बताया कि प्रथम दिन 25 सितंबर को सुबह 9 बजे शिशु प्रदर्शनी व 9.30 बजे रक्तदान शिविर लगाएंगे. शाम 7.30 बजे से युवतियाें व महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 26 सितंबर को दोपहर 2 बजे से बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी. रात 8 बजे से श्री श्याम रस भजन संध्या में कोलकाता के गायक तुषार चौधरी, दौसा के अजय शर्मा व ब्यावर के दीपांशु अग्रवाल भक्ति गुणगान गाएंगे. भजन संध्या के लिए बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाएंगे. ©सुमित सारस्वत

सेवा के बाद होगी अंताक्षरी

27 सितंबर को दोपहर 2 बजे से बालकों व युवकों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी. शाम 7.30 बजे से सांस्कृतिक संध्या में बालिकाएं विविध वेशभूषा व एकल नृत्य प्रस्तुत करेंगी. 28 सितंबर काे सुबह 8.30 बजे गौशाला में गौ सेवा व पौधरोपण करेंगे. दोपहर 2 बजे से युवतियों व महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी. दोपहर 2.30 बजे से म्यूजिकल अंताक्षरी में गीताें के तराने गूंजेंगे.

कवि सम्मेलन में गुदगुदाएंगे कवि
28 सितंबर की रात 8 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें हास्य कवि अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे. मंच संचालन बुद्धिप्रकाश दाधीच करेंगे. हास्य कवि शंभू शिखर, मुन्ना बैटरी, दिनेश देसी घी के साथ श्रृंगार रस कवयित्री पद्मिनी शर्मा व ओजस्वी कवि योगेंद्र शर्मा रचनाएं सुनाएंगे.

फन फेयर में होगी मौज-मस्ती

29 सितंबर को सुबह 8 बजे से बालकों व युवकों और सुबह 10.30 बजे से बालिकाओं व युवतियों के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी. दोपहर 2 बजे से फन फेयर में मौज-मस्ती के साथ विभिन्न व्यंजनों व गेम्स का लुत्फ लेंगे. 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे से महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं व भजन अंताक्षरी होगी. शाम 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालक विविध वेशभूषा और एकल नृत्य प्रस्तुति देंगे. 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे योग शिविर, दोपहर 2 बजे बालिकाओं व युवतियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता और शाम 7.30 बजे से बॉलीवुड अंताक्षरी होगी. ©सुमित सारस्वत


मंगल पाठ कर निकालेंगे कलश शोभायात्रा
समाज मंत्री श्रवण बंसल ने बताया कि 2 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे से गायक गोपाल वर्मा के साथ राणी सती दादी का संगीतमय मंगपाठ करेंगे. 3 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से कलश शोभायात्रा निकालेंगे. शाम 7.30 बजे से बालिकाएं व महिलाएं गरबा डांडिया रास करेंगी. प्रचार मंत्री चंद्रेश गर्ग ने बताया कि 4 अक्टूबर को शाम 7 बजे समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह होगा. कार्यक्रम में कलाकार शिव तांडव व महारास प्रस्तुत करेंगे.

समाज सदस्यों ने की व्यापक तैयारियां
जयंती महोत्सव को सफल बनाने के लिए समाज सदस्यों ने व्यापक तैयारियां की है. निर्मल बंसल, आरसी गोयल, शैलेंद्र गुप्ता, मनीष जिंदल, मुकेश गर्ग, अतुल बंसल, अमित बंसल, पूर्वा डाणी, ललिता जालान, सीमा गुप्ता, सीमा बंसल, नरेश मित्तल, गिरधारी अग्रवाल, रोशन बादशाह, नितेश गोयल, आलोक गुप्ता, पवन रायपुरिया, श्यामसुंदर अग्रवाल, राजकुमार गोयल, अभिषेक सटाक, रजत अग्रवाल, चिराग गर्ग व अन्य समाज सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. ©सुमित सारस्वत, मो.9462737273

Sumit Saraswat available on :

Share:

October 5, 2023

धूमधाम से मनाएंगे अग्रसेन जयंती महोत्सव, 10 दिन कई कार्यक्रमों में दिखेगा उत्साह - Agrasen Jayanti Mahotsav 2023

 


सुमित सारस्वत
अग्रवाल समाज के आराध्य श्री अग्रसेन महाराज का 5147वां जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर ब्यावर में दस दिन तक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. जिनमें समाज के हर सदस्य का उत्साह दिखाई देगा. गुरुवार को समाज पदाधिकारियों ने फतेहपुरिया बगीची में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तिका का विमोचन किया.

