Thinker, Writer, Anchor

August 19, 2023

World Photography Day: जयपुर में छाए ब्यावर के यह मेले, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में इन तस्वीरों की चर्चा



विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में ब्यावर के मेले छाए हैं. राजधानी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत तीन दिवसीय नजर फोटो एग्जिबिशन लगी है. जिसमें ब्यावर के इंटरनेशनल जर्नलिस्ट सुमित सारस्वत और मुख्यमंत्री के छायाकार अमित सारस्वत की चार तस्वीरें प्रदर्शित की है. जिनमें ब्यावर का ऐतिहासिक बादशाह मेला, कोड़ामार होली, मतदान महोत्सव शामिल है. इनके अलावा सारस्वत की उदयपुर कर्फ्यू के दौरान ली गई महिलाओं की मार्मिक तस्वीर भी विजिटर्स के बीच चर्चा में है.

जयपुर फोटो प्रदर्शनी में इंटरनेशनल जर्नलिस्ट सुमित सारस्वत की तस्वीरों को निहारती विजिटर्स.

एग्जीबिशन संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि इस फोटो प्रदर्शनी में 200 से अधिक छायाकारों ने भाग लिया है और 330 से अधिक तस्वीरें प्रदर्शित की है. इसमें फोटोजर्नलिस्ट, फैशन फोटोग्राफर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और स्ट्रीट फोटोग्राफर्स की तस्वीरें शामिल हैं.

जयपुर फोटो प्रदर्शनी में सीएम फोटोग्राफर अमित सारस्वत की तस्वीरों को निहारती विजिटर्स.

राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोटो प्रदर्शनी की सराहना की है. ब्यावर के नागरिक भी इस प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे हैं. यह प्रदर्शनी जयपुर कला केंद्र में 18 अगस्त से 20 अगस्त तक लगी है. -सुमित सारस्वत

Sumit Saraswat available on :



Share:

World Photography Day: फोटो प्रदर्शनी देखने उमड़े शहरवासी, कैमरे और तस्वीरें देखकर कही यह बात

 


विश्व फोटोग्राफी दिवस पर ब्यावर में 'विरासत का संग्रह' फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. पुरातत्व संग्रहकर्ता गोपाल सम्राट की ओर से शाहपुरा मोहल्ला में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया व शहर थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने किया.

यह भी पढ़ें : प्रभु भक्ति में ऐसे झूमे भक्त


सीआई भूराराम खिलेरी ने कहा कि एक तस्वीर हजार शब्द के बराबर होती है. सभापति नरेश कनोजिया ने कहा कि जीवन में तस्वीरों को बड़ा महत्व है. पुरानी तस्वीरें बीते वक्त की गवाह है. संग्रहकर्ता गोपाल ने इस प्रदर्शनी में पुराने कैमरों के साथ आजादी से पहले की श्वेत-श्याम तस्वीरों का प्रदर्शन भी किया. पूरे दिन प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और पुरानी तस्वीरों और कैमरों का अवलोकन किया. गोपाल ने बताया कि वे बीते 15 साल से यह अनूठा संग्रह कर रहे हैं.
-सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat available on :

 

Share:

जैन समाज श्रद्धापूर्वक मना रहा पर्युषण पर्व, प्रभु भक्ति में झूमे भक्त - Jain Bhakti In Beawar

ब्यावर में आयोजित प्रभु भक्ति में झूमते जैन श्रावक.

धार्मिक नगरी ब्यावर में गीता भवन के निकट भगवान महावीर जन्मोत्सव पर प्रभु भक्ति का आयोजन हुआ. रंग-बिरंगे गुब्बारों और सजावटी सामान से भगवान महावीर स्वामी का सुंदर दरबार सजाया. प्रभु भक्ति का शुभारंभ राकेश भंडारी ने अरिहंतों को नमस्कार.. और मेरे मन में पार्श्वनाथ.. भजन गाकर किया. इसके बाद राजेश जैन ने बाजे कुंडलपुर बधाई और भगवान की लोरियां सुनाई. पवन मूथा, संजय बरड़िया व अन्य ने भी भजन गाकर प्रभु भक्ति की. भगवान के भजनों पर भक्त झूम उठे.

ब्यावर में आयोजित प्रभु भक्ति का लाभार्थी परिवार.
 

भक्ति कार्यक्रम में लाभार्थी शकुंतला कांकरिया, मनीष कांकरिया, जैन खरतरगच्छ संस्थान अध्यक्ष बलवंत रांका, रिखबचंद खटोड़, कमल श्रीश्रीमाल, दौलत भंसाली, राजीव जैन, प्रदीप जैन, आर.सी. सिंघवी, मोंटू, जिनेंद्र, पुलकित श्रीश्रीमाल, ऋषभ भंडारी, हर्ष जिंदानी, श्रेयांश मूथा, पदम भंसाली, गणपत डोसी, गौतम चौपड़ा, अभय चौपड़ा, राजू मेहता, के.सी. डोसी, महेंद्र बोहरा, संजय नाहर, प्रकाश मकाना, सुनील ओस्तवाल, निर्मल खींवसरा, विजयराज छल्लाणी, सुनील जैथल्या, प्रिंस ओस्तवाल समेत बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, कांकरोली व अन्य स्थानों से धर्मप्रेमी पहुंचे. -सुमित सारस्वत

प्रभु भक्ति में सजा भगवान महावीर स्वामी का दरबार.

