शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की और उनके वीडियो बनाए. परीक्षा में फेल करने का डर दिखाकर कई स्टूडेंट्स को अपनी हवस का शिकार बनाया. स्टूडेंट्स के वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया है.
यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी
बेगूं उपखंड में आंवलहेडा गांव के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक की काली करतूत सामने आने के बाद गांव का माहौल गर्म है. ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए शिक्षक (Teacher) के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की. हंगामे की सूचना पर प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी अध्यापक शंभूलाल को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो, एससी-एसटी, आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. टीचर का शिकार हुए 15 से ज्यादा स्टूडेंट्स के बयान लेकर मेडिकल जांच करवाई जा रही है. पीड़ित स्टूडेंट्स की उम्र 12 से 18 साल बताई जा रही है. बताया गया कि यह टीचर बीते 7 साल से इसी स्कूल में कार्यरत था.
यह भी पढ़ें- महिला ने किया लड़के का बलात्कार
चंद रोज पहले भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को छात्रा का यौन शोषण करते ग्रामीणों ने पकड़ा था. टीचर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. गांव की महिलाओं को भी यौन शोषण का शिकार बनाया. इससे पहले ब्यावर, सीकर व अन्य इलाकों में भी टीचर्स की ऐसी करतूतें सामने आई हैं.
अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा (Safety) के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. ©सुमित सारस्वत
यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान के पीछे जम्मू कश्मीर
July 18, 2025
स्कूलों में स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहे टीचर, राजस्थान में हुआ बड़ा खुलासा - Sexual harassment of Students in Schools

July 13, 2025
स्कूल टीचर कर रहे स्टूडेंट्स का यौन शोषण, पेरेंट्स रखें यह सावधानी - Sexual harassment of Students

अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है, जहां एक सरकारी स्कूल टीचर बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. जानकारी होने पर गांव वालों ने टीचर के घर पर धावा बोलकर उसे एक नाबालिग छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है. टीचर टॉवेल लपेटे हुए बाहर आया और छात्रा बिस्तर पर मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की जमकर धुनाई की. पता लगा कि टीचर ने बीते एक साल में कई लड़कियों के साथ अनैतिक कृत्य किया है. इतना ही नहीं, गांव की गरीब महिलाओं को काम दिलवाने के बहाने घर बुलाकर गलत हरकतें करता था. टीचर की करतूत और रंगे हाथ पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांड उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को एपीओ कर जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले सीकर में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने एक छात्रा को एग्जाम नोट्स देने के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म किया. मेल टीचर ही नहीं, फीमेल टीचर भी स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहीं हैं. मुंबई और गुरुग्राम में महिला टीचर ने छात्रों के साथ दुष्कर्म किया. यह मामले तो महज बानगी है. ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं जब शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षकों ने विद्या के मंदिरों को शर्मसार कर छात्र-छात्राओं को शिकार बनाया है.
बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. ©सुमित सारस्वत
April 20, 2025
दुष्कर्मी महिला को 20 साल की जेल, होटल में 15 साल के लड़के को शराब पिलाकर बनाया था हवस का शिकार

