Thinker, Writer, Anchor

May 24, 2019

मोरारी बापू ने पीएम मोदी को दिया एक और नया सूत्र | New Suggestion For PM Modi

राजस्थान में वागड़ क्षेत्र के खड़गदा में आयोजित रामकथा में अंतर्राष्ट्रीय संत मोरारी बापू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज एक और नया सूत्र दिया है। मोदी को संबोधित करते बापू बोले, सबका साथ, सबका विकास और कल आपने कहा सबका विश्वास। मोदी साहब एक और सूत्र लगा लीजिए- सबको विश्राम। सबको आनंद, प्रसन्नता, शांति भी प्राप्त हो।


बापू ने स्पष्ट किया कि, व्यासपीठ पर बैठा एक साधु सत्ता को सलाह नहीं दे रहा है। सलाह देना मेरा काम भी नहीं है। पूरा जगत जानता है कि मैं सबसे एक सम्मानित डिस्टेंस करके रहता हूं। लेकिन रामचरितमानस के नाते, रामचरितमानस के विचार के नाते सलाह नहीं, विनय करता हूं। सलाह कौन किसकी मानता है। विनय साधु करता है।


यह भी पढ़ें : बापू का मोदी को प्रेम पत्र

भगवान वशिष्टजी ने चित्रकूटजी की सभा में भगवान राम को कहा कि आप राजा हैं। यद्यपि अभी आपका वनवास है लेकिन लोक ह्दय में आप राजा हैं। भरत साधु है। ये भरत रूपी साधु की विनय सुनिए, सलाह नहीं। साधु होने के नाते एक फकीर के नाते। बापू बोले कि, नरेंद्र भाई आप कल बोले कि मैं फकीर हूं। आपने कहा कि एक फकीर की झोली में मेरे देश ने बहुत प्यार डाला है। आप अपने को फकीर कहते हैं तो हम तो साधु हैं ही। एक फकीर, फकीर को सलाह नहीं दे रहा, विनय कर रहा है। कोई माई का लाल मेरी व्यासपीठ पर उंगली नहीं उठा सकता कि बापू किसी प्रभाव में हैं। मैं किसी के प्रभाव में नहीं, अपने स्वभाव में हूं।
 

यह भी पढ़ें : जीत के बाद मोदी के 3 वादे

बापू ने अपनी बातें बोलने के बाद मोदी को आह्वान करते हुए कहा कि बावाजी जब भी समय मिले, मेरी बातें सुन लेना। न सुनो तो भी कोई बात नहीं। बावा ने बीज बो दिया है। मेरा काम मैंने पूरा किया। एक राष्ट्र नागरिक के नाते एक सम्मानित दूरी रखते हुए जीने वाले साधु का विनय है।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : द्रोपदी के चौदह पति


Sumit Saraswat available on :
Share:

मोरारी बापू बोले, भारत ने प्यार और दुलार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिषेक किया | Morari Bapu Speech on PM Modi


अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक मोरारी बापू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्र को ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए हर्ष जताया।
राजस्थान के खड़गदा में हो रही रामकथा में बापू ने कहा कि कल विजय समारोह में आदरणीय प्रधानमंत्री साहब बोले कि ये विजय भारत की विजय है। ये अच्छी बात है। इसलिए मैं सबसे पहले समग्र राष्ट्र को बधाई देना चाहता हूं। क्योंकि भारत की भूमि ने जाति-पाति, वर्ग, वर्ण, मजहब ने साक्षी बनकर राष्ट्र की आत्मा को पूछकर निर्णय लिया है। ये बहुत बड़ा प्यार और दुलार का अभिषेक भारत ने जिस व्यक्ति पर किया वो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को भी बधाई। पूरी राजपीठ को एक साधु की व्यासपीठ बधाई दे रही है।

जीत के बाद मोदी के पहले संबोधन की बापू ने सराहना की। वे बोले कि, कल मोदीजी ने अच्छी बात कही कि भूल होती है लेकिन मैं किसी के प्रति द्वेषपूर्ण नहीं रहूंगा। किसी के प्रति बदले की भावना नहीं रखूंगा। साधु इस वक्तव्य का स्वागत करता है।
 