Sumit Saraswat available on :
Share:

August 14, 2023

सीएम अशोक गहलोत का संवेदनशील फैसला, कोरोना से अनाथ बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी

 


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक संवेदनशील फैसला किया है. राजस्थान सरकार कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर अनुकंपात्मक नियुक्ति देगी. सीएम गहलोत ने इसके लिए विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

कार्मिक विभाग के प्रस्ताव अनुसार अनाथ हुए बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर पे मैट्रिक्स एल-9 में नियुक्ति दी जाएगी. वह अनाथ बालक/बालिका नियुक्ति प्राप्त कर सकेंगे, जिनके जैविक अथवा दत्तक ग्रहण करने वाले माता-पिता की मृत्यु कोरोना के कारण 31 मार्च, 2023 अथवा इससे पूर्व हुई हो. ऐसे अनाथ बालक/बालिका को भी नियुक्ति दी जाएगी जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु पूर्व में हो चुकी हो तथा दूसरे की मृत्यु कोरोना के कारण 31 मार्च 2023 या उससे पूर्व हुई हो और अनाथ होने के समय जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं हो.

यह भी पढ़ें- शौक ने कैसे बनाया गायक?

प्रस्ताव में अनाथ के माता-पिता की मृत्यु की अंतिम दिनांक मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना-2021 में प्रावधित 15 अक्टूबर, 2022 से विस्तारित करते हुए 31 मार्च, 2023 की गई है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में कोरोना के कारण अनाथ हुए बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की थी. -सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat available on :
Share:

Independence Day 2023: राजस्थान बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष जोशी करेंगे ध्वजारोहण

राष्ट्रीय आजादी पर्व स्वतंत्रता दिवस 2023 मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी 77वां स्वाधीनता दिवस उत्साह से मनाएगी. आजादी पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेश मुख्यालय को तिरंगा रोशनी एवं तिरंगे झंडों से सजाया है.

प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह 8.30 बजे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी जयपुर में बड़ी चौपड़ और 9.30 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा सहित वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. -सुमित सारस्वत, मो.9462737273


Sumit Saraswat available on :
Share:

August 12, 2023

इस युवा गायक को बचपन से था संगीत का शौक, 400 गायकों में रहे अव्वल - Singing Competition in Rajasthan

मोहित को खिताब प्रदान करते आयोजक.
मोहित पाराशर को खिताब प्रदान करते आयोजक.

राजस्थान के अजमेर शहर में गायिकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. अजमेर की आवाज नामक इस प्रतियोगिता का खिताब ब्यावर निवासी मोहित पाराशर ने जीता है. बृजवल्लभ पाराशर व पुष्पलता पाराशर के पुत्र मोहित की बचपन से ही संगीत में रूचि है. बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम व अन्य कई गायकों की आवाज में गायन करते हैं. गायिकी के साथ ही मोहित कई तरह के वाद्ययंत्र बजाने में भी निपुण हैं. प्रतियोगिता का खिताब जीतने पर आयोजकों ने इन्हें 11 हजार रुपए का चैक और एक ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया.

मोहित ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और गुरु के ज्ञान को दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कलाकार में हर समय सीखने की ललक होनी चाहिए. लगातार अभ्यास से ही कोई भी कलाकार बेहतर बन सकता है.

यह भी पढ़ें- जानें कब है सावन शिवरात्रि ?

अजमेर में हुई इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक गायकों ने भाग लिया था. जवाहर रंगमंच पर शनिवार रात फाइनल राउंड हुआ. चयनकर्ता मंडल ने तीन राउंड में प्रतियोगियों की गायन कला का परीक्षण, उनकी क्षमता और कौशल के आधार पर अंतिम राउंड के बाद मोहित पाराशर को सर्वश्रेष्ठ गायक मानकर प्रथम स्थान पर विजेता घोषित किया. -सुमित सारस्वत, मो.9462737273


Sumit Saraswat available on :
Share:

August 10, 2023

स्वर्णकार पंचायत सभा के चुनाव 20 को, महिला उम्मीदवार डिंपल ने दाखिल किया नामांकन - Society Election

ब्यावर में आगामी 20 अगस्त को श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत सभा के चुनाव होंगे. अध्यक्ष पद के लिए प्रथम महिला उम्मीदवार डिंपल आनंद ने आज चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश मंडोरा के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. स्वर्गीय बंसीलाल बाड़मेरा की पुत्रवधु व आनंद सोनी की पत्नी डिंपल ने सामाजिक उन्नति के लिए कार्ययोजना बनाकर एक घोषणा पत्र भी जारी किया है. 12 सूत्री घोषणा पत्र में डिंपल ने बेटियों के विवाह पर सरकारी लाभ दिलाने, सामाजिक कुरीतियां मिटाने, वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे पेंशन सुविधा दिलवाने जैसे वादे किए हैं. -सुमित सारस्वत, मो.9462737273

 

यह भी पढ़ें- निम्बार्क तीर्थ में भागवत कथा 10 से

 

Sumit Saraswat available on :
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support