Thinker, Writer, Anchor

October 31, 2018

हम बाजार में या हम में बाजार ? | Market


फैशन के इस दौर में इतने तरह के पहनावे इजाद हो गए हैं कि हम बाजार के लिए एक प्रयोगशाला बनकर रह गए हैं। कपड़े अब सिर्फ पहनावा भर नहीं हैं बल्कि देह को सजाने का सबसे जरूरी माध्यम बन गए हैं। इस बाजार युग में बाजार कुछ भी बेच रहा है, हम कुछ भी खरीद रहे हैं। जब तक दुकानों तक जाने की जहमत थी तब तक तो कुछ गनीमत थी कि हम बाजार में थे पर जब से ऑनलाइन बाजार ने दस्तक दी है बाजार हममें आ गया है। दिन रात हम कुछ न कुछ खरीदने की सोचते हैं और बेतहाशा खरीद भी रहे हैं।
पहले खरीददारी अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर होती थी। अब बाजार तय करता है कि हम क्या पहनें, क्या खाएं, कहां जाएं? इसके लिए उसे 'पहले आओ पहले पाओ' या फिर कुछ डिस्काउंट का लालच भर देना होता है। कुछ ऑनलाइन दुकानें तो रात में खुलती हैं। जब सबके सोने का टाइम होता है। यह वक्त कुछ लोगों के लिए कुछ भी खरीद लेने का सुनहरा अवसर होता है। बाजार ने कुछ भी खरीद लेने की एक ऐसी बीमारी हमारे भीतर पैदा कर दी है जिसका इलाज खोज पाना फिलहाल मुश्किल है।
कई बार डिस्काउंट के चक्कर में ऐसी चीजें भी खरीद रहे हैं जो हमारे काम की है ही नहीं। धीरे धीरे हमारे घर बेकार चीजों के गोदाम बनते जा रहे हैं।
प्राय: सभी युगों में बाजार की अपनी भूमिका रही है। पहले लोग अपनी आवश्यकताएं उपलब्ध अपनी वस्तुओं को किसी अन्य को देकर उससे अपनी जरूरत का सामान लेकर पूरी किया करते थे। फिर मुद्राओं का चलन शुरू हुआ। मुद्रा देकर अपनी जरूरतें पूरी करने लगे। और आज ऑनलाइन शॉपिंग इसका अत्याधुनिक रूप है।

अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्ति हर युग में बाजार पर निर्भर रहा है। पर आज का बाजार युग शायद पहले से भिन्न है। हम बाजार पर सिर्फ अपनी आवश्यकताएं पूरी करने तक सीमित नहीं हैं बल्कि बाजार तय करने लगा है कि हम क्या खरीदें, क्या ना खरीदें। एक प्रकार से बाजार ने हमें मानसिक रूप से गुलाम बना दिया है। ज्यादा से ज्यादा उत्पादन और ज्यादा से ज्यादा खपत आज के डवलपमेंट का मूल मंत्र बन गया है।
यह आज के बाजार की माया ही है कि अब वही तय कर रहा है हमें कैसे रहना चाहिए। डिस्काउंट, ऑफर और घर तक फ्री डिलेवरी ने हमारी आदत और खराब कर दी है। धीरे धीरे घर में कुछ अच्छा और स्वादिष्ट खाने-बनाने का चलन खत्म हो गया है। मेहमाननवाजी खत्म होती जा रही है। बाजार कहता है कि आप तो रोज घर का फालतू खाना खाते हैं आज हमारे रेस्टोरेंट में आइये, मेहमानों को भी लाइये स्वादिष्ट खाना सिर्फ यहां मिलता है। वक्त निकालकर अब हम स्वादिष्ट खाने वहीं जाते हैं जहां बाजार हमें बुलाता है। मेहमानवाजी का भी यही एक रास्ता बचा है कि जो मेहमान आएं उन्हें भी रेस्टोरेंट ले चलो। यह एक प्रकार का स्टेटस सिम्बल भी बन गया है कि अगर आप फैमिली के साथ होटल, रेस्टोरेंट, मॉल में ना जाएं तो आप पिछड़े हैं। और इस पिछड़ेपन के दाग से बचने के लिए होटल, रेस्टोरेंट, मॉल में दिनों दिन भीड़ बढ़ती जा रही है। -डॉ.कंवलजीत कौर, लेखिका
 

लेखिका परिचय
डॉ. कंवलजीत कौर दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर और लेखिका हैं। इन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। सामाजिक विषयों पर लेख लिखती हैं।

Share:

October 24, 2018

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की नई कार्यकारिणी | Congress Committee

