Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label Khatu Shyam. Show all posts
Showing posts with label Khatu Shyam. Show all posts

July 30, 2025

आज हार गए बाबा श्याम !, भक्त जयसिंह राठौड़ का निधन - Devotee of Baba Shyam passed away


✍🏻 सुमित सारस्वत

जिस कलयुग अवतारी बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है वो आज एक भक्त से हार गए. बाबा श्याम के प्रति आस्था रखते हुए लंबे समय तक अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए ब्यावर के 35 वर्षीय जयसिंह राठौड़ (Jai Singh Rathore) ने आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया. ढाका रीफ्रैक्टरीज कंपनी में लगातार 12 साल काम करते हुए उन्हें सिलिकोसिस रोग हो गया था. इस रोग की वजह से उनके दोनों फेफड़े खराब हो गए थे. करीब तीन महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा था. अहमदाबाद (Ahmedabad) के राजस्थान हॉस्पीटल (Rajasthan Hospital) में इलाज करवाते हुए जीवन की कमाई खर्च कर चंद रोज पहले जयपुर (Jaipur) के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) लाए थे. आर्थिक स्थिति कमजोर होने और परिस्थितियां प्रतिकूल हाेने के बावजूद जयसिंह की पत्नी पूजा कंवर (Pooja Kanwar) और परिवारजन ने उनका उपचार करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पत्नी तीन महीने से दिन रात अस्पताल में साथ रहकर पति की सेवा में जुटी रहीं.

यह भी पढ़ें- भगवान जालिम क्यों बन गया! 

विड़बंना है कि जिस ढाका रीफ्रैक्टरीज कंपनी को जयसिंह ने अपने युवा जीवन के 12 साल दिए उस कंपनी के मालिक प्रकाश अंबुरे (Prakash Ambure) ने अपने कर्मचारी का इलाज करवाने में आर्थिक मदद करने की बजाय नेताओं की तरह आश्वासन और झांसे ही दिए. कंपनी मालिक की संवेदनहीनता देखिए कि तीन माह में एक रुपए की मदद नहीं दी बल्कि ऐसी विकट स्थिति में सहायता करने की बजाय अप्रेल माह में उपचार अवधि की सैलरी काट ली. खैर, जगजाहिर है कि कुछ करोड़पति के लिए मानव जीवन की कोई कीमत नहीं होती. वे अपना पैसा सामाजिक और धार्मिक दिखावे पर ही खर्च करना पसंद करते हैं जहां उनका नाम हो और उन्हें मंच पर बुलाकर मालाएं पहनाई जाए. अगर अंबुरे परिवार अपने कर्मचारी के उपचार में आर्थिक सहायता करता तो शायद दो मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया नहीं उठता. जयसिंह की मृत्यु से पूजा और उसकी दो बेटियों का जीवन खराब हो गया है.

यह भी पढ़ें- कंपनी की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन

जयसिंह और पूजा, दोनों पति-पत्नी की बाबा श्याम में गहरी आस्था रही. हर ग्यारस मंदिर जाकर बाबा का दर्शन और घर में ज्योत जलाना उनका नियम रहा. अस्पताल में रहते हुए मंदिर नहीं जा सकते थे तो परिचित भक्त को रुपए देकर मंदिर में प्रसाद चढ़वाया. साल में कई बार खाटू धाम की पैदल यात्रा करते. श्याम भक्ति का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कुछ महीनों पहले जयसिंह जब ढाई साल बाद विदेश से लौटा तो सबसे पहले बाबा श्याम के धाम खाटू गया था. 7 मई को उपचार के लिए अहमदाबाद गया तो वहां भी श्री राधा गोविंद देव जी मंदिर जाकर दोनों पति-पत्नी ने भगवान का दर्शन किया.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी

जयसिंह रोज सुबह अपने सभी परिचितों को व्हाट्सएप पर बाबा श्याम (Baba Shyam) का दर्शन भेजना कभी नहीं भूलते. हैरानी होगी कि अस्पताल के बेड पर रहते हुए भी सुबह अपनी पत्नी से मोबाइल मांगते और श्याम का दर्शन कर सभी को बाबा की फोटो भेजने का क्रम जारी रहा. उनके मोबाइल के स्टेटस पर भी बाबा की तस्वीरें ही नजर आती थीं. व्यक्तिगत मुलाकात और कॉल रिसीव करने पर भी मुख से जय श्री श्याम (Jai Shri Shyam) ही निकलता था. उपचार के दौरान भरोसे के साथ इतनी तड़प थी कि अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घर जाने से पहले श्याम मंदिर जाएंगे लेकिन इस बार हारे का सहारा कहलाने वाले बाबा श्याम हार गए ! न जाने क्या वजह रही कि कलयुग अवतारी अपने एक भक्त काे बचा नहीं पाए ! 
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- शीश के दानी का ऐसे किया दीदार

Share:

February 12, 2025

विश्व विख्यात है खाटू श्याम का लक्खी मेला, जानें इस साल कब होगा शुरू - Khatu Shyam Mela 2025

