Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label Death in Accident. Show all posts
Showing posts with label Death in Accident. Show all posts

July 2, 2024

हाथरस में बड़ा हादसा, 120 श्रद्धालुओं की मौत!, जानें क्या थी वजह ?

✍🏻सुमित सारस्वत

यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है. 120 से ज्यादा श्रद्धालुओं के मौत की खबर है. 150 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाया है. नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद अस्पताल के बाहर लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हार्टअटैक से मौत हो गई. सत्संग में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत देशभर से पहुंचे हजारों लोग शामिल थे.


यह भी पढ़ें: यूपी में किसने की यह घिनौनी हरकत?


यूपी में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद देशभर में कोहराम मचा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. भगदड़ से होने वाली मौतों से सबक लेते हुए लोगों को भीड़ में जाने से बचना चाहिए. आस्था और अंधविश्वास में फर्क समझना चाहिए.©सुमित सारस्वत



Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

August 21, 2019

राजस्थान : वायुसेना का ट्रक खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत | Soldiers Death in Accident


राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले से एक बुरी खबर आई है। यहां चौहटन में आज भारतीय वायु सेना का एक ट्रक पहाड़ से करीब सौ फीट नीचे खाई गिरने से तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गाड़ी में फंसे जवानों को बाहर निकालकर बाड़मेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक बाड़मेर के चौहटन पहाड़ी हिल टॉप पर सेना का कार्य चल रहा था। इंडियन एयर फोर्स का यह ट्रक कार्य की निगरानी के लिए पहाड़ी पर गया था। हिलटॉप तक जाने वाली सड़क इन दिनों क्षतिग्रस्त हो रखी है। नीचे उतरते समय एक मोड़ पर चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद ट्रक पहाड़ी पर लुढ़कना शुरू हो गया। पत्थरों से टकराते हुए ट्रक करीब सौ फीट नीचे जाकर गिरा। जानकारी मिली है कि इस वाहन में कुल आठ जवान सवार थे। इनमें से तीन की दर्दनाक मौत हो गई। पांच अन्य जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जवानों को बाहर निकाला। घायल जवानों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उनका उपचार जारी है। गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें जोधपुर रैफर किया जा सकता है।

इस दर्दनाक हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शोक जताया है। राजस्थान से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट।
Share:

June 2, 2019

धोरों की धरती से विदा हो गई डेजर्ट क्वीन | Desert Queen Harish No More

क्वीन हरीश, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा। आज सुबह जोधपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में देहावसान हो गया। गंगाजल मूवी में एक आइटम डांस कर देश-दुनिया में पहचान बनाने वाले राजस्थान के इस कलाकार को खो देने की खबर अत्यंत दुःखद है।


हरीश से पहली मुलाकात कई साल पहले लोक मेले में हुई थी। प्रस्तुति के बाद साक्षात्कार किया तब से ही मित्रता थी। ये डांस की हर विधा में माहिर था। एक ऐसा कलाकार जो महिला वेश में मुजरा और बैले डांस से दर्शकों को दंग कर देता
था। चेहरे की भाव-भंगिमाओं से दर्शकों को आनंदित कर देने वाला अभिनय। किसी को आभास भी नहीं होता कि ये लड़की नहीं, लड़का है। जिसे पता लगता वो आश्चर्यचकित हो जाता। वाकई कमाल का कलाकार था।

जब भी शहर से बाहर जाता अपना व्हाट्सएप स्टेटस जरूर अपडेट करता। लौटने पर भी सिर्फ एक शब्द 'जैसलमेर' लिखकर बता देता कि आ गया अपने शहर। आज किले के बाहर खड़ा आसमां की ओर निहारती प्रोफाइल पिक्चर लगी छोड़कर आसमां में ही चला गया। मैं कामना करता हूं कि ईश्वर 'डेजर्ट क्वीन' के अभिनय से खुश होकर इसे अपने पास ही रखेंगे। हादसे में मारे गए अन्य कलाकार साथियों की आत्मा को भी शांति मिले। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : पश्चाताप

