Thinker, Writer, Anchor

February 24, 2024

अयोध्या में रामकथा की शुरूआत, मोरारी बापू बोले- राम भारत का प्राण और विश्व की आत्मा - Morari Bapu on Ayodhya Ram Mandir

 

सुमित सारस्वत
Ram Katha in Ayodhya: जन-जन के आराध्य भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय संत मोरारी बापू (Morari Bapu) के श्रीमुख से रामकथा की शुरूआत हुई. अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बनने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से विशाल स्तर पर आयोजित कथा की शुरूआत में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी महाराज ने बापू का स्वागत किया. भगवान हनुमान को आमंत्रण देने के बाद राम स्तुति गाते हुए बापू ने अपने जीवनकाल की 932वीं रामकथा शुरू की.

यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के लिए क्या बोले नेपाल के विदेश मंत्री

अयोध्या में बना तीनों लोकों का मंदिर

मानस राम मंदिर विषय पर कथा सुनाते हुए मोरारी बापू ने कहा कि लोग कहते हैं कि राम भारत का प्राण है लेकिन मैं कहता हूं कि भारत के राम प्राण नहीं, प्राण के भी प्राण हैं, जीव के भी जीव हैं, सुख के भी सुख हैं. राम भारत का प्राण और विश्व की आत्मा है. राम मंदिर सिर्फ भारत का ही नहीं, तीनों लोकों का मंदिर है. बापू ने कहा कि कुछ मंदिर भव्य होते हैं, कुछ मंदिर दिव्य होते हैं लेकिन राम मंदिर सेव्य है. यह मंदिर जब बाहर से देखो तो भव्य है, अंदर जाओ तो दिव्य है, और जैसे-जैसे ठाकुर जी के समीप जाओगे तो सेव्य है. बरसों से कई संतों-महंतों और लोगों की इच्छा रही कि यह मंदिर बने.

यह भी पढ़ें-
कैसे हर घर में जन्मेंगे राम ?

सातवीं बार सातवें अवतार की कथा
प्रवचन के दौरान बापू ने कहा कि भगवान के दशावतार में राम सातवां अवतार है. मुझे खुशी है कि इस बार अयोध्या में सातवीं कथा करने आया हूं. मेरा परम सौभाग्य है कि राम को राम की कथा सुनाने आया हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि भगवान राम स्वयं इस कथा का श्रवण अवश्य करेंगे. बापू ने गांधी बापू का वाक्य बोलते हुए कहा कि जिसको रामायण और महाभारत का पता नहीं है, उसे हिन्दुस्तानी कहलाने का अधिकार नहीं. यह ऐसे ग्रंथ हैं जो हर सनातनी के घर में मिलते हैं. साधु का झोला भी देखोगे तो उसमें से भी यही ग्रंथ निकलेंगे.

यह भी पढ़ें-
मोरारी बापू का प्रेम संदेश

गुरु परम ब्रह्म के समान
गुरु महिमा सुनाते हुए कहा कि गुरु परम ब्रह्म के समान है. गुरु ही गणेश है, सूर्य है, शिव है, विष्णु है, जगदंबा है. जगद्गुरु शंकराचार्य कहते हैं कि संत और महंत जगत का कल्याण करने के लिए पूरे विश्व में घूमते रहते हैं. संत, गुरु, नदी, वृक्ष और पर्वत सदैव परहित का काम करते हैं. साधु में वृक्ष के समान सभी गुण होते हैं.

यह भी पढ़ें-
किसने दिया बापू को प्रेत अवार्ड ?

गर्भगृह में स्थापित होंगे पवित्र धार्मिक ग्रंथ
कथा के लिए अयोध्या आए मोरारी बापू अपने साथ तीन पवित्र धार्मिक ग्रंथ लेकर आए. बापू ने राम मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों को वाल्मिकी रामायण, तुलसी रामायण और रामचरितमानस ग्रंथ भेंट किए. महासचिव चंपत राय ने कहा कि यह तीनों पवित्र ग्रंथ रामलला के गर्भगृह में स्थापित करेंगे. मंदिर आने वाले भक्त इन पवित्र ग्रंथों का दर्शन कर सकेंगे.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- मोरारी बापू का प्रेम संदेश


Sumit Saraswat available on :
Share:

रामलला मंदिर गर्भगृह में स्थापित होंगे यह पवित्र धार्मिक ग्रंथ, मोरारी बापू ने ट्रस्ट को दिए खास उपहार - Gift of Morari Bapu to Ram Mandir