✍🏻 सुमित सारस्वत
विश्व विख्यात खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) के भक्तों को पूरे साल फागण महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. यूं तो बाबा के धाम खाटू (Khatu) में हर महीने एकादशी को मेला लगता है लेकिन फाल्गुन का मेला सबसे खास है. यह एक ऐसा मेला (Fair) है जिसमें बाबा का हर भक्त देश दुनिया से खाटू धाम में हाजरी लगाने पहुंचता है. सड़कों पर हर तरफ लाखों भक्त दिखाई देते हैं. चारों तरफ रंग बिरंगे निशान लहराते हैं. हाथों में निशान लेकर भक्त रिंगस से खाटू की पदयात्रा करते हैं.

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?

इस साल बाबा का लक्खी मेला (Khatu Lakhi Mela) 28 फरवरी से शुरू होगा. 11 मार्च तक चलने वाले इस विशाल मेले के लिए मंदिर कमेटी और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. मेले के दौरान भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कुछ नियम भी लागू किए हैं. इस बार मेले में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगी. केवल सरकारी प्रोटोकॉल वाले अतिथियों को ही विशेष सुविधा से दर्शन करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का अहम फैसला

मेले के दौरान 8 फीट से ऊंचे निशान भी प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिए हैं. अब 8 फीट से ऊंचा निशान (Flag) लाने पर मेला परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा. डीजे और शराब पर भी सख्त रोक रहेगी. कांटों वाले गुलाब (Rose) और कांच की इत्र शीशी भी मंदिर में नहीं ला सकेंगे. मेले के दौरान इनकी बिक्री करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
©सुमित सारस्वत

Share:

December 27, 2023

Khatu Shyam Padyatra : शीश के दानी का ऐसे किया दीदार, पहली बार 250 किलोमीटर पैदल यात्रा कर खाटू पहुंचे ब्यावर के भक्त

सड़क पर भक्तों की लंबी कतार, हाथों में ध्वज निशान, लखदातार के जयकारे, भजनों पर झूमते श्रद्वालु और बाबा श्याम का रथ। यह नजारा दिखा खाटू नगरी में। जहां ब्यावर से पहली बार 250 किलोमीटर की पदयात्रा कर भक्त पहुंचे। पालकी में सवार होकर दरबार में पहुंची बाबा श्याम की सवारी और भक्तों का सैलाब देखने वालों का मन मोह रहा था। खाटूनगरी लखदातार के जयकाराें से गुंजायमान हो गई।

सुमित सारस्वत ने बताया कि कलयुग अवतारी बाबा श्याम के विश्व विख्यात खाटूधाम में ब्यावर (Beawar) के भक्तों का सैलाब उमड़ा। शहर के 500 से ज्यादा श्रद्वालु हर्षोल्लास से झूमते हुए बाबा श्याम (Khatu Shyam Baba) के दरबार में पहुंचे और निशान अर्पित कर सामूहिक दर्शन किया। बाबा से ब्यावर जिले के विकास और सुख-समृद्धि की कामना की। यह यात्रा गत 17 दिसंबर को संयोजक राजेंद्र सिंह राठौड़, मयंक सिंहल, यश सोलंकी व श्याम सिंह निर्वाण के नेतृत्व में ब्यावर के श्री श्याम मंदिर (Shyam Mandir) से प्रारंभ हुई थी। यहां से अजमेर, किशनगढ़, दूदू, जयपुर, हरमाड़ा, चौमूं होते हुए रिंगस पहुंची। 80 पदयात्रियों से शुरू हुई इस पदयात्रा ने जब रिंगस से प्रस्थान किया तो ब्यावर के 500 से ज्यादा श्रद्वालु (Devotees) इसमें शामिल हुए।


पालकी में लखदातार के दरबार पहुंचे प्रभु श्याम

रिंगस के प्राचीन श्याम मंदिर में पंडित विकास शास्त्री व मनोज शर्मा ने भक्तों को पूजा-अर्चना करवाई और भगवान की आरती की। इसके बाद श्रद्वालु गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए खाटू की तरफ बढ़े। दिल्ली (Delhi) से मंगवाए गए विशेष सतरंगी फूलों से सजा बाबा का रथ भी यात्रा में भक्तों के साथ शामिल रहा। मार्ग में जगह-जगह आमजन ने शीश के दानी का पूजन कर यात्रियों का स्वागत किया। खाटू (Khatu) के ताेरण द्वार पहुंचने पर बाबा की आरती की। इसके बाद आतिशबाजी के बीच श्याम प्रभु को फूलों से सजी पालकी में लेकर खाटू की गलियों से गुजरे तो लोग ठहर गए। देशभर से धार्मिक नगरी में पहुंचे भक्त बाबा की झलक पाने को बेताब दिखाई दिए। अधिकांश भक्तों ने इस सुंदर नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया। जैसे ही यह पालकी मंदिर परिसर में पहुंची तो चारों तरफ जयकारे गूंजने लगे। कुछ पल के लिए पालकी में सवार ब्यावर के बाबा का खाटू नरेश (Khatu Naresh) से मिलन हुआ। मंदिर में मौजूद भक्तों को यह दुर्लभ नजारा देखने का सौभाग्य मिला।


