Thinker, Writer, Anchor

July 20, 2017

जलमग्न हुआ ब्यावर, पानी ने दिखाया परिषद को आइना


गुरुवार को हुई तेज बारिश ने राजस्थान के ब्यावर शहर को पानी-पानी कर दिया। लगातार बदरा बरसने से पूरा शहर जलमग्न हो गया। बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी वहीं अधिकांश इलाकों में आफत बन गई। बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल भी खोल दी। इतना ही नहीं, नगर परिषद को तो बरसाती पानी ने प्रतिबिंब दिखा दिया। कई इलाकों में भरे पानी के साथ लबालब हुई परिषद ने जनप्रतिनिधियों की मजाक बना दी। अंदर चारों ओर पानी से घिरी परिषद और बाहर मुख्य मार्ग पर जमा पानी में दिखते हुए परिषद के प्रतिबिंब को लेकर शहरवासियों ने जमकर कटाक्ष किए। नगर परिषद मार्ग, डिग्गी मोहल्ला, आर्य समाज गली, मेवाड़ी गेट इलाके में बरसाती पानी परेशानी बन गया। डिग्गी चौक में हालात विकराल हो गए। घंटों तक लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया। सड़क पर खड़े वाहन पानी में डूब गए। वहीं देलवाड़ा रोड, अजमेर रोड, गायत्री नगर, छावनी लिंक रोड, मसूदा रोड, बिजयनगर रोड पर बारिश के दौरान आवागमन प्रभावित रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खुद उपसभापति ने शहर की सरकार को बारिश से खराब हालात की तस्वीरें दिखाई। शायद उपसभापति की यह तस्वीरें परिषद के कार्य की बात बताने के लिए काफी है। बारिश को लेकर शहरवासियों ने भी सोशियल मीडिया पर अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को साझा किया। हमने कई समूहों से जलमग्न ब्यावर की तस्वीरें जुटाकर सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है ताकि भविष्य में आम जनता को ऐसी गंभीर समस्या का सामना ना करना पड़े। आप भी इन तस्वीरों को देखकर ब्यावर में हुई बरसात की विकरालता का अंदाजा लगा सकते हैं। हम आमजन से अपील करते हैं कि अगर आपको भी कोई समस्या हो तो हमसे साझा करें। हम उन्हें जिम्मेदारों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। -सुमित सारस्वत 'SP', सामाजिक विचारक
नगर परिषद में जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को हुई परेशानी। फोटो : बबलू अग्रवाल

 नगर परिषद मार्ग पर आवागमन में परेशानी। फोटो : शरद खंडेलवाल

 नगर परिषद के पास डिग्गी चौक का हाल बेहाल। फोटो : शरद खंडेलवाल

डिग्गी चौक में घंटों घरों में दुबके रहे घरवाले। फोटो : शरद खंडेलवाल

मेवाड़ी गेट इलाके में भरा पानी। फोटो : दीनबंधु प्रजापति 


अजमेर रोड पर बहता पानी। फोटो : संजय जिंदल

 उफान से छावनी पुलिया को पार करना हुआ मुश्किल। फोटो : नूतन गहलोत

 न्यू छावनी लिंक रोड पर इस तरह गुजरे राहगीर। फोटो : मीत चौहान

कई गांवों को शहर से जोड़ने वाली देलवाड़ा रोड भी दिखी बदहाल।

नृसिंहपुरा स्थित गणेश नगर में जमा बरसाती पानी। फोटो : रामनिवास जोशी

देलवाड़ा रोड स्थित कृष्णा कॉलोनी। फोटो : सुभाष गर्ग

मसूदा रोड पर पानी के बीच गुजरते वाहन। फोटो : दीपक शर्मा
रोचक और नए ब्लॉग पढ़ने के लिए FOLLOW का बटन अवश्य दबा दें।
नंदनगर में सड़क पर बहता दरिया। फोटो : राजेश सावलानी

बारिश के दौरान फतेहपरिया चौपड़ मार्ग पर बहता पानी। 

पाली बाजार में बहता पानी।

अजमेरी गेट क्षेत्र का नजारा। फोटो : राकेश नरुका

रीको तृतीय में भरा पानी। फोटो : आशुतोष माहेश्वरी

रीको में फैक्ट्रियों से निकलना हुआ दूभर। फोटो : आशुतोष माहेश्वरी

बारिश के बाद शहर का विहंगम नजारा। फोटो : गणपति स्टूडियो

नदी में बहता बारिश का पानी। फोटो : गणपति स्टूडियो

खाली भूखण्डों और खेतों में भरा पानी। फोटो : गणपति स्टूडियो

आसपास के क्षेत्रों में भी भरा पानी। फोटो : गणपति स्टूडियो
 फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहां CLICK करें
उपसभापति ने जताई पीड़ा।