आप की अदालत में रजत शर्मा जी ने जब मुझसे पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपको क्या कहना है। तब मैंने स्पष्ट कहा था कि राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद सब होता है मगर कहूंगा कि इस आदमी की राष्ट्र भक्ति पर दुनिया का कोई माई का लाल उंगली नहीं उठा सकता। यह मेरा प्रमाण पत्र नहीं, मेरा प्रेम पत्र है। एक शेर सुनाता हूं, 'कभी किसी को छला नहीं, यारों इसीलिए मैं चला नहीं।' इसके बाद बापू ने एक और शेर सुनाया 'गजल की पूरी किताब बकरी खा गई, पूरे शहर में चर्चा है कि बकरी शेर खा गई।' इन शेरों पर पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी 


Sumit Saraswat available on :

Share:

May 23, 2019

मोदी ने इन्हें समर्पित की भारत की सबसे बड़ी जीत | Biggest Victory in India


भारत में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार लगातार ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सत्ता में आई है। दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम कभी दो थे। दो से दुबारा आए हैं, मगर कभी भी नम्रता, विवेक, आदर्श और संस्कार नहीं छोड़ेंगे।

मोदी ने कहा, यह विजय देश में ईमानदारी के लिए तड़पते हुए नागरिक की विजय है। 21वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान युवा की विजय है। शौचालय के लिए तड़पती मां की विजय है। उस बीमार व्यक्ति की विजय है जो पैसों के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रहा था। उस गरीब किसान की विजय है जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने पेट को परेशान करते रहता है। उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है जिनके लिए पहली बार पेंशन लागू हुई। उन बेघर परिवारों की विजय है जो पक्के घर में रहने लगे हैं या जो 2022 तक जिनका पक्का घर बनना तय है। यह मध्यमवर्गीय परिवार की विजय है।

यह भी पढ़ें : जीत के बाद मोदी के 3 वादे

मोदी बोले, देश में लंबे समय से सेक्युलरिज्म को लेकर ड्रामेबाजी चल रही थी। हमने सेक्युलरिज्म को समाप्त किया। इस चुनाव में कोई भी दल सेक्युलरिज्म का नकाब पहनकर गुमराह नहीं कर पाया। पूरे चुनाव में सत्ता दल पर महंगाई का आरोप नहीं लगा। यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव था। इस बार पॉलिटिकल पंडित भी गुमराह थे।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी 
Share:

जीत के बाद मोदी ने जनता से किए ये 3 वादे | Three Promises of PM Modi


भारत में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने मुझे बहुत दिया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आशा, आपके संकल्प पूरे करूंगा।

मोदी बोले, पांच साल पहले वर्ष 2014 में आप मुझे ज्यादा नहीं जानते थे फिर भी जिताया। अब 2019 में जानते हो तो जिताकर ताकत दी है। आपने जो दायित्व दिया है, मैं वादा करता हूं कि कभी बदइरादे और बदनीयत से काम नहीं करूंगा। मेरे लिए कभी कुछ नहीं करूंगा। मेरे समय का पल-पल और मेरे शरीर का कण-कण सिर्फ और सिर्फ देशवासियों के लिए होगा। आप जब भी कभी मूल्यांकन करें इन तीन तराजू पर करना। अगर कमी रह जाए तो कोसना।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी 
Share:

मोदी बोले, भारत ने फकीर की झोली भर दी | Modi speech after won

भारत में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली वोटों से भर दी। मैं देश के नागरिकों काे सिर झुकाकर नमन करता हूं।

आजादी के बाद देश में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। 40 डिग्री तापमान में भी लोगों ने जाकर वोट दिया। ये मतदाताओं की जागरूकता है। मैं सवा सौ करोड़ जनता का आभार व्यक्त करता हूं। चुनाव आयोग, सुरक्षा बल, लोकतंत्र व्यवस्था उत्तम तरीके से संभालने वाले हर व्यक्ति को हृदय से बधाई देता हूं। हम यह विजय जनता को समर्पित करते हैं।
यह भी पढ़ें : ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी

जब महाभारत का युद्ध हुआ था तब श्रीकृष्ण से पूछा गया था, 'आप किसके पक्ष में थे।' मैं समझता हूं कि आज 2019 में जनता ने श्रीकृष्ण के रूप में जवाब दिया है। उन्होंने जवाब दिया था कि 'मैं किसी के पक्ष में नहीं। मैं सिर्फ हस्तिनापुर के पक्ष में था।' मुझे खुशी है कि 130 करोड़ नागरिक भारत के लिए खड़े हैं। आज हिंदुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता विजयी हुई है। यह भारत के उज्जवल भविष्य की गारंटी है।
वीडियो देखें : शादी में मोदी-मोदी
 
केंद्र सरकार राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। चुने हुए सभी प्रतिनिधि देश की सेवा करेंगे। हमारा सिर्फ एक ही भाव रहेगा 'भारत माता की जय'। जनता व कार्यकर्ता कोटि-कोटि आभारी हैं जिन्होंने लोकतंत्र के इस उत्सव में यशस्वी भूमिका निभाई।

-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273
Sumit Saraswat available on :

 
Share:

May 16, 2019

ऐसी दीवानगी पहले कभी नहीं देखी होगी..अनूठी शादी | Modi Theme Wedding

  • पहली बार दिखी मोदी के लिए ऐसी दीवानगी, विवाह के आमंत्रण पत्र से लेकर दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों और समारोह स्थल पर मोदी की तस्वीरें, ब्यावर में मोदी थीम पर हुई अनूठी शादी



सतरंगी रोशनी से सजा भव्य पांडाल, हर ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें, पोस्टर में स्लोगन, सरकारी योजनाएं, और मोदी का भाषण..। मगर यह कोई चुनाव सभा नहीं, बल्कि एक शादी का नजारा है।


ब्यावर में हुई इस अनूठी शादी में हर ओर मोदी छाए हुए थे। विवाह समारोह स्थल पर मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगे थे। इन बैनर पर लिखी थी मोदी सरकार की योजनाएं। साथ ही सर्जिकल अटैक और अभिनंदन के वतन वापसी की तस्वीरें भी।




कहीं मोदी का मां से मिलन तो कहीं विदेशी नेताओं के साथ चर्चा की तस्वीरें। यानि बचपन से लेकर सियासी सफर तक की कई तस्वीरें। स्टेज के पास लगी बड़ी सी एलईडी वॉल पर चल रहे थे मोदी के भाषण। इतना ही नहीं, मेजबान परिवार के चमकते नए कपड़ों पर भी मोदी का चेहरा प्रिंट था। मेहमानों को निमंत्रण के लिए भेजे गए आमंत्रण पत्र पर भी मोदी की तस्वीर लगाई गई थी।

चुनाव से पहले तो ऐसा करना शायद प्रचार का जरिया हो सकता था मगर राजस्थान में चुनाव के बाद की ये तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग किस तरह मोदी के दीवाने बने हुए हैं। पहली बार मोदी के लिए ऐसी दीवानगी देखकर मेहमान भी दंग रह गए। लोगों के बीच अब यह अनूठी शादी काफी चर्चा में है। -सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

वीडियो देखें : शादी में मोदी-मोदी

इस लेख पर अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें



Sumit Saraswat available on :
Share:

श्याम दीवानों ने महफिल सजाई.. | Shyam Bhajan


ब्यावर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें राधा रसिक बिहारी परिवार की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई।


सुमित सारस्वत ने बताया कि लखदातार के भव्य दरबार में गायिका प्रियंका चतुर्वेदी व कोमल चतुर्वेदी ने भक्ति गीतों से बाबा को रिझाया। श्याम दीवानों ने महफिल सजाई.., आएगा मेरा सांवरा.., म्हने श्याम से कोई मिला दो.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में मोनिका कौशिक, राधा चतुर्वेदी, अंजू गर्ग, सुनीता कौशिक, प्रभा शर्मा, सुनील कौशिक, नरेंद्र भारद्वाज ने धर्मलाभ लिया।


रात्रि में श्री श्याम परिवार की ओर से खाटू नरेश का गुणगान किया गया। इसमें विजय मंडोरा, निशांत मंगल, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल व अन्य ने भक्तिमय प्रस्तुति दी। मयंक सिंहल ने बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर दरबार सजाया। विनेश कौशिक, विकास शर्मा, मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, सुनील सिंहल, अरविंद बंसल, श्रवण भूतड़ा, दीपेश गोयल, संस्कार मंगल सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए।


Sumit Saraswat available on :
 
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support