Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label Narendra Modi. Show all posts
Showing posts with label Narendra Modi. Show all posts

December 17, 2024

राजस्थान सरकार का एक साल पूरा, पीएम मोदी ने दी यह सौगातें - PM Modi in Rajasthan

✍🏻 सुमित सारस्वत
राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा (BJP) सरकार का एक साल पूरा हाे गया है. इस मौके पर मंगलवार को राजधानी जयपुर (Jaipur) में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narenda Modi) ने कई सौगात दी. दादिया में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ (Ek Varsh Parinaam Utkarsh) कार्यक्रम में ऊर्जा, सड़क एवं रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.



समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इन परियोजनाओं से राजस्थान के पर्यटन, किसानों और नौजवानों को बहुत फायदा होगा. ये परियोजनाएं राजस्थान में पेयजल की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगी और राजस्थान को देश में सबसे बेहतर संपर्क वाले राज्यों में से एक बनाएंगी. इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा. रोजगार के कई अवसर बनेंगे.

आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने ऊर्जा, सड़क, रेलवे (Railways) और जल (Water) से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपए से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 11,000 करोड़ रुपए से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें केंद्र सरकार की 7 और राज्य सरकार की 2 परियोजनाएं शामिल हैं. पीएम ने 35,300 करोड़ रुपए से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें केंद्र सरकार की 9 और राज्य सरकार की 6 परियोजनाएं शामिल हैं.

आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली से जुड़ी परियोजनाएं, रेलवे के भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ खंड का विद्युतीकरण शामिल है. अधिकारियों के अनुसार, ये परियोजनाएं लोगों के आवागमन को सुगम बनाने और प्रधानमंत्री के हरित ऊर्जा के दृष्टिकोण के अनुरूप राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेंगी.


प्रधानमंत्री ने 9,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य तथा चंबल नदी पर नहर के माध्यम से नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी पहुंचाने की प्रणाली की आधारशिला रखी. सरकारी कार्यालय भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने, पूगल (बीकानेर) में 2000 मेगावाट के एक सौर पार्क और 1000 मेगावाट के दो चरणों के सौर पार्कों के विकास तथा सैपऊ (धौलपुर) से भरतपुर-डीग-कुम्हेर-नगर-कामाण एवं पहाड़ी तथा चंबल-धौलपुर-भरतपुर तक पेयजल आपूर्ति लाइन के ‘रेट्रोफिटिंग’ (पुरानी या कम कुशल व्यवस्था में बदलाव किए बिना नई, अधिक ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकियों को लगाने की प्रक्रिया) कार्य का भी शिलान्यास किया.

मोदी ने लूणी-समदड़ी-भीलड़ी डबल लाइन, अजमेर-चंदेरिया डबल लाइन और जयपुर-सवाई माधोपुर डबल लाइन रेलवे परियोजना के साथ-साथ अन्य ऊर्जा पारेषण से संबंधित परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav), केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, उप उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, दिया कुमारी (Diya Kumari), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rahore) समेत कई मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रदेशभर से पहुंचे हजारों लोग मौजूद रहे.


©सुमित सारस्वत

कार्यक्रम का विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Share:

August 23, 2024

पीएम मोदी और चीफ जस्टिस 25 अगस्त को आएंगे राजस्थान, जानिए क्या है वजह? - PM Modi in Rajasthan

PM Modi in Jodhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 अगस्त को राजस्थान आएंगे. वे यहां जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विशिष्ट अतिथि और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ अध्यक्ष होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश पंकज मित्थल, न्यायाधीश संदीप मेहता समेत कई न्यायाधीश शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- केरल में क्यों हो रही RSS की बैठक?

पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार शाम 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से उनका काफिला झालामंड स्थित हाईकोर्ट परिसर के कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा. पीएम मोदी करीब दो घंटे रूकेंगे. उनके दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट है. सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, पीएम के स्वागत की तैयारियां भी जारी है. शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- सोशियल मीडिया पर लड़ रहे सियासी युद्ध

Sumit Saraswat available on :

Share:

July 2, 2024

हाथरस में बड़ा हादसा, 120 श्रद्धालुओं की मौत!, जानें क्या थी वजह ?

✍🏻सुमित सारस्वत

यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है. 120 से ज्यादा श्रद्धालुओं के मौत की खबर है. 150 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाया है. नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद अस्पताल के बाहर लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हार्टअटैक से मौत हो गई. सत्संग में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत देशभर से पहुंचे हजारों लोग शामिल थे.


यह भी पढ़ें: यूपी में किसने की यह घिनौनी हरकत?