✍ सुमित सारस्वत
मामला चौंकाने वाला है लेकिन हकीकत है. कलयुग में महिलाएं भी 'दुष्कर्म' करने लगी है. हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्थान (Rajasthan) का है, जहां एक 40 साल की महिला ने 15 साल के नाबालिग लड़के को अपनी हवस का शिकार बनाया.
शारीरिक संबंध बनाने से पहले लड़के को शराब भी पिलाई. यौन शोषण (Sexually Abused) के इस मामले में अब बूंदी पॉक्सो कोर्ट (Pocso Court) ने महिला को दोषी मानकर 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 45 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इस मामले में 17 गवाह और 37 दस्तावेज पेश किए गए थे.
यह भी पढ़ें- ‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं’
जानकारी के अनुसार, बूंदी (Bundi) की एक महिला ने 7 नवंबर 2023 को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि 40 साल की महिला ने उसके बेटे का यौन शोषण किया है. अगस्त 2023 में आरोपी महिला लड़के को अपने साथ जयपुर ले गई. वहां एक होटल के रूम में उसे शराब पिलाई और शारीरिक शोषण (Rape) किया. पुलिस ने नाबालिग को जयपुर से बरामद कर मामले की जांच की. लड़के के बयान सुनकर सभी दंग रह गए. लड़के ने आपबीती में महिला की करतूतों का खुलासा किया.
यह भी पढ़ें- श्री सीमेंट ने तोड़ा किसान का घर
सांस्कृतिक प्रदेश (Cultural State) राजस्थान का यह मामला सोचने पर मजबूर करने वाला है कि सभ्य समाज किस दिशा की ओर बढ़ रहा है. जिस समाज में बढ़ते अपराधों के बीच बुलंद आवाज में महिला सुरक्षा (Women Safety) की मांग की जा रही हो उसी समाज की महिलाएं अपनी हवस मिटाने के लिए दुष्कर्म जैसे अपराध करने लगी है. इस मामले से जेहन में सवाल हैं कि क्या अब लड़के भी घर के बाहर सुरक्षित नहीं रहेंगे ? क्या अब बेटों को भी सिखाना होगा कि दुष्कर्मी महिलाओं से कैसे बचें ? ©सुमित सारस्वत
यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?
November 21, 2024
नजर चूकी और माल पराया, शादियों में चोरियां कर रही ‘बैंड बाजा बारात' गैंग, राजस्थान के इन दो शहरों में हुई वारदात - Theft in Wedding

✍🏻 सुमित सारस्वत
आधुनिकता की चकाचाैंध के बीच अब शादियों में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी है. ‘बैंड बाजा बारात' गैंग के गुर्गे नकली मेहमान बनकर शादियों में पहुंचते हैं और मौका देखते ही माल पर हाथ साफ कर देते हैं. शादी में परिवार वालों की नजर चूकी और माल पराया हो जाता है. शादियों की सीजन के बीच गुरुवार को राजस्थान (Rajasthan) के दो शहरों में चोरी के मामले सामने आए, जहां बदमाशों ने शादियों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और गहने व कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए. अब पुलिस मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.
सगाई से पहले 13 लाख के गहने चोरी
राजधानी जयपुर (Jaipur) में हाइवे स्थित मिरेकल मैरिज गार्डन में झोटवाड़ा निवासी श्रवण चौधरी के बेटे की सगाई समारोह का प्रोग्राम हो रहा था. इस दौरान स्टेज पर जाने के लिए उनकी बेटी हाथ में लगा बैग रिश्तेदार महिला के पास रखकर चली गई. तभी दो बदमाश आए और नजर बचाकर कुर्सी के पास रखा बैग चुराकर ले गए. कुछ देर बाद जब लड़की लौटी तो बैग चोरी होने का पता चला. गहने-कैश का बैग चोरी की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, बैग में 13 लाख रुपए के गहने और 8 हजार रुपए रखे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चोरों की तलाश जारी है.
मायरा भरने से पहले लाखों की चोरी
ब्यावर (Beawar) के राधाकुंज गार्डन में शादी (Marriage) के बीच हल्दी की रस्म के दौरान एक चोर गहनों और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पीड़ित सुरेश वैष्णव अपने भांजे की शादी के लिए मायरा भरने आए थे. वैष्णव विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हैं. शादी में चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों से वारदात की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वीडियो में एक चोर बैग चुराकर भागता दिख रहा है. धर्मीचंद वैष्णव की ओर से दी शिकायत के मुताबिक, बैग में 15 तोला स्वर्ण आभूषण और 5 लाख रुपए थे. ब्यावर में चोरी की ऐसी ही वारदात केसरीनंदन गार्डन में सीताराम शर्मा के पुत्र की शादी में हुई थी.
चोरी में नाबालिगों का इस्तेमाल
गुरुवार को ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग का पर्दाफाश किया है, जो शादियों में चोरी करने के लिए मशहूर थी. यह गैंग महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल करती थी. क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर संजय भाटिया ने मीडिया को बताया कि गैंग के लोग महिलाओं और बच्चों का कॉन्ट्रैक्ट कर उन्हें बाकायदा ट्रेनिंग देते थे. इसके बाद शादियों के मौसम में किराए पर कमरा लेकर चोरी को अंजाम देते. गैंग पहले शादी में परिवार वालों की पहचान करती, फिर ऐसे बैग को टारगेट करती जिसमें कैश या जेवरात होने की संभावना होती. बैग चोरी करने के बाद इसे तुरंत दूसरे सदस्य को पास किया जाता. यह बैग तीन-चार लोगों के जरिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचता और वहां से ट्रेन के जरिए गांव भेज दिया जाता. ©सुमित सारस्वत
October 18, 2024
मौत से पहले महिला बना 22 साल का लड़का, सुसाइड का तरीका देख पुलिस और परिवार दंग - Mystery of Suicide

