Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label west bengal. Show all posts
Showing posts with label west bengal. Show all posts

August 23, 2024

'सेक्स करना है तो हमारे पास आओ, लेकिन ऐसे नहीं..' कहते हुए क्यों रोने लगी सेक्सवर्कर्स?

  • भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में इस तरह छलका सेक्सवर्कर्स का दर्द


Kolkata Doctor Rape Case: "अगर आपको हवस ही मिटानी है, अगर आपको सेक्स करना है तो हमारे पास आइए ना. पढ़ने-लिखने, कामकाज करने वाली महिलाओं को नोंचने की क्या जरूरत है! जो काम 20 रुपए से 50 रुपए में हो सकता है, उसके लिए किसी की जिंदगी खराब करने की जरूरत क्या है! आपके शहर में सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है, आप यहां आइए." कोलकाता के सोनागाछी रेड लाइट एरिया की महिलाओं के यह वो शब्द थे जो इंसानों को चीर देने वाले थे और सवाल उठा रहे थे कि उनको भी वो बात समझ आ रही है जो भारत के करोड़ों लोगों को समझ नहीं आती.

यह भी पढ़ें- जानिए गरबा का हैरान कर देने वाला सच

रेड लाइट एरिया नहीं होते तो क्या होता?
कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई वहशी बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है. चारों ओर हैवानियत की चर्चा से लोगों में आक्रोश है. भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में कोलकाता रेप केस में न्याय की मांग करते हुए सेक्सवर्कर्स का दर्द छलका. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि देश के लगभग हर शहर में सेक्सवर्कर्स होने के बावजूद रेप हो रहे हैं. अगर रेड लाइट एरिया नहीं होते तो क्या होता? भारत में जिस तरह दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं वो घातक हैं.

यह भी पढ़ें- बंगाल की दो लड़कियों ने ऐसे रचाई शादी

दुर्गा पूजा में मिट्टी देने से किया इनकार
रेप की घटना से आक्रोशित सोनागाछी की सेक्सवर्कर्स ने इस साल दुर्गा पूजा के लिए अपने आंगन की मिट्टी देने से भी इनकार कर दिया है. आपको बता दें कि वेश्यालयों की मिट्टी का इस्तेमाल बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियां बनाने में किया जाता है. माना जाता है कि कोई व्यक्ति जब वेश्यालय में प्रवेश करता है तो अपने अच्छे गुण वहां त्याग देता है, इसलिए वहां की मिट्टी को पवित्र माना जाता है. लेकिन इस बार सेक्सवर्कर्स ने मिट्टी देने से मना कर दिया है.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें-
केरल में क्यों हो रही RSS की बैठक?

Sumit Saraswat available on :

Share:

January 10, 2024

Lesbian Couple Marriage: दो साल पति-पत्नी की तरह साथ रहने के बाद बंगाल की दो लड़कियों ने ऐसे रचाई शादी, कहानी पढ़कर दंग रह जाओगे

✍ सुमित सारस्वत
Same Sex Marriage In India: भारत में दो लड़कियों की शादी आज चर्चा में है. हर तरफ इस समलैंगिक विवाह की चर्चा हो रही है. लेस्बियन शादी का यह मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सामने आया है. यहां पश्चिम बंगाल (West Bengal) की दो लड़कियों ने हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह किया है. शादी करने से पहले यह दोनों पति-पत्नी की तरह एक-दूसरे के साथ रहीं. शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें- इंडिया की फेमस लव स्टोरी


आर्केस्ट्रा ग्रुप में करती थीं काम
यूपी में शादी करने वाली दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. एक लड़की का नाम जयश्री राउल (Jayashree Raul) है, जिसकी उम्र 28 साल है. दूसरी लड़की का नाम राखी दास (Rakhi Das) है, जिसकी उम्र 23 साल है. दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल से साथ आईं थीं और चनुकी के एक आर्केस्ट्रा ग्रुप में डांसर का काम करने लगी. करीब तीन साल से दोनों दोस्त थी और साथ काम करते हुए दोनों का एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ गया. देखते ही देखते इनकी दोस्ती (Friendship) प्यार में बदल गई. दो साल तक पति-पत्नी की तरह साथ रहते हुए दोनों का प्यार (Love) इस कदर परवान चढ़ गया कि इन्होंने शादी करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- पीरियड्स के वक्त क्या करें महिलाएं

हिन्दू मंदिर में रचाई शादी
सोमवार की सुबह दोनों युवतियां शादी करने के लिए देवरिया जिले में मझौली राज के भगड़ा भवानी मंदिर पहुंचीं. इस दौरान आर्केस्ट्रा संचालक मुन्ना पाल भी उनके साथ था. जयश्री ने दूल्हे के रूप में शेरवानी पहन रखी थी और राखी ने दुल्हन के रूप में लाल कपड़े पहने. मंदिर में मां दुर्गा को साक्षी मानते हुए हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. जयश्री ने राखी की मांग में सिंदूर भरा. दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी के बंधन में बंध गए. इनकी शादी का शपथ पत्र भी सामने आया है जिसमें लिखा है कि जयश्री राउल और राखी दास अपनी रजामंदी से शादी कर रही है.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- प्रेम का अनूठा संदेश

Sumit Saraswat available on :
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support