पदयात्रा में बच्चे भी हुए शामिल

इस पदयात्रा में 7 वर्षीय शुभम सोनी, 10 वर्षीय धैर्यवर्धन सोनी, 11 वर्षीय विदिक शर्मा, 11 वर्षीय राहुल सोनी, 14 वर्षीय अनन्या सक्सेना समेत कई बच्चे भी शामिल हुए। इन बच्चों ने हाथों में निशान लेकर रिंगस से खाटू की पदयात्रा की। दिल्ली से सिमरन कौर, जयपुर से साक्षी सिंहल, तनुज सिंहल, निक्की लोहिया, बीकानेर से चिराग गोयल, जिज्ञासा गोयल समेत कई अन्य स्थानों के भक्त भी शामिल हुए। निशांत मंगल, विजय मंडोरा, हर्ष गर्ग, पवन सोनी, हर्षल चौहान, निर्मल सिंह, अंकित शर्मा ने सेवाएं दी। ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- कैसे खाटू पहुंचे पदयात्री ?


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

December 25, 2023

Khatu Shyam Padyatra : पहली बार ब्यावर से पदयात्रा कर बाबा श्याम का दर्शन करेंगे 300 से ज्यादा श्रद्वालु

 


कलयुग अवतारी बाबा श्याम के विश्व विख्यात खाटूधाम में मंगलवार को ब्यावर के भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। शहर के 300 से ज्यादा श्रद्वालु बाबा श्याम का दर्शन करने के लिए हर्षोल्लास से झूमते हुए पदयात्रा कर पहुंचेंगे। बाबा के दरबार में निशान अर्पित कर सामूहिक दर्शन करेंगे। बाबा से ब्यावर जिले के विकास और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।


सुमित सारस्वत ने बताया कि सोमवार रात सभी भक्तों ने रिंगस के प्राचीन श्याम मंदिर में कीर्तन किया। श्याम परिवार के मनोज शर्मा, विजय मंडोरा, निशांत मंगल व अन्य सदस्यों ने बाबा का गुणगान किया। देर रात तक हुए भक्ति कार्यक्रम में भजनों की धुनों पर भक्त झूम उठे। सभी ने रात्रि विश्राम रिंगस में ही किया। मंगलवार सुबह 9.15 बजे रिंगस के प्राचीन मंदिर से निशान पदयात्रा प्रारंभ होकर दोपहर 2.15 बजे खाटूधाम पहुंचेगी। यह पदयात्रा ब्यावर में फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर से गत 17 दिसंबर को प्रारंभ हुई थी। मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक व विनेश कौशिक ने रथ में सवार बाबा का पूजन कर यात्रा को प्रस्थान करवाया।


यात्रा में राजेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, मोहन सिंह, श्याम सिंह, सीमा माहेश्वरी, डॉली सक्सेना, खुशबू सिसोदिया, दर्शना, वंदना, अनन्या, रूबी, गीतिशा, हर्ष गर्ग, यश सोलंकी, रौनक मेवाड़ा, निशांत खत्री, पवन खत्री व अन्य यात्री शामिल हैं। भक्तों के साथ बाबा का रथ भी यात्रा में शामिल है। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संस्थाएं और आमजन शीश के दानी का पूजन कर यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं। ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- मुंबई से ब्यावर पहुंची निशान पदयात्रा


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

December 23, 2023

Khatu Shyam News: 26 दिसंबर को खाटू पहुंचेगा पैदल जत्था, रिंगस से पदयात्रा में शामिल होंगे ब्यावर के 300 श्रद्वालु

ब्यावर से बाबा श्याम का दर्शन करने के लिए गया पैदल जत्था आगामी 26 दिसंबर को खाटू पहुंचेगा। रिंगस से यात्रा में ब्यावर शहर के करीब 300 से ज्यादा श्रद्वालु शामिल होंगे। हर्षोल्लास से झूमते हुए खाटू धाम पहुंचकर बाबा का सामूहिक दर्शन करेंगे।

जानकारी देते हुए सुमित सारस्वत ने बताया कि यह पदयात्रा गत 17 दिसंबर को ब्यावर (Beawar) में फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर (Shyam Mandir) से प्रारंभ हुई थी। मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक ने रथ में सवार बाबा का पूजन कर यात्रा को प्रस्थान करवाया। करीब 80 श्रद्वालु (Devotees) पदयात्रा कर खाटू धाम (Khatu Shyamji) जा रहे हैं। इस यात्रा में 14 साल की अनन्या सक्सेना समेत 8 महिलाएं भी शामिल हैं। यात्री राजेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, मोहन सिंह, श्याम सिंह, सीमा माहेश्वरी, डॉली सक्सेना, खुशबू सिसोदिया, दर्शना, वंदना, अनन्या, रूबी, गीतिशा, हर्ष गर्ग, यश सोलंकी, मयंक सिंहल, निशांत मंगल, विजय मंडोरा, उत्तम गर्ग, रौनक मेवाड़ा, निशांत खत्री, पवन खत्री व अन्य प्रतिदिन करीब 25 किलोमीटर पैदल यात्रा (Travel) कर रहे हैं।