✍🏻 सुमित सारस्वत
आज सुसाइड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मसूरी (Mussoorie) की IAS अकादमी में 22 साल के लड़के ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. चौंकाने वाली बात यह है कि जान देने से पहले अनुकूल रावत ने महिला के वेश में श्रृंगार किया. सुसाइड की सूचना पर पुलिस कर्मी और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए.
माथे पर बिंदी, बालों में जूड़ा, गले में हार और हाथों में चूड़ी सहित पूरा श्रृंगार किए अनुकूल फंदे पर लटका था. पुलिस (Police) ने शव को फंदे से नीचे उतारा. उसके सहपाठी और परिवार को समझ नहीं आ रहा कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. अनुकूल को ऐसे लिबास या फिर महिला श्रृंगार करते पहले कभी किसी ने नहीं देखा था. पहली बार उसका यह रूप देखकर और उसके इस तरह दुनिया से चले जाने पर हर कोई हतप्रभ है.
पुलिस आत्महत्या (Suicide) के इस मामले में हर एंगल से जांच करने में जुटी है. यह भी पता लगा रहे हैं कि अनुकूल ने साड़ी और मेकअप का सामान कब और कहां से खरीदा. पुलिस को मौके पर मोबाइल बरामद हुआ है, जिसे मोबाइल फॉरेंसिक टीम की मदद से अनलॉक किया जाएगा. यह जांच करेंगे कि वह सोशल मीडिया (Social Media) पर किस तरह के लोगों के संपर्क में था. किन लोगों को संदेश भेजता था और कैसा कंटेंट सर्च करता था. ©सुमित सारस्वत
August 23, 2024
'सेक्स करना है तो हमारे पास आओ, लेकिन ऐसे नहीं..' कहते हुए क्यों रोने लगी सेक्सवर्कर्स?

भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में इस तरह छलका सेक्सवर्कर्स का दर्द
Kolkata Doctor Rape Case: "अगर आपको हवस ही मिटानी है, अगर आपको सेक्स करना है तो हमारे पास आइए ना. पढ़ने-लिखने, कामकाज करने वाली महिलाओं को नोंचने की क्या जरूरत है! जो काम 20 रुपए से 50 रुपए में हो सकता है, उसके लिए किसी की जिंदगी खराब करने की जरूरत क्या है! आपके शहर में सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है, आप यहां आइए." कोलकाता के सोनागाछी रेड लाइट एरिया की महिलाओं के यह वो शब्द थे जो इंसानों को चीर देने वाले थे और सवाल उठा रहे थे कि उनको भी वो बात समझ आ रही है जो भारत के करोड़ों लोगों को समझ नहीं आती.
यह भी पढ़ें- जानिए गरबा का हैरान कर देने वाला सच
रेड लाइट एरिया नहीं होते तो क्या होता?
कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई वहशी बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है. चारों ओर हैवानियत की चर्चा से लोगों में आक्रोश है. भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में कोलकाता रेप केस में न्याय की मांग करते हुए सेक्सवर्कर्स का दर्द छलका. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि देश के लगभग हर शहर में सेक्सवर्कर्स होने के बावजूद रेप हो रहे हैं. अगर रेड लाइट एरिया नहीं होते तो क्या होता? भारत में जिस तरह दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं वो घातक हैं.
यह भी पढ़ें- बंगाल की दो लड़कियों ने ऐसे रचाई शादी
दुर्गा पूजा में मिट्टी देने से किया इनकार
रेप की घटना से आक्रोशित सोनागाछी की सेक्सवर्कर्स ने इस साल दुर्गा पूजा के लिए अपने आंगन की मिट्टी देने से भी इनकार कर दिया है. आपको बता दें कि वेश्यालयों की मिट्टी का इस्तेमाल बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियां बनाने में किया जाता है. माना जाता है कि कोई व्यक्ति जब वेश्यालय में प्रवेश करता है तो अपने अच्छे गुण वहां त्याग देता है, इसलिए वहां की मिट्टी को पवित्र माना जाता है. लेकिन इस बार सेक्सवर्कर्स ने मिट्टी देने से मना कर दिया है. ©सुमित सारस्वत
यह भी पढ़ें- केरल में क्यों हो रही RSS की बैठक?
Sumit Saraswat available on :
August 3, 2024
बारिश में कपल से की छेड़छाड़, योगी ने मनचलों और पुलिस के खिलाफ लिया यह एक्शन

