Thinker, Writer, Anchor

September 29, 2018

कालिया नाग का काल बने कृष्ण | Kaliya Mardan


राजस्थान की धार्मिक नगरी ब्यावर के सुभाष उद्यान में आयोजित रसमयी रासलीला में कालिया नाग मर्दन की लीला का मंचन किया गया। स्वामी सीताराम शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण की हर लीला, हर कर्म अपने आप में कोई न कोई संदेश छुपाए है। अगर आपने संदेश को जान लिया तो समझो श्रीकृष्ण को जान लिया। ऐसी ही एक लीला थी कालिया मर्दन की। कालिया नाग के फन पर सवार होकर नृत्य करने की।

उन्होंने कहा कि कालिया नाग मानो अपने भीतर मौजूद अहंकार हो। हमारा अहंकार निरंतर फुफकार मार रहा है। हमारे आसपास कोई आ नहीं सकता। लेकिन अहंकार के कालिया नाग को मिटना पड़ता है। कृष्ण इस अहंकार के फन पर खड़ा है। जीवन यमुना से वह इस कालिया नाग को भगा देता है। जीवनरूपी गोकुल के द्वेष मत्सर के बड़वानल को श्रीकृष्ण निगल जाता है। वह दंभ, पाप के राक्षसों को नष्ट कर देता है।



रासलीला में कृष्ण ने गोपियों के साथ महारास व मयूर नृत्य भी किया। संयोजक रामगोपाल अग्रवाल, मुन्नालाल प्रजापति, सुमित सारस्वत, शंकरलाल प्रजापति ने ठाकुरजी का पूजन किया।


रासलीला में गोपाल चतुर्वेदी, सुगनचंद दगदी, देवाराम कुमावत, विष्णुकांत अवधिया, सुनील सिंहल, मिथलेश अग्रवाल, साधना सारस्वत, सुमित्रा प्रजापति, सुनीता कुमावत, जसोदा अग्रवाल, हर्षिता गोयल, लक्ष्मी शर्मा, पार्वती गोयल, विजयलक्ष्मी अग्रवाल, नीता कुमावत, पूजा प्रजापति, श्वेता बंसल, कल्याणीअवधिया, प्रमिला शर्मा, भारती कुमावत, पिंकी अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, माधुरी बंसल, रवि शर्मा, गिरधर पाराशर, चंद्रशेखर, गोविंद, भगवान सहित बड़ी संख्या में रसिक भक्त शामिल हुए। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273
 
 
वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंClick Here

तस्वीरें देखने के लिए हमारा फेसबुक लाइक करें- Click Here

Sumit Saraswat available on :
Youtube
Twitter
Blog
Share:

परम सुख दाता है कृष्ण | Krishna Leela


मानव कल्याण सेवा संस्थान की ओर से ब्यावर के सुभाष उद्यान में रसमयी रासलीला का आयोजन हो रहा है। इसमें वृंदावन से आए लोक कलाकार भगवान श्रीकृष्ण द्वारा द्वापर युग में की गई लीलालों का सजीव मंचन कर रहे हैं।

ठाकुरजी की लीला सुनाते हुए स्वामी सीताराम शर्मा ने कहा कि कृष्ण परम सुख दाता है। भगवान श्रीकृष्ण ने माखन चोरी लीला भी गोपियों को आनंद देने के लिए की थी। गोपियों के घर में सखाओं के साथ बालकृष्ण की माखन चोरी लीला देखकर श्रोता आनंदित हो गए। ठाकुरजी ने सभी भक्तों को माखन मिश्री का प्रसाद दिया। संयोजक रामगोपाल अग्रवाल, मुन्ना प्रजापति, सुमित सारस्वत, नटवर अरोड़ा ने बालकृष्ण का पूजन किया।
रासलीला में मिथलेश अग्रवाल, साधना सारस्वत, सुमित्रा प्रजापति, सुनीता कुमावत, जसोदा अग्रवाल, हर्षिता गोयल, ज्योति अग्रवाल, लक्ष्मी शर्मा, तनीषा सोनी, प्रमिला शर्मा, भारती कुमावत, उषा बंसल, पिंकी अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, माधुरी बंसल, अंजू गर्ग, मीनू शर्मा, विजयलक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में रसिक भक्त शामिल हुए।
-सुमित सारस्वत, मो.09462737273
 
 
वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंClick Here

तस्वीरें देखने के लिए हमारा फेसबुक लाइक करें- Click Here

Sumit Saraswat available on :
Youtube
Twitter
Blog
Share:

September 28, 2018

मां बिना सूना है परिवार : गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज

जिस तरह गुड़ बिना कसार फीका लगता है उसी तरह मां बिना परिवार सूना है। संसार में मां की बराबरी कोई नहीं कर सकता। कृपानाथ, दुख की बात है कि जब तक घर में माता-पिता है तब तक मां की महिमा समझ नहीं आती। जब वो चले जाते हैं तब महसूस होता है कि माता-पिता थे तब कितना आराम था। जिस प्रकार बरगद के पेड़ पर हजारों पक्षी सुरक्षित है उसी प्रकार जीवन में कैसी भी परिस्थिति आए अगर घर में माता-पिता है तो वो हमेशा सुरक्षित है। हर घर में बूढ़े माता-पिता होने चाहिए।
पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज
नानी बाई रो मायरो कथा, ब्यावर
 
Share:

लोग हंसे तो परवाह मत करिए : गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज

'कई अच्छे काम हम इसलिए नहीं कर पाते कि लोग हंसेंगे। अरे हंसेंगे तो क्या। कृपानाथ, हंसेंगे तो बढ़िया है उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इसमें अपने को घबराने की जरूरत क्या है। लोगों के हंसी की परवाह मत करिए। अच्छा काम करिए। अच्छे काम में लोग हंसे तो भी उसकी परवाह मत करिए मेरे भाई बहन। काम समझ में नहीं आता है तब तक सब लोग हंसते ही हैं, जब समझ में आता है तब शाबासी देते हैं कि वाह बहुत बढ़िया। इसलिए हंसेंगे ये विचार करके अच्छा काम नहीं करेंगे तो शाबासी से भी आप वंचित रह जाएंगें। और हंसी की परवाह किए बगैर काम करेंगे तो जितने लोग हंसे हैं उससे चार गुना शाबासी आपको प्राप्त होगी। इसलिए अच्छा काम लोगों का विचार करके बंद नहीं करना चाहिए।'
पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज
नानी बाई रो मायरो कथा, ब्यावर

Share:

आदर्श है कृष्ण का बालस्वरूप | Makhan Chori in Raslila


ब्यावर शहर के सुभाष उद्यान में आयोजित रसमयी रासलीला के चौथे दिन माखन चोरी लीला का मंचन हुआ। बालकृष्ण ने सखाओं के साथ गोपियों के घर माखन चोरी की।

स्वामी सीताराम शर्मा ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जन्म के बाद पूतना आई और भगवान ने उसका उद्धार किया। भगवान श्रीकृष्ण ने माखन चोरी लीला की। गोपियां चाहती थी कि कृष्ण हमारे पति बनें। अगर पत्नी अपने पति से छपट करे तो अभागी है। परमात्मा को पाने के लिए कपट को छोड़ना पड़ेगा।

देखें  : देवकी पर क्यों क्रोधित हुआ कंस

गोचरण लीला एवं गो पूजन करके प्रभु श्रीकृष्ण ने यह संदेश दिया कि गोमाता में सभी देवी-देवताओं का निवास है। इसलिए जो मनुष्य गोसेवा करेगा उसको सहज ही जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होगी। श्रीकृष्ण का प्रत्येक रूप मनोहारी है, उनका बालस्वरूप तो इतना मनमोहक है कि वह बचपन का एक आदर्श बन गया है।
रासलीला में संयोजक रामगोपाल अग्रवाल, मुन्ना प्रजापति, सुमित सारस्वत, मिथलेश अग्रवाल, साधना सारस्वत, सुमित्रा प्रजापति, सुनीता कुमावत, जसोदा अग्रवाल, हर्षिता गोयल, लक्ष्मी शर्मा, तनीषा सोनी, उषा बंसल, प्रमिला शर्मा, भारती कुमावत, पिंकी अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, माधुरी बंसल, अंजू गर्ग, मीनू शर्मा, विजयलक्ष्मी अग्रवाल, शंकरलाल प्रजापति, नटवर अरोड़ा, प्रेम जिंदल, सुनील सिंहल, चंद्रशेखर अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, भगवान अग्रवाल, निशु, शुभम, सौरभ सहित बड़ी संख्या में रसिक भक्त शामिल हुए। शुक्रवार को कालिया मर्दन लीला व महारास होगा। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273
 
वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंClick Here

तस्वीरें देखने के लिए हमारा फेसबुक लाइक करें- Click Here

Sumit Saraswat available on :
Youtube
Twitter
Blog
 
Share:

September 27, 2018

मीरा की तरह हो भक्ति | Meera Bai in Raslila


राधाकृष्ण रासलीला समिति के तत्वाधान में ब्यावर के सुभाष उद्यान में आयोजित रसमयी रासलीला के तीसरे दिन मीरा चरित्र प्रसंग सुनाया गया।


स्वामी सीताराम शर्मा ने कहा कि चिकसौली गांव की गोपी को अगले जन्म में कृष्ण भक्ति का वरदान मिला था। यही गोपी कलियुग में गिरधर गोपाल की भक्त मीरा के नाम से विख्यात हुई। मीरा का मन बचपन से ही कृष्ण में रमा था। वो कृष्णा को ही अपना पति परमेश्वर मानती थी। भक्ति की शक्ति का ही परिणाम है कि तमाम परेशानियों के बावजूद मीरा गिरधर की भक्त बनी रही। प्रत्येक व्यक्ति की भक्ति मीरा की तरह होनी चाहिए। अगर भक्ति में अगाढ़ आस्था होगी तो ठाकुर अवश्य दर्शन देंगे। हाथ में वीणा लिए मीरा की भक्ति व कृष्ण के प्रति प्रेम देखकर कई भक्त भाव विभोर हो गए। मानव कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, नगर परिषद सभापति शशिबाला सोलंकी ने गिरधर गोपाल व मीरा बाई का पूजन किया। मंच संचालन सुमित सारस्वत ने किया।
रासलीला में भाजपा नेता भरत मालानी, मनीष बुरड़, चंद्रशेखर सोलंकी, पार्षद अंगदराम अजमेरा, ईश्वर तंवर, मिथलेश अग्रवाल, साधना सारस्वत, सुमित्रा प्रजापति, सुनीता कुमावत, जसोदा अग्रवाल, सुनीता टेलर, भारती कुमावत, पिंकी अग्रवाल, जया अग्रवाल, माधुरी बंसल, प्रमिला शर्मा, पुष्पा अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, विजयलक्ष्मी, चुलबुल, मुन्ना प्रजापति, अनु कुमावत, नटवर अरोड़ा, प्रेम जिंदल, सुनील सिंहल, शंकरलाल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में रसिक भक्त शामिल हुए। गुरुवार को माखन चोरी लीला व महारास का आयोजन होगा। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273
वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंClick Here

तस्वीरें देखने के लिए हमारा फेसबुक लाइक करें- Click Here

Sumit Saraswat available on :
Youtube
Twitter
Blog
Share:

September 26, 2018

रासलीला में धूमधाम से मनाया नंद उत्सव | Nand Utsav in Raslila


मानव कल्याण सेवा संस्थान की ओर से ब्यावर के सुभाष उद्यान में आयोजित रसमयी रासलीला के दूसरे दिन धूमधाम से नंद उत्सव मनाया गया। आयोजन स्थल हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की.. जैसे जयकारों से गूंज उठा। भक्तों को बधाई बांटी गई।

राधाकृष्ण रासलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य यजमान स्नेहलता मंगल व संयोजक रामगोपाल अग्रवाल ने बाल कृष्णलाल का पूजन किया। स्वामी सीताराम शर्मा ने ठाकुरजी के जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि संसार जिसकी गोद में खेलता है वो कृष्ण यशोदा की गोद में खेल रहा है।

शंकर लीला, माखन चोरी व ऊखल बंधन लीला सुनाते हुए कहा कि तीनों लोक को प्रेम बंधन में बांधने वाले कृष्ण अपनी माता यशोदा के बंधन में बंध गए। भगवान शंकर भी जिनके दर्शन को लालायित रहे उन ठाकुरजी के दर्शन का हमें सौभाग्य मिल रहा है। चारों धामों से निराला ब्रज धाम दर्शन कर लो.., ब्रज में हल्ला भयो नंद घर लल्ला.. भजन पर श्रोता झूम उठे। मंच संचालन सुमित सारस्वत ने किया।

रासलीला में पार्षद अंगदराम अजमेरा, ईश्वर तंवर, रमेश बंसल, मुन्नालाल प्रजापति, अनु कुमावत, सुनील सिंहल, महेंद्र बजाज, नटवर अरोड़ा, राकेश भंडारी, रमेश शर्मा, सतीश गर्ग, नरेंद्र अग्रवाल, सुरेश वैष्णव, दिलीप शर्मा, कमल मंडोरा, चंद्रशेखर अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, भगवान अग्रवाल, मिथलेश अग्रवाल, साधना सारस्वत, सुमित्रा प्रजापति, सुनीता कुमावत, संगीता द्विवेदी, जसोदा अग्रवाल, अश्विनी झालानी, प्रमिला शर्मा, सुनीता टेलर, भारती कुमावत, लता शर्मा, अंजू गर्ग, लक्ष्मी शर्मा, जया अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, विजयलक्ष्मी अग्रवाल, शीतल, चुलबुल सहित कई भक्त शामिल हुए।

वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंClick Here

तस्वीरें देखने के लिए हमारा फेसबुक लाइक करें- Click Here

Sumit Saraswat available on :
Youtube
Twitter
Blog


Share:

कड़कती बिजलियों के बीच जन्मे कृष्ण | Krishna Birth in Raslila


ब्यावर के सुभाष उद्यान में आयोजित 11 दिवसीय रसमयी रासलीला का सोमवार को शुभारंभ हुआ। मानव कल्याण सेवा संस्थान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, रमेश बंसल, प्रेम जिंदल, मुन्ना प्रजापति, सुमित सारस्वत व मंडल सदस्यों ने युगल सरकार का पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


राधाकृष्ण रासलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम दिन वृंदावन के स्वामी सीताराम शर्मा ने श्रीकृष्ण का जन्म प्रसंग सुनाया। बृज भाषा में ठाकुरजी की लीलाओं का प्रसंग सुनकर श्रोता आनंदित हो उठे।

कार्यक्रम में मोहन बजाज, रमेश शर्मा, पिंटू बंसल, अनु कुमावत, सुनील सिंहल, नटवर अरोड़ा, सुनील मित्तल, चंद्रशेखर अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, भगवान अग्रवाल, अशोक गोयल, पुखराज कच्छावा, हर्ष बजाज, मिथलेश अग्रवाल, प्रमिला शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, ललिता शर्मा, अंजू गर्ग, शीतल अग्रवाल, विजयलक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में रसिक भक्त शामिल हुए।
वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंClick Here

तस्वीरें देखने के लिए हमारा फेसबुक लाइक करें- Click Here

Sumit Saraswat available on :
Youtube
Twitter
Blog
Share:

September 22, 2018

सतरंगी रोशनी में रसमयी रास करेंगे राधा रसिक बिहारी

ब्यावर में 24 सितंबर से होगी रसमयी रासलीला


चांदनी रात में मधुबन के बीच रसिकबिहारी गोकुल की गोपियों और बरसाने की राधा के साथ रास करेंगे। यह पौराणिक प्रसंग जीवंत होगा राजस्थान की धार्मिक नगरी ब्यावर में। यहां मानव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा राधाकृष्ण रासलीला समिति के तत्वाधान में रसमयी रासलीला का आयोजन होगा।


संयोजक रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि नई पीढ़ी आधुनिकता की चकाचौंध में खो गई है। इन्हें धर्म से जोड़ने के लिए ब्यावर में 11 दिवसीय रसमयी रासलीला आयोजित की जा रही है। यह आयोजन आगामी 24 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सायं 7 से रात्रि 10.30 बजे तक सुभाष उद्यान में होगा। इसमें वृंदावन के स्वामी सीताराम शर्मा राधा रासबिहारी की रसमयी लीलाओं के प्रसंग सुनाकर ब्रज रस बिखेरेंगे। 30 से अधिक कलाकारों द्वारा लाइट एंड साउंड इफेक्ट के बीच ठाकुरजी की दिव्य लीलाओं का सजीव दर्शन कराया जाएगा। मंच संचालन सुमित सारस्वत करेंगे।

तस्वीरें देखने के लिए हमारा फेसबुक लाइक करें- Click Here 

समितियां गठित कर सौंपी जिम्मेदारियां
आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। आयोजन को लेकर गणपत सर्राफ, स्नेहलता मंगल, मुकुंदशरण दाधीच, मुन्नालाल प्रजापति, मोहन बजाज, बालकिशन गुप्ता, सुमित सारस्वत, रमेश बंसल, नरेंद्र झंवर, किशन पालीवाल, मुकेश अरड़का, मुकेश अग्रवाल, पन्नालाल सोनी, सुरेश वैष्णव, प्रेम जिंदल, चंद्रशेखर अग्रवाल, दौलेश बंसल, अनु कुमावत, सतीश अग्रवाल, नटवर अरोड़ा, गोविंद अग्रवाल, भगवान अग्रवाल व मंडल सदस्य तैयारियों में जुटे हैं।

वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंClick Here 

Sumit Saraswat available on :
Share:

September 19, 2018

LIVE : ब्यावर से तेजा मेले का सीधा प्रसारण Second Day of Teja Fair




Posted by Saraswat Production on Tuesday, September 18, 2018

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support