Thinker, Writer, Anchor

January 16, 2018

कांग्रेस और अकाल भाई भाई, वसुंधरा मतलब सूखी धरती पर पानी : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर के पचपदरा की सभा में राजस्थान की राजनीति को लेकर कई सियासी संदेष दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और अकाल भाई भाई है। यहां वसुंधरा का मतलब सूखी धरती पर पानी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान से उनका गहरा नाता है, क्योंकि वे काफी समय से यहां आते-जाते रहे हैं। वे संगठन में थे तब भी यहां आते-जाते थे। वे जब-जब भी यहां आए यहां के लोगों से एक ही बात सुनने को मिली कि राजस्थान में कांग्रेस और अकाल जुड़वां भाई हैं। जहां कांग्रेस आती है अकाल साथ लाती है। जबकि वसुंधराजी को जब-जब भी राजस्थान की सेवा का मौका मिला, यहां की सूखी धरती को पानी मिलता रहा। राजनीतिक पंडित प्रधानमंत्री के इस कथन को राजस्थान की सियासत से जोड़ रहे हैं।

रिफाइनरी वसुंधराजी की मेहनत का परिणाम
प्रधानमंत्री ने समारोह के दौरान राजस्थान की जनता के हित में फैसले लेने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राजे में सच्चे मारवाड़ियों के संस्कार हैं। इस कारण वे राजस्थान के फायदे के लिए केन्द्र सरकार से अधिक से अधिक पैसा प्राप्त करने का प्रयास करती हैं और उसमें सफल भी होती हैं। उन्हीं की मेहनत का परिणाम है कि आज कागज पर लटका रिफाइनरी का प्रोजेक्ट धरातल पर आया है और राजस्थान को बड़ा आर्थिक फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे केंद्र में भाजपा की सरकार होने पर भी राजस्थान के हित के लिए अपनी ही सरकार से लड़ती रहती हैं। यह केवल भाजपा के मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं।

Share:

January 14, 2018

राजनाथ सिंह ने कहा, मेवाड़ का इतिहास दुनिया के लिए प्रेरक | Rajnath singh in Rajsamand

महाराणा कुम्भा की 601 वीं जयंती पर रविवार को राजसमन्द जिले के मदारिया माल्यावास में महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति की और से मेवाड़ महाकुम्भ आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने की। केंद्रीय गृहमंत्री ने मेवाड़ निर्माता प्रकाश स्तंभ महाराणा कुम्भा की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर मेवाड़ महाकुम्भ का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने महाराणा कुम्भा को साम्राज्य का ही नहीं बल्कि महान संस्कृति का संस्थापक बताया। मेवाड़ तथा राजस्थान की महिमा से परिचित कराते हुए कहा कि राजस्थान की धरती शौर्य-पराक्रम, बलिदान की गाथाओं से भरी रही है। राजस्थान की धरती राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति, पन्ना की युक्ति, भामाशाह की संपत्ति और वीरांगनाओं की मुक्ति की भूमि है। मेवाड़ का इतिहास दुनिया के लिए प्रेरक है। इसमें आत्मसमर्पण नाम का कोई शब्द नहीं। या तो विजय है या फिर वीर गति। तीसरा कोई विकल्प है ही नहीं। मेवाड़ की गौरव गाथा को जिस रूप में दर्शाया गया है उसे देख यह महसूस होता है कि इतिहास के साथ इंसाफ नहीं हुआ।

केंद्रीय गृहमंत्री ने मेवाड़ के राजवंश की स्थापना, बप्पा रावल से लेकर अब तक की परंपराओं और खासियतों, ऐतिहासिक गाथाओं आदि का स्मरण किया और इनसे प्रेरणा पाकर समाज और देश की एकता, अखंडता और नवनिर्माण में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, अब कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। दुनिया में भारत की छवि मजबूत और तेजी से विकसित तथा तीव्रतर आर्थिक विकास वाले देश की है। दुनिया के लोगों की धारणा बदल रही है।
समारोह में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, सांसद हरिओम सिंह राठौड, सीपी जोशी, राजस्थान मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष हरिसिंह रावत, देवगढ़ राजघराने के वीरभद्र सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, शिवपाल सिंह, केसाराम चौधरी, लोकेंद्रसिंह कालवी, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर पीसी बेरवाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, सभापति सुरेश पालीवाल, समाजसेवी भंवरलाल शर्मा, महेंद्र सिंह आकेली, चावण्ड सिंह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विशाल जन समुदाय उपस्थित था। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273


स्मारक बनाने की घोषणा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति के प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से घोषणा करते हुए कहा कि महाराणा कुम्भा की जन्मस्थली का भव्य विकास कर स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने राजस्थान धरोहर संरक्षण समिति अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत से योजना बनाने के लिए कहा। कटारिया ने मेवाड़ के शौर्य-पराक्रम, वीरता, स्वाभिमान, साहस तथा मेवाड़ महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों तक मेवाड़ के इतिहास को पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Sumit Saraswat available on :
Share:

January 9, 2018

राजस्थान की ऋतु ने जीता अदा मिसेज इंडिया 2017 का खिताब | Ritu Gautam Ada Mrs India 2017

राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता में राजधानी जयपुर की ऋतु गौतम को अदा मिसेज इंडिया 2017 के सम्मान से नवाजा गया है। अदा वुमन फाउंडेशन की ओर से देहरादून में आयोजित हुए इस कॉम्पीटिशन के लिए देशभर से 17 फाइनलिस्ट को चुना गया था।
ऋतु ने बताया कि इस सौन्दर्य प्रतियोगिता में चयन के लिए कई स्थानों में आॅडिशन हुए। इनमें 17 को फाइनलिस्ट के लिए चुना गया, उनमें से एक मैं भी थी। मेरा मानना है कि शादी के बाद भी महिलाएं खुद को खूबसूरत और मेंटेन रख सकती हैं। शादी के बाद महिलाएं अपनी निजी पहचान भुला देती हैं। अगर जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जज्बा और जुनून हो तो उसे सफलता के शिखर पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसी प्रतियोगिताओं से हर हिन्दुस्तानी महिला का सम्मान बढ़ेगा। इस अवॉर्ड के अलावा मुझे तीन अन्य अवॉर्ड मिसेज टेलेंटिड, मिसेज आलराउंड और मिसेज ब्यूटीफुल बॉडी शामिल है। ऋतु का सपना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करें।


प्रतियोगिता में चार राउंड आयोजित किए गए। पहला राउंड ट्रेडिशनल, दूसरा कैजुअल, तीसरा इंडो वेस्टर्न और चौथा काॅकटेल गाउन था। आखिर में सवाल जवाब राउंड के बाद टाॅप छह प्रतिभागियों का चयन किया गया। मिसेज इंडिया के टाॅप छह प्रतिभागियों में छठी पोजिशन पर ज्योति सिंह एवं शाइनी अग्रवाल के बीच टाई हुआ। वहीं पांचवे स्थान पर स्नेहा अग्रवाल, चौथे पर नेहा पंवार, तीसरे स्थान पर वैष्णवी क्षेत्री कोठियाल, दूसरे स्थान पर सौम्या रहीं। जबकि पहला स्थान पाकर ऋतु गौतम ने मिसेज इंडिया का ताज पहना। प्रतियोगिता के निर्णायक मिसेज यूनिवर्स 2017 शिल्पा अग्रवाल, क्रिकेटर मनप्रीत गोनी, जीटीवी एक्टर अनुराग मल्हान, गुजरात की फैशन डिजाइनर वैशाली शाह के साथ ही मिस्टर अर्थ के ब्रांड एम्बेसेडर अभिषेक कपूर थे।  -सुमित सारस्वत, मो.09462737273

Sumit Saraswat available on :
Share:

पिंक सिटी की प्रीति ने पहना मिसेज राजस्थान का ताज | Preeti Meena Mrs Rajasthan 2018

मिसेज राजस्थान 2018 का ताज पिंक सिटी की प्रीति मीणा ने पहना है। फोटोग्राफी और मॉडलिंग में रूचि रखने वाली प्रीति ने जयपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में शामिल प्रदेश की 20 सुंदर महिलाओं में पहले पायदान पर जगह बनाकर खिताब जीता। फर्स्ट रनरअप सीमा शर्मा नाइक, सैकंड रनरअप नित्या सिंह तंवर, थर्ड रनरअप निधि मंडावरा और फोर्थ रनरअप नेहा शर्मा रहीं।
फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित कॉम्पिटिशन के ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट ने रैम्पवॉक किया। जजेज द्वारा पूछे गए इंट्रेस्टिंग सवालों के स्मार्ट जवाब देकर उन्हें इम्प्रेस किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा थे। ज्यूरी में चौमू के पूर्व राजघराने की रुक्ष्मनी कुमारी, जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, अरशद हुसैन, डिजाइनर नरेशंत शर्मा, जसप्रीत, फर्स्ट प्रिंसेज मिस क्वीन ग्लोब इंटरनेशनल एंड मिस राजस्थान 2016 गीतांजलि और आर्य ग्रुप के डायरेक्टर अरविंद अग्रवाल थे। विशिष्ट मेहमानों में राजस्थानी फिल्म अभिनेता श्रवण सागर और बिग बॉस फेम इमाम सिद्दिकी मौजूद थे। गाउन राउंड, वेस्टर्न अटायर राउंड और इंडियन एथनिक राउंड में पार्टिसिपेंट्स ने अलग-अलग थीम के डिजाइनर वियर में खुद को प्रजेंट किया। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273


इन प्रतिभावान महिलाओं को भी मिले खिताब
ग्रैंड फिनाले में मिसेज राजस्थान 2018 के 14 सब टाइटल्स से भी प्रतिभावान महिलाओं को नवाजा गया। मिसेज टैलेंटेड नेहा शर्मा, मिसेज पॉपुलर खुशबू उपाध्याय, मिसेज फोटोजेनिक सीमा शर्मा नाइक, मिसेज बेस्ट रैम्प वॉक प्रियंका शर्मा, व्यूअर्स चॉइस अवॉर्ड ममता मीणा, मिसेज ब्यूटीफुल हेयर प्रियंका राठौड़, मिसेज पर्सनालिटी प्रीति मीणा, मिसेज आइकोनिक आईज मनीषा अजमेरा, मिसेज कॉन्फिडेंस नित्या सिंह तंवर, मिसेज स्पार्कलिंग स्माइल सारिका सिंह, मिसेज लवेबल रश्मि याग्निक, मिसेज फ्लॉलेस स्किन सोनू छाबड़ा, मिसेज टोन्ड लैग्स निधि मंडावरा और मिसेज विवेशियस सीमा सारिया को देकर सम्मानित किया गया। सभी टॉप-20 फाइनलिस्ट्स को वर्कशॉप के जरिए अपने अंदर छिपे हुनर और खासियत को निखारकर स्टाइल दीवा बनने की ट्रेनिंग दी गई थी।

Sumit Saraswat available on :
Share:

January 8, 2018

मेवाड़ में जीण माता को भक्तों ने चढ़ाई 111 मीटर लंबी चुनर

अग्रवाल सोशियल ग्रुप की ओर से फतहनगर (उदयपुर) में आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में मां जीण का संगीतमय मंगलपाठ आयोजित किया गया। इसमें ब्यावर से आए श्रीश्यामा श्याम वंदना परिवार के भजन गायक गोपाल वर्मा ने देर रात तक सुमधुर भजनों के साथ मंगलपाठ की प्रस्तुति दी। सम्मेलन में देशभर से आए भक्तों ने मां को 111 मीटर लंबी चुंदड़ी चढ़ाई।
मां जीण के जीवन पर आधारित मंगलपाठ की शुरूआत गणेश वंदना व नाम संकीर्तन के साथ हुई। इसके बाद गायक वर्मा ने जीवण बाई को जन्म हुयो, बधाई सारा भक्तां ने.., मेहंदी रची थारा हाथां में.., थाने गजरो पहनावां म्हारी मात.., लाया थारी चूंदड़ी करियो मां स्वीकार.. जैसे सुमधुर भजनों पर श्रोता झूम उठे।
पाठ के मध्य जन्मोत्सव, मेहंदी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग व चुनर महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। मां को 111 मीटर लंबी चुंदड़ी चढ़ाए जाने के दौरान आकर्षक व अलौकिक नजारा दिखाई दिया। भक्तों ने भाव के साथ झूमते हुए मां को लाल चुनर चढ़ाई।
माता को 111 मीटर लंबी चुनरी अर्पण करते भक्त। सभी फोटो : बबलू अग्रवाल, ब्यावर
अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत शाखा ब्यावर की ओर से मां का भव्य नयनाभिराम दरबार सजाया गया। भक्तों ने अखंड ज्योत के दर्शन कर मां से मनोकामना की।
संघ की ओर से अशोक गोयल, विशाल गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, चर्चित मंगल, गौरव गर्ग, राघव अग्रवाल, तनु गोयल ने सम्मेलन संयोजक प्रकाशचंद्र अग्रवाल, अग्रवाल सोशियल ग्रुप अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल व सचिव घनश्याम अग्रवाल सहित नवयुवक मंडल व महिला मंडल पदाधिकारियों को चुनर ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंच संचालन सुमित सारस्वत ने किया। अंत में छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपखण्ड अधिकारी, गोपीलाल अग्रवाल, घनश्याम मंगल, दिनेश अग्रवाल, शुभम शर्मा, राहुल दगदी, मयंक अग्रवाल, चित्रा गोयल, अर्चना अग्रवाल, सीता, उर्मिला, सुमन, गीता, पूजा, सीमा, कविता, मनीषा, सुमित्रा सहित देशभर से आए समाज सदस्यों ने भाग लिया। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273





Share:

राजे ने कहा, पद्मिनी हमारा स्वाभिमान, नहीं होगा फिल्म का प्रदर्शन

महारानी पद्मिनी के जीवन पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कड़ा रूख अपनाया है। सीएम ने प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा है कि राज्य में पद्मावत फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी।
श्रीमती राजे ने कहा है कि रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के मान-सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है, इसलिए रानी पद्मिनी हमारे लिए सिर्फ इतिहास का एक अध्यायभर नहीं, बल्कि हमारा स्वाभिमान है। उनकी मर्यादा को हम किसी भी सूरत में ठेस नहीं पहुंचने देंगे। इस संबंध में उन्होंने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को निर्देश भी दिए।


Share:

January 7, 2018

कवि सुरेंद्र दुबे का जाना हास्य जगत की हानि | Tribute to Surendra Dube

ब्यावर से निकलकर पूरे विश्व में ख्यातिप्राप्त हास्य की हस्ती कवि सुरेंद्र दुबे के निधन पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें सामाजिक, राजनीतिक, साहित्यिक व काव्य जगत से जुड़े लोगों ने शब्द पुष्पांजलि अर्पित की।
भारती साहित्य कला संस्थान अध्यक्ष गणपत सिंह मुग्धेश, पत्रकार रामप्रसाद कुमावत, प्रमोद वाजपेयी, कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा, रमेश आचार्य, कवयित्री वीणा शर्मा, युवा रचनाकार सुमित सारस्वत,  हास्य कवि हीरालाल जनागल, फोटो जर्नलिस्ट बबलू अग्रवाल, श्याम शर्मा, मुकेश पांडे, अशोक सेन, चेतन शर्मा, मदनमोहन शर्मा ने दुबे से जुड़े संस्मरण सुनाकर यादों को ताजा किया।
वक्ताओं ने कहा कि सुरेंद्र दुबे का दुनिया से जाना हास्य जगत की बहुत बड़ी हानि है। उनकी कविताएं सुनकर तनाव में राहत मिलती थी। वे अपनी कविताओं के माध्यम से परिस्तिथियों पर कटाक्ष करते थे। जीवन शैली की सरलता समझाते थे।
पारिवारिक सदस्य अंकुर उपाध्याय ने काव्य जगत की विशिष्ट प्रतिभा को दुबे की स्मृति में सम्मान दिए जाने की बात कही। सभा के अंत में दुबे द्वारा आखिरी बार गाया गया जीवन और मृत्यु की हकीकत को बयां करता गीत 'जा रहा हूं दूर इतना, मिल ना पाऊंगा बिछड़कर..' ऑडियो के जरिए सुनाया तो सभी भावुक हो गए।

सभा में अभय शर्मा, मृदुला उपाध्याय, अर्चना शर्मा, ज्योति अग्रवाल, प्रकाश सेठी, कमल मारोठिया, हरीश शर्मा, उमाकांत द्विवेदी, शैलेश शर्मा, घनश्याम तंवर, विजेंद्र प्रजापति, अरूण गर्ग, संदीप खंडेलवाल, अजय गोला, जय तंवर, उत्तम भंडारी, अशोक खंडेलवाल, सुरेंद्र मारोठिया, संजय सिंह गहलोत, हेमेंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support