शनिवार रात यात्रा का पड़ाव हरमाड़ा में रहा। रोजाना रात्रि पड़ाव के दौरान यात्री कीर्तन कर रहे हैं। भक्तों के साथ बाबा का रथ भी यात्रा में शामिल है। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संस्थाएं और आमजन शीश के दानी का पूजन कर यात्रियों (Tourist) का स्वागत कर रहे हैं। ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- मुंबई से ब्यावर पहुंची निशान पदयात्रा


Sumit Saraswat
available on :
Share:

May 28, 2019

मुंबई से ब्यावर पहुंची निशान पदयात्रा, श्याम परिवार ने संकीर्तन से किया स्वागत | Shyam Nishan Yatra


मुंबई से खाटूधाम जा रही निशान पदयात्रा का ब्यावर पहुंचने पर श्री श्याम परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस मौके पर श्याम मंदिर में भक्तों ने संकीर्तन कर बाबा काे रिझाया।

मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक ने बताया कि बाबा के भक्त चंद्रप्रकाश ढांढण मुंबई से 1350 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। उदयपुर से कल्पेश मेवाड़ा व उनके दस वर्षीय पुत्र दिव्यांशु भी पैदल यात्रा में साथ जुड़ गए। ब्यावर पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में मुकेश गर्ग, सुमित सारस्वत, सौरभ सक्सेना, दिलीप खत्री, सुनील सिंहल, निशांत मंगल ने पदयात्रियों को बाबा की छवि भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। मंदिर परिसर खाटू नरेश के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इसके बाद श्याम संकीर्तन किया गया।

यह भी पढ़ें : पश्चाताप

मुंबई के पदयात्री चंद्रप्रकाश ने सुन लेगा श्याम मेरी आगे मर्जी तेरे.., तुमको नहीं भूलाऊंगा वादा किया निभाऊंगा.., मेरा घर खाटू में बना देते.. जैसे भाव सुनाए तो भक्तों की आंखें नम हो गई। विजय मंडोरा, मनोज शर्मा, चर्चित मंगल, चिराग गर्ग ने भी भजन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉली सक्सेना, अंजू गर्ग, विकास शर्मा, मयंक सिंहल, संस्कार मंगल, राकेश प्रजापति, उर्मिला भाटी, माधुरी गर्ग, ललित दगदी, राजेंद्र मंगल, उत्तम गर्ग, मुकेश चौहान सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए।
-सुमित सारस्वत, मो.09462737273

मन में भाव बना और निशान निकल पड़े
चंद्रप्रकाश ने बताया कि वे मूलत: शेखावाटी राजस्थान के ढांढण गांव निवासी हैं। रोजगार के लिए मुंबई गए थे। वे भजन गायक भी हैं और हर महीने खाटू जाते हैं। वहां दूरदराज से आने वाले पदयात्रियों को देखकर उनके मन में भी पदयात्रा का भाव बना और 25 अप्रेल को निशान लेकर खाटू के लिए पैदल निकल पड़े। अब 50 दिन की यात्रा पूरी कर 13 जून को निर्जला एकादशी के मौके पर खाटू नरेश की नगरी पहुंचेंगे। मार्ग में जगह-जगह श्याम भक्त सेवा कर रहे हैं।
-सुमित सारस्वत, मो.09462737273

Sumit Saraswat available on :
Share:

May 16, 2019

श्याम दीवानों ने महफिल सजाई.. | Shyam Bhajan


ब्यावर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें राधा रसिक बिहारी परिवार की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई।


सुमित सारस्वत ने बताया कि लखदातार के भव्य दरबार में गायिका प्रियंका चतुर्वेदी व कोमल चतुर्वेदी ने भक्ति गीतों से बाबा को रिझाया। श्याम दीवानों ने महफिल सजाई.., आएगा मेरा सांवरा.., म्हने श्याम से कोई मिला दो.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में मोनिका कौशिक, राधा चतुर्वेदी, अंजू गर्ग, सुनीता कौशिक, प्रभा शर्मा, सुनील कौशिक, नरेंद्र भारद्वाज ने धर्मलाभ लिया।


रात्रि में श्री श्याम परिवार की ओर से खाटू नरेश का गुणगान किया गया। इसमें विजय मंडोरा, निशांत मंगल, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल व अन्य ने भक्तिमय प्रस्तुति दी। मयंक सिंहल ने बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर दरबार सजाया। विनेश कौशिक, विकास शर्मा, मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, सुनील सिंहल, अरविंद बंसल, श्रवण भूतड़ा, दीपेश गोयल, संस्कार मंगल सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए।