यूपी में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद देशभर में कोहराम मचा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. भगदड़ से होने वाली मौतों से सबक लेते हुए लोगों को भीड़ में जाने से बचना चाहिए. आस्था और अंधविश्वास में फर्क समझना चाहिए.©सुमित सारस्वत



Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

June 9, 2024

PM Modi Oath Ceremony: मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान का दबदबा, पीएम मोदी के साथ इन 5 मंत्रियों ने ली शपथ

✍ सुमित सारस्वत
PM Modi Swearing-In Ceremony: रविवार की शाम राष्ट्रपति भवन में भारत की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीसरी बार पीएम पद के लिए शपथ ली. इनके साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. राजस्थान के अलवर से भूपेंद्र यादव, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. अजमेर से भागीरथ चौधरी राज्यमंत्री के रूप में पहली बार मंत्री बने हैं. इनके साथ ही जोधपुर में जन्मे अश्विनी वैष्णव को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया है. मोदी मंत्रिमंडल में इस बार राजस्थान (Rajasthan) से जुड़े 5 सांसदों के मंत्री पद की शपथ लेने से प्रदेश का दबदबा बढ़ा है.

बीकानेर (Bikaner) से अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) चौथी बार सांसद बने हैं. 70 वर्षीय मेघवाल ने कांग्रेस के गोविंदराम को 55,711 वोट से हराया है. पिछली सरकार में कानून एवं न्याय मंत्री, संस्कृति एवं संसदीय कार्यमंत्री रहे. बीजेपी में दलित समाज के प्रमुख नेता हैं.

जोधपुर (Jodhpur) से गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Shekhawat) तीसरी बार सांसद बने हैं. 56 वर्षीय शेखावत ने कांग्रेस के करण सिंह को 1,14,750 मत से हराया है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को हराने पर इन्हें मंत्री पद की सौगात मिली थी. पिछली सरकार में जल शक्ति मंत्री के रूप में बखूबी काम किया था. बीजेपी में राजपूत समाज के प्रमुख नेता हैं.

अलवर (Alwar) से सांसद भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को संगठन में बेहतरीन काम करने पर फिर से मंत्री पद की सौगात मिली है. कई राज्यों में प्रभारी रहे 56 वर्षीय यादव ने कांग्रेस के ललित यादव को 48,282 वोट से हराया. पिछली सरकार में श्रम एवं राेजगार मंत्रालय का जिम्मा संभाला था.

अजमेर (Ajmer) से भागीरथ चौधरी (Bhagirath Choudhary) दूसरी बार सांसद बने हैं. 69 वर्षीय चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी व डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को 3,29,991 मत से हराया. वर्तमान में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हैं. किशनगढ़ से दो बार विधायक भी रहे हैं. अब इन्हें पहली बार बतौर राज्यमंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है. राजस्थान में जाट समाज के प्रमुख नेता हैं.

अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले में हुआ था. उनकी शिक्षा भी जोधपुर से ही हुई. आईएएस रहे वैष्णव अभी उड़ीसा (Odisha) से सांसद हैं. पिछली सरकार में वैष्णव ने रेल मंत्री के रूप में रेल मंत्रालय का काम संभाला था. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाली. एक बेहतरीन मंत्री के रूप में लोगों ने उनके काम को बखूबी सराहा था. यही वजह रही कि उन्हें फिर से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है.
©सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat available on :
Share:

January 10, 2024

Ajmer Urs 2024: दरगाह शरीफ पर चढ़ेगी पीएम मोदी की दसवीं चादर, पिछले साल उर्स में भेजी थी भगवा चादर, ख्वाजा के लिए कही यह बात

✍ सुमित सारस्वत
Urs in Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान (Rajasthan) की धार्मिक नगरी अजमेर (Ajmer) में स्थित विश्व प्रसिद्ध गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में 812वां उर्स शुरू हो गया है. सांप्रदायिक सौहार्द और विश्व शांति का संदेश देने वाला यह उर्स कौमी एकता की मिसाल है. यहां देशभर से हजारों जायरीन ख्वाजा की बारगाह में सजदा करने पहुंचे हैं. मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ कर रहे हैं. जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चादर भी मजार शरीफ पर चढ़ाई जाएगी. 11 जनवरी को पीएम मोदी अपने कार्यालय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) को यह चादर सौंपकर दिल्ली से अजमेर के लिए रवाना करेंगे. सिद्दीकी अजमेर आकर मोदी की तरफ से चादर चढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ने किया राम का पूजन


इस साल पीएम मोदी की 10वीं चादर
इस्लाम धर्म का सम्मान करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) हर साल अजमेर दरगाह शरीफ के लिए चादर भिजवाते हैं. इस साल दसवीं बार पीएम मोदी की चादर चढ़ाई जाएगी. पिछले साल मोदी ने भगवा रंग की चादर भिजवाई थी. सिद्दीकी ने ही चादर चढ़ाई थी. इनसे पहले आठ चादर पेश करने के लिए मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी (Mukhtar Abbas Naqvi) आए थे.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर में जाएंगे यह मुसलमान