बारिश के दौरान छतरी थामे ठाकुरजी की यह फोटो हुई वायरल।
नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। Thanks

Share:

July 19, 2017

चांदी के झूले में झूले राधा-रासबिहारी | कृष्ण राधिका के भजनों पर झूमी महिलाएं

सावन का महीना, फूलों की वर्षा, कृष्ण राधिका के भजन और चांदी के झूले में झूलते राधा-रासबिहारी। यह मनभावन नजारा था बुधवार को राजस्थान के ब्यावर में बने भव्य श्री बांकेबिहारी मंदिर में। यहां सावन एकादशी के मौके पर एक शाम राधा-रासबिहारी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें श्री कृष्ण राधिका मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की सरिता बहाई गई।
चित्र-विचित्र समान विख्यात ब्यावर में गायिका मधु-तनीषा सोलीवाल की जोड़ी। 
श्री हीरालाल जगन्नाथ न्यास अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद गायिका मधु सोलीवाल ने तुम दौड़े आना सांवरे मैं रास दिखाऊंगी.., सज रहे मेरे घनश्याम सुनहरे झूले में.., पर्दा हमसे क्यूं करते हो बिहारीजी.. भजन की प्रस्तुति दी। गायिका तनीषा सोलीवाल ने झूला महोत्सव आया रे आजा सांवरिया.., जाए छुपे हो कहां बांकेबिहारीजी.., करुणामयी कृपा कीजिए श्रीराधे.. भजन की प्रस्तुति दी। गीता चौहान ने कर गए दिल पे टोना, बांकेबिहारी के नैना.., इंद्रा सोलीवाल ने मैं तो म्हारा श्याम ने रिझावण आया हां.., भगवती सोलीवाल ने दिल की पतंग मेरे सांवरे बांध ले अपनी डोर.., आनंदी सोनी ने पत्थर की राधा प्यारी, पत्थर के कृष्ण मुरारी.., रेखा सोनी ने मुझे अपने रंग में रंग ले दिलदार सांवरे.. भजन की प्रस्तुति दी। प्रेम परिहार, संध्या सोनी, ऊषा सोलीवाल, निर्मला सोनी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। मधुर भजनों की धुनों पर महिलाएं भाव विभोर होकर झूम रही थी।


झूला महोत्सव में भक्ति का आनंद लेने उमड़ा भक्तों का सैलाब। 

भजनों की प्रस्तुति देती कृष्ण राधिका मंडल की सदस्याएं।
पंडित शिवरतन दाधीच ने बांकेबिहारीजी का फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर चांदी का झूला सजाया। भक्तों ने श्रद्धा भाव के साथ राधारानी और बिहारीजी को झुलाया। दामोदर सर्राफ व कमल सिंहल ने परिवार सहित झूला महोत्सव का मनोरथ लिया। कार्यक्रम में दिलीप सोलीवाल, पुरूषोत्तम सोलीवाल, गौतम सोलीवाल, संतोष सर्राफ, खुशबू सिंहल, कुसुम डाणी, कीर्ति मालपानी, कांता सोमानी, साधना सारस्वत, सुमित्रा जैथल्या, संतोष सोनी, महेंद्र सलेमाबादी, सुमित सारस्वत, दिनेश जैन, राधेश्याम डाणी, सतीश गर्ग, लता शर्मा, उर्मिला भाटी, अंजू गर्ग, आरती सोमानी, गंगा कच्छावा, संगीता दवे, कोमल चतुर्वेदी, कल्याणी अवधिया, रेणु बंसल, ममता गुप्ता, प्रीति खंडेलवाल, ट्विंकल गर्ग, संध्या अग्रवाल, पुष्पा पाराशर, अर्चना बेरीवाला, राखी गर्ग, मंजू गर्ग, सुनील जैथल्या, मनोज शर्मा, केवलकृष्ण गांधी, विष्णुकांत अवधिया सहित सैंकड़ों भक्तों ने बिहारीजी के भक्ति रस का भरपूर आनंद लिया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
श्री बांकेबिहारी के दरबार में श्री कृष्ण राधिका मंडल की सदस्याएं।

उत्साह से मनाएंगे हरियाली तीज
श्री बांकेबिहारी मंदिर में आगामी बुधवार को हरियाली तीज महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। 26 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार की ओर से हरियाला आनंदोत्सव मनाया जाएगा। इसमें श्याम परिवार के गायक निशांत मंगल, विजय मंडोरा, मनोज शर्मा, सुमित सारस्वत, गौरव गर्ग की ओर से ठाकुरजी के हिंडोला भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। -सुमित सारस्वत 'SP', मो.09462737273 