✍🏻सुमित सारस्वत
यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश के बीच गुजर रहे युवक-युवती को घेरकर उनसे बदसलूकी की शर्मनाक घटना के बाद देशभर में योगी सरकार (CM Yogi) को टारगेट किया गया. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सख्ती दिखाते हुए बदमाशों को स्पष्ट संकेत दिया कि यूपी में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं है. वारदात में लिप्त हुड़दंगियों की पहचान कर पवन यादव, मोहम्मद अरबाज, अमन गुप्ता, विकास भंडारी समेत 16 आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया. पुलिस की लापरवाही मानते हुए अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें- जानें कैसे हैं केदारनाथ के हालात?
योगी बोले- 'महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा'
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा में गुरुवार (1 अगस्त) को गोमती नगर उत्पीड़न मामला चर्चा में रहा. यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि 'उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हमने गोमती नगर की घटना का संज्ञान लिया है. अपराधियों की सूची में पवन यादव और मोहम्मद अरबाज शामिल हैं. महिला सुरक्षा हमारे लिए एक बड़ा मुद्दा है और हमने हर बहन और बेटी को आश्वासन दिया है कि हम इसे गंभीरता से लेंगे.'
यह भी पढ़ें- केदारनाथ में फंसे राजस्थान के युवक
सरकार का पुलिस के खिलाफ भी एक्शन
राजधानी में हुई घटना को बड़ी लापरवाही मानते हुए योगी सरकार ने पुलिस (Police) के खिलाफ भी बड़ा एक्शन लिया. गोमती नगर इंस्पेक्टर और तीन चौकी इंचार्ज, दो दीवान, आठ सिपाही समेत चौकी पर मौजूद पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया. डिप्टी एसपी, एडिशनल एसपी, डीसीपी, एसीपी को हटाया.
यह भी पढ़ें- हाथरस में क्यों हुआ हादसा?
वीडियो वायरल होने से गर्माया माहौल
जानकारी के अनुसार, लखनऊ (Lucknow) में ताज होटल के सामने रोड पर भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया था. जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे. कुछ हुड़दंगियों ने वहां से गुजर रहे बाइक और स्कूटी पर पानी फेंका. बाइक से गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की. शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे, जिससे पीछे बैठी महिला गिर गई. इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर विरोध करते हुए प्रतिक्रियायां दी.
यह भी पढ़ें- क्या है गोपाल का अनोखा खजाना?
'बहन बेटियों की इज्जत बचाओ..'
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'यह तो लखनऊ की तहजीब नहीं है. एक महिला के साथ ऐसा हुड़दंग लखनऊ ने पहले कभी नहीं देखा.. शासन का कोई इकबाल है भी या नहीं.' सपा नेता आई.पी. सिंह ने घटना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लखनऊ की यह तस्वीर दिल को झकझोर देती है और कितनी पीड़ा देने वाली है. अपनी पत्नी को छेड़खानी से बचाने के लिए एक पति हाथ जोड़ कर हुड़दंगियों से विनती कर रहा है. योगी आदित्यनाथ सरकार की असल तस्वीर ये है. उत्तर प्रदेश की जनता सब देख रही है. यूपी में बहन बेटियों की इज्जत बचाओ.' ©सुमित सारस्वत
यह भी पढ़ें- यूपी में किसने की यह घिनौनी हरकत?
Sumit Saraswat available on :
June 25, 2024
अब थूक से मसाज की घिनौनी हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद सैलूनकर्मी गिरफ्तार
चपातियों और फल पर थूक लगाने के मामले सामने आने के बाद अब एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस बार एक सैलूनकर्मी ने बेखौफ होकर ग्राहक का भरोसा तोड़ने वाली करतूत को अंजाम दिया है. यूपी (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सैलूनकर्मी ने अपने थूक से कस्टमर की फेस मसाज की. चेहरे पर थूक मलने का शक होने पर ग्राहक ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज चैक किया तो घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ. इसके बाद पीड़ित सुशांत ने पुलिस थाना पहुंचकर आरोपी मोहम्मद जैद के खिलाफ केस दर्ज करवाया. सैलून का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि चंद रोज पहले ही पश्चिमी यूपी के शामली से भी ऐसी ही घिनौनी हरकत सामने आई थी. वहां मोहम्मद अमजद ने ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाया था. हैरान करने वाली यह हरकतें सामने आने के बाद लोग इसे जेहादी साजिश बताकर विरोध कर रहे हैं. अयोध्या के संत समाज ने नाराजगी जताते हुए गैर हिंदुओं से सामान नहीं खरीदने का धर्मादेश जारी किया है. जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने मीडिया से कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत हिंदू धर्म और हिंदुओं को दूषित करने का काम कर रहे हैं. सरयू आरती अध्यक्ष शशिकांत दास ने थूक मिलाने की हरकत को बेहद घिनौनी बताया है. ©सुमित सारस्वत
March 13, 2024
दूल्हे की बहन को ले भागा फोटोग्राफर, जानें क्यों हुआ यह कांड

