Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label #election2023. Show all posts
Showing posts with label #election2023. Show all posts

December 6, 2023

Rajasthan CM Name: कौन बनेगा राजस्थान सीएम ? जानें बीजेपी नेता के वायरल पत्र की सच्चाई

सुमित सारस्वत

Rajasthan CM Update: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) में बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री का चयन करना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. चुनाव परिणाम के साथ चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक सीएम का नाम तय नहीं हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी का सियासी पत्र वायरल हो रहा है. इस पत्र में राजस्थान के लिए एक मुख्यमंत्री व दो उप मुख्यमंत्री के नाम लिखे हैं. आपको बताते हैं कि इस वायरल पत्र की सच्चाई क्या है..

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे पत्र की सच्चाई जानने के लिए पार्टी स्तर पर पता किया तो कहीं इस पत्र की पुष्टि नहीं हुई. पता लगा कि अभी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पार्टी नेता मंथन कर रहे हैं. इसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. नाम तय होने के बाद पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे. यह पर्यवेक्षक बीजेपी विधायक दल की बैठक लेंगे. उस बैठक में प्रस्ताव रखकर सीएम के नाम पर चर्चा होगी. भाजपा विधायक (BJP MLA) सर्वसम्मति से सीएम (Chief Minister of Rajasthan) का चयन करेंगे.

एक दर्जन से ज्यादा नेताओं के नाम
आपको बता दें कि अभी बीजेपी (BJP) में राजस्थान के लिए एक दर्जन से ज्यादा नेताओं के नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल माने जा रहे हैं. इनमें महंत और महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री बनने के लिए नेताओं के समर्थक सोशल मीडिया पर मांग भी उठा रहे हैं. संभवत: बीजेपी नेता के नाम से यह पत्र भी अज्ञात शख्स ने एडिट कर वायरल किया होगा. इस बात से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र सही नहीं है.

सीएम के नए चेहरों की चर्चा
सियासी सूत्रों की मानें तो इस बार बीजेपी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री बना सकती है. बताया जा रहा है कि गैर-विधायक को भी सीएम बना सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुधंरा राजे (Vasundhara Raje) को सूबे का मुखिया बनने का मौका नहीं मिलेगा.
©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- सीएम राजे की सादगी देखिए


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

November 24, 2023

Rajasthan Elections 2023: यहां पहली बार होगा मतदान, सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पहुंची पोलिंग टीम

शेरगांव के लिए रवाना होते मतदान दल सदस्य.


✍ सुमित सारस्वत
राजस्थान विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी है. हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसलिए निर्वाचन विभाग ने दुर्गम इलाकों में भी मतदान केंद्र बनाए हैं. कल 25 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए मतदान दल प्रदेश के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र शेरगांव तक पहुंच गया है.

आज नवीन भवन विद्यालय में प्रशिक्षण के बाद यह दल सबसे पहले हुआ रवाना हुआ. गुरुशिखर से करीब 17 किलोमीटर पैदल चलकर यह मतदान दल शेरगांव पहुंचा. यहां बने पोलिंग बूथ पर 118 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन विभाग ने पहली बार यहां पोलिंग बूथ बनाया है. इससे पहले शेरगांव के मतदाता 10 किलोमीटर पैदल चलकर उतरज में मतदान करते थे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मीडिया को बताया कि सिरोही जिले के आबू-पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 4921 फुट की ऊंचाई पर स्थित शेरगांव के वोटर पहली बार अपने ही गांव में वोटिंग कर सकेंगे. मतदान टीम फोरेस्ट गार्ड की मदद से घने जंगल में करीब 17 किलोमीटर तक पगडंडियों पर पैदल चलकर इस मतदान केंद्र तक पहुंची है.
©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

August 24, 2023

चुनावी साल में देंगे कौमी एकता का संदेश, जानें क्या है बागावास की सद्भावना वाहन रैली के मायने ? - Sadbhavna Rally



✍ सुमित सारस्वत
चुनावी साल में जनता के बीच एक्टिव रहने वाले इन्दर सिंह बागावास आगामी 27 अगस्त को ब्यावर में सद्भावना वाहन रैली निकालेंगे. यह रैली रविवार को सुबह 10 बजे मिशन ग्राउंड से प्रारंभ होगी. खास बात है इस रैली में सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे. इसकी वजह है कि बागावास हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों का सम्मान और समर्थन करते हैं. वे मोहर्रम जुलूस में मुसलमानों के लिए छबील लगाते हैं और गुरुद्वारा जाकर सिखों के साथ लंगर छकते हैं. हिंदुओं के आयोजन में भी अग्रिम पंक्ति में दिखते हैं. सामाजिक एकता का एक उदाहरण यह भी है कि राजपूत नेता बागावास के प्रचार-प्रसार की कमान माली नेताओं ने संभाल रखी है.
 
यह भी पढ़ें- जयपुर में क्यों हुई ब्यावर की चर्चा ?

कहने को तो यह रैली वीर क्रांतिकारी शहीदों तथा महापुरूषों के सम्मान में निकाली जा रही है लेकिन लोगों के बीच चर्चा है कि बागावास इस बड़ी रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए वे स्वयं ग्राउंड जीरो पर तैयारियों में जुटे हैं. जनसंपर्क कर विभिन्न संगठनों से समर्थन जुटा रहे हैं. साेशल मीडिया पर भी ऑडियो-वीडियो तकनीक के जरिए प्रचार कर रहे हैं. शहीदों को श्रद्धांजलि देने की बात कहकर लोगों को बुला रहे हैं. गौर करने वाली बात है कि उन्होंने अपने प्रचार में नाम के साथ किसी संगठन या संस्था का कोई पद नहीं लिखा है. वे सामान्य शहरवासी, सामाजिक कार्यकर्ता या नेता के रूप में आयोजन कर रहे हैं, यह रैली से ही स्पष्ट होगा. पोस्टर-बैनर में 'अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त ब्यावर' जरूर लिखा है.
©SumitSaraswatSP
 
 
सद्भावना रैली में शामिल होंगी झांकियां
सद्भावना वाहन रैली में अमर जवान ज्योति, भारत माता, काकोरी कांड, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, मंगल पांडे, राजू रावत, भीमराव अंबेडकर, मातादीन वाल्मीकि, राजेंद्र लाहिड़ी, हेमू कालानी, मायाराम फुलवारी, दामोदर राठी, परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी, मेजर दलपत सिंह, हवलदार अब्दुल हमीद, मेजर होशियार सिंह, मिसाइल मैन अब्दुल कलाम, वीर सावरकर व अन्य वीरों की झांकियां शामिल होंगी.
 
यह भी पढ़ें- नुपूर की कहानी सुनकर क्यों रोए बिग बी

इन मार्गों से गुजरेगी वाहन रैली
सद्भावना वाहन रैली मिशन ग्राउंड से शुरू होकर भगत चौराहा, डाकघर तिराहा, अजमेरी गेट, भारत माता सर्किल, सिटी डिस्पेंसरी, समता भवन मार्ग, मालियान चौपड़, शाहपुरा मोहल्ला, चांग गेट, अंबेडकर सर्किल, गांधी सर्किल, पाली बाजार, भारत माता सर्किल होते हुए सुभाष उद्यान पहुंचेगी.
-सुमित सारस्वत, मो.9462737273

Sumit Saraswat available on :
Share:

August 10, 2023

स्वर्णकार पंचायत सभा के चुनाव 20 को, महिला उम्मीदवार डिंपल ने दाखिल किया नामांकन - Society Election

ब्यावर में आगामी 20 अगस्त को श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत सभा के चुनाव होंगे. अध्यक्ष पद के लिए प्रथम महिला उम्मीदवार डिंपल आनंद ने आज चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश मंडोरा के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. स्वर्गीय बंसीलाल बाड़मेरा की पुत्रवधु व आनंद सोनी की पत्नी डिंपल ने सामाजिक उन्नति के लिए कार्ययोजना बनाकर एक घोषणा पत्र भी जारी किया है. 12 सूत्री घोषणा पत्र में डिंपल ने बेटियों के विवाह पर सरकारी लाभ दिलाने, सामाजिक कुरीतियां मिटाने, वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे पेंशन सुविधा दिलवाने जैसे वादे किए हैं. -सुमित सारस्वत, मो.9462737273

 

यह भी पढ़ें- निम्बार्क तीर्थ में भागवत कथा 10 से

 

Sumit Saraswat available on :
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support