Sumit Saraswat available on :
 
Share:

July 24, 2018

काली घटाओं बीच विराजे प्रभु श्याम | Manorath in Shyam Temple

हरियाली और फूलों से आच्छादित वन, मेघ गर्जना के साथ चमकती बिजलियां, घनघोर काली घटाएं और बीच में विराजे प्रभु श्याम। यह मनभावन नजारा दिखाई दिया ब्यावर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर में। यहां श्री श्याम परिवार की ओर से बाबा का विशेष दरबार सजाकर कीर्तन किया गया। गायक मनोज शर्मा ने गणेश वंदना व मां की आराधना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद विजय मंडोरा ने शाम सवेरे देखूं तुझको कितना सुंदर रूप है.., सुमित सारस्वत ने दिलदार कन्हैया दिल में बसा मेरे.., निशांत मंगल ने तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे.., श्रवण भूतड़ा ने सांवरे की महफिल सांवरा सजाता है.., सतीश गर्ग ने मेरे श्याम को मना लो.. भजन की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मयंक सिंहल की ओर से काली घटा मनोरथ किया गया। लखदातार का भव्य दरबार सजाकर विशेष आरती की गई।


कार्यक्रम में सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, अमित बंसल, सुनील सिंहल, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, मनीषा गर्ग, भावना शर्मा, माधुरी गर्ग, मुनेश वर्मा, दिनेश सांखला, अंकुर मित्तल, ट्विंकल, चिराग गर्ग, उत्तम गर्ग, मनोज अग्रवाल, अनिरुद्ध शर्मा, पुनीत बंसल, मुकेश गुप्ता, अरविंद बंसल सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए।
श्री श्याम दरबार में प्रस्तुति देते सुमित सारस्वत। 
एडवोकेट सुनील कौशिक का सम्मान करते मुकेश गर्ग।
एडवोकेट कौशिक का स्वागत
कार्यक्रम के मध्य श्याम परिवार की ओर से मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक के अभिभाषक संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने पर स्वागत किया गया। मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, अमित बंसल ने कौशिक का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कौशिक ने कहा कि मतगणना में प्रतिद्वंदी व उन्हें समानांतर मत मिले थे। बाबा की कृपा से ही वे बराबरी का मुकाबला जीतकर अध्यक्ष बने हैं।
भक्ति कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विजय मंडोरा।

भक्ति कार्यक्रम में धर्मलाभ लेते श्याम भक्त।

Share:

February 25, 2018

शान से निकलेगी बाबा श्याम की शोभायात्रा | Fagan Ekadashi in Shaym Temple

  • एकादशी पर खाटू नरेश करेंगे नगर भ्रमण 
  • श्री श्याम मंदिर में रंगीला फागण महोत्सव
धार्मिक नगरी ब्यावर में फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में नवां रंगीला फागण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भक्त उत्साह के साथ खाटू नरेश की भक्ति करते हुए बाबा को रिझा रहे हैं।
महोत्सव संयोजक सुमित सारस्वत ने बताया कि सात दिवसीय महोत्सव के तहत फागण एकादशी के मौके पर सोमवार को विशाल कलश व शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 8 बजे ज्योत प्रज्जवलन व निशान पूजा होगी। मंदिर प्रमुख हेमेंद्र कौशिक, सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग व श्याम परिवार के सदस्य पूजा करेंगे। इसके पश्चात् 8.15 बजे मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर फतेहपुरिया चौपड़, महादेवजी की छत्री, भारत माता सर्किल, सरावगी मोहल्ला, भगत चौराहा, अजमेरी गेट होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। मार्ग में जगह-जगह भक्तों द्वारा स्वागत कर बाबा की अगुवानी की जाएगी। शोभायात्रा में बाबा का रथ, निशान, 171 कलश, भजन मंडली सहित महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल होंगे। दोपहर 12.15 बजे भक्तों द्वारा बाबा का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा।  -सुमित सारस्वत, मो.09462737273



भव्य दरबार में होगी भजन संध्या
सोमवार को रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या व भव्य फाग महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें के.सुदामा भजन मंडल के गायक भागचंद चौहान व महेंद्र सांखला सुमधुर भजनों की सरिता बहाएंगे। जयपुर से आए कलाकार बाबा का भव्य दरबार बनाकर सुंदर झांकी सजाएंगे। खाटू नरेश के लिए विशेष रंग-बिरंगे पुष्प मंगवाए गए हैं।