जयंती संयोजक अमित बंसल ने बताया कि ब्यावर में 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक हर्षोल्लास से महोत्सव मनाएंगे. 7 अक्टूबर को महाराजा का पूजन और माल्यार्पण कर ध्वारोहण से महोत्सव की शुरूआत करेंगे. इसके बाद समाज सदस्यों के लिए कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे. समाज अध्यक्ष मुकेश अरड़का ने कहा कि अग्रवाल समाज सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहता है. वर्षभर सामाजिक कार्य किए जाते हैं. जयंती महोत्सव के पहले ही दिन रक्तदान शिविर लगाएंगे. बच्चों और बालिकाओं को गुड टच बेड टच और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगे. गौशाला जाकर गौमाता की सेवा करेंगे.

विमोचन कार्यक्रम के दौरान श्रवण बंसल, मुकेश गर्ग, निर्मल बंसल, रमेश बंसल, रमेशचंद गोयल, शैलेंद्र गुप्ता, अशोक गोयल, नितेश गोयल, प्रेम जिंदल, सतीश गर्ग, भरत मंगल, रोशन बादशाह, पवन रायपुरिया, नरेश मित्तल, सुनील सिंहल, सुनील जिंदल, राजकुमार गोयल, ललिता जालान, सीमा गुप्ता, सीमा बंसल, मयंक सिंहल, चिराग गर्ग व अन्य समाज सदस्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी इन पेरेंट्स की चिंता?

महाराजा के दरबार में बरसेगा भक्ति रस

जयंती सह संयोजक निखिल जिंदल ने बताया कि 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से फतेहपुरिया बगीची में अग्र फन फेयर लगाएंगे. बालक-बालिकाओं और महिला-पुरूषों के लिए आयु वर्ग के अनुसार अलग-अलग खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी. सतीश सर्राफ ने बताया कि 10 अक्टूबर को रात 8 बजे से श्री श्याम रस महोत्सव भजन संध्या में कोलकाता के गायक सौरभ शर्मा के साथ जयपुर के अभिषेक नामा व ब्यावर के निशांत मंगल भजनों की प्रस्तुति देंगे. पूर्वा डाणी ने बताया कि 12 अक्टूबर को रात 8 से कवि सम्मेलन में अरुण जैमिनी, विवेक पारीक, मणिका दुबे, दीपक पारीक, कुशल कुशवाहा व चिराग जैन काव्य रचनाएं सुनाएंगे. 14 अक्टूबर को गायक गोपाल वर्मा राणी सती दादी का मंगलपाठ करेंगे.

यह भी पढ़ें- दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क

गाजे-बाजे से निकलेगी विशाल शोभायात्रा

प्रचार मंत्री चंद्रेश गर्ग ने बताया कि 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से विशाल शोभायात्रा निकालेंगे. जिसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर शामिल होंगे. समाज सदस्यों के साथ महाराजा का रथ और कई धार्मिक झांकियां शामिल होंगी. यह शोभायात्रा अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों व बाजारों से होते हुए फतेहपुरिया बगीची पहुंचेगी. जहां हवन और महाप्रसाद होगा. रात 7.30 बजे से फतेहपुरिया बगीची में बालिकाओं और महिलाओं के लिए गरबा डांडिया नाईट होगी.

यह भी पढ़ें- भगवान तू जालिम क्यों बन गया!

Sumit Saraswat available on :

Share:

August 19, 2023

जैन समाज श्रद्धापूर्वक मना रहा पर्युषण पर्व, प्रभु भक्ति में झूमे भक्त - Jain Bhakti In Beawar

ब्यावर में आयोजित प्रभु भक्ति में झूमते जैन श्रावक.

धार्मिक नगरी ब्यावर में गीता भवन के निकट भगवान महावीर जन्मोत्सव पर प्रभु भक्ति का आयोजन हुआ. रंग-बिरंगे गुब्बारों और सजावटी सामान से भगवान महावीर स्वामी का सुंदर दरबार सजाया. प्रभु भक्ति का शुभारंभ राकेश भंडारी ने अरिहंतों को नमस्कार.. और मेरे मन में पार्श्वनाथ.. भजन गाकर किया. इसके बाद राजेश जैन ने बाजे कुंडलपुर बधाई और भगवान की लोरियां सुनाई. पवन मूथा, संजय बरड़िया व अन्य ने भी भजन गाकर प्रभु भक्ति की. भगवान के भजनों पर भक्त झूम उठे.

ब्यावर में आयोजित प्रभु भक्ति का लाभार्थी परिवार.
 

