Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label Rape. Show all posts
Showing posts with label Rape. Show all posts

July 18, 2025

स्कूलों में स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहे टीचर, राजस्थान में हुआ बड़ा खुलासा - Sexual harassment of Students in Schools

शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की और उनके वीडियो बनाए. परीक्षा में फेल करने का डर दिखाकर कई स्टूडेंट्स को अपनी हवस का शिकार बनाया. स्टूडेंट्स के वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया है.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी

बेगूं उपखंड में आंवलहेडा गांव के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक की काली करतूत सामने आने के बाद गांव का माहौल गर्म है. ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए शिक्षक (Teacher) के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की. हंगामे की सूचना पर प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी अध्यापक शंभूलाल को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो, एससी-एसटी, आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. टीचर का शिकार हुए 15 से ज्यादा स्टूडेंट्स के बयान लेकर मेडिकल जांच करवाई जा रही है. पीड़ित स्टूडेंट्स की उम्र 12 से 18 साल बताई जा रही है. बताया गया कि यह टीचर बीते 7 साल से इसी स्कूल में कार्यरत था.

यह भी पढ़ें- महिला ने किया लड़के का बलात्कार

चंद रोज पहले भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को छात्रा का यौन शोषण करते ग्रामीणों ने पकड़ा था. टीचर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. गांव की महिलाओं को भी यौन शोषण का शिकार बनाया. इससे पहले ब्यावर, सीकर व अन्य इलाकों में भी टीचर्स की ऐसी करतूतें सामने आई हैं.

अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा (Safety) के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. 
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान के पीछे जम्मू कश्मीर

Share:

July 13, 2025

स्कूल टीचर कर रहे स्टूडेंट्स का यौन शोषण, पेरेंट्स रखें यह सावधानी - Sexual harassment of Students

अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है, जहां एक सरकारी स्कूल टीचर बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. जानकारी होने पर गांव वालों ने टीचर के घर पर धावा बोलकर उसे एक नाबालिग छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है. टीचर टॉवेल लपेटे हुए बाहर आया और छात्रा बिस्तर पर मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की जमकर धुनाई की. पता लगा कि टीचर ने बीते एक साल में कई लड़कियों के साथ अनैतिक कृत्य किया है. इतना ही नहीं, गांव की गरीब महिलाओं को काम दिलवाने के बहाने घर बुलाकर गलत हरकतें करता था. टीचर की करतूत और रंगे हाथ पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांड उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को एपीओ कर जांच शुरू कर दी है.


इससे पहले सीकर में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने एक छात्रा को एग्जाम नोट्स देने के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म किया. मेल टीचर ही नहीं, फीमेल टीचर भी स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहीं हैं. मुंबई और गुरुग्राम में महिला टीचर ने छात्रों के साथ दुष्कर्म किया. यह मामले तो महज बानगी है. ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं जब शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षकों ने विद्या के मंदिरों को शर्मसार कर छात्र-छात्राओं को शिकार बनाया है.


बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. ©सुमित सारस्वत

Share:

April 20, 2025

दुष्कर्मी महिला को 20 साल की जेल, होटल में 15 साल के लड़के को शराब पिलाकर बनाया था हवस का शिकार

✍ सुमित सारस्वत
मामला चौंकाने वाला है लेकिन हकीकत है. कलयुग में महिलाएं भी 'दुष्कर्म' करने लगी है. हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्थान (Rajasthan) का है, जहां एक 40 साल की महिला ने 15 साल के नाबालिग लड़के को अपनी हवस का शिकार बनाया.

शारीरिक संबंध बनाने से पहले लड़के को शराब भी पिलाई. यौन शोषण (Sexually Abused) के इस मामले में अब बूंदी पॉक्सो कोर्ट (Pocso Court) ने महिला को दोषी मानकर 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 45 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इस मामले में 17 गवाह और 37 दस्तावेज पेश किए गए थे.

