Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label Heavy Rain. Show all posts
Showing posts with label Heavy Rain. Show all posts

August 3, 2024

पहाड़ों में पुत्र को तलाश रहे पिता, सरकारों से नहीं मिल रही सहायता, घनेंद्र लौटे लेकिन रूपिन तीन दिन से लापता

✍🏻सुमित सारस्वत
उत्तराखंड में केदारनाथ के भीमबली इलाके में गुरुवार दोपहर हुए बादल फटने (Cloud Burst) की विनाशकारी आपदा के बाद राजस्थान (Rajasthan) का एक युवक लापता है. दो दिन तक बेटे की खबर नहीं मिलने से परिवार की चिंता बढ़ गई. पिता खुद उत्तराखंड पहुंचकर पहाड़ों में अपने पुत्र की तलाश कर रहे हैं. केदारनाथ इलाके के अस्पतालों में जाकर भी तलाश किया लेकिन बेटा कहीं नजर नहीं आया. ब्यावर के इस पीड़ित परिवार को उत्तराखंड (Uttrakhand) और राजस्थान सरकार से भी कोई सहायता नहीं मिल रही है.

यह भी पढ़ें- जानें कैसे हैं केदारनाथ के हालात?

आईआईटी डिग्री मिलने पर गए थे केदारनाथ
राजस्थान के ब्यावर (Beawar) में रहने वाले 24 वर्षीय रूपिन सामरिया को आईआईटी की डिग्री मिलने पर वह अपने दोस्त 25 वर्षीय घनेन्द्र सिंह के साथ केदारनाथ दर्शन करने गए थे. गुरुवार को गौरीकुंड क्षेत्र में बैठे थे. तभी पानी का तेज बहाव आया और दोनों बह गए. दो दिन बाद घनेन्द्र सुरक्षित घर लौट आए हैं लेकिन रूपिन का अब तक पता नहीं लगा है. उनके पिता अमरचंद सामरिया ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर आपदा कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. सामरिया अपने बेटे को केदारनाथ इलाके के अस्पतालों में भी तलाश रहे हैं. इधर, रूपिन के लापता होने से ब्यावर में परिवार बेहाल है. बड़े भाई ने ब्यावर जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार से रूपिन की तलाश में मदद करने की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें- बारिश में कहां हुई कपल से छेड़छाड़?

एक साल बाद भी नहीं मिले तीन युवक
गत वर्ष 8 जुलाई 2023 को ब्यावर के सात युवक हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन कुल्लू मनाली घूमने गए थे. वहां भारी बारिश से हुई तबाही में सभी युवक लापता हो गए थे. पांच दिन बाद चार युवकों के शव मिले थे. तीन युवक आज तक लापता हैं. हिमाचल जाकर तलाश करने पर भी परिवार को बेटों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. किसी चमत्कार की आस में परिवार आज भी बच्चों के वापस लौटने की आस लगाए हैं. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
केदारनाथ में कहां फंसे राजस्थानी?

Sumit Saraswat available on :

Share:

August 1, 2024

Kedarnath Cloud Burst: गौरीकुंड में फंसे राजस्थान के दो युवक, आईआईटी की डिग्री मिलने पर गए थे केदारनाथ

✍🏻 सुमित सारस्वत
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच केदारनाथ (Kedarnath) पैदल मार्ग पर भीम बली इलाके में बादल फटने की घटना के बाद दहशत का माहौल है. रास्ते में पुल ढहने और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद हो गई है. सावन (Sawan) में भगवान शिव (Lord Shiva) का दर्शन करने के लिए देशभर से पहुंचे कई भक्त फंस गए हैं. इनमें राजस्थान (Rajasthan) के दो युवक भी शामिल हैं. बेटों से संपर्क नहीं होने के कारण परिवार को चिंता सता रही है.

यह भी पढ़ें- जानें कैसे हैं केदारनाथ के हालात?