पीएम मोदी ने संदेश में कही थी यह बात

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल चादर के साथ संदेश भी भिजवाया था. संदेश में कहा, "ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर विश्वभर में उनके अनुयायियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. दुनिया को प्रेम, सौहार्द और बंधुत्व का संदेश देने वाले महान सूफी संत के वार्षिक उर्स पर दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर भेजते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत में विभिन्न पंथों, मान्यताओं और आस्थाओं का सद्भावपूर्ण सह-अस्तित्व हमारे देश की समृद्ध विरासत है. हमारे देश में संतों, पीरों व फकीरों ने शांति, एकता और सद्भावना के पैगाम के जरिए राष्ट्र के सांस्कृतिक ताने-बाने को सदैव मजबूती प्रदान की है."

यह भी पढ़ें- रामभक्तों को ऐसे मिलेगा यह प्रसाद

ख्वाजा हैं आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक

पीएम मोदी ने कहा, "ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत की महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं. गरीब नवाज द्वारा की गई मानवता की सेवा निरंतर पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. अनेकता में एकता हमारे देश की खूबसूरती है और सालाना उर्स विभिन्न मान्यता एवं आस्था के लोगों द्वारा इसी भावना को संजोते और सहेजते हुए, इसका उत्सव मनाने का अवसर है. आजादी के अमृत कालखंड में देश सामूहिक सामर्थ्य के जरिए प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए आगे कदम बढ़ा रहा है. मुझे विश्वास है कि सामूहिक सामर्थ्य के जरिए देश प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर मैं दरगाह अजमेर शरीफ से देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं." ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- राम मंदिर पर क्या बोले इकबाल


Sumit Saraswat available on :

 

Share:

January 5, 2024

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मुसलमान भी होंगे शामिल, इकबाल ने दिया यह जवाब


Ram Mandir Pran Pratishtha: रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर लगभग बनकर तैयार है. आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के यजमान होंगे. भव्य समारोह में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास करीब छह हजार विशिष्ट जन को आमंत्रित कर रहा है. शुक्रवार को न्यास ने इकबाल अंसारी के घर जाकर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा.

आमंत्रण के बाद क्या बोले अंसारी

आमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्ष 2019 में जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया तो पूरे देश के मुसलमानों ने समर्थन किया. कहीं एक पत्ता भी नहीं हिला. कहीं कोई धरना, प्रदर्शन नहीं हुआ. हिंदू और मुसलमान के बीच कोई दरार नहीं है. मंदिर का काम पूरा हो चुका है. अयोध्यावासियों के साथ मुझे भी खुशी है कि यहां भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. अयोध्या में भगवान राम (Lord Ram) साक्षात विराजमान हैं. अयोध्या ऐसी धरती है जहां हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी में भाईचारा है और यह हमेशा बना रहेगा.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में क्यों होती है यह पूजा ?

अंसारी की अपील का हुआ था असर
आपको बता दें कि इकबाल अंसारी बहुचर्चित केस में बाबरी पक्षकार रहे थे. वर्ष 2019 में अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) के पक्ष में फैसला आने के बाद इकबाल ने मुसलमानों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सम्मान देने की अपील की थी. उनकी अपील का देशभर में असर भी हुआ. मुसलमानों ने कोर्ट के आदेश को मानते हुए स्वीकार किया.

यह भी पढ़ें- किसने की 250 किलोमीटर पदयात्रा ?

पीएम मोदी पर बरसाए थे फूल

रामनगरी में कौमी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने में इकबाल अंसारी की अहम भूमिका मानी जाती है. चंद रोज पहले गत 30 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे तो रोड शो के दौरान इकबाल ने फूल बरसाकर स्वागत किया. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- उर्स से पहले अजमेर में हादसा

Sumit Saraswat available on :
Share:

August 8, 2019

जम्मू कश्मीर में ईद के लिए क्या बोले पीएम मोदी | Eid in Jammu Kashmir


अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आर्टिकल 370 और 35ए ने जम्मू कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने में फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। इन दोनों अनुच्छेद का देश के खिलाफ कुछ लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान द्वारा एक शस्त्र की तरह उपयोग किया जा रहा था।

मुझे पता है कि ईद का मुबारक त्यौहार नजदीक है। मेरी ओर से सभी को ईद की दिली मुबारकबाद। सरकार ध्यान रखेगी कि ईद मनाने में कोई तकलीफ न हो। भारतीय संविधान में विश्वास करने वाले जम्मू कश्मीर के हमारे भाई बहन अच्छा जीवन जीने के अधिकारी हैं। मैं आज जम्मू-कश्मीर के साथियों को भरोसा देता हूं कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और उनकी परेशानी भी कम होती चली जाएगी।