Sumit Saraswat available on :
Share:

April 12, 2019

वो सड़क पर तड़पते हुए मर गया और लोग वीडियो बनाते रहे, देखें मौत का लाइव वीडियो | Live Death On Road

एक युवक सड़क पर पड़ा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है और मौके पर मौजूद तमाशबीन उसे बचाने की बजाय उसका वीडियो बना रहे हैं। मानवता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीरें हैं राजस्थान के ब्यावर की। यहां रात के अंधेरे में एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार साेनू नामक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर तमाशबीनों का मजमा लग गया। मगर भीड़ में से किसी ने भी तड़पते हुए युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। सभी लोग अपने मोबाइल फोन से मौत के खेल का वीडियो बना रहे थे। देखते ही देखते एक जिंदगी मौत से हार गई और युवक ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। सड़क पर लाइव मौत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।



अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।
Share:

February 18, 2018

क्या मृतक परिवारों का दर्द बांटेगा खरबपति श्री सीमेंट प्रबंधन !

श्री सीमेंट के नाम खुला पत्र

बांगड़ परिवार

श्रीमान, ब्यावर शहर जिसने आप को बहुत कुछ दिया आज इसी शहर की धरती पर इतिहास का सबसे बड़ा हादसा घटित हुआ है। प्रत्येक शहरवासी की आँखें नम और ह्रदय में दर्द है। हर हाथ मदद को तैयार। ऐसी विकट परिस्थिति में मेरा निवेदन है कि श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर होने वाले भव्य आयोजन को सूक्ष्म और सादगी पूर्ण तरीके से किया जाए और इसमें खर्च होने वाली अथाह धनराशि ना केवल पीड़ित परिवार बल्कि उन परिवारों पर खर्च की जाए जिनके सपनों के आशियाने टूट गए हैं। मेरी यह भावपूर्ण विनती है आपसे और ऐसा निवेदन समर्थ व्यक्ति से ही किया जाता है। संकटमोचन राम भक्त हनुमान आपके इस कदम से विगत वर्षों की तुलना में अधिक प्रसन्न होंगें।
मुझे ये भी विदित है कि आपकी तरफ से मृतकों के लिए एक-एक लाख रुपए सहायता की घोषणा की जा चुकी है। पर यह सर्व विदित है कि इतने रुपए में तो एक कमरा भी मुश्किल से बन पाता है। मेरा निवेदन है कि मन्दिर वार्षिकोत्सव में होने वाले व्यर्थ खर्च को रोक कर ब्यावर के नाम खर्च किया जाए। आपका पूरा ब्यावर सदैव ऋणी रहेगा क्योंकि यह हादसा किसी एक परिवार के साथ नहीं बल्कि ब्यावर के साथ हुआ है। ना केवल मैं बल्कि ब्यावर का हर वासी आज दुखी मन से आपसे यह विन्रम निवेदन करता है।

परोपकाराय फलन्ति वृक्षाः परोपकाराय वहन्ति नद्यः।
परोपकाराय दुहन्ति गावः परोपकारार्थ मिदं शरीरम्॥
परोपकार के लिए वृक्ष फल देते हैं, नदियाँ परोपकार के लिए ही बहती है और गाय परोपकार के लिए दूध देती हैं। अर्थात् यह शरीर भी परोपकार के लिए ही है।

निवेदक
पंडित कृष्ण वल्लब शर्मा
(9414009285)
Share:

July 23, 2017

हाइवे पर हादसे में बिखर गया पिता-पुत्र का सपना | Emotional Story of A Police Officer