यह भी पढ़ें-
‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं’

जानकारी के अनुसार, बूंदी (Bundi) की एक महिला ने 7 नवंबर 2023 को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि 40 साल की महिला ने उसके बेटे का यौन शोषण किया है. अगस्त 2023 में आरोपी महिला लड़के को अपने साथ जयपुर ले गई. वहां एक होटल के रूम में उसे शराब पिलाई और शारीरिक शोषण (Rape) किया. पुलिस ने नाबालिग को जयपुर से बरामद कर मामले की जांच की. लड़के के बयान सुनकर सभी दंग रह गए. लड़के ने आपबीती में महिला की करतूतों का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें-
श्री सीमेंट ने तोड़ा किसान का घर

सांस्कृतिक प्रदेश (Cultural State) राजस्थान का यह मामला सोचने पर मजबूर करने वाला है कि सभ्य समाज किस दिशा की ओर बढ़ रहा है. जिस समाज में बढ़ते अपराधों के बीच बुलंद आवाज में महिला सुरक्षा (Women Safety) की मांग की जा रही हो उसी समाज की महिलाएं अपनी हवस मिटाने के लिए दुष्कर्म जैसे अपराध करने लगी है. इस मामले से जेहन में सवाल हैं कि क्या अब लड़के भी घर के बाहर सुरक्षित नहीं रहेंगे ? क्या अब बेटों को भी सिखाना होगा कि दुष्कर्मी महिलाओं से कैसे बचें ?
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?

Share:

January 5, 2025

रिश्तों को बदनाम कर रही मीडिया, ऐसी खबरें पढ़कर लोग रिश्तों पर करेंगे शक - Media is defaming relationships

✍🏻 सुमित सारस्वत
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चतुर्वेदी (Surendra Chaturvedi) ने वर्तमान वक्त में मीडिया की कार्यशैली पर चिंता जताई है. एक समारोह में उन्होंने कहा कि 'मीडिया रिश्तों को बदनाम कर रही है. पुत्री से दुष्कर्म (Rape) करने वाला पिता नहीं हो सकता. उसके लिए दरिंदे या बलात्कारी शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. खबर की हेडिंग में 'पिता ने किया पुत्री से दुष्कर्म' लिखना गलत है. ऐसा लिखने से सभी संबंधों पर अंगुली उठती है. ऐसी खबरें पढ़कर लोग रिश्तों पर शक करेंगे. मीडिया का छोटा सा बदलाव समाज की सोच बदल सकता है'

यह भी पढ़ें- ‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं’

पत्रकार चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि 'सच्चाई लिखने के बाद लोग पत्रकार को बदनाम करने लगते हैं. पत्रकारों पर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप लगाते हैं. समाज को आईना दिखाना पत्रकार (Journalist) का धर्म है. इसके बावजूद लोग बदनाम करने की नीयत से झूठे आरोप लगाते हैं. पत्रकार को खरीदने की औकात किसी की नहीं.'

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

Share:

November 8, 2024

यूपी में महिला सुरक्षा के लिए बड़ा अहम फैसला, पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का माप, जिम में भी रोक

✍🏻सुमित सारस्वत
भारत में बढ़ते दुष्कर्म (Rape) मामलों के बीच महिला सुरक्षा के लिए एक बड़ा अहम फैसला हुआ है. यूपी महिला आयोग ने तय किया है कि अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ब्यूटी पार्लर, बुटिक, योगा सेंटर और जिम में महिलाओं के लिए पुरूषों को काम पर नहीं लगाया जा सकता.

यह भी पढ़ें- योगी का मनचलों के खिलाफ एक्शन

आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान (Babita Chauhan) ने बताया कि यूपी में अब पुरुष टेलर महिलाओं का माप नहीं ले सकेंगे. ब्यूटी पार्लर में मेकअप का काम महिला ब्यूटीशियन और योगा सेंटर व जिम में भी महिला ट्रेनर होना जरूरी है. महिलाओं को पुरुषों के 'गलत इरादे' और 'बैड टच' से बचाने के लिए आयोग ने यह प्रस्ताव दिया है. आयोग का मानना है कि इस तरह के पेशे में शामिल पुरुषों की वजह से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होती है. पुरुष महिलाओं के साथ गलत व्यवहार की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें- बंगाल में दो लड़कियों ने रचाई शादी

आयोग अध्यक्ष ने कहा कि इस फैसले से महिला सुरक्षा बढ़ेगी. साथ ही महिलाओं के लिए नौकरी रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. आयोग के इस फैसले को देशभर से समर्थन मिल रहा है. लोग इस फैसले पर खुशी जताते हुए पूरे देश में लागू करने की मांग कर रहे हैं.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- जानें क्यों रोई यह सेक्सवर्कर ?