भक्ति कार्यक्रम में लाभार्थी शकुंतला कांकरिया, मनीष कांकरिया, जैन खरतरगच्छ संस्थान अध्यक्ष बलवंत रांका, रिखबचंद खटोड़, कमल श्रीश्रीमाल, दौलत भंसाली, राजीव जैन, प्रदीप जैन, आर.सी. सिंघवी, मोंटू, जिनेंद्र, पुलकित श्रीश्रीमाल, ऋषभ भंडारी, हर्ष जिंदानी, श्रेयांश मूथा, पदम भंसाली, गणपत डोसी, गौतम चौपड़ा, अभय चौपड़ा, राजू मेहता, के.सी. डोसी, महेंद्र बोहरा, संजय नाहर, प्रकाश मकाना, सुनील ओस्तवाल, निर्मल खींवसरा, विजयराज छल्लाणी, सुनील जैथल्या, प्रिंस ओस्तवाल समेत बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, कांकरोली व अन्य स्थानों से धर्मप्रेमी पहुंचे. -सुमित सारस्वत

प्रभु भक्ति में सजा भगवान महावीर स्वामी का दरबार.

Sumit Saraswat available on :
Share:

October 17, 2018

प्यारा सजा है दरबार भवानी.. | Jwalamukhi Mata Bhajan Sandhya

  • अजमेर रोड पर देर रात तक बही भजन सरिता
  • ज्वालामुखी माता के दरबार में चढ़ाया ध्वज
ब्यावर में श्री ज्वालामुखी नवरात्र संघ की ओर से अजमेर रोड पर 31वीं भजन संध्या का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगी रोशनी में सजे पांडाल में देर रात्रि तक श्रद्धालु माताजी के भजनों पर झूमते रहे। छोटूसिंह रावणा एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। गणेश वंदना के साथ शुभारंभ हुआ। इसके बाद वो महाराणा प्रताप कठे.., लौट के आजा मेरे हनुमान.., प्यारा सजा है दरबार भवानी.., चौसठ जोगणी मां... जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। लोक कलाकार छंवरलाल गहलोत व सैनी खुशबू कंवर ने भी प्रस्तुतियां दी। संचालन यश महावर ने किया।

बुधवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर संघ की ओर से ध्वज चढ़ाने की परम्परा निभाई गई। संघ सदस्य अजमेर रोड से पदयात्रा करते हुए आठ किलोमीटर दूर स्थित ज्वालामुखी माता मंदिर डूंगरी पहुंचे और मंदिर पर ध्वज चढ़ाया। मार्ग में कई जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इस दौरान सुभाष चौधरी, अनिल भोजक, चेतन शर्मा, नोरतमल चौहान, कमल शर्मा, पवन दगदी, गौरीशंकर शर्मा, सोनू भाटी, हेमेंद्र  शर्मा, तरूण शर्मा, रवि डंडायत, लक्ष्मीनारायण सोनी, हरिओम शर्मा, शंकर गुर्जर, अनिल सोलंकी, प्रदीप शर्मा, गिरीराज शर्मा, गजेंद्र तंवर, ईश्वर चौधरी, राजेंद्र सोमानी, मालसिंह प्रजापति, जीतू सैन, नितेश दगदी, महेंद्र चौहान, सूरज त्रिपाठी, शैरू शर्मा, रिंकू शर्मा, नरेंद्र पारीक, निक्कू पंजाबी सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।
Share:

लाल लाल चुनरी सितारों वाली.. | Bhajan in Durga Temple

ब्यावर में देलवाड़ा रोड स्थित बसंत विहार कॉलोनी में शारदीय नवरात्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यहां माता के भव्य दरबार में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें किशोरी सखी मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। गायिका अंजू गर्ग व आनंदी सोनी ने गणेश वंदना के साथ भक्ति संध्या की शुरूआत की।
इसके बाद गायक सुमित सारस्वत ने मातारानी के भजनों से समां बांधा। लाल लाल चुनरी सितारों वाली.., लाया थारी चूंदड़ी करियो मां स्वीकार.., प्यारा सजा है दरबार भवानी.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। लता शर्मा, रेखा सोनी, उर्मिला भाटी व परमेश्वरी ने भी भक्ति प्रस्तुति दी। इस दौरान संयोजक शंकरलाल प्रजापति, मुन्नालाल प्रजापति, फूलवंती प्रजापति, भावना शर्मा, साधना सारस्वत, दिलीप शर्मा, जितेंद्र सोनी, सतीश गर्ग, नटवर पाराशर, राधेश्याम प्रजापति, निशांत मंगल, महेश प्रजापति, राकेश सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।

Share:

July 24, 2018

काली घटाओं बीच विराजे प्रभु श्याम | Manorath in Shyam Temple

हरियाली और फूलों से आच्छादित वन, मेघ गर्जना के साथ चमकती बिजलियां, घनघोर काली घटाएं और बीच में विराजे प्रभु श्याम। यह मनभावन नजारा दिखाई दिया ब्यावर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर में। यहां श्री श्याम परिवार की ओर से बाबा का विशेष दरबार सजाकर कीर्तन किया गया। गायक मनोज शर्मा ने गणेश वंदना व मां की आराधना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद विजय मंडोरा ने शाम सवेरे देखूं तुझको कितना सुंदर रूप है.., सुमित सारस्वत ने दिलदार कन्हैया दिल में बसा मेरे.., निशांत मंगल ने तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे.., श्रवण भूतड़ा ने सांवरे की महफिल सांवरा सजाता है.., सतीश गर्ग ने मेरे श्याम को मना लो.. भजन की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मयंक सिंहल की ओर से काली घटा मनोरथ किया गया। लखदातार का भव्य दरबार सजाकर विशेष आरती की गई।


कार्यक्रम में सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, अमित बंसल, सुनील सिंहल, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, मनीषा गर्ग, भावना शर्मा, माधुरी गर्ग, मुनेश वर्मा, दिनेश सांखला, अंकुर मित्तल, ट्विंकल, चिराग गर्ग, उत्तम गर्ग, मनोज अग्रवाल, अनिरुद्ध शर्मा, पुनीत बंसल, मुकेश गुप्ता, अरविंद बंसल सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए।
श्री श्याम दरबार में प्रस्तुति देते सुमित सारस्वत। 
एडवोकेट सुनील कौशिक का सम्मान करते मुकेश गर्ग।
एडवोकेट कौशिक का स्वागत
कार्यक्रम के मध्य श्याम परिवार की ओर से मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक के अभिभाषक संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने पर स्वागत किया गया। मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, अमित बंसल ने कौशिक का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कौशिक ने कहा कि मतगणना में प्रतिद्वंदी व उन्हें समानांतर मत मिले थे। बाबा की कृपा से ही वे बराबरी का मुकाबला जीतकर अध्यक्ष बने हैं।
भक्ति कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विजय मंडोरा।

भक्ति कार्यक्रम में धर्मलाभ लेते श्याम भक्त।

Share:

March 9, 2018

राधा गोविंद संग बिखेरे होली के रंग | Holi Celebration in Govind Dev Temple

होली को बीते भले ही एक सप्ताह हो गया हो मगर रंग पर्व का उत्साह अब भी चरम पर है। उमंग और उल्लास का यह नजारा दिखाई दिया शीतला सप्तमी के मौके पर ब्यावर में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा की ओर से आयोजित भव्य फाग महोत्सव में। तेजा चौक स्थित श्री गोविंद देव भगवान के दरबार में फाग का रंग बिखरा तो हर भक्त ठाकुर के रंग में रंग गया। करीब चार घंटे से भी अधिक समय तक होली रसिया फाग गीतों के साथ रंग पर्व मनाया गया।



मंत्री दिलीप सोलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में गोविंद भगवान की सवारी निकाली गई। गोविंद भजन मंडल के गायक कन्हैयालाल सोनी ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। समाज अध्यक्ष चंपालाल खजवाणियां, मंत्री दिलीप सोलीवाल, कोषाध्यक्ष जगदीश सोलीवाल, उपाध्यक्ष नेमीचंद सोलीवाल व पदाधिकारियों ने राधा गोविंद भगवान का पूजन किया।
फाग महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति देते के. सुदामा मंडल के गायक। 

के. सुदामा मंडल के गायक भागचंद चौहान व महेंद्र सांखला की युगल जोड़ी ने होली के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। होली खेलांगा आपा गिरधर गोपाल से.., बंशी जोर की बजाई रे नंदलाला.., आज बिरज में होली रे रसिया.., वृंदावन मच रही धूम आई होली है.. जैसे सुमधुर भजनों पर भक्त झूम उठे। पूरा माहौल मथुरा-वृंदावन सा बन गया। होली के रसिया के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
फाग महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति देते गोविंद भजन मंडल के गायक। 
मुकेश चक्रधारी, बाबूलाल सोलंकी, ब्रह्मदेव अग्रोया, पुरूत्तोतम सोलीवाल, भागचंद सोनी, देवकिशन सोनी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। के. सुदामा मंडल के सतीश गर्ग, कन्हैयालाल सोनी, विक्रम सोलीवाल, सुनील गर्ग, मोंटू सोनी, मनमोहन पाराशर, लोकेश पाराशर व अन्य सदस्यों ने गायन में संगत दी।
कार्यक्रम में अतिथि सुमित सारस्वत का सम्मान करते समाज अध्यक्ष चंपालाल खजवाणियां। 