Share:

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार क्या बोले पीएम मोदी, पढ़ें Modi on Kashmir


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें महीने की 8 तारीख को रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो हम सबके प्रयासों से अब दूर हो गई है। अनुच्छेद 370 समाप्त होने से सरदार पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बाबा साहब अंबेड़कर, अटल बिहारी वाजपेयी और करोड़ों देशभक्तों का सपना पूरा हुआ। अब देश के सभी नागरिकों के हक और दायित्व समान हैं। मैं देशवासियों को बधाई देता हूं।

समाज जीवन में कुछ बातें, समय के साथ इतनी घुल-मिल जाती हैं कि कई बार उन चीजों को स्थाई मान लिया जाता है। अनुच्छेद 370 के साथ भी ऐसा ही भाव था। उससे जम्मू कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहनों की जो हानि हो रही थी, उसकी चर्चा ही नहीं होती थी। वहां तीन दशक में 42 हजार निर्दोष लोगों को जान गंवानी पड़ी। जम्मू-कश्मीर का यह आंकड़ा किसी की भी आंख में आंसू ला सकता है।

आर्टिकल 370 और 35ए ने जम्मू कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने में फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। इन दोनों अनुच्छेद का देश के खिलाफ कुछ लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान द्वारा एक शस्त्र की तरह उपयोग किया जा रहा था। 

देश के अन्य राज्यों में सफाई कर्मचारी एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के सफाई कर्मचारी इससे वंचित थे। देश के अन्य राज्यों में दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसे कानून लागू नहीं होते थे। जो पहले की सरकारें कानून बनाकर वाहवाही लूटती थीं, वो भी ये दावा नहीं कर पाती थीं कि उनका कानून जम्मू कश्मीर में भी लागू होगा। उन कानूनों के लाभ से जम्मू कश्मीर के लोग वंचित रह जाते थे। शिक्षा के अधिकार के लाभ से जम्मू कश्मीर के बच्चे अब तक वंचित थे। देश में शिक्षा का अधिकार कानून लागू है। फिर भी जम्मू-कश्मीर के बच्चे शिक्षा से वंचित थे। अब उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी। देश के अन्य राज्यों में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण के लिए माइनॉरिटी एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ये लागू नहीं था। देश के अन्य राज्यों में श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए न्यूनतम मजदूरी अधिनियम लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ये सिर्फ कागजों में ही था।

अब केंद्र सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि राज्य के कर्मचारियों और जम्मू कश्मीर पुलिस को भी दूसरे केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों और वहां की पुलिस के बराबर सुविधाएं मिले। जल्द ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख में केंद्रीय और राज्य के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे स्थानीय नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही पब्लिक सेक्टर यूनिट्स और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर के प्रशासन में एक नई कार्यसंस्कृति और पारदर्शिता लाने का प्रयास किया है। इसी का नतीजा है कि IIT हो, IIM हो, AIIMS हों, तमाम इरिगेशन प्रोजेक्ट्स हो, पावर प्रोजेक्ट्स हों या फिर एंटी करप्शन ब्यूरो, इन सबके काम में तेजी आई है। जम्मू कश्मीर में राजस्व घाटा बहुत ज्यादा है। ये चिंता का विषय है। केंद्र सरकार ये भी सुनिश्चित करेगी कि इसके प्रभाव को कम किया जाए। 

देश में लोकतंत्र मजबूत है लेकिन जम्मू कश्मीर में हजारों लाखों भाई बहन ऐसे हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव में वोट डालने का अधिकार तो था मगर विधानसभा और स्थानीय निकाय में मतदान नहीं कर सकते थे। ये वो लोग हैं जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आए थे। केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के साथ कुछ कालखंड के लिए जम्मू कश्मीर को सीधे केंद्र सरकार के शासन में रखने का फैसला बहुत सोच समझकर लिया है। जब से वहां गवर्नर शासन लगा है तब से वहां का प्रशासन सीधे केंद्र सरकार के संपर्क में है। हम सभी यही चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने, मुख्यमंत्री बनें। मैं Jammu Kashmir के लोगों को भरोसा देता हूं कि आपको बहुत ईमानदारी के साथ, पूरे पारदर्शी वातावरण में अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे हमने पंचायत के चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए, वैसे ही विधानसभा चुनाव भी होंगे।


