Thinker, Writer, Anchor

July 26, 2017

बांकेबिहारी मंदिर में हरियाली तीज पर मनाया झूला आनंदोत्सव

आसमां में छाए काले बदरा, सावन की तीज, राधा संग झूलते बांकेबिहारी और भजनों से रिझाते श्याम भक्त। यह मनभावन नजारा दिखा बुधवार को राजस्थान के ब्यावर में स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में। यहां हरियाली तीज झूला आनंदोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर श्री श्याम परिवार की ओर से सुमधुर भजनों की सरिता बहाई गई।
श्री हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गणेश आराधना के साथ भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गायक मनोज शर्मा ने रघुवर का सेवक पुराना लगता है, यह तो कोई राम दीवाना लगता है.., वो देखो भोले बाबा गौरा संग आए हैं.., मधुवन में रास रचाने तेरा श्याम आया है.. भजन की प्रस्तुति दी। इसके बाद गायक विजय मंडोरा ने वृन्दावन में हुकूम चले बरसाने वाली का, कान्हा भी दीवाना है राधेरानी का.., राधेजी झूलण पधारो घिर आए बदरा.., सुमित सारस्वत ने गोवर्धन उठाया तो कमाल हो गया, तूने बांसुरी बजाई तो कमाल हो गया.., पलभर के लिए श्याम से तू प्यार कर ले.., सतीश गर्ग ने कान्हा रे बागां में झूला डाल्या.., गौरव गर्ग ने श्याम लीले पे होके सवार आ गया.. भजन की प्रस्तुति दी। ठाकुरजी के संगीतमय हिंडोला भजनों पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में पंडित शिवरत्न दाधीच, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, मयंक सिंहल ने लहरिया व फूलों का आकर्षक शृंगार कर मनमोहक झूला सजाया। भक्तों ने भाव के साथ राधा-रासबिहारी को झुलाया। कार्यक्रम में हिन्दू महासभा नगर अध्यक्ष राखी जांगिड़, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, बबीता मंगल, सुरभि गोयल, साधना सारस्वत, अरुणा गर्ग, आशा गोयल, कुसुम डाणी, सुगना तंवर, प्रियंका चतुर्वेदी, श्यामसुंदर अग्रवाल, विष्णु प्रकाश चौटिया, संतोष सोनी, कविता शर्मा, शोभा चौटिया, आनंदी सोनी, अंजू गर्ग, लता शर्मा, उर्मिला भाटी, मीनू शर्मा, सुलेखा झा, कोमल चतुर्वेदी, संगीता द्विवेदी, चंचल सोलीवाल, कृष्णा गोयल, प्रेम परिहार, अर्चना बेरीवाला, राधेश्याम डाणी, महेंद्र सलेमाबादी, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, विजय तंवर, गोविंद गोयल, राजेंद्र गर्ग, सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी तक प्रतिदिन सायंकाल झूले सजाए जाएंगे।
देखिए : बांकेबिहारी मंदिर में भजन

सहस्त्रधारा से किया शिव का अभिषेक
श्री बांकेबिहारी मंदिर में विराजित भगवान शिव का बुधवार को अभिषेक किया गया। भोले बाबा के भक्तों ने सहस्त्रधारा से जलाभिषेक किया। पंडित शिवरत्न दाधीच के सान्निध्य में 11 विप्रजनों ने रुद्र पाठ किया। आसकरण कुमावत व किशन भाटी ने परिवार सहित मंत्रोच्चार के बीच शिव पूजा की। शिवालय हर-हर महादेव व बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो गया। जलाभिषेक कार्यक्रम में पुखराज कुमावत, मोहनलाल कुमावत, प्यारेलाल, दीपक, श्योजीराम, भारती कुमावत, लोकेश कच्छावा सहित कई भक्तों ने भाग लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष डाणी ने बताया कि रविवार को गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी के सौजन्य से भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया जाएगा।
देखिए : दुनिया का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग
Share:

July 23, 2017

हाइवे पर हादसे में बिखर गया पिता-पुत्र का सपना | Emotional Story of A Police Officer

एक पिता जिसने जीवनभर संघर्ष किया। 57 बरस की उम्र में उसके जीवन में खुशियां आई। पुत्र का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हुआ। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। पिता खुद गर्व से फूला नहीं समा रहा था। अपने पुत्र और दोस्तों को लेकर वह अपने उसी सपने को पूरा करने के लिए आखिरी मंजिल की ओर बढ़ रहा था कि हाइवे पर एक हादसे में उसका सपना बिखर गया। कार में सवार पिता और पुत्र के साथ दो अन्य भी काल का ग्रास बन गए।
हम बात कर रहे हैं रामसिंह जाट की, जो जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में इंस्पेक्टर थे। रविवार की सुबह अपने पुत्र जयप्रकाश, एसएलबीएस कॉलेज के मालिक जितेन्द्र गोदारा व एक अन्य साथी भरत के साथ जयपुर जा रहे थे। रास्ते में पाली जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर और झाला की चौकी के बीच अचानक मौत ने दस्तक दी और उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पास ही बने डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रोले से टकरा कर बिखर गई। साथ ही बिखर गया पिता और पुत्र का वह सपना जो कि उन्हें सफलता की ओर ले जा रहा था। दर्दनाक हादसे के बाद एक-एक कर चार जिंदगियों ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पिता-पुत्र के पैतृक गांव सोजत के निकट राजोला कलां के भाणिया में शोक छा गया। जिसने भी हादसे की खबर सुनी, वो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। परिजन भी बदहवास स्थिति में मौका स्थल पहुंचे। 40 से अधिक पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर खौफनाक मंजर देखकर हर तरफ रुदन और शोक था।
संघर्ष से गुजरा जीवन
मृतक इंस्पेक्टर 57 वर्ष के थे। वे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद पुलिस में भर्ती हुए थे। 1997 में पुलिस में भर्ती होने के बाद पहले उप निरीक्षक और फिर मेहनत कर निरीक्षक के पद तक पहुंचे। इस दौरान उनका जीवन काफी संघर्ष से गुजरा। इसी बीच जब पुत्र का आरएएस में चयन हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें लगा मानो बरसों की तपस्या पूरी हुई, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। -राजस्थान से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट।

देखिए : खौफनाक हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

Share:

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पुलिस इंस्पेक्टर व कॉलेज मालिक सहित चार की दर्दनाक मौत | खौफनाक मंजर

राजस्थान में पाली जिले के रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र में बर और झाला की चौकी के निकट रविवार सुबह भीषड़ सड़क हादसा हुआ। एक लग्जरी कार और ट्रोले की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के इंस्पेक्टर, उनका पुत्र व एक निजी कॉलेज के मालिक भी हैं। ये सभी लोग मृतक इंस्पेक्टर के पुत्र का आरएएस में चयन होने के बाद साक्षात्कार के लिए जयपुर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक जोधपुर के एसएलबीएस इंजीनियरिंग निजी कॉलेज के मालिक जितेन्द्र गोदारा और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में इंस्पेक्टर रामसिंह पूनिया अपने पुत्र जयप्रकाश के साथ जयपुर जा रहे थे। जयप्रकाश का आरएएस परीक्षा में चयन होने के बाद जयपुर में साक्षात्कार होना था। उनके साथ जोधपुर के लालसागर निवासी भरत भी था। बर से झाला की चौकी के बीच कार का संतुलन बिगड़ा और ट्रोले से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रोला भी पलट गया। हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य का उपचार के लिए ले जाते समय दम टूट गया। इस हादसे के बारे में जिसने भी सुना वह हाईवे की ओर दौड़ा चला आया। घायलों को कुछ लोग अपने निजी वाहन से ही ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल ले गए। बारिश के बावजूद लोग हादसे में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आते रहे। 
 
