Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label बांकेबिहारी. Show all posts
Showing posts with label बांकेबिहारी. Show all posts

July 19, 2017

चांदी के झूले में झूले राधा-रासबिहारी | कृष्ण राधिका के भजनों पर झूमी महिलाएं

सावन का महीना, फूलों की वर्षा, कृष्ण राधिका के भजन और चांदी के झूले में झूलते राधा-रासबिहारी। यह मनभावन नजारा था बुधवार को राजस्थान के ब्यावर में बने भव्य श्री बांकेबिहारी मंदिर में। यहां सावन एकादशी के मौके पर एक शाम राधा-रासबिहारी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें श्री कृष्ण राधिका मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की सरिता बहाई गई।
चित्र-विचित्र समान विख्यात ब्यावर में गायिका मधु-तनीषा सोलीवाल की जोड़ी। 
श्री हीरालाल जगन्नाथ न्यास अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद गायिका मधु सोलीवाल ने तुम दौड़े आना सांवरे मैं रास दिखाऊंगी.., सज रहे मेरे घनश्याम सुनहरे झूले में.., पर्दा हमसे क्यूं करते हो बिहारीजी.. भजन की प्रस्तुति दी। गायिका तनीषा सोलीवाल ने झूला महोत्सव आया रे आजा सांवरिया.., जाए छुपे हो कहां बांकेबिहारीजी.., करुणामयी कृपा कीजिए श्रीराधे.. भजन की प्रस्तुति दी। गीता चौहान ने कर गए दिल पे टोना, बांकेबिहारी के नैना.., इंद्रा सोलीवाल ने मैं तो म्हारा श्याम ने रिझावण आया हां.., भगवती सोलीवाल ने दिल की पतंग मेरे सांवरे बांध ले अपनी डोर.., आनंदी सोनी ने पत्थर की राधा प्यारी, पत्थर के कृष्ण मुरारी.., रेखा सोनी ने मुझे अपने रंग में रंग ले दिलदार सांवरे.. भजन की प्रस्तुति दी। प्रेम परिहार, संध्या सोनी, ऊषा सोलीवाल, निर्मला सोनी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। मधुर भजनों की धुनों पर महिलाएं भाव विभोर होकर झूम रही थी।


झूला महोत्सव में भक्ति का आनंद लेने उमड़ा भक्तों का सैलाब। 

भजनों की प्रस्तुति देती कृष्ण राधिका मंडल की सदस्याएं।
पंडित शिवरतन दाधीच ने बांकेबिहारीजी का फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर चांदी का झूला सजाया। भक्तों ने श्रद्धा भाव के साथ राधारानी और बिहारीजी को झुलाया। दामोदर सर्राफ व कमल सिंहल ने परिवार सहित झूला महोत्सव का मनोरथ लिया। कार्यक्रम में दिलीप सोलीवाल, पुरूषोत्तम सोलीवाल, गौतम सोलीवाल, संतोष सर्राफ, खुशबू सिंहल, कुसुम डाणी, कीर्ति मालपानी, कांता सोमानी, साधना सारस्वत, सुमित्रा जैथल्या, संतोष सोनी, महेंद्र सलेमाबादी, सुमित सारस्वत, दिनेश जैन, राधेश्याम डाणी, सतीश गर्ग, लता शर्मा, उर्मिला भाटी, अंजू गर्ग, आरती सोमानी, गंगा कच्छावा, संगीता दवे, कोमल चतुर्वेदी, कल्याणी अवधिया, रेणु बंसल, ममता गुप्ता, प्रीति खंडेलवाल, ट्विंकल गर्ग, संध्या अग्रवाल, पुष्पा पाराशर, अर्चना बेरीवाला, राखी गर्ग, मंजू गर्ग, सुनील जैथल्या, मनोज शर्मा, केवलकृष्ण गांधी, विष्णुकांत अवधिया सहित सैंकड़ों भक्तों ने बिहारीजी के भक्ति रस का भरपूर आनंद लिया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
श्री बांकेबिहारी के दरबार में श्री कृष्ण राधिका मंडल की सदस्याएं।

उत्साह से मनाएंगे हरियाली तीज
श्री बांकेबिहारी मंदिर में आगामी बुधवार को हरियाली तीज महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। 26 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार की ओर से हरियाला आनंदोत्सव मनाया जाएगा। इसमें श्याम परिवार के गायक निशांत मंगल, विजय मंडोरा, मनोज शर्मा, सुमित सारस्वत, गौरव गर्ग की ओर से ठाकुरजी के हिंडोला भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। -सुमित सारस्वत 'SP', मो.09462737273 

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support