जम्मू कश्मीर धरती का स्वर्ग है। अब फिर एक बार ऊंचाईयों पर पहुंचकर विश्व को आकर्षित कर सकेगा। शासन-प्रशासन की सारी व्यवस्था जनहित कार्यों को आगे बढ़ाएगी। आपका जनप्रतिनिधि आपके बीच से ही आप चुनें, ये आपका अधिकार है। जम्मू कश्मीर में अब पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आप अपना जनप्रतिनिधि चुन सकेंगे। जैसे पहले एमएलए होते थे वैसे ही आगे भी होंगे। जैसे पहले सीएम या कैबिनेट होती थी, वैसे ही आगे भी होंगे। जम्मू कश्मीर के गांवों में विकास के बहुत काम हुए हैं। उसमें पंचायत सदस्यों का सहयोग रहा। बहनों ने तो कमाल कर दिया। अब अनुच्छेद 370 हटने के बाद, जब इन पंचायत सदस्यों को नई व्यवस्था में काम करने का मौका मिलेगा तो जनप्रतिनिधि और बेहतर काम करेंगे। अब जम्मू-कश्मीर की जनता अलगाववाद को परास्त करके नई आशाओं के साथ आगे बढ़ेगी।

जम्मू-कश्मीर के केसर का रंग हो या कहवा का स्वाद, सेब का मीठापन हो या खुबानी का रसीलापन, कश्मीरी शॉल हो या फिर कलाकृतियां, लद्दाख के ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स हों या हर्बल मेडिसिन, इन सबका प्रसार दुनियाभर में किए जाने की जरूरत है।

एक जमाना था जब बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह थी। अब स्थितियां सामान्य होगी तो देश ही नहीं, दुनिया के लोग फिल्मों की शूटिंग करने आएंगे। जो तकनीक की दुनिया से जुड़े लोग हैं उनसे मेरा आग्रह है कि अपनी नीतियों में, फैसलों में इस बात को प्राथमिकता दें कि जम्मू कश्मीर में कैसे तकनीक का विस्तार किया जाए। जितना टैक्नोलॉजी का विस्तार होगा उतना ही वहां के भाई बहनों का विकास होगा। जम्मू कश्मीर में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। कश्मीर का बच्चा खेल की दुनिया में नाम रोशन करेगा। वहां के लोगों को अच्छे अस्पताल मिलेंगे। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर का भी और तेजी से आधुनिकीकरण होगा।

लोकतंत्र में स्वाभाविक है कि कुछ लोग फैसले के पक्ष में है, कुछ लोगों को इस पर मतभेद है। मैं उनके मतभेद और उनकी आपत्तियों का भी सम्मान करता हूं। मेरा उनसे आग्रह है कि देश हित को सर्वोपरि रखते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को नई दिशा देने में सरकार की मदद करें, देश की मदद करें। जम्मू कश्मीर के नागरिकों के सुख दुख और चिंता में हम साथ हैं। अलग नहीं हैं, और अलग हो नहीं सकते।

अनुच्छेद 370 से मुक्ति एक सच्चाई है, लेकिन सच्चाई ये भी है कि इस समय उठाए गए कदमों की वजह से लोगों को जो परेशानी हो रही है, उसका मुकाबला भी वही लोग कर रहे हैं। कुछ मुट्ठी भर लोग वहां हालात बिगाड़ना चाहते हैं, उन्हें जवाब भी वहां के स्थानीय लोग दे रहे हैं। आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ जम्मू कश्मीर के ही लोग डटकर खड़े हैं। उनके सपनों को साकार करने का उन्हें मौका मिले, यह हम सबका दायित्व है। मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अपने भाइयों और बहनों का आह्वान करता हूं कि आइए, हम सब मिलकर दुनिया को दिखा दें कि इस क्षेत्र के लोगों का सामर्थ्य कितना ज्यादा है, यहां के लोगों का हौसला और जज्बा कितना है।

मुझे पता है कि ईद का मुबारक त्यौहार नजदीक है। मेरी ओर से सभी को ईद की दिली मुबारकबाद। सरकार ध्यान रखेगी कि ईद मनाने में कोई तकलीफ न हो। भारतीय संविधान में विश्वास करने वाले जम्मू कश्मीर के हमारे भाई बहन अच्छा जीवन जीने के अधिकारी हैं। मैं आज Jammu and Kashmir के साथियों को भरोसा देता हूं कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और उनकी परेशानी भी कम होती चली जाएगी।

जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवानों को, वहां की पुलिस को और सुरक्षा में लगे तमाम अधिकारियों और साथियों को धन्यवाद देता हूं। जम्मू कश्मीर हमारे देश का मुकुट है। Kashmir और Ladakh के लिए मिलकर काम करना है। आइए, हम सब नए भारत के साथ नए कश्मीर और नए लद्दाख का निर्माण करें। 


Sumit Saraswat available on :

Share:

August 4, 2019

बेनीवाल ने मोदी से कहा, समय आ गया पाक अधिकृत कश्मीर तुरंत कब्जे में लो

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि पाक अधिकृत कब्जे को तुरंत कब्जे में लेने का समय आ गया है।