40 से अधिक पुलिस अधिकारी दौड़े आए

हादसे के बाद करीब 40 से भी अधिक पुलिस उप निरीक्षक और निरीक्षक जोधपुर से हादसा स्थल पहुंचे। मृतकों मे एक पुलिस इंस्पेक्टर होने से जोधपुर से भी पुलिसकर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया। साथ ही निजी कॉलेज मालिक के परिवार के रिश्तेदार भी पहुंचे। पहले घटना स्थल और फिर ब्यावर के राजकीय अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। -राजस्थान से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट।

पढ़िए : इंस्पेक्टर रामसिंह के सपने की कहानी









Share:

July 20, 2017

जलमग्न हुआ ब्यावर, पानी ने दिखाया परिषद को आइना


गुरुवार को हुई तेज बारिश ने राजस्थान के ब्यावर शहर को पानी-पानी कर दिया। लगातार बदरा बरसने से पूरा शहर जलमग्न हो गया। बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी वहीं अधिकांश इलाकों में आफत बन गई। बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल भी खोल दी। इतना ही नहीं, नगर परिषद को तो बरसाती पानी ने प्रतिबिंब दिखा दिया। कई इलाकों में भरे पानी के साथ लबालब हुई परिषद ने जनप्रतिनिधियों की मजाक बना दी। अंदर चारों ओर पानी से घिरी परिषद और बाहर मुख्य मार्ग पर जमा पानी में दिखते हुए परिषद के प्रतिबिंब को लेकर शहरवासियों ने जमकर कटाक्ष किए। नगर परिषद मार्ग, डिग्गी मोहल्ला, आर्य समाज गली, मेवाड़ी गेट इलाके में बरसाती पानी परेशानी बन गया। डिग्गी चौक में हालात विकराल हो गए। घंटों तक लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया। सड़क पर खड़े वाहन पानी में डूब गए। वहीं देलवाड़ा रोड, अजमेर रोड, गायत्री नगर, छावनी लिंक रोड, मसूदा रोड, बिजयनगर रोड पर बारिश के दौरान आवागमन प्रभावित रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खुद उपसभापति ने शहर की सरकार को बारिश से खराब हालात की तस्वीरें दिखाई। शायद उपसभापति की यह तस्वीरें परिषद के कार्य की बात बताने के लिए काफी है। बारिश को लेकर शहरवासियों ने भी सोशियल मीडिया पर अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को साझा किया। हमने कई समूहों से जलमग्न ब्यावर की तस्वीरें जुटाकर सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है ताकि भविष्य में आम जनता को ऐसी गंभीर समस्या का सामना ना करना पड़े। आप भी इन तस्वीरों को देखकर ब्यावर में हुई बरसात की विकरालता का अंदाजा लगा सकते हैं। हम आमजन से अपील करते हैं कि अगर आपको भी कोई समस्या हो तो हमसे साझा करें। हम उन्हें जिम्मेदारों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। -सुमित सारस्वत 'SP', सामाजिक विचारक
नगर परिषद में जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को हुई परेशानी। फोटो : बबलू अग्रवाल

 नगर परिषद मार्ग पर आवागमन में परेशानी। फोटो : शरद खंडेलवाल

 नगर परिषद के पास डिग्गी चौक का हाल बेहाल। फोटो : शरद खंडेलवाल

डिग्गी चौक में घंटों घरों में दुबके रहे घरवाले। फोटो : शरद खंडेलवाल

मेवाड़ी गेट इलाके में भरा पानी। फोटो : दीनबंधु प्रजापति 


अजमेर रोड पर बहता पानी। फोटो : संजय जिंदल

 उफान से छावनी पुलिया को पार करना हुआ मुश्किल। फोटो : नूतन गहलोत

 न्यू छावनी लिंक रोड पर इस तरह गुजरे राहगीर। फोटो : मीत चौहान

कई गांवों को शहर से जोड़ने वाली देलवाड़ा रोड भी दिखी बदहाल।

नृसिंहपुरा स्थित गणेश नगर में जमा बरसाती पानी। फोटो : रामनिवास जोशी

देलवाड़ा रोड स्थित कृष्णा कॉलोनी। फोटो : सुभाष गर्ग

मसूदा रोड पर पानी के बीच गुजरते वाहन। फोटो : दीपक शर्मा
रोचक और नए ब्लॉग पढ़ने के लिए FOLLOW का बटन अवश्य दबा दें।
नंदनगर में सड़क पर बहता दरिया। फोटो : राजेश सावलानी