Share:

July 14, 2017

भजन : बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे

तर्ज- दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है


बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे
सर पर हाथ धरोगे बोलो क्या लोगे 
नाव हमारी छोटी सी है बाबा जी
इसको बाबा पार करोगे, बोलो क्या लोगे |

ये जीवन चार दिन का है, तुम्हारा साथ क्या माँगे,
बड़ी छोटी है ज़िन्दगानी, तुम्हारा हाथ क्या माँगे,
लम्बी उमर जो दोगे, बोलो क्या लोगे || १ ||

मेरी नैया पुरानी है, मुझे उस पार जाना है,
बड़ा कमज़ोर हूँ बाबा, तुझे माँझी बनाना है,
सबको पार करोगे, बोलो क्या लोगे || २ ||

हज़ारो गम छुपाये हैं, की लाखों बार रोये हैं,
मगर अफ़सोस " बनवारी", मेरे सरकार सोये हैं,
मेरे मन की बात सुनोगे, बोलो क्या लोगे || ३ ||
Share:

July 13, 2017

आग का गोला बनी राजस्थान से गुजरात जा रही रोडवेज बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान | Burning Bus | OMG

राजस्थान में जोधपुर के निकट गुरुवार सुबह एक रोडवेज बस में अचानक भीषण आग लग गई। हाइवे पर तेजी से चलती बस के इंजन में आग की लपटें निकलती देख चालक ने इसे रोक दिया। आग लगने के बाद बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। धुएं से भरी बस में से यात्रियों ने दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते थोड़ी देर में पूरी बस आग का गोला बन गई। यह हादसा जोधपुर जिले के देचू थाना क्षेत्र में हुआ। लोगों ने दमकल को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल पहुंची तब तक पूरी बस कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की यह बस फलौदी से अहमदाबाद जा रही थी। आग लगने का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट होना बताया गया। -राजस्थान से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

Clicke Here for Live Video
Share:

July 4, 2017

ननिहाल से निज धाम लौटे महाप्रभु जगन्नाथ, विदाई के वक्त भीगी हरिभक्तों की पलकें

राजस्थान के ब्यावर में दस दिवसीय श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव हर्ष, उल्लास व आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। दसवें दिन मंगलवार को ठाकुरजी अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ ननिहाल से प्रस्थान कर पुनः निज धाम लौट गए। हरिभक्त गाजे-बाजे के साथ नाम संकीर्तन करते हुए ठाकुरजी को अभिषेक नगर स्थित सांवलिया सेठ मंदिर तक विदा करके आए। महाप्रभु को विदाई देते वक्त कई हरिभक्तों की आंखों से अश्रु बहने लगे। भक्तों ने अपने प्रभु को अगले साल फिर ननिहाल आने का न्यौता दिया। मंदिर पहुंचने पर पं.दिलीप शर्मा व शारदा शर्मा ने ठाकुरजी की अगुवानी कर आरती की और भोग लगाया।
भगवान जगन्नाथ के दरबार में भक्ति करते हरिनाम संकीर्तन परिवार के गायक। 

इससे पूर्व बांकेबिहारी मंदिर में हरिनाम संकीर्तन परिवार की ओर से भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गायक दिनेश जैन ने गजानन सरकार की वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। विजय तंवर ने फूलों से सज रहे हैं वृंदावन बिहारी.., चतुर्भुज साहू ने जगन्नाथ तुम्हारे चरणों में रहे ध्यान.., अजय सांखला ने झूला झूले यशोदा का लाल.., छोटूलाल सोनी ने ठाकुर भला बिराजो जगन्नाथ पुरी में.., तेजनारायण व्यास ने हमपे चलाए गयो टोना किशोर सांवला सलोना.., विजय मंडोरा व निशांत मंगल ने थारी सब चिंता मिट जाए सेवा गोवर्धन की करिए.., सतीश गर्ग ने जगन्नाथ प्रभु की विदाई.. भजन की प्रस्तुति दी। पं.शिवरतन दाधीच, मोनू अरोड़ा, महेश सिंहल ने ठाकुरजी का सुंदर शृंगार कर चित्ताकर्षक दरबार सजाया। बांकेबिहारी उत्सव समिति सदस्य राधेश्याम डाणी, महेंद्र सलेमाबादी, सुमित सारस्वत ने हरिभक्तों व सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम में राजकुमार टांक, बालकिशन सोनी, नटवर अरोड़ा, विष्णुप्रकाश चौटिया, सत्यनारायण अरोड़ा, ओमप्रकाश गुप्ता, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, कौशल्या फतेहपुरिया, कंचन तंवर, ममता अरोड़ा, मंजू गर्ग, अर्चना बेरीवाला, पुष्पा अरोड़ा, गंगा सोनी, मंजू टांक, हेमा सोनी, राधा अरोड़ा, कांता सोमानी, आनंदी सोनी, उर्मिला भाटी, आरती सोमानी, बबीता गौड़, शालिनी शर्मा, चंचल सोनी, कविता शर्मा, शोभा चौटिया, पुष्पा सोनी, सुमन पालड़िया, संगीता पसारी, भारती कुमावत, सुलेखा झा, मीनू शर्मा, कोमल चतुर्वेदी, जसबीर कौर सहित कई भक्तों ने भाग लिया  -सुमित सारस्वत SP, मो.09462737273


