Thinker, Writer, Anchor

October 5, 2023

धूमधाम से मनाएंगे अग्रसेन जयंती महोत्सव, 10 दिन कई कार्यक्रमों में दिखेगा उत्साह - Agrasen Jayanti Mahotsav 2023

 


सुमित सारस्वत
अग्रवाल समाज के आराध्य श्री अग्रसेन महाराज का 5147वां जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर ब्यावर में दस दिन तक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. जिनमें समाज के हर सदस्य का उत्साह दिखाई देगा. गुरुवार को समाज पदाधिकारियों ने फतेहपुरिया बगीची में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तिका का विमोचन किया.

जयंती संयोजक अमित बंसल ने बताया कि ब्यावर में 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक हर्षोल्लास से महोत्सव मनाएंगे. 7 अक्टूबर को महाराजा का पूजन और माल्यार्पण कर ध्वारोहण से महोत्सव की शुरूआत करेंगे. इसके बाद समाज सदस्यों के लिए कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे. समाज अध्यक्ष मुकेश अरड़का ने कहा कि अग्रवाल समाज सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहता है. वर्षभर सामाजिक कार्य किए जाते हैं. जयंती महोत्सव के पहले ही दिन रक्तदान शिविर लगाएंगे. बच्चों और बालिकाओं को गुड टच बेड टच और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगे. गौशाला जाकर गौमाता की सेवा करेंगे.

विमोचन कार्यक्रम के दौरान श्रवण बंसल, मुकेश गर्ग, निर्मल बंसल, रमेश बंसल, रमेशचंद गोयल, शैलेंद्र गुप्ता, अशोक गोयल, नितेश गोयल, प्रेम जिंदल, सतीश गर्ग, भरत मंगल, रोशन बादशाह, पवन रायपुरिया, नरेश मित्तल, सुनील सिंहल, सुनील जिंदल, राजकुमार गोयल, ललिता जालान, सीमा गुप्ता, सीमा बंसल, मयंक सिंहल, चिराग गर्ग व अन्य समाज सदस्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी इन पेरेंट्स की चिंता?

महाराजा के दरबार में बरसेगा भक्ति रस

जयंती सह संयोजक निखिल जिंदल ने बताया कि 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से फतेहपुरिया बगीची में अग्र फन फेयर लगाएंगे. बालक-बालिकाओं और महिला-पुरूषों के लिए आयु वर्ग के अनुसार अलग-अलग खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी. सतीश सर्राफ ने बताया कि 10 अक्टूबर को रात 8 बजे से श्री श्याम रस महोत्सव भजन संध्या में कोलकाता के गायक सौरभ शर्मा के साथ जयपुर के अभिषेक नामा व ब्यावर के निशांत मंगल भजनों की प्रस्तुति देंगे. पूर्वा डाणी ने बताया कि 12 अक्टूबर को रात 8 से कवि सम्मेलन में अरुण जैमिनी, विवेक पारीक, मणिका दुबे, दीपक पारीक, कुशल कुशवाहा व चिराग जैन काव्य रचनाएं सुनाएंगे. 14 अक्टूबर को गायक गोपाल वर्मा राणी सती दादी का मंगलपाठ करेंगे.

यह भी पढ़ें- दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क

गाजे-बाजे से निकलेगी विशाल शोभायात्रा

प्रचार मंत्री चंद्रेश गर्ग ने बताया कि 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से विशाल शोभायात्रा निकालेंगे. जिसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर शामिल होंगे. समाज सदस्यों के साथ महाराजा का रथ और कई धार्मिक झांकियां शामिल होंगी. यह शोभायात्रा अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों व बाजारों से होते हुए फतेहपुरिया बगीची पहुंचेगी. जहां हवन और महाप्रसाद होगा. रात 7.30 बजे से फतेहपुरिया बगीची में बालिकाओं और महिलाओं के लिए गरबा डांडिया नाईट होगी.

यह भी पढ़ें- भगवान तू जालिम क्यों बन गया!

Sumit Saraswat available on :

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support