बारिश के दौरान फतेहपरिया चौपड़ मार्ग पर बहता पानी। 

पाली बाजार में बहता पानी।

अजमेरी गेट क्षेत्र का नजारा। फोटो : राकेश नरुका

रीको तृतीय में भरा पानी। फोटो : आशुतोष माहेश्वरी

रीको में फैक्ट्रियों से निकलना हुआ दूभर। फोटो : आशुतोष माहेश्वरी

बारिश के बाद शहर का विहंगम नजारा। फोटो : गणपति स्टूडियो

नदी में बहता बारिश का पानी। फोटो : गणपति स्टूडियो

खाली भूखण्डों और खेतों में भरा पानी। फोटो : गणपति स्टूडियो

आसपास के क्षेत्रों में भी भरा पानी। फोटो : गणपति स्टूडियो
 फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहां CLICK करें
उपसभापति ने जताई पीड़ा।

बारिश के दौरान छतरी थामे ठाकुरजी की यह फोटो हुई वायरल।
नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। Thanks

Share:

July 19, 2017

चांदी के झूले में झूले राधा-रासबिहारी | कृष्ण राधिका के भजनों पर झूमी महिलाएं

सावन का महीना, फूलों की वर्षा, कृष्ण राधिका के भजन और चांदी के झूले में झूलते राधा-रासबिहारी। यह मनभावन नजारा था बुधवार को राजस्थान के ब्यावर में बने भव्य श्री बांकेबिहारी मंदिर में। यहां सावन एकादशी के मौके पर एक शाम राधा-रासबिहारी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें श्री कृष्ण राधिका मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की सरिता बहाई गई।
चित्र-विचित्र समान विख्यात ब्यावर में गायिका मधु-तनीषा सोलीवाल की जोड़ी। 
श्री हीरालाल जगन्नाथ न्यास अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद गायिका मधु सोलीवाल ने तुम दौड़े आना सांवरे मैं रास दिखाऊंगी.., सज रहे मेरे घनश्याम सुनहरे झूले में.., पर्दा हमसे क्यूं करते हो बिहारीजी.. भजन की प्रस्तुति दी। गायिका तनीषा सोलीवाल ने झूला महोत्सव आया रे आजा सांवरिया.., जाए छुपे हो कहां बांकेबिहारीजी.., करुणामयी कृपा कीजिए श्रीराधे.. भजन की प्रस्तुति दी। गीता चौहान ने कर गए दिल पे टोना, बांकेबिहारी के नैना.., इंद्रा सोलीवाल ने मैं तो म्हारा श्याम ने रिझावण आया हां.., भगवती सोलीवाल ने दिल की पतंग मेरे सांवरे बांध ले अपनी डोर.., आनंदी सोनी ने पत्थर की राधा प्यारी, पत्थर के कृष्ण मुरारी.., रेखा सोनी ने मुझे अपने रंग में रंग ले दिलदार सांवरे.. भजन की प्रस्तुति दी। प्रेम परिहार, संध्या सोनी, ऊषा सोलीवाल, निर्मला सोनी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। मधुर भजनों की धुनों पर महिलाएं भाव विभोर होकर झूम रही थी।