होली खेलन दे बाबा श्याम..
महोत्सव के तहत रविवार को श्री श्याम परिवार की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक विजय मंडोरा, निशांत मंगल व मनोज शर्मा ने बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। श्याम मेरा बड़ा ही प्यारा है.., हारे का तू है सहारा सांवरे.., होली खेलन दे बाबा श्याम.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में सुनील कौशिक, मोनिका कौशिक, मुकेश गर्ग, चेतन प्रकाश जोशी, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, शकुंतला गर्ग, साधना सारस्वत, अमिता मंगल, बबीता मंगल,  मनीषा गर्ग, अंजू गर्ग, श्वेता अग्रवाल, प्रमिला शर्मा, कांता बंसल, सुरभि अग्रवाल, अनुश्रा शर्मा, चिराग गर्ग, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, अशोक गोयल, श्याम सिंहल, सुनील मित्तल, सुनील सिंहल, मुकेश गुप्ता, मयंक सिंहल, दीपेश गोयल, तुषार गोयल सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए।
देखें : पिछले साल की शोभायात्रा का वीडियो

कार्यक्रम के वीडियो देखने के लिए हमारे यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें- Click Here

Sumit Saraswat available on :

Share:

February 23, 2018

फागण आयो है रंगीलो श्याम.. | Kishori Sakhi with Baba Shyam

  • किशोरी सखी ने बिखेरे होली के रंग
  • श्री श्याम मंदिर में रंगीला फागण महोत्सव

ब्यावर के श्री श्याम मंदिर में आयोजित नवां रंगीला फागण महोत्सव के तीसरे दिन किशोरी सखी मंडल ने भक्ति और शक्ति के साथ फागण की मस्ती बिखेरी। होली के फाग भजनों पर झूमते हुए भक्तों ने श्याम प्रभु के साथ रंग-बिरंगे फूलों से जमकर होली खेली।


महोत्सव संयोजक सुमित सारस्वत ने बताया कि गायिका अंजू गर्ग ने मेरे लाड़ले गणेश प्यारे.. वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद आनंदी सोनी ने फागण आयो है रंगीलो श्याम.., रेखा सोनी ने भागा रे नंदलाला राधा ने पकड़ा रंग डाला.., उर्मिला भाटी ने बाबा तेरे दर से रिश्ता पुराना है.., लता शर्मा ने तेरी बंशी की धुन सुनकर बरसाने से आई हूं.., नीलम चौहान व स्वाति मेहता ने आज बिरज में होली रे रसिया.. जैसे भजनों की प्रस्तुति दी तो सभी भक्त होली की मस्ती में झूम उठे।

श्याम परिवार की कौशल्या कौशिक, मोनिका कौशिक, साधना सारस्वत, अमिता मंगल, निशा गर्ग, सरस्वती शर्मा, रत्ना कौशिक, कौशल्या फतेहपुरिया, अर्चना बेरीवाला, मनीषा गर्ग ने गायिका व मंडल सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।


कार्यक्रम में प्रमिला शर्मा, प्रभा मित्तल, सीमा मित्तल, अर्पिता मंगल, श्वेता अग्रवाल, गंगा कच्छावा, प्रभा शर्मा, बबीता मंगल, सुनीता मित्तल, मीनाक्षी मित्तल, सीमा अग्रवाल, माधुरी गर्ग, मीनू शर्मा, राखी गर्ग, कंचन अरोड़ा, मंजू गर्ग, अनु बंसल, सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, सुनील मित्तल, अंकुर मित्तल, दिलीप शर्मा, ओमप्रकाश रायपुरिया, अशोक गोयल, निशांत मंगल, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, तुषार गोयल सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने धर्मलाभ लिया।

फूल बंगले में विराजित बाबा श्याम के दरबार में पंडित विकास शर्मा व मनोज शास्त्री ने आरती कर प्रसाद वितरित किया। महोत्सव के तहत शनिवार को दोपहर सवा 12 बजे से श्री श्याम ज्योत अखंड पाठ का आयोजन होगा। भक्त बाबा की अमृतमय जीवन गाथा का पाठ करेंगे। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273
कार्यक्रम के वीडियो देखने के लिए हमारे यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें- क्लिक करें

Sumit Saraswat available on :

Share:

February 22, 2018

होली खेलन राधा आई रे, आओ श्याम बिहारी.. | Krishn Radhika in Shyam Temple

श्याम दरबार में कृष्ण राधिका ने बिखेरे रसिया के रंग

ब्यावर के श्री श्याम मंदिर में आयोजित रंगीला फागण महोत्सव के दूसरे दिन श्याम सत्संग का आयोजन हुआ। इसमें भक्तों ने देर शाम तक भक्ति सरिता में आनंद की डुबकी लगाई।



महोत्सव संयोजक सुमित सारस्वत ने बताया कि बाबा श्याम के दरबार में गुरुवार को कृष्ण राधिका मंडल ने रसिया के रंग बिखेरे। युगल जोड़ी मधु सोलीवाल व तनीषा सोनी ने हरिनाम संकीर्तन के साथ गायिकी की शुरुआत की। इसके बाद घणा चाव सूं श्याम मैं थाने मनावां.., जब सूरत देखूं श्याम की जाने क्या हो जाता है.., करुणामयी कृपा कीजिए श्रीराधे.., किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार.., मेरे गिरधर तू मेरी नैया का किनारा है.. जैसे भावपूर्ण भजन सुनाए।