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की गई है। अध्यक्ष अजय शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी में हर वर्ग को शामिल कर दायित्त्व सौंपे हैं। कार्यकारिणी में 12 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 12 सचिव, 12 सह सचिव, 12 स्थाई आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें 2 पूर्व विधायक व 5 सभापति भी शामिल है।

कार्यकारिणी में राजेश शर्मा, गोपालकृष्ण डाणी, रामेश्वर मेवाड़ा, प्रकाशचंद सांखला, कमला तुनगरिया, मोहम्मद हारून छीपा, सतीश जाग्रत, सरस्वती शर्मा, जयनारायण साहू, अजय मूंदड़ा, लालचंद दगदी और सुनील कुमार लॉयल को उपाध्यक्ष, घनश्याम वर्मा को महामंत्री, दलपतराज मेवाड़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।



अनिल शर्मा, नंदकिशोर डाबला, प्रीतमसिंह छाबड़ा, अश्विनी प्रजापति, बालकिशन गोठवाल, प्रवीण बड़ौला, विमला जूनवाल, भानूप्रताप सिंह, संजय चौहान, दिलीप सोलीवाल, सुनील कांठेड़, धर्मराज जांगिड़ को महासचिव, गायत्री जेसवानी, राजेंद्र एन अग्रवाल, ध्यानचंद भारती, धर्मेंद्र बारिया, रितेश बाबेल, सुनील चौहान, शंभू यादव, नेमीचंद राठौड़, अरविंद शर्मा, अनिल दाधीच, नरेश कुमार प्रजापत, मोहम्मद रफीक को सचिव, संदीप बंजारा, नीरज घावरी, मुकेश सेन, संजय भाटी, जगदीश प्रजापत, अशोक जांगिड़, मोहम्मद रमजान मंसूरी, हीरासिंह कड़ीवाल, जगदीश सिंह राठौड़, लालीदेवी, बीना रांका, मोमादेवी पोपावत को सह सचिव और जितेंद्र सिंह राजावत व रवि डंडायत को प्रवक्ता बनाया है।

डॉ. केसी चौधरी, माणक डाणी, शांतिलाल डाणी, डॉ. एससी जैन, पारसमल जैन पंच, चंद्रकांता मिश्रा, मनोज चौहान, तारा झंवर, शांति डाबला, मुकेश सोलंकी, पार्वती जाग्रत, डॉ. मुकेश मौर्य को बतौर स्थाई आमंत्रित सदस्य शामिल किया है।

Share:

October 18, 2018

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, आप प्रत्याशी को थमाया नोटिस

ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुरेश चौधरी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में संबंधित व्यक्तियों से दो दिन के भीतर जवाब मांगा है। कारण स्पष्ट नहीं करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की समक्ष धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम ने इस संदर्भ में देवेन्द्रसिंह चौहान को एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद भी उनकी ओर से ब्यावर शहर के मुख्य मार्गों पर चौराहों पर पोस्टर-होर्डिंग्स लगाए जाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है जबकि इस बाबत रिटर्निंग अधिकारी अथवा किसी सक्षम अधिकारी से इसकी अनुमति नहीं ली गई है। उक्त कृत्य आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसी महेन्द्र मारोठिया को भी एक नोटिस जारी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी बताया है। मारोठिया को सोशियल मीडिया वाट्सएप ग्रुप में चुनाव प्रचार करने तथा आम आदमी पार्टी के ब्यावर विधानसभा प्रत्याशी मनजीतसिंह हुडा को मोबाइल पर आप को वोट देने की अपील के एसएमएस डालने के मामले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी बताया है। एसडीएम चौधरी ने तीनों को दो दिन के भीतर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। अगर निश्चित समयावधि में कारण स्पष्ट नहीं किया गया तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की समक्ष धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Share:

October 17, 2018

प्यारा सजा है दरबार भवानी.. | Jwalamukhi Mata Bhajan Sandhya

  • अजमेर रोड पर देर रात तक बही भजन सरिता
  • ज्वालामुखी माता के दरबार में चढ़ाया ध्वज
ब्यावर में श्री ज्वालामुखी नवरात्र संघ की ओर से अजमेर रोड पर 31वीं भजन संध्या का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगी रोशनी में सजे पांडाल में देर रात्रि तक श्रद्धालु माताजी के भजनों पर झूमते रहे। छोटूसिंह रावणा एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। गणेश वंदना के साथ शुभारंभ हुआ। इसके बाद वो महाराणा प्रताप कठे.., लौट के आजा मेरे हनुमान.., प्यारा सजा है दरबार भवानी.., चौसठ जोगणी मां... जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। लोक कलाकार छंवरलाल गहलोत व सैनी खुशबू कंवर ने भी प्रस्तुतियां दी। संचालन यश महावर ने किया।

बुधवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर संघ की ओर से ध्वज चढ़ाने की परम्परा निभाई गई। संघ सदस्य अजमेर रोड से पदयात्रा करते हुए आठ किलोमीटर दूर स्थित ज्वालामुखी माता मंदिर डूंगरी पहुंचे और मंदिर पर ध्वज चढ़ाया। मार्ग में कई जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इस दौरान सुभाष चौधरी, अनिल भोजक, चेतन शर्मा, नोरतमल चौहान, कमल शर्मा, पवन दगदी, गौरीशंकर शर्मा, सोनू भाटी, हेमेंद्र  शर्मा, तरूण शर्मा, रवि डंडायत, लक्ष्मीनारायण सोनी, हरिओम शर्मा, शंकर गुर्जर, अनिल सोलंकी, प्रदीप शर्मा, गिरीराज शर्मा, गजेंद्र तंवर, ईश्वर चौधरी, राजेंद्र सोमानी, मालसिंह प्रजापति, जीतू सैन, नितेश दगदी, महेंद्र चौहान, सूरज त्रिपाठी, शैरू शर्मा, रिंकू शर्मा, नरेंद्र पारीक, निक्कू पंजाबी सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।
Share:

लाल लाल चुनरी सितारों वाली.. | Bhajan in Durga Temple

ब्यावर में देलवाड़ा रोड स्थित बसंत विहार कॉलोनी में शारदीय नवरात्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यहां माता के भव्य दरबार में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें किशोरी सखी मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। गायिका अंजू गर्ग व आनंदी सोनी ने गणेश वंदना के साथ भक्ति संध्या की शुरूआत की।
इसके बाद गायक सुमित सारस्वत ने मातारानी के भजनों से समां बांधा। लाल लाल चुनरी सितारों वाली.., लाया थारी चूंदड़ी करियो मां स्वीकार.., प्यारा सजा है दरबार भवानी.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। लता शर्मा, रेखा सोनी, उर्मिला भाटी व परमेश्वरी ने भी भक्ति प्रस्तुति दी। इस दौरान संयोजक शंकरलाल प्रजापति, मुन्नालाल प्रजापति, फूलवंती प्रजापति, भावना शर्मा, साधना सारस्वत, दिलीप शर्मा, जितेंद्र सोनी, सतीश गर्ग, नटवर पाराशर, राधेश्याम प्रजापति, निशांत मंगल, महेश प्रजापति, राकेश सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।

Share:

October 16, 2018

मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने पर मंत्री राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रणकपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रायशुमारी कार्यक्रम में राजपूत समाज से मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजपूत समाज भाजपा के साथ है। राजपूत समाज से 26 विधायक भाजपा के साथ हैं। यह समाज भाजपा का आधार है। मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि बीजेपी से छिटकाए नेताओं को प्रलोभन देकर कांग्रेस जोड़ रही है। मानवेंद्र सिंह के साथ बहुत बड़ा धोखा होने वाला है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट अभी राजनीति में अपरिपक्व हैं और शेखचिल्ली के सपने देख रहे हैं। मानवेंद्र सिंह व्यक्तिगत कुठाओं से ग्रसित हैं। उनके पिता भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं उन्हें पार्टी छोड़ने से पहले सोचना चाहिए। मानवेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बाड़मेर-जैसलमेर में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
Share:

October 11, 2018

तनाव मुक्त करता है नृत्य | Do Dance

ब्यावर शहर की नवोदित प्रतिभाओं को निखारकर नृत्य कला में पारंगत करने के लिए प्रतिष्ठित नृत्य कला संस्थान मैक्स आर डांस पॉइंट पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक महेश कुमावत ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित सारस्वत थे।
सारस्वत ने कहा कि नृत्य तनाव से मुक्त कर मन को आनंदित करता है। नवरात्रि में गरबा रास के जरिए मां दुर्गा की आराधना की जाती है। नौ दिवसीय कार्यशाला में हर आयु वर्ग के 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन्हें डांडिया, राजस्थानी गरबा, कृष्ण रास व गुजराती गरबा का प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नीता कुमावत, रमेश लालवानी, डॉली सक्सेना, सुनीता कुमावत, रानू राठौड़, सलोनी बाहेती, सत्यनारायण कुमावत, सुनील जैन, देवाराम व अन्य लोग शामिल हुए।

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support