जयपुर में वैपन भारत की ओर से आयोजित सोशियल मीडिया काॅन्फ्लुएंस में बेनीवाल बोले कि बीते दो दिन से देश में राष्ट्र विरोधी ताकतें घबरा रही है। खौफ से लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। पीएम मोदीजी को धन्यवाद देता हूं कि बिना कुछ किए सबको सबक सिखा दिया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल का पूरी दुनिया में अच्छा संदेश गया है। अब समय आ गया है, मोदीजी को पाक अधिकृत कश्मीर तुरंत कब्जे में लेना चाहिए। देश के करोड़ों लोग उनके साथ हैं। सोशियल मीडिया इसका प्रमाण हैं।


हिम्मतवाले हैं मोदी-शाह
बेनीवाल बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह हिम्मतवाले हैं। उम्मीद है जम्मू-कश्मीर का मामला जल्दी निपटेगा। पाक अधिकृत कश्मीर भारत का होगा। कार्यक्रम में डॉ. प्रणय कुमार, डॉ. सौम्या गुर्जर, डॉ. शीला रॉय, संगीता प्रणवेंद्र ने भी विचार रखे।


Share:

May 25, 2019

मोरारी बापू ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी ये महत्वपूर्ण सलाह | Advice to Narendra Modi


भारत में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से ऐतिहासिक जीत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आए हैं। इसे लेकर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक मोरारी बापू ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए सलाह दी है।

राजस्थान में वागड़ क्षेत्र के खड़गदा गांव में आयोजित मानस कबंध रामकथा में बापू ने कहा कि दो दिन रविवार तक विजय उत्सव मना लो और सोमवार से काम पर लग जाओ। जनता ने जनादेश दिया है तो गरीब के झोंपड़े तक जाओ। सबसे मिलो। समस्याओं का समाधान करो। यद्यपि हमारा प्रधानमंत्री कभी छुट्‌टी नहीं ले रहा है पांच साल में कभी अवकाश नहीं लिया। ये हर पल काम करता है। फिर भी साधु होने के नाते मैं सबसे कहूंगा। कटुता मुक्त होकर सबसे प्रेम करो। चाहे तुम सत्ता में हो या विपक्ष में। अब आओ, सबको गले लगा लो। कटुता मुक्त जीत से सब मिलकर शुभ में लग जाएं।


राजनीति कहती है, दुश्मन का दुश्मन मित्र है। मेरी व्यासपीठ कहती है, दुश्मन का दुश्मन भी मित्र हो और दुश्मन भी मित्र हो। ऐसे हम आगे बढ़ें। अब मैत्री हो। अब परस्पर प्रीत हो। सब कटुता, बोले हुए निवेदन सबका अध्याय पूरा कर दो और प्रसन्नता से सबको साथ लिए लाभ के लिए नहीं, राष्ट्र के शुभ के लिए आगे बढ़ें। नया भारत का सपना हम देख रहे हैं तो मूल भारत का गौरव, जो बातें मूल भारत को पुन: स्थापित करने में बाकी हो, उनको मुकम्मल करते हुए आगे बढ़ें और नए भारत का सृजन करें।

  
आजकल राजनीति लाभ में लग जाती है, शुभ में कोई नहीं लगता। आओ, हम सब छोटे-बड़े लाभों को छोड़ दें और एकजुट होकर सबका शुभ करें। ऐसा साधु का विनय है। हनुमानजी आपको बहुत बल दे और इस बल का फल राष्ट्र और विश्व को प्राप्त हो। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी




Sumit Saraswat available on :



Share:

May 24, 2019

मोरारी बापू ने रामकथा में किया मोदी का राजतिलक | Rajtilak of Narendra Modi


भारत में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से ऐतिहासिक जीत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आए हैं। इस जीत से संत समाज में भी खुशी है। आज अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक मोरारी बापू ने इस विजय पर प्रसन्नता व्यक्त की है।


राजस्थान में वागड़ क्षेत्र के खड़गदा गांव में आयोजित मानस कबंध रामकथा में बापू ने नरेंद्र मोदी का शब्दों से राजतिलक कर दिया। बापू बोले, जीत हुई है। अब संसदीय दल की बैठक होगी। फिर राष्ट्रपति के पास जाएंगे। फिर वो आमंत्रण देंगे। फिर शपथ होगी। राज्यारोहण होगा। इस प्रक्रिया में कई दिन लगेंगे। आओ हम सब प्रेम का कुमकुम, करुणा का अक्षत और सत्य का दीपक लेकर आज ही मोदीजी का राजतिलक कर दें। इसके बाद बापू ने आशीर्वाद स्वरूप कहा, खुश रहो।


