ब्यावर में आगामी 20 अगस्त को श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत सभा के चुनाव होंगे. अध्यक्ष पद के लिए प्रथम महिला उम्मीदवार डिंपल आनंद ने आज चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश मंडोरा के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. स्वर्गीय बंसीलाल बाड़मेरा की पुत्रवधु व आनंद सोनी की पत्नी डिंपल ने सामाजिक उन्नति के लिए कार्ययोजना बनाकर एक घोषणा पत्र भी जारी किया है. 12 सूत्री घोषणा पत्र में डिंपल ने बेटियों के विवाह पर सरकारी लाभ दिलाने, सामाजिक कुरीतियां मिटाने, वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे पेंशन सुविधा दिलवाने जैसे वादे किए हैं. -सुमित सारस्वत, मो.9462737273
यह भी पढ़ें- निम्बार्क तीर्थ में भागवत कथा 10 से
Sumit Saraswat available on :