होली के रंग बिखेरते हुए मैं खेलूंगा तोसे होरी, बरसाने वाली छोरी.., श्याम रंग मन भायो मेरे.., होली खेलन राधा आई रे, आओ श्याम बिहारी.. जैसे भजनों से फाग की मस्ती लुटाई।
भक्तों ने बाबा श्याम के साथ फूलों की होली खेली। भगवती सोलीवाल, आनंदी सोनी, रेखा सोनी, इंद्रा सोलीवाल, निर्मला सोनी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी।
श्याम परिवार की कौशल्या कौशिक, मोनिका कौशिक, साधना सारस्वत, शकुंतला गर्ग, निशा गर्ग, बबीता मंगल, रत्ना कौशिक ने गायिका व मंडल सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में सरस्वती शर्मा, अमिता मंगल, गंगा कच्छावा, राखी गर्ग, लता शर्मा, अंजू गर्ग, स्वाति मेहता, मीनू शर्मा, नीलम चौहान, चंचल सोनी, शालिनी शर्मा, शालू शर्मा, कंचन अरोड़ा, हेमेंद्र कौशिक, सुनील कौशिक, सत्यनारायण शर्मा, पुरूषोत्तम सोनी, मुकेश गर्ग, राजेंद्र मंगल, तुषार गोयल, निशांत मंगल, अशोक गोयल, दिलीप खत्री, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए। रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजे दरबार में पंडित विकास शर्मा व मनोज शास्त्री ने बाबा की आरती कर प्रसाद वितरित किया। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273
बाबा को रिझाएंगी किशोरी सखी
महोत्सव के तहत शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से किशोरी सखी मंडल भजनों की प्रस्तुति देंगी। गायिका कांता सोमानी, आनंदी सोनी, अंजू गर्ग भाव भजनों से बाबा को रिझाएंगी। इस मौके पर बाबा का फूलों से श्रृंगार कर आकर्षक दरबार सजाया जाएगा।
कार्यक्रम के वीडियो देखने के लिए हमारे यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें- क्लिक करें

Sumit Saraswat available on :

Share:

श्याम के दरबार में सीता संग पहुंचे राम | Rangeela Fagan Mahotsav

  • श्याम मंदिर में गूंजी रामायण की चौपाइयां
  • सुंदरकांड पाठ से रंगीला फागण महोत्सव का शुभारंभ


ब्यावर में श्री श्याम परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय रंगीला फागण महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हुआ। प्रथम दिवस श्री श्याम मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया।
महोत्सव संयोजक सुमित सारस्वत ने बताया कि रामायण मंडल के गायक राजकुमार अत्रेय, गुलाबचंद सैनी, जीआर जलवानिया ने सुंदरकांड पाठ का गायन किया। श्याम मंदिर रामायण की मंगल चौपाइयों से गूंज उठा। गाइए गणपति जगवंदन.. कीर्तन के साथ पाठ प्रारंभ हुआ। पाठ पूर्ण होने पर ब्रज के पद गाकर होली के रसिया गीत सुनाए। इसके बाद मंगल भवन अमंगल हारी.., दुनिया चले ना श्रीराम के बिना.., दुनिया में देव हजारों है बजरंग बली का क्या कहना.. जैसे भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई।

पाठ प्रारंभ होने से पहले मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक, मोनिका कौशिक, विनेश कौशिक, रत्ना कौशिक ने भगवान राम व बाबा श्याम का पूजन किया। पंडित विकास शर्मा व तेजनारायण व्यास ने व्यासपीठ पर विराजित होकर पूजन करवाया।
कार्यक्रम में हेमेंद्र कौशिक, मुकेश गर्ग, श्याम सिंहल, अशोक गोयल, मदनमोहन जोशी, विष्णु प्रकाश चोटिया, दिलीप खत्री, सुंदर सिंह खींची, अनिल धाकड़, गोपाल पण्डियार, विनोद शर्मा, कौशल्या कौशिक, शकुंतला गर्ग, निशा गर्ग, शांति जलवानिया, निशांत मंगल, मनोज शर्मा, चिराग गर्ग, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, मयंक सिंहल, संस्कार मंगल, अरविंद बंसल सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने धर्मलाभ लिया।

Share:

February 20, 2018

बाबा श्याम के दरबार में बिखरेंगे फागण के रंग | Fagan Mahotsav of Khatu Shyam

  • सात दिन होंगे कई धार्मिक आयोजन
  • सुंदरकांड पाठ से होगी महोत्सव की शुरुआत

खाटू की तरह धार्मिक नगरी ब्यावर में बने कलयुग अवतारी बाबा श्याम के दरबार में बुधवार से नवां रंगीला फागण महोत्सव का आयोजन उत्साह, उल्लास व उमंग के साथ होगा। सात दिवसीय महोत्सव के तहत श्री श्याम परिवार की ओर से कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
संयोजक सुमित सारस्वत ने बताया कि ब्यावर में फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित होने वाले महोत्सव का शुभारंभ संगीतमय सुंदरकांड पाठ से होगा। सायं 7 बजे से रामायण मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री व अन्य सदस्य सपत्नीक पूजा में भाग लेंगे। पंडित विकास शर्मा व मनोज शास्त्री बाबा का श्रृंगार कर दरबार सजाएंगे। महोत्सव आयोजन के लिए मंगलवार को सभी सदस्यों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मंदिर को सतरंगी रोशनी से आकर्षक रूप में सजाया गया है। बाबा का प्रतिदिन नयनाभिराम श्रृंगार कर विशेष प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। ग्यारस के दिन नगर में बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। विशाल फाग महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। जयपुर से आए कलाकार खाटू नरेश का दिव्य दरबार सजाएंगे। पहली बार भक्तों को बाबा के शीश का विशेष दर्शन होगा। महोत्सव के लिए शहर के सभी धार्मिक मंडलों व संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है।

देखें : कन्हैया मित्तल की श्याम दीवानगी

श्याम परिवार के निशांत मंगल, श्याम सिंहल, विनेश कौशिक, मयंक सिंहल, गौरव गर्ग, राधेश्याम प्रजापति, चर्चित मंगल, अंकुर मित्तल, पुनीत बंसल, पुलकित सिंहल, विजय मंडोरा, संस्कार मंगल, मनोज अग्रवाल, चिराग गर्ग, सुनील सिंहल, मुकेश गुप्ता, अशोक गोयल व अन्य सदस्यों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने सभी धर्मप्रेमियों से इस आनंदमय आयोजन में आकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।

देखें : होली के रसिया की मस्ती

सात दिवसीय कार्यक्रम पर एक नजर
21 फरवरी : बुधवार को सायं 7 बजे से रामायण मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ
22 फरवरी : गुरूवार को दोपहर 3 बजे से कृष्ण राधिका मंडल की युगल जोड़ी मधु सोलीवाल व तनीषा सोनी द्वारा श्याम सत्संग
23 फरवरी : शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से किशोरी सखी मंडल द्वारा भावमय भजन
24 फरवरी : शनिवार को दोपहर 12.15 बजे से श्री श्याम ज्योत अखंड पाठ
25 फरवरी : रविवार को दोपहर 3 बजे से श्री श्याम परिवार द्वारा भजन संकीर्तन
26 फरवरी : सोमवार को प्रात: 8.15 बजे से श्याम शोभायात्रा, दोपहर 12.15 बजे से बाबा का पंचामृत अभिषेक, रात्रि 8 बजे से के.सुदामा भजन मंडल द्वारा विशाल भजन संध्या
27 फरवरी : मंगलवार को दोपहर 3  बजे से बालाजी महिला मंडल द्वारा होली रसिया फाग, सायं 7.15 बजे महाआरती

देखें : ब्यावर की पिछली श्याम शोभायात्रा

Share:

February 13, 2018

धूमधाम से मनाएंगें बाबा श्याम का नवां रंगीला फागण महोत्सव

श्री श्याम मंदिर में 21 से 27 फरवरी तक होंगे कई आयोजन

ब्यावर में श्री श्याम परिवार की ओर से नवां रंगीला फागण महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव आयोजन को लेकर फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में सुनील कौशिक की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सुमित सारस्वत ने तीन दिवसीय उत्सव को सात दिवसीय महोत्सव के रूप में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी ने सहमति देते हुए हर्ष जताया।


सारस्वत ने बताया कि इस बार बाबा श्याम का नवां रंगीला फागण महोत्सव आगामी 21 से 27 फरवरी तक मनाया जाएगा। सात दिन तक मंदिर प्रांगण में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्यारस के दिन नगर में बाबा की भव्य शोभायात्रा व विशाल फाग महोत्सव का विशेष आयोजन होगा। इसके अलावा सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या, श्याम ज्योत अखंड पाठ, पंचामृत अभिषेक, महाआरती, श्याम संकीर्तन, होली रसिया जैसे कार्यक्रम भी होंगे। महोत्सव के लिए शहर के सभी धार्मिक मंडलों व संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा। मंदिर को सतरंगी रोशनी व पर्दों से आकर्षक रूप में सजाया जाएगा। बाबा को प्रतिदिन विशेष प्रसाद का भोग लगेगा।


आयोजन की भव्यता के लिए परिवार के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, श्याम सिंहल, राधेश्याम प्रजापति, निशांत मंगल, विकास शर्मा, विनेश कौशिक, मनोज शर्मा, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, अंकुर मित्तल, पुलकित सिंहल, विजय मंडोरा, मयंक सिंहल, संस्कार मंगल, मनोज अग्रवाल, सुनील सिंहल, मुकेश गुप्ता, अशोक गोयल, चिराग गर्ग व अन्य सदस्य शामिल थे।


Sumit Saraswat available on :

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support