गौरतलब है कि मोरारी बापू और नरेंद्र मोदी दोनों ही मूलत: गुजरात राज्य से हैं। बापू समय-समय पर अपनी व्यासपीठ से मोदी के कार्यों की सराहना करते रहते हैं। मोदी स्वयं भी बापू को काफी मानते हैं और जब भी मौका मिलता है बापू की रामकथा में पहुंचकर आशीर्वाद जरूर लेते हैं। एक ही प्रांत के होने से दोनों के बीच आत्मीय रिश्ता है। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273

 
Sumit Saraswat available on :
Share:

मोरारी बापू ने पीएम मोदी को दिया एक और नया सूत्र | New Suggestion For PM Modi

राजस्थान में वागड़ क्षेत्र के खड़गदा में आयोजित रामकथा में अंतर्राष्ट्रीय संत मोरारी बापू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज एक और नया सूत्र दिया है। मोदी को संबोधित करते बापू बोले, सबका साथ, सबका विकास और कल आपने कहा सबका विश्वास। मोदी साहब एक और सूत्र लगा लीजिए- सबको विश्राम। सबको आनंद, प्रसन्नता, शांति भी प्राप्त हो।


बापू ने स्पष्ट किया कि, व्यासपीठ पर बैठा एक साधु सत्ता को सलाह नहीं दे रहा है। सलाह देना मेरा काम भी नहीं है। पूरा जगत जानता है कि मैं सबसे एक सम्मानित डिस्टेंस करके रहता हूं। लेकिन रामचरितमानस के नाते, रामचरितमानस के विचार के नाते सलाह नहीं, विनय करता हूं। सलाह कौन किसकी मानता है। विनय साधु करता है।


यह भी पढ़ें : बापू का मोदी को प्रेम पत्र

भगवान वशिष्टजी ने चित्रकूटजी की सभा में भगवान राम को कहा कि आप राजा हैं। यद्यपि अभी आपका वनवास है लेकिन लोक ह्दय में आप राजा हैं। भरत साधु है। ये भरत रूपी साधु की विनय सुनिए, सलाह नहीं। साधु होने के नाते एक फकीर के नाते। बापू बोले कि, नरेंद्र भाई आप कल बोले कि मैं फकीर हूं। आपने कहा कि एक फकीर की झोली में मेरे देश ने बहुत प्यार डाला है। आप अपने को फकीर कहते हैं तो हम तो साधु हैं ही। एक फकीर, फकीर को सलाह नहीं दे रहा, विनय कर रहा है। कोई माई का लाल मेरी व्यासपीठ पर उंगली नहीं उठा सकता कि बापू किसी प्रभाव में हैं। मैं किसी के प्रभाव में नहीं, अपने स्वभाव में हूं।
 

यह भी पढ़ें : जीत के बाद मोदी के 3 वादे

बापू ने अपनी बातें बोलने के बाद मोदी को आह्वान करते हुए कहा कि बावाजी जब भी समय मिले, मेरी बातें सुन लेना। न सुनो तो भी कोई बात नहीं। बावा ने बीज बो दिया है। मेरा काम मैंने पूरा किया। एक राष्ट्र नागरिक के नाते एक सम्मानित दूरी रखते हुए जीने वाले साधु का विनय है।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : द्रोपदी के चौदह पति


Sumit Saraswat available on :
Share:

मोरारी बापू बोले, भारत ने प्यार और दुलार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिषेक किया | Morari Bapu Speech on PM Modi


अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक मोरारी बापू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्र को ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए हर्ष जताया।
राजस्थान के खड़गदा में हो रही रामकथा में बापू ने कहा कि कल विजय समारोह में आदरणीय प्रधानमंत्री साहब बोले कि ये विजय भारत की विजय है। ये अच्छी बात है। इसलिए मैं सबसे पहले समग्र राष्ट्र को बधाई देना चाहता हूं। क्योंकि भारत की भूमि ने जाति-पाति, वर्ग, वर्ण, मजहब ने साक्षी बनकर राष्ट्र की आत्मा को पूछकर निर्णय लिया है। ये बहुत बड़ा प्यार और दुलार का अभिषेक भारत ने जिस व्यक्ति पर किया वो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को भी बधाई। पूरी राजपीठ को एक साधु की व्यासपीठ बधाई दे रही है।

जीत के बाद मोदी के पहले संबोधन की बापू ने सराहना की। वे बोले कि, कल मोदीजी ने अच्छी बात कही कि भूल होती है लेकिन मैं किसी के प्रति द्वेषपूर्ण नहीं रहूंगा। किसी के प्रति बदले की भावना नहीं रखूंगा। साधु इस वक्तव्य का स्वागत करता है।
 