झूला महोत्सव में भक्ति का आनंद लेने उमड़ा भक्तों का सैलाब। 

भजनों की प्रस्तुति देती कृष्ण राधिका मंडल की सदस्याएं।
पंडित शिवरतन दाधीच ने बांकेबिहारीजी का फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर चांदी का झूला सजाया। भक्तों ने श्रद्धा भाव के साथ राधारानी और बिहारीजी को झुलाया। दामोदर सर्राफ व कमल सिंहल ने परिवार सहित झूला महोत्सव का मनोरथ लिया। कार्यक्रम में दिलीप सोलीवाल, पुरूषोत्तम सोलीवाल, गौतम सोलीवाल, संतोष सर्राफ, खुशबू सिंहल, कुसुम डाणी, कीर्ति मालपानी, कांता सोमानी, साधना सारस्वत, सुमित्रा जैथल्या, संतोष सोनी, महेंद्र सलेमाबादी, सुमित सारस्वत, दिनेश जैन, राधेश्याम डाणी, सतीश गर्ग, लता शर्मा, उर्मिला भाटी, अंजू गर्ग, आरती सोमानी, गंगा कच्छावा, संगीता दवे, कोमल चतुर्वेदी, कल्याणी अवधिया, रेणु बंसल, ममता गुप्ता, प्रीति खंडेलवाल, ट्विंकल गर्ग, संध्या अग्रवाल, पुष्पा पाराशर, अर्चना बेरीवाला, राखी गर्ग, मंजू गर्ग, सुनील जैथल्या, मनोज शर्मा, केवलकृष्ण गांधी, विष्णुकांत अवधिया सहित सैंकड़ों भक्तों ने बिहारीजी के भक्ति रस का भरपूर आनंद लिया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
श्री बांकेबिहारी के दरबार में श्री कृष्ण राधिका मंडल की सदस्याएं।

उत्साह से मनाएंगे हरियाली तीज
श्री बांकेबिहारी मंदिर में आगामी बुधवार को हरियाली तीज महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। 26 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार की ओर से हरियाला आनंदोत्सव मनाया जाएगा। इसमें श्याम परिवार के गायक निशांत मंगल, विजय मंडोरा, मनोज शर्मा, सुमित सारस्वत, गौरव गर्ग की ओर से ठाकुरजी के हिंडोला भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। -सुमित सारस्वत 'SP', मो.09462737273 

Share:

July 14, 2017

भजन : बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे

तर्ज- दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है


बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे
सर पर हाथ धरोगे बोलो क्या लोगे 
नाव हमारी छोटी सी है बाबा जी
इसको बाबा पार करोगे, बोलो क्या लोगे |

ये जीवन चार दिन का है, तुम्हारा साथ क्या माँगे,
बड़ी छोटी है ज़िन्दगानी, तुम्हारा हाथ क्या माँगे,
लम्बी उमर जो दोगे, बोलो क्या लोगे || १ ||

मेरी नैया पुरानी है, मुझे उस पार जाना है,
बड़ा कमज़ोर हूँ बाबा, तुझे माँझी बनाना है,
सबको पार करोगे, बोलो क्या लोगे || २ ||

हज़ारो गम छुपाये हैं, की लाखों बार रोये हैं,
मगर अफ़सोस " बनवारी", मेरे सरकार सोये हैं,
मेरे मन की बात सुनोगे, बोलो क्या लोगे || ३ ||
Share:

July 13, 2017

आग का गोला बनी राजस्थान से गुजरात जा रही रोडवेज बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान | Burning Bus | OMG

राजस्थान में जोधपुर के निकट गुरुवार सुबह एक रोडवेज बस में अचानक भीषण आग लग गई। हाइवे पर तेजी से चलती बस के इंजन में आग की लपटें निकलती देख चालक ने इसे रोक दिया। आग लगने के बाद बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। धुएं से भरी बस में से यात्रियों ने दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते थोड़ी देर में पूरी बस आग का गोला बन गई। यह हादसा जोधपुर जिले के देचू थाना क्षेत्र में हुआ। लोगों ने दमकल को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल पहुंची तब तक पूरी बस कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की यह बस फलौदी से अहमदाबाद जा रही थी। आग लगने का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट होना बताया गया। -राजस्थान से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