कार्यक्रम में सुनील जैथल्या व सुमित सारस्वत ने बतौर अतिथि शिरकत की। समाज सभा के गजानंद मैसूण, पूरण सोलीवाल, शिवराज कड़ेल, गोपीकिशन भामा, शैलेंद्र सोलीवाल, पृथ्वीराज सोलीवाल, सत्यनारायण धूपड़ ने गायकों व अतिथियों का स्वागत किया।
राधा गोविंद भगवान के साथ होली का आनंद लेते भक्त। 
पं. कैलाश दाधीच व पं. नवलकिशोर दाधीच ने भगवान का सुंदर श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। सुगंधित इत्र से महकते माहौल में भक्तों ने भगवान के साथ पुष्प, गुलाल व रंग से जमकर होली खेली। चंग-मजीरे बजाते हुए भगवान को रसिया राग सुनाया।
फाग महोत्सव में रंग बिखेरते हुए झूमते समाज अध्यक्ष, मंत्री व पदाधिकारी। 
कार्यक्रम में हनुमान चौधरी, मदनलाल कांदला, गणपत अग्रोया, सुखदेव सुनालिया, ओमप्रकाश खजवाणियां, नंदलाल सोलीवाल, मूलचंद खजवाणियां, जितेंद्र सोलीवाल, मुकेश धूपड़, मधु सोलीवाल, तनीषा सोनी, आनंदी सोनी, रेखा सोनी, प्रेम सोनी, संध्या धूपड़, लीला मैसूण, रामकन्या सोलीवाल, संतोष सोनी, मंजू वर्मा, इंद्रा सोनी, चंचल सोनी, नीता कुमावत, उर्मिला भाटी, आरती सोमानी, सुमित्रा जैथल्या, मधु भूतड़ा, जितेंद्र सोलीवाल, गोपाल सोनी, अनिल सोनी, राजेंद्र अडाणिया, रामेश्वर अग्रोया, जितेंद्र सोनी, दिनेश मायछ सहित सैंकड़ों महिला-पुरूषों ने उत्साह से भाग लिया। ठाकुरजी की महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सारस्वत प्रोडक्शन द्वारा इस कार्यक्रम का विशेष कवरेज किया गया। यह कार्यक्रम के वीडियो यूट्यूब पर देख सकते हैं। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273
फाग महोत्सव में देशभक्ति गीत पर तिरंगा लहराकर राष्ट्र प्रेम का संदेश देती महिला।
मोबाइल मेमोरी.. फाग महोत्सव की मस्ती को मोबाइल कैमरे में किया कैद।
आनंद के पल.. भजनों की स्वर-रागिनी पर कृष्ण की राधिका बन झूमती महिलाएं। 
नजरें और नजारे.. फाग महोत्सव का विशेष कवरेज सारस्वत प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर अवश्य देखें। 
चंग की थाप और चेहरे पर मुस्कान का मधुर पल।
Sumit Saraswat available on :

Share:

March 4, 2018

होली खेलन पधारे नंदलाल सखी बरसाने में.. | Barsana Holi in RadhaGopal Temple

राधागोपाल संग खेली बरसाने की होली

श्री राधागोपाल प्रभु का भव्य दरबार, फूलों की वर्षा, इत्र की महक और बरसाने की होली का आनंद। यह माहौल था रविवार को गोपालजी मोहल्ला स्थित श्री राधागोपाल मंदिर में। यहां श्यामाश्याम वंदना परिवार की ओर से विशाल फाग महोत्सव आयोजित किया गया।

गायक गोपाल वर्मा ने गणेश वंदना व नाम संकीर्तन के साथ भक्तिमय कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद होली के रंग बिखेरते हुए होली रसिया भजन सुनाए।
मेरा श्याम बड़ा रंगीला.., होली खेलन पधारे नंदलाल सखी बरसाने में.., होली खेलन आयो श्याम रंग में भर दो री.., मैं होली खेलूंगी सांवरिया के संग.., हमें जोगनिया बना गयो री छलिया.., गोकुुल को नंदलाल होली खेले बरसानेे.., रंग बरसे लाल गुलाल राधारानी के मंदिर में.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे।
पंडित सुधीर शर्मा, मोनू अरोड़ा, मुनेश वर्मा, बबलू अग्रवाल, अशोक गोयल, सुमित सारस्वत ने ठाकुरजी का नयनाभिराम श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। राधा-रासबिहारी को श्वेत व लाल पोशाक पहनाकर गुलाल से पिछवाई बनाई गई।