आप की अदालत में रजत शर्मा जी ने जब मुझसे पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपको क्या कहना है। तब मैंने स्पष्ट कहा था कि राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद सब होता है मगर कहूंगा कि इस आदमी की राष्ट्र भक्ति पर दुनिया का कोई माई का लाल उंगली नहीं उठा सकता। यह मेरा प्रमाण पत्र नहीं, मेरा प्रेम पत्र है। एक शेर सुनाता हूं, 'कभी किसी को छला नहीं, यारों इसीलिए मैं चला नहीं।' इसके बाद बापू ने एक और शेर सुनाया 'गजल की पूरी किताब बकरी खा गई, पूरे शहर में चर्चा है कि बकरी शेर खा गई।' इन शेरों पर पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी 


Sumit Saraswat available on :

Share:

May 23, 2019

मोदी ने इन्हें समर्पित की भारत की सबसे बड़ी जीत | Biggest Victory in India


भारत में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार लगातार ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सत्ता में आई है। दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम कभी दो थे। दो से दुबारा आए हैं, मगर कभी भी नम्रता, विवेक, आदर्श और संस्कार नहीं छोड़ेंगे।

मोदी ने कहा, यह विजय देश में ईमानदारी के लिए तड़पते हुए नागरिक की विजय है। 21वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान युवा की विजय है। शौचालय के लिए तड़पती मां की विजय है। उस बीमार व्यक्ति की विजय है जो पैसों के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रहा था। उस गरीब किसान की विजय है जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने पेट को परेशान करते रहता है। उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है जिनके लिए पहली बार पेंशन लागू हुई। उन बेघर परिवारों की विजय है जो पक्के घर में रहने लगे हैं या जो 2022 तक जिनका पक्का घर बनना तय है। यह मध्यमवर्गीय परिवार की विजय है।

यह भी पढ़ें : जीत के बाद मोदी के 3 वादे

मोदी बोले, देश में लंबे समय से सेक्युलरिज्म को लेकर ड्रामेबाजी चल रही थी। हमने सेक्युलरिज्म को समाप्त किया। इस चुनाव में कोई भी दल सेक्युलरिज्म का नकाब पहनकर गुमराह नहीं कर पाया। पूरे चुनाव में सत्ता दल पर महंगाई का आरोप नहीं लगा। यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव था। इस बार पॉलिटिकल पंडित भी गुमराह थे।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी 
Share:

जीत के बाद मोदी ने जनता से किए ये 3 वादे | Three Promises of PM Modi


भारत में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने मुझे बहुत दिया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आशा, आपके संकल्प पूरे करूंगा।

मोदी बोले, पांच साल पहले वर्ष 2014 में आप मुझे ज्यादा नहीं जानते थे फिर भी जिताया। अब 2019 में जानते हो तो जिताकर ताकत दी है। आपने जो दायित्व दिया है, मैं वादा करता हूं कि कभी बदइरादे और बदनीयत से काम नहीं करूंगा। मेरे लिए कभी कुछ नहीं करूंगा। मेरे समय का पल-पल और मेरे शरीर का कण-कण सिर्फ और सिर्फ देशवासियों के लिए होगा। आप जब भी कभी मूल्यांकन करें इन तीन तराजू पर करना। अगर कमी रह जाए तो कोसना।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी 
Share:

मोदी बोले, भारत ने फकीर की झोली भर दी | Modi speech after won

भारत में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली वोटों से भर दी। मैं देश के नागरिकों काे सिर झुकाकर नमन करता हूं।

आजादी के बाद देश में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। 40 डिग्री तापमान में भी लोगों ने जाकर वोट दिया। ये मतदाताओं की जागरूकता है। मैं सवा सौ करोड़ जनता का आभार व्यक्त करता हूं। चुनाव आयोग, सुरक्षा बल, लोकतंत्र व्यवस्था उत्तम तरीके से संभालने वाले हर व्यक्ति को हृदय से बधाई देता हूं। हम यह विजय जनता को समर्पित करते हैं।
यह भी पढ़ें : ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी

जब महाभारत का युद्ध हुआ था तब श्रीकृष्ण से पूछा गया था, 'आप किसके पक्ष में थे।' मैं समझता हूं कि आज 2019 में जनता ने श्रीकृष्ण के रूप में जवाब दिया है। उन्होंने जवाब दिया था कि 'मैं किसी के पक्ष में नहीं। मैं सिर्फ हस्तिनापुर के पक्ष में था।' मुझे खुशी है कि 130 करोड़ नागरिक भारत के लिए खड़े हैं। आज हिंदुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता विजयी हुई है। यह भारत के उज्जवल भविष्य की गारंटी है।
वीडियो देखें : शादी में मोदी-मोदी
 
केंद्र सरकार राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। चुने हुए सभी प्रतिनिधि देश की सेवा करेंगे। हमारा सिर्फ एक ही भाव रहेगा 'भारत माता की जय'। जनता व कार्यकर्ता कोटि-कोटि आभारी हैं जिन्होंने लोकतंत्र के इस उत्सव में यशस्वी भूमिका निभाई।

-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273
Sumit Saraswat available on :

 
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support