काम सस्ता होना चाहिए, रिजल्ट चाहे जो आए. इसी सोच के चलते कुछ लोग अपने प्रोग्राम में सस्ता फोटोग्राफर बुला लेते हैं. ऐसा फोटोग्राफर जिसके बारे में जानते तक नहीं, यह भी नहीं सोचते कि उससे फोटोग्राफी करवाना सुरक्षित भी होगा या नहीं, क्योंकि आपके परिवार की हर महिला की हर तरह की तस्वीरें क्लिक करेगा. लेकिन इतना कोई नहीं सोचता, सोचते हैं तो बस इतना कि काम सस्ते में हो रहा है.
यह भी पढ़ें- घूंघट में महिला अधिकारी ने क्या किया
बिहार के मुजफ्फरपुर शहर की एक शादी में परिवार ने फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफर को बुलाया. फोटोग्राफी करते-करते दूल्हे की बहन और फोटोग्राफर की नजरें मिली तो दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. बस फिर क्या था, वो फोटोग्राफर दूल्हे की बहन को लेकर फरार हो गया. मामला सामने आने के बाद लड़की के पिता ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी में आया फोटोग्राफर बेटी को बहलाकर अपने साथ भगा ले गया है. पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. ©सुमित सारस्वत
August 22, 2019
Unbelievable Story - इस बिटिया रानी की कहानी सुनकर दंग रह जाएंगे, घर में बेटी है तो ये जरूर पढ़ें

अपराध का सिलसिला यहीं नहीं रुका। दोनों शव को घसीट कर बाथरूम में ले गए और उसे आग के हवाले कर दिया। जब पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलता देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी इत्तला दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां अधजला शव पड़ा था और उस शव पर थे चाकू से वार के दस घाव। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लड़की और उसके प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल लिया। लड़की ने बताया कि देर रात तक मोबाइल पर बात करना और चैटिंग में लगे रहना पिता को पसंद नहीं था। वह प्रेमी से दूर नहीं रह सकती थी इसलिए पिता को मार दिया। वारदात के वक्त लड़की की मां और भाई शहर से बाहर रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। आपको बता दें कि मृतक जयकुमार जैन राजस्थान का रहने वाला था और बीते कुछ साल से बेंगलुरु में कपड़े का व्यापार कर रहा था।
बेशक यह खबर हर सुनने वाले को सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है? क्या आधुनिक साधन पुरातन रिश्तों पर भारी हो गए हैं? एक गंभीर सवाल ये भी, आखिर क्यों ये बच्चे अपने माता-पिता से ज्यादा प्यार अंजान प्रेमी को करने लगते हैं? सोचिएगा, कहीं आपके प्यार में कमी तो नहीं। जयपुर से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट।