Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label Police. Show all posts
Showing posts with label Police. Show all posts

April 20, 2025

दुष्कर्मी महिला को 20 साल की जेल, होटल में 15 साल के लड़के को शराब पिलाकर बनाया था हवस का शिकार

✍ सुमित सारस्वत
मामला चौंकाने वाला है लेकिन हकीकत है. कलयुग में महिलाएं भी 'दुष्कर्म' करने लगी है. हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्थान (Rajasthan) का है, जहां एक 40 साल की महिला ने 15 साल के नाबालिग लड़के को अपनी हवस का शिकार बनाया.

शारीरिक संबंध बनाने से पहले लड़के को शराब भी पिलाई. यौन शोषण (Sexually Abused) के इस मामले में अब बूंदी पॉक्सो कोर्ट (Pocso Court) ने महिला को दोषी मानकर 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 45 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इस मामले में 17 गवाह और 37 दस्तावेज पेश किए गए थे.

यह भी पढ़ें-
‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं’

जानकारी के अनुसार, बूंदी (Bundi) की एक महिला ने 7 नवंबर 2023 को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि 40 साल की महिला ने उसके बेटे का यौन शोषण किया है. अगस्त 2023 में आरोपी महिला लड़के को अपने साथ जयपुर ले गई. वहां एक होटल के रूम में उसे शराब पिलाई और शारीरिक शोषण (Rape) किया. पुलिस ने नाबालिग को जयपुर से बरामद कर मामले की जांच की. लड़के के बयान सुनकर सभी दंग रह गए. लड़के ने आपबीती में महिला की करतूतों का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें-
श्री सीमेंट ने तोड़ा किसान का घर

सांस्कृतिक प्रदेश (Cultural State) राजस्थान का यह मामला सोचने पर मजबूर करने वाला है कि सभ्य समाज किस दिशा की ओर बढ़ रहा है. जिस समाज में बढ़ते अपराधों के बीच बुलंद आवाज में महिला सुरक्षा (Women Safety) की मांग की जा रही हो उसी समाज की महिलाएं अपनी हवस मिटाने के लिए दुष्कर्म जैसे अपराध करने लगी है. इस मामले से जेहन में सवाल हैं कि क्या अब लड़के भी घर के बाहर सुरक्षित नहीं रहेंगे ? क्या अब बेटों को भी सिखाना होगा कि दुष्कर्मी महिलाओं से कैसे बचें ?
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता?

Share:

June 25, 2024

अब थूक से मसाज की घिनौनी हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद सैलूनकर्मी गिरफ्तार

चपातियों और फल पर थूक लगाने के मामले सामने आने के बाद अब एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस बार एक सैलूनकर्मी ने बेखौफ होकर ग्राहक का भरोसा तोड़ने वाली करतूत को अंजाम दिया है. यूपी (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सैलूनकर्मी ने अपने थूक से कस्टमर की फेस मसाज की. चेहरे पर थूक मलने का शक होने पर ग्राहक ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज चैक किया तो घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ. इसके बाद पीड़ित सुशांत ने पुलिस थाना पहुंचकर आरोपी मोहम्मद जैद के खिलाफ केस दर्ज करवाया. सैलून का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दें कि चंद रोज पहले ही पश्चिमी यूपी के शामली से भी ऐसी ही घिनौनी हरकत सामने आई थी. वहां मोहम्मद अमजद ने ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाया था. हैरान करने वाली यह हरकतें सामने आने के बाद लोग इसे जेहादी साजिश बताकर विरोध कर रहे हैं. अयोध्या के संत समाज ने नाराजगी जताते हुए गैर हिंदुओं से सामान नहीं खरीदने का धर्मादेश जारी किया है. जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने मीडिया से कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत हिंदू धर्म और हिंदुओं को दूषित करने का काम कर रहे हैं. सरयू आरती अध्यक्ष शशिकांत दास ने थूक मिलाने की हरकत को बेहद घिनौनी बताया है.
©सुमित सारस्वत

Share:

March 13, 2024

दूल्हे की बहन को ले भागा फोटोग्राफर, जानें क्यों हुआ यह कांड

काम सस्ता होना चाहिए, रिजल्ट चाहे जो आए. इसी सोच के चलते कुछ लोग अपने प्रोग्राम में सस्ता फोटोग्राफर बुला लेते हैं. ऐसा फोटोग्राफर जिसके बारे में जानते तक नहीं, यह भी नहीं सोचते कि उससे फोटोग्राफी करवाना सुरक्षित भी होगा या नहीं, क्योंकि आपके परिवार की हर महिला की हर तरह की तस्वीरें क्लिक करेगा. लेकिन इतना कोई नहीं सोचता, सोचते हैं तो बस इतना कि काम सस्ते में हो रहा है.

यह भी पढ़ें- घूंघट में महिला अधिकारी ने क्या किया

बिहार के मुजफ्फरपुर शहर की एक शादी में परिवार ने फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफर को बुलाया. फोटोग्राफी करते-करते दूल्हे की बहन और फोटोग्राफर की नजरें मिली तो दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. बस फिर क्या था, वो फोटोग्राफर दूल्हे की बहन को लेकर फरार हो गया. मामला सामने आने के बाद लड़की के पिता ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी में आया फोटोग्राफर बेटी को बहलाकर अपने साथ भगा ले गया है. पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
©सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat available on :
Share:

July 23, 2017

हाइवे पर हादसे में बिखर गया पिता-पुत्र का सपना | Emotional Story of A Police Officer

एक पिता जिसने जीवनभर संघर्ष किया। 57 बरस की उम्र में उसके जीवन में खुशियां आई। पुत्र का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हुआ। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। पिता खुद गर्व से फूला नहीं समा रहा था। अपने पुत्र और दोस्तों को लेकर वह अपने उसी सपने को पूरा करने के लिए आखिरी मंजिल की ओर बढ़ रहा था कि हाइवे पर एक हादसे में उसका सपना बिखर गया। कार में सवार पिता और पुत्र के साथ दो अन्य भी काल का ग्रास बन गए।
हम बात कर रहे हैं रामसिंह जाट की, जो जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में इंस्पेक्टर थे। रविवार की सुबह अपने पुत्र जयप्रकाश, एसएलबीएस कॉलेज के मालिक जितेन्द्र गोदारा व एक अन्य साथी भरत के साथ जयपुर जा रहे थे। रास्ते में पाली जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर और झाला की चौकी के बीच अचानक मौत ने दस्तक दी और उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पास ही बने डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रोले से टकरा कर बिखर गई। साथ ही बिखर गया पिता और पुत्र का वह सपना जो कि उन्हें सफलता की ओर ले जा रहा था। दर्दनाक हादसे के बाद एक-एक कर चार जिंदगियों ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पिता-पुत्र के पैतृक गांव सोजत के निकट राजोला कलां के भाणिया में शोक छा गया। जिसने भी हादसे की खबर सुनी, वो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। परिजन भी बदहवास स्थिति में मौका स्थल पहुंचे। 40 से अधिक पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर खौफनाक मंजर देखकर हर तरफ रुदन और शोक था।
संघर्ष से गुजरा जीवन
मृतक इंस्पेक्टर 57 वर्ष के थे। वे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद पुलिस में भर्ती हुए थे। 1997 में पुलिस में भर्ती होने के बाद पहले उप निरीक्षक और फिर मेहनत कर निरीक्षक के पद तक पहुंचे। इस दौरान उनका जीवन काफी संघर्ष से गुजरा। इसी बीच जब पुत्र का आरएएस में चयन हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें लगा मानो बरसों की तपस्या पूरी हुई, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। -राजस्थान से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट।

देखिए : खौफनाक हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support