Sumit Saraswat available on :

Share:

August 23, 2024

'सेक्स करना है तो हमारे पास आओ, लेकिन ऐसे नहीं..' कहते हुए क्यों रोने लगी सेक्सवर्कर्स?

  • भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में इस तरह छलका सेक्सवर्कर्स का दर्द


Kolkata Doctor Rape Case: "अगर आपको हवस ही मिटानी है, अगर आपको सेक्स करना है तो हमारे पास आइए ना. पढ़ने-लिखने, कामकाज करने वाली महिलाओं को नोंचने की क्या जरूरत है! जो काम 20 रुपए से 50 रुपए में हो सकता है, उसके लिए किसी की जिंदगी खराब करने की जरूरत क्या है! आपके शहर में सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है, आप यहां आइए." कोलकाता के सोनागाछी रेड लाइट एरिया की महिलाओं के यह वो शब्द थे जो इंसानों को चीर देने वाले थे और सवाल उठा रहे थे कि उनको भी वो बात समझ आ रही है जो भारत के करोड़ों लोगों को समझ नहीं आती.

यह भी पढ़ें- जानिए गरबा का हैरान कर देने वाला सच

रेड लाइट एरिया नहीं होते तो क्या होता?
कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई वहशी बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है. चारों ओर हैवानियत की चर्चा से लोगों में आक्रोश है. भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में कोलकाता रेप केस में न्याय की मांग करते हुए सेक्सवर्कर्स का दर्द छलका. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि देश के लगभग हर शहर में सेक्सवर्कर्स होने के बावजूद रेप हो रहे हैं. अगर रेड लाइट एरिया नहीं होते तो क्या होता? भारत में जिस तरह दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं वो घातक हैं.

यह भी पढ़ें- बंगाल की दो लड़कियों ने ऐसे रचाई शादी

दुर्गा पूजा में मिट्टी देने से किया इनकार
रेप की घटना से आक्रोशित सोनागाछी की सेक्सवर्कर्स ने इस साल दुर्गा पूजा के लिए अपने आंगन की मिट्टी देने से भी इनकार कर दिया है. आपको बता दें कि वेश्यालयों की मिट्टी का इस्तेमाल बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियां बनाने में किया जाता है. माना जाता है कि कोई व्यक्ति जब वेश्यालय में प्रवेश करता है तो अपने अच्छे गुण वहां त्याग देता है, इसलिए वहां की मिट्टी को पवित्र माना जाता है. लेकिन इस बार सेक्सवर्कर्स ने मिट्टी देने से मना कर दिया है.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
केरल में क्यों हो रही RSS की बैठक?

Sumit Saraswat available on :

Share:

September 15, 2017

सैनिक की बेटी से दुराचार के बाद गुस्से में देशवासी, बोले- 'दरिंदों को फांसी दो'

राजस्थान के बाड़मेर में एक सैनिक की बेटी से गैंगरेप की घटना से देशवासी गुस्से में हैं। पीड़ितों को न्याय के लिए देश के विभिन्न राज्यों से लोगों ने  कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हरियाणा और राजस्थान में शिक्षा के मंदिरों को शर्मसार करने वाली घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जनता ने दरिंदों को फांसी देने की मांग की है, ताकि फिर कोई प्रद्युम्न या किसी की बेटी शिकार ना बने।


‘बाड़मेर में हुई घटना समाज के प्रति सबसे घिनौना अपराध है। दुष्कर्म करने वालों को फांसी दी जाएगी तभी ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।’ -रामेंद्र शर्मा, एडवोकेट, ब्यावर(राजस्थान)