भक्तिमय प्रस्तुति देते श्री श्याम परिवार के गायक। 
बांकेबिहारी मंदिर में भजनों का आनंद लेती महिलाएं।
श्री जगन्नाथ महाप्रभु की यात्रा में कीर्तन करते हरिभक्त। सभी फोटो : हेमंत शर्मा

श्री जगन्नाथ महोत्सव के वीडियो देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा चैनल सब्सक्राइब करें Subscribe on Youtube




Share:

July 3, 2017

जगन्नाथ के दरबार में मनाया छप्पन भोग महोत्सव

राजस्थान के ब्यावर में आयोजित श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के नवें दिन बांकेबिहारी मंदिर में छप्पन भोग महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। भक्तों ने ठाकुरजी को अपने हाथों से बने विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया। इस मौके पर खंडेलवाल महिला मंडल ने भक्ति रस का आनंद बिखेरा। गायिका निशा खंडेलवाल व प्रियंका खंडेलवाल ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद इस नजर कृपा की कर दो सांवरिया गिरधारी.., श्याम की दीवानी राधा रानी लागे.., जोगनिया हमको बनाए गयो रे कान्हा. जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। सरोज वैद व नीलिमा मामोड़िया ने कन्हैया तुम्हें इक नजर देखना है.., पूनम खंडेलवाल व कांता सोमानी ने बंशी बाजेगी राधा नाचेगी.., अलका माहेश्वरी व सीमा खेतावत ने श्याम ने छेड़ा तराना राधा का श्याम दीवाना.., साधना बड़गोती व राजबाला कुमावत ने कितना सुंदर रूप है मेरे भोले का.., चंचल सोनी ने तू म्हारो कौन लागे.., सुगना तंवर ने मेरे बांकेबिहारी लाल.. भजन की प्रस्तुति दी। निर्मला झालानी, सीमा गुप्ता, अर्चना कूलवाल, अनिता मेठी, भावना कूलवाल, मंजू कूलवाल, मीना कूलवाल, सतीश गर्ग, मनोज शर्मा ने भी भजनों से ठाकुरजी को रिझाया। श्रृंगार संयोजक मोनू अरोड़ा, राधेश्याम डाणी, महेश सिंहल ने छप्पन भोग की मनमोहक झांकी सजाई। हीरालाल जगन्नाथ न्यास अध्यक्ष माणक डाणी, महोत्सव प्रमुख विजय तंवर, सुमित सारस्वत, कंचन तंवर, ममता अरोड़ा, मंजू गर्ग, कौशल्या फतेहपुरिया, कुसुम डाणी, सुमन पालड़िया, गंगा सोनी, पुष्पा अरोड़ा, मीनाक्षी, अंजू हेड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। पं.शिवरतन दाधीच ने ठाकुरजी की विशेष आरती की। कार्यक्रम में खंडेलवाल समाज अध्यक्ष विष्णु झालानी, सचिव राकेश कूलवाल, कोषाध्यक्ष नोरतमल झालानी, सुरेश रायपुरिया, कांतिलाल डाणी, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, राधेलाल गर्ग, कमल मुरारका, अतुल बंसल, श्याम अग्रवाल, महेंद्र सलेमाबादी, राधेश्याम अमेड़िया, राधाकृष्ण टोड़वाल, मोहन मामोड़िया, ओमप्रकाश वैद, नितेश गोयल, सुरेश वैष्णव, विष्णु चौटिया, दिनेश जैन, तेजनारायण व्यास, नटवर अरोड़ा, बालकिशन सोनी, राजकुमार टांक, कंचन खंडेलवाल, आनंदी सोनी, उर्मिला भाटी, रेखा सोनी, आरती सोमानी, भारती कुमावत, बबीता गौड़, अर्चना बेरीवाला, मंजू टांक, शोभा चौटिया, सुलेखा झा, सुरभि गोयल, ज्योति कुमावत, नरेश झंवर, अनिल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, गोपाल चतुर्वेदी, राधेश्याम शर्मा सहित कई भक्तों ने भाग लिया।