एक पिता जिसने जीवनभर संघर्ष किया। 57 बरस की उम्र में उसके जीवन में खुशियां आई। पुत्र का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हुआ। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। पिता खुद गर्व से फूला नहीं समा रहा था। अपने पुत्र और दोस्तों को लेकर वह अपने उसी सपने को पूरा करने के लिए आखिरी मंजिल की ओर बढ़ रहा था कि हाइवे पर एक हादसे में उसका सपना बिखर गया। कार में सवार पिता और पुत्र के साथ दो अन्य भी काल का ग्रास बन गए।
हम बात कर रहे हैं रामसिंह जाट की, जो जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में इंस्पेक्टर थे। रविवार की सुबह अपने पुत्र जयप्रकाश, एसएलबीएस कॉलेज के मालिक जितेन्द्र गोदारा व एक अन्य साथी भरत के साथ जयपुर जा रहे थे। रास्ते में पाली जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर और झाला की चौकी के बीच अचानक मौत ने दस्तक दी और उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पास ही बने डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रोले से टकरा कर बिखर गई। साथ ही बिखर गया पिता और पुत्र का वह सपना जो कि उन्हें सफलता की ओर ले जा रहा था। दर्दनाक हादसे के बाद एक-एक कर चार जिंदगियों ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पिता-पुत्र के पैतृक गांव सोजत के निकट राजोला कलां के भाणिया में शोक छा गया। जिसने भी हादसे की खबर सुनी, वो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। परिजन भी बदहवास स्थिति में मौका स्थल पहुंचे। 40 से अधिक पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर खौफनाक मंजर देखकर हर तरफ रुदन और शोक था।
संघर्ष से गुजरा जीवन
मृतक इंस्पेक्टर 57 वर्ष के थे। वे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद पुलिस में भर्ती हुए थे। 1997 में पुलिस में भर्ती होने के बाद पहले उप निरीक्षक और फिर मेहनत कर निरीक्षक के पद तक पहुंचे। इस दौरान उनका जीवन काफी संघर्ष से गुजरा। इसी बीच जब पुत्र का आरएएस में चयन हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें लगा मानो बरसों की तपस्या पूरी हुई, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। -राजस्थान से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट।

देखिए : खौफनाक हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

Share:

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पुलिस इंस्पेक्टर व कॉलेज मालिक सहित चार की दर्दनाक मौत | खौफनाक मंजर

राजस्थान में पाली जिले के रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र में बर और झाला की चौकी के निकट रविवार सुबह भीषड़ सड़क हादसा हुआ। एक लग्जरी कार और ट्रोले की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के इंस्पेक्टर, उनका पुत्र व एक निजी कॉलेज के मालिक भी हैं। ये सभी लोग मृतक इंस्पेक्टर के पुत्र का आरएएस में चयन होने के बाद साक्षात्कार के लिए जयपुर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक जोधपुर के एसएलबीएस इंजीनियरिंग निजी कॉलेज के मालिक जितेन्द्र गोदारा और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में इंस्पेक्टर रामसिंह पूनिया अपने पुत्र जयप्रकाश के साथ जयपुर जा रहे थे। जयप्रकाश का आरएएस परीक्षा में चयन होने के बाद जयपुर में साक्षात्कार होना था। उनके साथ जोधपुर के लालसागर निवासी भरत भी था। बर से झाला की चौकी के बीच कार का संतुलन बिगड़ा और ट्रोले से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रोला भी पलट गया। हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य का उपचार के लिए ले जाते समय दम टूट गया। इस हादसे के बारे में जिसने भी सुना वह हाईवे की ओर दौड़ा चला आया। घायलों को कुछ लोग अपने निजी वाहन से ही ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल ले गए। बारिश के बावजूद लोग हादसे में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आते रहे। 
 
40 से अधिक पुलिस अधिकारी दौड़े आए

हादसे के बाद करीब 40 से भी अधिक पुलिस उप निरीक्षक और निरीक्षक जोधपुर से हादसा स्थल पहुंचे। मृतकों मे एक पुलिस इंस्पेक्टर होने से जोधपुर से भी पुलिसकर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया। साथ ही निजी कॉलेज मालिक के परिवार के रिश्तेदार भी पहुंचे। पहले घटना स्थल और फिर ब्यावर के राजकीय अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। -राजस्थान से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट।

पढ़िए : इंस्पेक्टर रामसिंह के सपने की कहानी









Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support