पुरुषोत्तम मास में तपन के बीच शीतलता के लिए ठाकुरजी को विहार करवाया गया। श्रीजी प्रभु अपने निज धाम से विहार कर तलाई के बीच कमल बंगले में विराजे। शीतल फव्वारों और सुगंधित माहौल में भक्तों ने भगवान को सूरदास और रसखान के पद सुनाए। ब्यावर की अन्नपूर्णा कॉलोनी में मोनू अरोड़ा ने ठाकुरजी का सुंदर श्रृंगार कर मनमोहक दरबार सजाया। गायक जेके चारण, सत्यनारायण अरोड़ा, सुनील चौहान, शालिनी शर्मा, चंचल सोनी, गोपाल वर्मा, कन्हैया तुसावड़ा ने भाव भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बृजवल्लभ पाराशर, राजेंद्र अग्रवाल, सुमित सारस्वत, सत्यनारायण अग्रवाल, राजेश सावलानी, नटवर अरोड़ा, सत्यनारायण शर्मा, संध्या अग्रवाल, ममता अरोड़ा, ज्योति अग्रवाल, कृष्णा गोयल सहित बड़ी संख्या में वैष्णवजन शामिल हुए। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273
Showing posts with label lotus decoration. Show all posts
Showing posts with label lotus decoration. Show all posts