भक्तों ने रंग-बिरंगे फूलों से जमकर होली खेली। चांदी की पिचकारी से ठाकुरजी पर रंग की बौछार की। हेमंत शर्मा, राहुल अग्रवाल, भागचंद सोनी, पवन ने सह गायन किया। कार्यक्रम में बृजकुमार वर्मा, हरीश मोदी, गिरधारी अग्रवाल, चर्चित मंगल, गुंजन अग्रवाल, सुमित्रा जैथल्या, साधना सारस्वत, चंचल अग्रवाल, लता शर्मा, ज्योति अग्रवाल, प्रमिला शर्मा, अंजू गर्ग, सीमा टांक, संगीता द्विवेदी, प्रिया शर्मा, उर्मिला भाटी, शालिनी शर्मा, बबीता गौड़, अंजू हेड़ा, राधा चतुर्वेदी, सुरभि अग्रवाल, पुष्पा पाराशर, राखी गर्ग, मीनाक्षी वर्मा, जयश्री वर्मा, कौशल्या फतेहपुरिया, नीलम चौहान, कृष्णा गोयल, संगीता पसारी, मंजू गर्ग, ऊषा अग्रवाल, मंजू वर्मा, मनीषा गर्ग, संध्या अग्रवाल, अर्चना बेरीवाला, सीमा अग्रवाल, मधु, रेखा बाहेती, निधि झंवर, स्वाति राठी, स्वाति गर्ग, कोमल चतुर्वेदी, प्रियंका अग्रवाल, रानी राजपूत, सपना राजपूत, ममता गुप्ता, हंसराज शर्मा, अमित बंसल, बृजवल्लभ पाराशर, यादवेंद्र जोशी, अजय मोदी, गोपाल शर्मा, गणेशप्रकाश बुधिया, गोपाल चतुर्वेदी, अमित सारस्वत, विजय तंवर, बालकिशन सोनी, अरुण गर्ग, दिनेश जैन, प्रेम जिंदल, नरेश झंवर, मोहित पाराशर, निशांत मंगल, विजय मंडोरा, मयंक सिंहल, गौरव गर्ग, तुषार गोयल, दिलीप बंसल, मनीष भंसाली, सुनील मित्तल, रवि शर्मा, संस्कार मंगल, राघव सहित सैंकड़ों भक्तों ने धर्मलाभ लिया। चिर जीवो होली के रसिया.. आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273


Sumit Saraswat available on :
Share:

बांकेबिहारी मंदिर में बहा ब्रज रस | Fag Utsav in BankeBihari Temple

ब्यावर के श्री बांकेबिहारी मंदिर में 51 वें विशाल फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां भक्तों ने ठाकुरजी के साथ चांदी की पिचकारी से होली खेली। भक्तों ने भगवान पर केसर, गुलाब जल और टेसू के फूलों का रंग बरसाया। के.सुदामा मंडल ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। चंग की थाप के बीच फाग गीतों की धमाल पर हर भक्त झूम उठा। करीब चार घंटे चले इस आयोजन में 800 किलो फूलों से होली खेली गई।

हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गायक भागचंद चौहान व महेंद्र सांखला ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। होली खेलांगा आप गिरधर गोपाल से.., आज बिरज में होली रे रसिया.., कितना प्यारा है श्रृंगार., रंग मत डाले रे सांवरिया.. जैसे भजनों पर श्रद्धालु प्रभु प्रेम में मग्न होकर झूम रहे थे।
कार्यक्रम संयोजक अतुल बंसल ने बताया कि अजमेर व पुष्कर से आए आठ किस्म के फूलों से होली खेली गई। रंग-बिरंगी गुलाल व इत्र की खुश्बू से महकते माहौल में भक्तों ने फाग का जमकर आनंद लिया। ठाकुरजी को चांदी के नए आभूषण पहनाए गए। गर्भ गृह में लगी चांदी की पताकाएं व नए छत्र और राधारानी व कृष्ण भगवान के मुकुट विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
प्रवक्ता सुमित सारस्वत ने बताया कि ठाकुरजी का नयनाभिराम दर्शन करने के लिए भक्तों की कतारें लगी रही। पंडित जितेंद्र दाधीच, महेश सिंहल, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला ने सुंदर श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। ट्रस्टी सुरेश रायपुरिया, महेंद्र सलेमाबादी, राजेंद्र गर्ग, कांतिलाल डाणी, अविनाश गर्ग ने ठाकुरजी की विशेष पूजा कर सभी का स्वागत किया। बांकेबिहारी मंदिर उत्सव समिति के राधेश्याम डाणी, विजय तंवर, मोनू अरोड़ा, किशोर अग्रवाल, गोपाल अरोड़ा, श्रवण गर्ग, घनश्याम गर्ग, श्यामसुंदर अग्रवाल, गोविंद किशोर गोयल, कमल मुरारका, ओम पालड़िया ने बैठक व्यवस्था व प्रसाद वितरण में सहयोग किया। 
किशोरी सखी मंडल, कृष्ण राधिका मंडल, अग्र ज्योति मंडल, बालाजी मंडल, जानकी मंडल, स्वरागिनी मंडल, राधिका मंडल, रसिका मंडल, वैदेही मंडल, गोपिका मंडल, कृष्णा मंडल, मीरा मंडल, खंडेलवाल महिला मंडल, लॉयनेस क्लब, राधिका सत्संग मंडल, श्रीनाथ सत्संग मंडल, दुर्गा पूजा महोत्सव समिति, हरिनाम संकीर्तन मंडल, आर्ट ऑफ लिविंग, श्याम परिवार, मारुति नंदन वंदना परिवार, दादी परिवार न्यास की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मोहन ग्वाला, सतीश गर्ग, विक्रम सोलीवाल, विजय अनुरोध, मनमोहन पाराशर, सुनील गर्ग, दिलीप ने सह गायन किया। पंडित मुकुंदशरण दाधीच, गोपाल शर्मा, सुनील जैथल्या, सत्यनारायण शर्मा, अमित सारस्वत, कीर्ति मालपानी, कुसुम डाणी, मधु डाणी, सुलेखा झा, साधना सारस्वत, अंजू गर्ग, प्रिया शर्मा, श्वेता अग्रवाल, मधु सोलीवाल, तनीषा सोनी, नीलम चौहान, गंगा कच्छावा, सरस्वती शर्मा, उर्मिला भाटी, राखी गर्ग, राधा चतुर्वेदी, प्रमिला शर्मा, रेखा सोनी, सुमित्रा जैथल्या, स्वाति मेहता, शालिनी शर्मा, बबीता गौड़, तन्वी अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, मंजू गर्ग सहित सैंकड़ों भक्तों ने धर्मलाभ लिया।  -सुमित सारस्वत, मो.09462737273 


