Thinker, Writer, Anchor

January 9, 2018

राजस्थान की ऋतु ने जीता अदा मिसेज इंडिया 2017 का खिताब | Ritu Gautam Ada Mrs India 2017

राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता में राजधानी जयपुर की ऋतु गौतम को अदा मिसेज इंडिया 2017 के सम्मान से नवाजा गया है। अदा वुमन फाउंडेशन की ओर से देहरादून में आयोजित हुए इस कॉम्पीटिशन के लिए देशभर से 17 फाइनलिस्ट को चुना गया था।
ऋतु ने बताया कि इस सौन्दर्य प्रतियोगिता में चयन के लिए कई स्थानों में आॅडिशन हुए। इनमें 17 को फाइनलिस्ट के लिए चुना गया, उनमें से एक मैं भी थी। मेरा मानना है कि शादी के बाद भी महिलाएं खुद को खूबसूरत और मेंटेन रख सकती हैं। शादी के बाद महिलाएं अपनी निजी पहचान भुला देती हैं। अगर जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जज्बा और जुनून हो तो उसे सफलता के शिखर पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसी प्रतियोगिताओं से हर हिन्दुस्तानी महिला का सम्मान बढ़ेगा। इस अवॉर्ड के अलावा मुझे तीन अन्य अवॉर्ड मिसेज टेलेंटिड, मिसेज आलराउंड और मिसेज ब्यूटीफुल बॉडी शामिल है। ऋतु का सपना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करें।


प्रतियोगिता में चार राउंड आयोजित किए गए। पहला राउंड ट्रेडिशनल, दूसरा कैजुअल, तीसरा इंडो वेस्टर्न और चौथा काॅकटेल गाउन था। आखिर में सवाल जवाब राउंड के बाद टाॅप छह प्रतिभागियों का चयन किया गया। मिसेज इंडिया के टाॅप छह प्रतिभागियों में छठी पोजिशन पर ज्योति सिंह एवं शाइनी अग्रवाल के बीच टाई हुआ। वहीं पांचवे स्थान पर स्नेहा अग्रवाल, चौथे पर नेहा पंवार, तीसरे स्थान पर वैष्णवी क्षेत्री कोठियाल, दूसरे स्थान पर सौम्या रहीं। जबकि पहला स्थान पाकर ऋतु गौतम ने मिसेज इंडिया का ताज पहना। प्रतियोगिता के निर्णायक मिसेज यूनिवर्स 2017 शिल्पा अग्रवाल, क्रिकेटर मनप्रीत गोनी, जीटीवी एक्टर अनुराग मल्हान, गुजरात की फैशन डिजाइनर वैशाली शाह के साथ ही मिस्टर अर्थ के ब्रांड एम्बेसेडर अभिषेक कपूर थे।  -सुमित सारस्वत, मो.09462737273

Sumit Saraswat available on :
Share:
Location: Jaipur, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support