क्वीन हरीश, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा। आज सुबह जोधपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में देहावसान हो गया। गंगाजल मूवी में एक आइटम डांस कर देश-दुनिया में पहचान बनाने वाले राजस्थान के इस कलाकार को खो देने की खबर अत्यंत दुःखद है।
हरीश से पहली मुलाकात कई साल पहले लोक मेले में हुई थी। प्रस्तुति के बाद साक्षात्कार किया तब से ही मित्रता थी। ये डांस की हर विधा में माहिर था। एक ऐसा कलाकार जो महिला वेश में मुजरा और बैले डांस से दर्शकों को दंग कर देता था। चेहरे की भाव-भंगिमाओं से दर्शकों को आनंदित कर देने वाला अभिनय। किसी को आभास भी नहीं होता कि ये लड़की नहीं, लड़का है। जिसे पता लगता वो आश्चर्यचकित हो जाता। वाकई कमाल का कलाकार था।
जब भी शहर से बाहर जाता अपना व्हाट्सएप स्टेटस जरूर अपडेट करता। लौटने पर भी सिर्फ एक शब्द 'जैसलमेर' लिखकर बता देता कि आ गया अपने शहर। आज किले के बाहर खड़ा आसमां की ओर निहारती प्रोफाइल पिक्चर लगी छोड़कर आसमां में ही चला गया। मैं कामना करता हूं कि ईश्वर 'डेजर्ट क्वीन' के अभिनय से खुश होकर इसे अपने पास ही रखेंगे। हादसे में मारे गए अन्य कलाकार साथियों की आत्मा को भी शांति मिले। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273
यह भी पढ़ें : पश्चाताप