Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label rlp party news. Show all posts
Showing posts with label rlp party news. Show all posts

August 4, 2019

बेनीवाल बोले, जिस मुकाम पर हूं उसमें सोशियल मीडिया की भूमिका | Power of Social Media


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, मैं सफलता हासिल कर आज जिस मुकाम पर पहुंचा हूं उसमें सोशियल मीडिया की बड़ी भूमिका है। इसके बिना सब अधूरा है। जयपुर में वैपन भारत की ओर से आयोजित सोशियल मीडिया काॅन्फ्लुएंस में उन्होंने यह बात कही।


बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सोशियल मीडिया की ही देन है। इसी के कारण किसान के बेटे की पार्टी को राजस्थान के पहले क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोशियल मीडिया की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। देश में 80 से 90 प्रतिशत लीडरशिप सोशियल मीडिया के जरिए तैयार हो रही है। नए समर्थक जुड़ रहे हैं।


यह भी पढ़ें : कश्मीर के लिए क्या बोले बेनीवाल
 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सोशियल मीडिया ने लोगों में राष्ट्रवाद की भावना भरी है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को राष्ट्रवादी देश बना दिया है। देश का हर नागरिक हिंदी सीख रहा है। अभी लोकसभा में आंधप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू के सांसदों ने हिंदी में शपथ ली और कहा हम राष्ट्रवादी हैं। नौजवान सोशियल मीडिया के माध्यम से भारत को दुनिया में उबारने का काम कर रहे हैं।  -सुमित सारस्वत, मो.09462737273

Sumit Saraswat available on :
 
Share:

बेनीवाल ने मोदी से कहा, समय आ गया पाक अधिकृत कश्मीर तुरंत कब्जे में लो

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि पाक अधिकृत कब्जे को तुरंत कब्जे में लेने का समय आ गया है।



जयपुर में वैपन भारत की ओर से आयोजित सोशियल मीडिया काॅन्फ्लुएंस में बेनीवाल बोले कि बीते दो दिन से देश में राष्ट्र विरोधी ताकतें घबरा रही है। खौफ से लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। पीएम मोदीजी को धन्यवाद देता हूं कि बिना कुछ किए सबको सबक सिखा दिया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल का पूरी दुनिया में अच्छा संदेश गया है। अब समय आ गया है, मोदीजी को पाक अधिकृत कश्मीर तुरंत कब्जे में लेना चाहिए। देश के करोड़ों लोग उनके साथ हैं। सोशियल मीडिया इसका प्रमाण हैं।


हिम्मतवाले हैं मोदी-शाह
बेनीवाल बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह हिम्मतवाले हैं। उम्मीद है जम्मू-कश्मीर का मामला जल्दी निपटेगा। पाक अधिकृत कश्मीर भारत का होगा। कार्यक्रम में डॉ. प्रणय कुमार, डॉ. सौम्या गुर्जर, डॉ. शीला रॉय, संगीता प्रणवेंद्र ने भी विचार रखे।


Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support