‘बेहद दुखद व असहनीय घटना है। बस चले तो उस अपराधी को गोली मार दें। अपराधी को इतनी कड़ी सजा मिलनी चाहिए कि फिर ऐसी हरकत ना करे। हर मां अपनी बेटी के साथ सहेली की तरह रहे ताकि बच्ची मां को हर बात सहजता से बता दे।’ -संगीता कांकरिया, ब्यूटीशियन, रतलाम(मध्यप्रदेश)

‘ऐसे दरिंदों को सख्त सजा दिलवाने के लिए जनता को पीड़ित परिवार का साथ देकर आवाज बुलंद करनी चाहिए। जब तक इन अपराधियों में सजा की दहशत नहीं होगी तब तक ऐसी घटनाएं नहीं रूकेगी।’ -डॉ.राज अग्रवाल, चिकित्सक, नई दिल्ली

‘जब इस तरह के दोषी लोगों का पता लग जाता है तो उन्हें आजीवन कारावास में डाल देना चाहिए और तबीयत से पिटाई करनी चाहिए। क्या हम बच्चों को बता पाएंगे ऐसे लोगों से जो कानून से नहीं डरते। देख लो इन जैसे बेशर्म लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता।’ -सुनीता मार्टिन, शिक्षिका, ब्यावर(राजस्थान)

वारदात की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘सच में यह सब देखकर दिल बैठ गया। अंदर तक जैसे सिहरन सी दौड़ गई। आत्मा जैसे रो रही है मेरी। लग रहा है जैसे किसी ने मानवता के गाल पर खींच के तमाचा मारा हो। आखिर कब तक? जाने क्यूं हम धरती पर सब से सभ्य प्राणी होने का दंभ भरते हैं? मैं जब ये मानव की पाशविकता की हदें देखता हूं तो शर्म आती है कि हम खुद को मानव कहते हैं। ऐसे नर पिशाचों को (मन में इतनी गालियां निकल रही है इस दैत्य के लिए पर मर्यादा में बंधा हूं) अगर सजा न मिली तो ये बेटी हमें कभी माफ नहीं करेगी। और न जाने कितनी बेटियां यूं... निःशब्द।’ -मोंटी राठौड़, पत्रकार, अजमेर(राजस्थान)

‘अपराधियों को भी वैसा ही दर्द देना चाहिए जैसा उन्होंने दिया।’ -खुशबू दाधीच, गृहिणी, सूरत(गुजरात)

‘ऐसा सब बहुत सालों से हो रहा है। फिर भी किसी के मन में कोई डर नहीं। लोग कहते हैं लड़की छोटे कपड़े पहनती है इसलिए रेप होते हैं। अब मासूम बच्चियों को साड़ी कैसे पहनाएं?’ -पल्लवी सिंहल, गृहिणी, ब्यावर(राजस्थान)

‘अल्लाह इन गुनहगारों को बख्शेगा नहीं।’ -रेशमा, गीतकार, गाजियाबाद(यूपी)

यहां क्लिक कर सुनिए सैनिक पिता का दर्द

‘हे भगवन! ये क्या हुआ है इस संसार को?’ -शालिनी शर्मा, भजन गायिका, ब्यावर(राजस्थान)

‘चौराहे पर नंगा करके मारो।’ -गोपेश, पत्रकार, अलवर(राजस्थान)

‘दुखद, बेहद शर्मनाक’ -सीमा कृपलानी, शिक्षिका, ब्यावर(राजस्थान)

Click Here: सुमित सारस्वत SP के फेसबुक पेज से जुड़िए

Share:

बेटी का दर्द सुनाते छलक पड़ी पिता की आंखें, बोले- 'मैं देश का रक्षक, मुझे इंसाफ दिलवाएं'

राजस्थान के बाड़मेर में जिस बेटी के साथ शिक्षा के मंदिर में दुष्कर्म की घिनौनी वारदात हुई उसके पिता के बारे में जानकार शायद आपका दिल कांप उठेगा। आप जानकर चौक जाएंगे कि जिन्हें देश और समाज में सम्मान की दृष्टि से देखकर सलाम किया जाता है उस पिता की बेटी के दामन में दरिंदों ने दाग लगा दिया। सामूहिक दुराचार की शिकार हुई पीड़िता का पिता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान है। जी हां, दिन-रात और सर्दी-गर्मी की परवाह किए बिना आपकी, हमारी और सरहद की सुरक्षा करने वाला सैनिक।