✍ सुमित सारस्वत
Gift for Lord Ram in Ayodhya: जन-जन के आराध्य भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर के लिए देश-दुनिया से उपहार आए हैं. अयोध्या में रामकथा के लिए आए अंतर्राष्ट्रीय संत माेरारी बापू (Morari Bapu) भी अपने साथ खास उपहार लेकर आए हैं. उन्होंने शनिवार को यह उपहार मंदिर के लिए भेंट किए.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए क्या बोले नेपाल के विदेश मंत्री

अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बनने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से विशाल स्तर पर रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. नौ दिवसीय कथा के लिए अयोध्या आए मोरारी बापू अपने साथ तीन पवित्र धार्मिक ग्रंथ लेकर आए. शनिवार को कथा की शुरूआत से पहले बापू ने राम मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों को वाल्मिकी रामायण, तुलसी रामायण और रामचरितमानस ग्रंथ भेंट किए. महासचिव चंपत राय ने कहा कि यह तीनों पवित्र ग्रंथ रामलला के गर्भगृह में स्थापित करेंगे. मंदिर आने वाले भक्त इन पवित्र ग्रंथों का दर्शन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें
- कैसे हर घर में जन्मेंगे राम ?

मानस राम मंदिर कथा प्रारंभ होने से पहले राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी महाराज ने बापू का स्वागत किया. गौरतलब है कि बीती 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके बाद से यहां लगातार भक्तों का आना जारी है. मंदिर बनने के बाद विशाल स्तर पर आयोजित यह पहली कथा है.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- मोरारी बापू का प्रेम संदेश


Sumit Saraswat available on :
Share:

नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद पहुंचे अयोध्या, भारत के लिए कही यह बात - Nepal Finance Minister in Ayodhya


✍ सुमित सारस्वत
नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद (Narayan Prasad Saud) शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सऊद एयरपोर्ट से श्री राम मंदिर पहुंचे. वहां रामलला का दर्शन और पूजन किया. रामलला को अपने साथ नेपाल से लाए चांदी के पांच भूषण समर्पित किए. जिनमें धनुष, गदा, गले का हार और हाथ पैर में पहने जाने वाले कड़े आदि शामिल हैं. दर्शन यात्रा के दौरान उनकी पत्नी ज्योत्सना साउद (Jyotshna Saud) भी साथ रहीं. दोनों ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी रामभक्त हनुमान का दर्शन व पूजन किया. आपको बता दें कि सऊद नेपाल सरकार के पहले मंत्री हैं जिन्होंने अयोध्या आकर प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन किए.

यह भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामकथा

भारत-नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंध
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सऊद ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. मैं भी प्रभु श्री राम का दर्शन करने लिए यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बहुत ही गहरा सांस्कृतिक संबंध रहा है. दोनों सरकार के बीच ही नहीं, जनता के बीच में भी उतना ही गहरा संबंध रहा है. भगवान राम की शादी माता जानकी से जनकपुर के राम जानकी मंदिर में हुई थी. ऐसे में हमारे बीच जो गहरा संबंध है वह सांस्कृतिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें- कैसे हर घर में जन्मेंगे राम ?


राष्ट्रीय संबंधों को करेंगे मजबूत
विदेश मंत्री सऊद ने कहा कि नेपाल और भारत सरकार, दोनों देशों के बीच जो सांस्कृतिक संबंध है उसे और मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील हैं. हम लोग धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं. अयोध्या और जनकपुर के बीच संबंध और अच्छा हो, इसलिए हम लोग कोशिश कर रहे हैं. काशी और काठमांडू, विश्वनाथ बाबा और पशुपतिनाथ बाबा के बीच का भी संबंध बढ़ा रहे हैं. धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं, यह कोशिश दोनों सरकार के बीच में चल रही है.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- मोरारी बापू का प्रेम संदेश


Sumit Saraswat available on :
Share:

राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में पहली बार रामकथा करेंगे मोरारी बापू, मंदिर निर्माण के लिए दिया था सबसे बड़ा दान - Ram Katha In Ayodhya Dham

 


✍ सुमित सारस्वत
Ram Katha in Ayodhya: जन-जन के आराध्य भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए सबसे बड़ा दान देने वाले अंतर्राष्ट्रीय संत मोरारी बापू (Morari Bapu) रामकथा करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बनने के बाद विशाल स्तर पर आयोजित यह पहली कथा होगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से आयोजित इस भव्य कथा के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. बताया जा रहा है कि कथा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत कई विशिष्ट अतिथि शिरकत करने रामनगरी आएंगे. शुक्रवार शाम बापू ने अयोध्या पहुंचकर श्री राम मंदिर में रामलला दर्शन किए.

यह भी पढ़ें- कैसे हर घर में जन्मेंगे राम ?

मणिपर्वत क्षेत्र में बना भव्य पांडाल
संत माेरारी बापू आगामी 24 फरवरी से 3 मार्च तक अयोध्या में 'मानस राम मंदिर' विषय पर रामकथा करेंगे. यह उनकी 932वीं रामकथा होगी. इसके लिए तीर्थक्षेत्र पुरम परिसर मणिपर्वत क्षेत्र में भव्य पांडाल का निर्माण करवाया है. पहले दिन 24 फरवरी को कथा शाम 4 बजे से होगी. इसके बाद 25 फरवरी से कथा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तय है. कथा के लिए देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. अधिकांश होटलों और धर्मशालाओं में चार हजार से ज्यादा कमरे बुक हुए हैं.

यह भी पढ़ें- किसने दिया बापू को प्रेत अवार्ड ?

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहे थे मौजूद
विख्यात रामकथा वाचक मोरारी बापू गत 22 जनवरी को हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी मौजूद रहे थे. तब बापू ने मीडिया से कहा था कि 'राम ब्रह्म व्यापक हैं. जैसे सूरज-चांद सबका वैसे ही सूर्यवंशी राम भी सबके हैं. यह सत्य, प्रेम और करुणा का उत्सव है. यह अध्यात्मिक उत्सव है. मैंने दुनिया में इस तरह का माहौल पहले कभी नहीं देखा. देश के करोड़ों लोगों की तरह मैं भी जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनने का इंतजार कर रहा था.'

यह भी पढ़ें- बापू का सुखद दांपत्य सूत्र

बापू ने दिए थे 18.6 करोड़ रुपए
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे बड़ा दान मोरारी बापू ने दिया था. छह दशक से भी अधिक समय से रामकथा का प्रचार-प्रसार कर रहे बापू ने 18.6 करोड़ रुपए दान दिए थे. इनमें भारत से 11.30 करोड़, ब्रिटेन और यूरोप से 3.21 करोड़, अमेरिका, कनाडा और कई अन्य देशों से 4.10 करोड़ शामिल थे. बापू ने महज 15 दिनों में यह राशि जुटाकर राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपी थी.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- मोरारी बापू का प्रेम संदेश

Sumit Saraswat available on :
Share:

February 13, 2024

इंटरनेशनल डांसर गुलाबो आएंगी ब्यावर, मिस्टर एंड मिस ब्यावर फैशन शो में करेंगी शिरकत - Gulabo Dancer In Beawar

✍ सुमित सारस्वत 
विश्व विख्यात कालबेलिया डांसर गुलाबो आगामी 9 मार्च को ब्यावर आएंगी। वे यहां आयोजित मिस्टर एंड मिस ब्यावर 2024 फैशन शो में बतौर अतिथि शिरकत करेंगी। रेड स्टार ग्रुप की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में फैशन मॉडल और टीवी कलाकार भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- दो लड़कियों की अनूठी शादी

कार्यक्रम संयोजक उर्मिला सोलंकी ने मीडिया को बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर, अजमेर, सोजत, ब्यावर व अन्य स्थानों से करीब 50 प्रतिभागी शामिल होंगे। मिस्टर एंड मिस का खिताब जीतने वाले विजेताओं को संयुक्त रूप से 21000 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। 18 से 40 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागी 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के साथ आगामी 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद प्रतिभागी को रैंपवॉक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?

आयोजन में भागीदार बन रहे फिल्म निर्देशक सुनीत कुमावत ने कहा कि हर कलाकार के लिए मुंबई सपनों की सिटी है लेकिन माता-पिता अपने बच्चों को वहां तक जाने नहीं देते। ऐसे कलाकारों को मंच देने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है। इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को आगामी फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय करने का अवसर दिया जाएगा। इस दौरान अक्षरा प्रकाश, मनीषा धूत, नोरत सोलंकी व अन्य सदस्य मौजूद रहे। आयोजन के लिए अक्षरा प्रकाश, मनीषा धूत, नोरत सोलंकी व कंपनी के अन्य सदस्य तैयारियों में जुटे हैं। ©सुमित सारस्वत
, मो.9462737273

यह भी पढ़ें- रामभक्तों को ऐसे मिलेगा यह प्रसाद

Sumit Saraswat available on :
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support