महाप्रभु आज लौटेंगे निज धाम
जगन्नाथ महाप्रभु अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ दस दिन ननिहाल में बिताने के बाद सोमवार को पुनः निज धाम लौटेंगे। सायं 5 बजे बांकेबिहारी मंदिर से महाप्रभु की शोभायात्रा प्रारंभ होगी। यहां से गाजे-बाजे के साथ मसूदा रोड, प्रभु की बगिया होते हुए ठाकुरजी अभिषेक नगर में निज धाम पहुंचेंगे। इससे पूर्व दोपहर 3 बजे से हरिनाम संकीर्तन परिवार के सदस्य भक्तिमय प्रस्तुति देंगे। -सुमित सारस्वत SP, मो.09462737273


Share:

July 1, 2017

पुरी से आए जगन्नाथ, बुलाया इन्हें भक्तों ने..

जगन्नाथ के दरबार में किशोरी सखी ने बिखेरा आनंद, झूले में विराजे महाप्रभु

राजस्थान के ब्यावर स्थित भगवान जगन्नाथ व बांकेबिहारी के दरबार में शनिवार को किशोरी सखी मंडल ने जमकर आनंद बिखेरा। दस दिवसीय रथयात्रा महोत्सव के सातवें दिन एक शाम लाड़ली जू के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें किशोरी सखी मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की सरिता बहाई गई। गायिका कांता सोमानी व आनंदी सोनी ने गजानंद बेगा आओ जी.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद सावन की बरसे बदरिया.., राधा के मन बस गए श्याम.. भजन की प्रस्तुति दी। अंजू गर्ग ने पुरी से आए जगन्नाथ, बुलाया इन्हें भक्तों ने.., रेखा सोनी ने कन्हैया एक बार सुना दे थारी बांसुरी.., उर्मिला भाटी व आरती सोमानी ने मेरे श्याम संवरना छोड़ो.., लता शर्मा व स्वाति मेहता ने हम हो गए राधारानी के.. भजन की सुमधुर प्रस्तुति दी। इसके बाद सुमित सारस्वत ने स्वरचित भजन बांकेबिहारी की बांकी मूरतिया, लागे है म्हाने प्यारी सूरतिया.. भजन सुनाया तो भक्त झूम उठे। जगन्नाथ भगवान की महिमा का वर्णन करते हुए ठाकुर पधारया म्हारे आंगणा.. एवं एक अकेले कान्हा और गोपी कई हजार, राधा के बिन सुना है झूले का त्योहार.. भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान जगन्नाथ महाप्रभु फूलों से सजे मनमोहक झूले में विराजे। भक्तों ने भगवान का झूला दर्शन कर आनंद की अनुभूति की। हरिनाम संकीर्तन परिवार की सदस्य कौशल्या फतेहपुरिया, पुष्पा अरोड़ा, गंगा सोनी, हेमा सोनी, मंजू टांक, अर्चना सिंहल, जसबीर कौर, कुसुम डाणी, सुलेखा झा ने किशोरी सखी मंडल का स्वागत किया। 


इन भक्तों ने लिया धर्मलाभ
कार्यक्रम में हीरालाल जगन्नाथ न्यास अध्यक्ष माणक डाणी, रथयात्रा महोत्सव प्रमुख विजय तंवर, शृंगार संयोजक मोनू अरोड़ा, बबीता गौड़, चंचल सोनी, मंजू सोनी, धरा भाटी, मीनू शर्मा, राखी गर्ग, रेखा शर्मा, उषा गर्ग, शोभा चोटिया, कोमल चतुर्वेदी, निकिता गर्ग, राधेश्याम डाणी, महेंद्र सलेमाबादी, दिनेश जैन, सतीश गर्ग, मनोज शर्मा, निशांत मंगल, विजय मंडोरा, महेश सिंहल, गोपाल चतुर्वेदी, प्रेम जिंदल, विष्णु चोटिया सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया। रविवार को आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। सोमवार को छप्पन भोग महोत्सव मनाया जाएगा।  -सुमित सारस्वत SP, मो.09462737273

वीडियो देखें : बांकेबिहारी मंदिर में किशोरी सखी की भक्तिमय प्रस्तुति



Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support