Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label prayagraj. Show all posts
Showing posts with label prayagraj. Show all posts

January 24, 2025

..इंतजार में बीत गई 24 जनवरी ! अब कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार? - Rajasthan Cabinet Expansion

✍🏻 सुमित सारस्वत
आज 24 जनवरी है. चंद रोज से आज के दिन की काफी चर्चा थी लेकिन चर्चाओं को पंख नहीं लगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ दिन से एक फेक न्यूज (Fake News) वायरल हो रही थी कि 24 जनवरी को राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हुआ. भविष्य में ऐसा कुछ हो तो फिलहाल खबर नहीं. आज के दिन वाली चर्चा को मजबूत बनाने के लिए सोशल मीडिया पर कसीदे गढ़ने वालों ने तर्क दिया कि बीजेपी (BJP) विधायकों को राजधानी बुलाया गया है. चंद पसंदीदा नेताओं के नामों की नाव भी चलाई. किसी ने मंत्रिमंडल विस्तार का सुर्रा छोड़ा और सोशल मीडिया (Social Media) पर कयासों का काल्पनिक कारवां बढ़ गया. अब आपको बताते हैं कि भाजपा विधायकों को राजधानी क्यों बुलाया गया?

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का अहम फैसला

दरअसल, 28 जनवरी को सीएम भजनलाल शर्मा
(Bhajanlal Sharma) एक बार फिर अपने मंत्रिमंडल और पार्टी विधायकों के साथ महाकुंभ (Maha Kumbh Mela) में संगम स्नान करने प्रयागराज (Prayagraj) जाएंगे. इससे पहले 25 व 26 जनवरी को सरकार के साथ उच्च अधिकारी उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में व्यस्त रहेंगे. ऐसे में कुंभ की कुशल तैयारियां पूर्व में ही तय हो जाए इसलिए विधायकों को बुलाकर पूछा गया कि कौन-कौन कुंभ में चलने के इच्छुक हैं? संख्या के आधार पर विमान से आवागमन और आवास व्यवस्था तय की गई है.

यह भी पढ़ें-
क्यों फैल रहा कैंसर रोग ?

खैर, अब 24 जनवरी बितने के बाद आज एक बार फिर नई चर्चा शुरू हो गई है कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा. ऐसे में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि बसंत पंचमी (Basant Panchami) से पहले विधायकाें की पौ-बारह होगी और उनके जीवन में खुशियों का बसंत आएगा. फिलहाल, फिर वही बात कि जहां यह चर्चा होनी चाहिए, वहां आज भी कोई चर्चा नहीं.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?


Share:

January 1, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश !, सभी बड़ी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट - Mahakumbh Bomb Blast Threat

✍🏻 सुमित सारस्वत

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) में आतंकी हमले (Terrorist Attack) की साजिश हो सकती है. आतंकी संगठनों की धमकियां और सीक्रेट इनपुट मिलने के बाद देश की सभी बड़ी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट है. प्रयागराज में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियां और 60 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी लगाई है. सूचना मिली है कि 'कुंभ की भीड़ आतंकियों के निशाने पर है. आतंकी कुंभ मेला क्षेत्र में भगवाधारी साधु या अघोरी के भेष में आ सकते हैं. बम ब्लास्ट (Bomb Blast) के जरिए बड़ी तबाही मचा सकते हैं.'

यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में शिव मंदिर

इंटेलिजेंस को यह भी इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठनों ने स्लीपर सेल एक्टिव कर दिए हैं. इस बड़े इनपुट के बाद स्पेशल टास्क फोर्स, बम निरोधक दस्ता, ATS और NIA ने भी प्रयाग पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है. महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु की जांच कर रहे हैं. दस्तावेज देखने के साथ पूछताछ कर रहे हैं. प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर लिख रहे हैं. गाड़ियों की एंट्री कर रहे हैं. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सुरक्षाकर्मी भी साधुओं के भेष में भीड़ के बीच और अखाड़ा पांडालों में घूम रहे हैं. ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर नजर है. जल में भी गोताखोर अलर्ट हैं. सुरक्षा एजेंसियां कुछ संदिग्धों को मॉनिटर कर रही है. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- योगी और मोदी बावा हैं
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support