Clicke Here for Live Video
Share:

July 4, 2017

ननिहाल से निज धाम लौटे महाप्रभु जगन्नाथ, विदाई के वक्त भीगी हरिभक्तों की पलकें

राजस्थान के ब्यावर में दस दिवसीय श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव हर्ष, उल्लास व आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। दसवें दिन मंगलवार को ठाकुरजी अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ ननिहाल से प्रस्थान कर पुनः निज धाम लौट गए। हरिभक्त गाजे-बाजे के साथ नाम संकीर्तन करते हुए ठाकुरजी को अभिषेक नगर स्थित सांवलिया सेठ मंदिर तक विदा करके आए। महाप्रभु को विदाई देते वक्त कई हरिभक्तों की आंखों से अश्रु बहने लगे। भक्तों ने अपने प्रभु को अगले साल फिर ननिहाल आने का न्यौता दिया। मंदिर पहुंचने पर पं.दिलीप शर्मा व शारदा शर्मा ने ठाकुरजी की अगुवानी कर आरती की और भोग लगाया।
भगवान जगन्नाथ के दरबार में भक्ति करते हरिनाम संकीर्तन परिवार के गायक। 

इससे पूर्व बांकेबिहारी मंदिर में हरिनाम संकीर्तन परिवार की ओर से भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गायक दिनेश जैन ने गजानन सरकार की वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। विजय तंवर ने फूलों से सज रहे हैं वृंदावन बिहारी.., चतुर्भुज साहू ने जगन्नाथ तुम्हारे चरणों में रहे ध्यान.., अजय सांखला ने झूला झूले यशोदा का लाल.., छोटूलाल सोनी ने ठाकुर भला बिराजो जगन्नाथ पुरी में.., तेजनारायण व्यास ने हमपे चलाए गयो टोना किशोर सांवला सलोना.., विजय मंडोरा व निशांत मंगल ने थारी सब चिंता मिट जाए सेवा गोवर्धन की करिए.., सतीश गर्ग ने जगन्नाथ प्रभु की विदाई.. भजन की प्रस्तुति दी। पं.शिवरतन दाधीच, मोनू अरोड़ा, महेश सिंहल ने ठाकुरजी का सुंदर शृंगार कर चित्ताकर्षक दरबार सजाया। बांकेबिहारी उत्सव समिति सदस्य राधेश्याम डाणी, महेंद्र सलेमाबादी, सुमित सारस्वत ने हरिभक्तों व सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम में राजकुमार टांक, बालकिशन सोनी, नटवर अरोड़ा, विष्णुप्रकाश चौटिया, सत्यनारायण अरोड़ा, ओमप्रकाश गुप्ता, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, कौशल्या फतेहपुरिया, कंचन तंवर, ममता अरोड़ा, मंजू गर्ग, अर्चना बेरीवाला, पुष्पा अरोड़ा, गंगा सोनी, मंजू टांक, हेमा सोनी, राधा अरोड़ा, कांता सोमानी, आनंदी सोनी, उर्मिला भाटी, आरती सोमानी, बबीता गौड़, शालिनी शर्मा, चंचल सोनी, कविता शर्मा, शोभा चौटिया, पुष्पा सोनी, सुमन पालड़िया, संगीता पसारी, भारती कुमावत, सुलेखा झा, मीनू शर्मा, कोमल चतुर्वेदी, जसबीर कौर सहित कई भक्तों ने भाग लिया  -सुमित सारस्वत SP, मो.09462737273


भक्तिमय प्रस्तुति देते श्री श्याम परिवार के गायक। 
बांकेबिहारी मंदिर में भजनों का आनंद लेती महिलाएं।
श्री जगन्नाथ महाप्रभु की यात्रा में कीर्तन करते हरिभक्त। सभी फोटो : हेमंत शर्मा

श्री जगन्नाथ महोत्सव के वीडियो देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा चैनल सब्सक्राइब करें Subscribe on Youtube




Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support