Sumit Saraswat available on :
Share:

February 22, 2018

श्याम के दरबार में सीता संग पहुंचे राम | Rangeela Fagan Mahotsav

  • श्याम मंदिर में गूंजी रामायण की चौपाइयां
  • सुंदरकांड पाठ से रंगीला फागण महोत्सव का शुभारंभ


ब्यावर में श्री श्याम परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय रंगीला फागण महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हुआ। प्रथम दिवस श्री श्याम मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया।
महोत्सव संयोजक सुमित सारस्वत ने बताया कि रामायण मंडल के गायक राजकुमार अत्रेय, गुलाबचंद सैनी, जीआर जलवानिया ने सुंदरकांड पाठ का गायन किया। श्याम मंदिर रामायण की मंगल चौपाइयों से गूंज उठा। गाइए गणपति जगवंदन.. कीर्तन के साथ पाठ प्रारंभ हुआ। पाठ पूर्ण होने पर ब्रज के पद गाकर होली के रसिया गीत सुनाए। इसके बाद मंगल भवन अमंगल हारी.., दुनिया चले ना श्रीराम के बिना.., दुनिया में देव हजारों है बजरंग बली का क्या कहना.. जैसे भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई।

पाठ प्रारंभ होने से पहले मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक, मोनिका कौशिक, विनेश कौशिक, रत्ना कौशिक ने भगवान राम व बाबा श्याम का पूजन किया। पंडित विकास शर्मा व तेजनारायण व्यास ने व्यासपीठ पर विराजित होकर पूजन करवाया।
कार्यक्रम में हेमेंद्र कौशिक, मुकेश गर्ग, श्याम सिंहल, अशोक गोयल, मदनमोहन जोशी, विष्णु प्रकाश चोटिया, दिलीप खत्री, सुंदर सिंह खींची, अनिल धाकड़, गोपाल पण्डियार, विनोद शर्मा, कौशल्या कौशिक, शकुंतला गर्ग, निशा गर्ग, शांति जलवानिया, निशांत मंगल, मनोज शर्मा, चिराग गर्ग, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, मयंक सिंहल, संस्कार मंगल, अरविंद बंसल सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने धर्मलाभ लिया।

Share:

January 8, 2018

मेवाड़ में जीण माता को भक्तों ने चढ़ाई 111 मीटर लंबी चुनर

अग्रवाल सोशियल ग्रुप की ओर से फतहनगर (उदयपुर) में आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में मां जीण का संगीतमय मंगलपाठ आयोजित किया गया। इसमें ब्यावर से आए श्रीश्यामा श्याम वंदना परिवार के भजन गायक गोपाल वर्मा ने देर रात तक सुमधुर भजनों के साथ मंगलपाठ की प्रस्तुति दी। सम्मेलन में देशभर से आए भक्तों ने मां को 111 मीटर लंबी चुंदड़ी चढ़ाई।
मां जीण के जीवन पर आधारित मंगलपाठ की शुरूआत गणेश वंदना व नाम संकीर्तन के साथ हुई। इसके बाद गायक वर्मा ने जीवण बाई को जन्म हुयो, बधाई सारा भक्तां ने.., मेहंदी रची थारा हाथां में.., थाने गजरो पहनावां म्हारी मात.., लाया थारी चूंदड़ी करियो मां स्वीकार.. जैसे सुमधुर भजनों पर श्रोता झूम उठे।
पाठ के मध्य जन्मोत्सव, मेहंदी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग व चुनर महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। मां को 111 मीटर लंबी चुंदड़ी चढ़ाए जाने के दौरान आकर्षक व अलौकिक नजारा दिखाई दिया। भक्तों ने भाव के साथ झूमते हुए मां को लाल चुनर चढ़ाई।
माता को 111 मीटर लंबी चुनरी अर्पण करते भक्त। सभी फोटो : बबलू अग्रवाल, ब्यावर
अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत शाखा ब्यावर की ओर से मां का भव्य नयनाभिराम दरबार सजाया गया। भक्तों ने अखंड ज्योत के दर्शन कर मां से मनोकामना की।
संघ की ओर से अशोक गोयल, विशाल गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, चर्चित मंगल, गौरव गर्ग, राघव अग्रवाल, तनु गोयल ने सम्मेलन संयोजक प्रकाशचंद्र अग्रवाल, अग्रवाल सोशियल ग्रुप अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल व सचिव घनश्याम अग्रवाल सहित नवयुवक मंडल व महिला मंडल पदाधिकारियों को चुनर ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंच संचालन सुमित सारस्वत ने किया। अंत में छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपखण्ड अधिकारी, गोपीलाल अग्रवाल, घनश्याम मंगल, दिनेश अग्रवाल, शुभम शर्मा, राहुल दगदी, मयंक अग्रवाल, चित्रा गोयल, अर्चना अग्रवाल, सीता, उर्मिला, सुमन, गीता, पूजा, सीमा, कविता, मनीषा, सुमित्रा सहित देशभर से आए समाज सदस्यों ने भाग लिया। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273





Share:

October 6, 2017

राधागोपाल संग भक्तों ने किया महारास, हर्षोल्लास से मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

16 कलाओं से सुसज्जित चंद्र, चहुंओर धवल रोशनी, श्वेत पोशाक में सजे राधागोपाल और भजनों पर महारास करते भक्त। अलौकिक आनंद से भरा यह मनभावन नजारा दिखा राजस्थान के धार्मिक नगर ब्यावर के गोपालजी मोहल्ला स्थित श्री राधा गोपाल मंदिर में। मौका था श्री श्याम परिवार की ओर से आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव का।
कार्यक्रम की शुरुआत गायक विजय मंडोरा व निशांत मंगल ने गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद गायक गोपाल वर्मा ने सुमधुर वाणी में भावपूर्ण भजनों से भक्ति की शीतलता बिखेरी। लाड़ली अदभुत नजारा तेरे बरसाने में है.., राधा बरसाने वाली तेरो पुजारी है गिरधारी.., हारे का तू है सहारा सांवरे..,  तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे.., कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे.. जैसी भक्तिमय प्रस्तुति दी। रास पूर्णिमा के अवसर पर शरद निशा में भक्तों ने महारास किया। रात 12 बजे पं.सुधीर शर्मा ने युगल सरकार की महाआरती की। ठाकुरजी को भोग लगाकर खीर प्रसाद का वितरण किया गया।

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक कीजिए

कार्यक्रम में अमित बंसल, सुमित सारस्वत, मोनू अरोड़ा, सत्यनारायण अग्रवाल, दिलीप खत्री, अंजू गर्ग, उर्मिला भाटी, मनीषा गर्ग, ज्योति अग्रवाल, हेमंत शर्मा, मयंक सिंहल, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, मनोज अग्रवाल, संस्कार मंगल, राजेंद्र मंगल, सुनील मित्तल, गिरधारी अग्रवाल, अरविंद बंसल, राहुल अग्रवाल, ख्याति गर्ग, शुभांगी गर्ग सहित कई भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। राधा गोपाल प्रभु ने सफेद पुष्पों से बने फूल बंगले में अलौकिक दर्शन दिए। खास बात यह रही कि शरद चंद्र किरणें सीधी भगवान पर आ रही थी। यह दुर्लभ दर्शन करने के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे। -सुमित सारस्वत SP, मो-09462737273

गायक गोपाल वर्मा का भजन सुनने के लिए यहां क्लिक करें
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support