पढ़ें : शिक्षा का मंदिर फिर हुआ शर्मसार, बाड़मेर में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म

पीड़ित पिता के अनुसार ‘डरी-सहमी बेटी ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि स्कूल में टेबल पर लिटाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। दरिदों ने मासूम के दामन में दाग लगाने के लिए उसका मुंह दबाकर बंद कर दिया ताकि वो शोर ना करे। मैं सरहद पर देश की सेवा करता हूं। पुलिस-प्रशासन इतने गंभीर मामले में भी एक सैनिक का साथ देने की बजाय लापरवाही कर रहा है। मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि मुझे इंसाफ दिलवाएं।’ यह कहते हुए पिता की आंख से आंसू निकल पड़े। जो सैनिक सशक्त और सतर्क रहकर बड़ी मजबूती के साथ सरहद की सुरक्षा करता है उसके अचानक कमजोर हो जाने की कल्पना शायद हम कर सकते हैं। 

पिता का दर्द सुनें : सरहद का सैनिक बेटी को इंसाफ के लिए देशवासियों से मांग रहा मदद

इस मामले में राज्य  संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने प्रसंज्ञान लेते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक व प्रमुख चिकित्साधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। महिला थानाधिकारी अनिता रानी के मुताबिक पीड़ित बालिका के पिता की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बोर्ड से पीड़िता का मेडिकल करवाया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल करेंगे। इस मामले में बाड़मेर एसपी  डॉ.गगनदीप सिंगला ने बताया कि दो सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज दिया गया है। बच्ची की काउंसलिंग करवाई जाएगी। आपको बता दें कि हरियाणा में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय मासूम प्रद्युम्न की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि शुक्रवार सुबह बाड़मेर के केंद्रीय विद्यालय जालिपा की कक्षा दो में पढ़ने वाली छह साल की नाबालिग बच्ची के साथ स्कूल में दुष्कर्म होने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। -सुमित सारस्वत SP

क्लिक करें और देखें क्यों आया आसाराम को क्रोध


Share:

September 14, 2017

शिक्षा का मंदिर फिर हुआ शर्मसार, बाड़मेर में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म

हरियाणा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय मासूम प्रद्युम्न की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि आज शुक्रवार सुबह राजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाली खबर आई। यहां केंद्रीय विद्यालय जालिपा की कक्षा दो में पढ़ने वाली छह साल की नाबालिग मासूम बच्ची के साथ स्कूल में दुष्कर्म होने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। स्कूल की घटना के बाद कल गुरुवार रात बच्ची ने गुप्तांग में दर्द होना बताया तो परिजन निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद यह चौंकाने वाली बात बताई। घटना से बच्ची काफी घबराई हुई है। पुलिस बालिका को स्नेह से समझाते हुए घटना की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल बच्ची दुष्कर्म करने वाले का नाम व पहचान नहीं बता पा रही है मगर संदेह के आधार पर स्कूल के चपरासी को दोषी माना जा रहा है। प्रद्युम्न के साथ हुई वारदात से सबक लेते पुलिस प्रशासन गम्भीरता से जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने स्कूल पहुंच प्राचार्य और स्टाफ से जानकारी ली। घटना की गंभीरता के मद्देनजर देर रात जिला कलेक्टर व एसपी भी स्कूल पहुंचे। एसपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात स्वीकारते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा जताया। शिक्षा के मंदिरों में अबोध बच्चों के साथ हो रही इन घटनाओं ने अभिभावकों के मन में भी भय उत्पन्न कर दिया है। -सुमित सारस्वत SP, मो.09462737273

👉आप इस घटना पर अपनी राय/प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स मेंअवश्य दें। आपके बहुमूल्य विचारों का इंतजार रहेगा।🕰
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support