आखिरी बार गौरीकुंड में हुई थी बात
ब्यावर (Beawar) में रहने वाले 24 वर्षीय रुपिन सामरिया को आईआईटी की डिग्री मिलने पर वह अपने दोस्त 25 वर्षीय घनेन्द्र सिंह के साथ केदारनाथ दर्शन करने गए थे. लेकिन वहां बादल फटने के बाद भारी बारिश के बीच फंस गए हैं. रुपिन के पिता अमरचंद सामरिया ने बताया कि बुधवार को बेटे से बात हुई थी तब उसने बताया कि बारिश के कारण बुरा हाल है. उसके बाद से रुपिन का मोबाइल बंद है. गुरुवार सुबह घनेंद्र ने किसी स्थानीय व्यक्ति के फोन से अपने पिता से बात की थी. उस वक्त गौरीकुंड में फंसे थे. इसके बाद से दोनों की कोई खबर नहीं है. संपर्क नहीं होने के कारण परिवार को बेटों की चिंता सताने लगी है.

यह भी पढ़ें- हाथरस में क्यों हुआ हादसा?

सुरक्षा के लिए सरकार ने रोकी यात्रा
उत्तराखंड (Uttrakhand) में लगातार हो रही बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. अतिवृष्टि के बाद केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने केदारनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी है. सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है. पहाड़ों में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में रहें. किसी भी तरह की सूचना के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर
सकें. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- क्या है गोपाल का अनोखा खजाना?

Sumit Saraswat available on :
Share:

July 31, 2024

केदारनाथ में बादल फटने से तबाही, मंदाकिनी हुई रौद्र, जानें वहां कैसे हैं हालात? - Cloud Burst in Kedarnath

✍🏻 सुमित सारस्वत

उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही मची है. मंदाकिनी ने रौद्र रूप दिखाया है. जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ घाटी में भारी बारिश से भीमबली में दो पुल ढहकर बह गए हैं. हालात खराब होने के बाद सोनप्रयाग और गौरीकुंड इलाके को पूरी तरह खाली करवाया है. होटल, धर्मशालाओं और बाजार से लोगों को बाहर निकाला है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ (Kedarnath) क्षेत्र में फंसे हैं. 200 से ज्यादा श्रद्धालु लापता हैं. कई लोगों के मौत की खबर मिली है. मौके पर बचाव टीमें राहत कार्य में जुटी है.


यह भी पढ़ें- क्या है गोपाल का अनोखा खजाना?


हरिद्वार (Haridwar) में भी भारी बारिश से हालात खराब है. एक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पानी के तेज बहाव में कावड़ियों का एक ट्रक बह गया. कुछ दिन पहले यहां कई कारें बह गई थी. बारिश और बाढ़ के डराने वाले मंजर के बाद दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड (Uttrakhand) सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है. ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- कैमरे और तस्वीरें देखकर कही यह बात


Sumit Saraswat available on :
Share:

July 20, 2017

जलमग्न हुआ ब्यावर, पानी ने दिखाया परिषद को आइना


गुरुवार को हुई तेज बारिश ने राजस्थान के ब्यावर शहर को पानी-पानी कर दिया। लगातार बदरा बरसने से पूरा शहर जलमग्न हो गया। बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी वहीं अधिकांश इलाकों में आफत बन गई। बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल भी खोल दी। इतना ही नहीं, नगर परिषद को तो बरसाती पानी ने प्रतिबिंब दिखा दिया। कई इलाकों में भरे पानी के साथ लबालब हुई परिषद ने जनप्रतिनिधियों की मजाक बना दी। अंदर चारों ओर पानी से घिरी परिषद और बाहर मुख्य मार्ग पर जमा पानी में दिखते हुए परिषद के प्रतिबिंब को लेकर शहरवासियों ने जमकर कटाक्ष किए। नगर परिषद मार्ग, डिग्गी मोहल्ला, आर्य समाज गली, मेवाड़ी गेट इलाके में बरसाती पानी परेशानी बन गया। डिग्गी चौक में हालात विकराल हो गए। घंटों तक लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया। सड़क पर खड़े वाहन पानी में डूब गए। वहीं देलवाड़ा रोड, अजमेर रोड, गायत्री नगर, छावनी लिंक रोड, मसूदा रोड, बिजयनगर रोड पर बारिश के दौरान आवागमन प्रभावित रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खुद उपसभापति ने शहर की सरकार को बारिश से खराब हालात की तस्वीरें दिखाई। शायद उपसभापति की यह तस्वीरें परिषद के कार्य की बात बताने के लिए काफी है। बारिश को लेकर शहरवासियों ने भी सोशियल मीडिया पर अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को साझा किया। हमने कई समूहों से जलमग्न ब्यावर की तस्वीरें जुटाकर सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है ताकि भविष्य में आम जनता को ऐसी गंभीर समस्या का सामना ना करना पड़े। आप भी इन तस्वीरों को देखकर ब्यावर में हुई बरसात की विकरालता का अंदाजा लगा सकते हैं। हम आमजन से अपील करते हैं कि अगर आपको भी कोई समस्या हो तो हमसे साझा करें। हम उन्हें जिम्मेदारों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। -सुमित सारस्वत 'SP', सामाजिक विचारक
नगर परिषद में जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को हुई परेशानी। फोटो : बबलू अग्रवाल

 नगर परिषद मार्ग पर आवागमन में परेशानी। फोटो : शरद खंडेलवाल

 नगर परिषद के पास डिग्गी चौक का हाल बेहाल। फोटो : शरद खंडेलवाल

डिग्गी चौक में घंटों घरों में दुबके रहे घरवाले। फोटो : शरद खंडेलवाल

मेवाड़ी गेट इलाके में भरा पानी। फोटो : दीनबंधु प्रजापति 


अजमेर रोड पर बहता पानी। फोटो : संजय जिंदल

 उफान से छावनी पुलिया को पार करना हुआ मुश्किल। फोटो : नूतन गहलोत

 न्यू छावनी लिंक रोड पर इस तरह गुजरे राहगीर। फोटो : मीत चौहान

कई गांवों को शहर से जोड़ने वाली देलवाड़ा रोड भी दिखी बदहाल।

नृसिंहपुरा स्थित गणेश नगर में जमा बरसाती पानी। फोटो : रामनिवास जोशी

देलवाड़ा रोड स्थित कृष्णा कॉलोनी। फोटो : सुभाष गर्ग

मसूदा रोड पर पानी के बीच गुजरते वाहन। फोटो : दीपक शर्मा
रोचक और नए ब्लॉग पढ़ने के लिए FOLLOW का बटन अवश्य दबा दें।
नंदनगर में सड़क पर बहता दरिया। फोटो : राजेश सावलानी

बारिश के दौरान फतेहपरिया चौपड़ मार्ग पर बहता पानी। 

पाली बाजार में बहता पानी।

अजमेरी गेट क्षेत्र का नजारा। फोटो : राकेश नरुका

रीको तृतीय में भरा पानी। फोटो : आशुतोष माहेश्वरी

रीको में फैक्ट्रियों से निकलना हुआ दूभर। फोटो : आशुतोष माहेश्वरी

बारिश के बाद शहर का विहंगम नजारा। फोटो : गणपति स्टूडियो

नदी में बहता बारिश का पानी। फोटो : गणपति स्टूडियो

खाली भूखण्डों और खेतों में भरा पानी। फोटो : गणपति स्टूडियो

आसपास के क्षेत्रों में भी भरा पानी। फोटो : गणपति स्टूडियो
 फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहां CLICK करें
उपसभापति ने जताई पीड़ा।

बारिश के दौरान छतरी थामे ठाकुरजी की यह फोटो हुई वायरल।
नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। Thanks

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support