Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label congress. Show all posts
Showing posts with label congress. Show all posts

May 28, 2025

राजस्थान महिला कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, अलका लांबा ने जारी की पहली सूची - Rajasthan Mahila Congress

✍🏻 सुमित सारस्वत
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने बुधवार को राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस के 16 जिला अध्यक्षों की पहली सूची जारी की. ब्यावर (Beawar) में जिला अध्यक्ष पद पर युवा नेत्री इशिका जैन (Ishika Jain) को नियुक्त किया है. अब तक कांग्रेस में महज एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय भागीदारी निभा रही इशिका को महज 23 साल की उम्र में बड़ा पद मिलना सिटी की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है.

जिस तरह महत्वपूर्ण खबर का कवरेज करने और जमीनी हकीकत जानने के लिए पत्रकार ग्राउंड जीरो (Ground Zero) पर जाकर रिपोर्टिंग करता है उसी तरह इशिका ने भी पार्टी में धरातल पर काम कर पॉइंट जीरो (Point Zero) से राजनीति की शुरुआत की. सियासी समर्पण का परिणाम यह निकला कि संगठन ने एक सामान्य कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देकर सम्मान से नवाजा. लांबा ने काम से प्रभावित होकर कुछ समय पहले इशिका को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया था. अब जिला अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद पहली बार पार्टी की सुर्खियों में आई इशिका ने बेहद कम समय में लंबी सियासी छलांग लगाई है.

इशिका की यह नियुक्ति उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत है जो पद पर होने के बावजूद पार्टी के प्रति समर्पित नहीं है, जो पार्टी के कार्यक्रमों से नदारद रहते हैं, जो संगठन हित से ज्यादा स्वहित सोचते हैं. संगठन कोई भी हो, काम करने वाले को प्रतिफल मिलता ही है, चाहे देर से ही. उम्मीद की जानी चाहिए कि छोटी उम्र में बड़ा पद पाकर इशिका अपनी सियासी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर मंद हो चुकी महिला कांग्रेस को गति प्रदान करेंगी. -सुमित सारस्वत, मो.9462737273

Share:

May 27, 2025

विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की नई रणनीति, पहली बार ब्लॉक के अधीन मंडल का गठन - New Strategy of Congress

✍🏻 सुमित सारस्वत
सूबे में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के बाद अब नई रणनीति अपनाते हुए पहली बार ब्लॉक के अधीन नए मंडल गठन कर अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के दो ब्लॉक में 11 मंडल गठन किए हैं. ब्यावर ब्लॉक में 5 और जवाजा ब्लॉक में 6 मंडल अध्यक्षाें की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें-
ठेकेदार के भरोसे शहर की 'प्यास'

युवाओं के भरोसे कांग्रेस की कमान
प्रदेश आलाकमान ने इस बार युवाओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें कमान सौंपी है. ब्यावर (Beawar) ब्लॉक के ज्योतिबा फुले में राम यादव, श्री बालाजी में हिमांशु शर्मा, शहीद भगत सिंह में पृथ्वीराज गहलोत, बाबा रामदेव में महेंद्र सामरिया और श्री परशुराम में चंद्रशेखर शर्मा को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है.

जवाजा (Jawaja) ब्लॉक के रूपनगर में सिकंदर, गणेशपुरा में हरिराम मेघवाल, भालिया में तिकेंद्र सिंह रावत, राजियावास में दिनेश सिंह रावत, जवाजा में पूरणमल शर्मा और देलवाड़ा में हुसैन मोहम्मद को मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है. पीसीसी चीफ डोटासरा ने इन नियुक्तियों के साथ भरोसा जताया है कि अब कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होगी. नवनियुक्त अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने में पूर्ण समर्पण भाव से योगदान देंगे.

यह भी पढ़ें- महिला ने लड़के से किया दुष्कर्म

मंडल गठन से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती
भाजपा (BJP) जब बूथ तक पन्ना प्रमुख बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है तब कहीं जाकर अब कांग्रेस (Congress) ने मंडल अध्यक्ष बनाए हैं. देर से ही सही, लेकिन पार्टी का यह फैसला निश्चित तौर पर कांग्रेस को अधिक मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले निकाय चुनाव में यह नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कितनी शिद्दत के साथ कार्य कर पार्टी का परचम लहराने और सफलता में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे.
©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?

Share:

March 29, 2025

बीजेपी में नियुक्तियों के बाद बवाल, मंत्री ने किया पार्टी छोड़ने का एलान, जानें क्या है वजह ? - BJP Controversy

✍🏻 सुमित सारस्वत
राजनीति में अनुशासित कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में नियुक्तियों के बाद बवाल मच गया है. मंडल कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद नवनियुक्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी प्रकट करते हुए विरोध किया है. यह विरोध मंडल महामंत्री पद को लेकर है. मामला ब्यावर (Beawar) विधानसभा क्षेत्र के सम्राट पृथ्वीराज चौहान मंडल का है.

मामले के अनुसार, बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार शाम को ब्यावर में विभिन्न मंडल कार्यकारिणी की घोषणा की थी. नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों के नाम सार्वजनिक होते ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान मंडल में विरोध होने लगा. विरोध करने वालों में भी सामान्य कार्यकर्ता नहीं, वह आगे थे जिन्हें संगठन में प्रमुख पद पर जिम्मेदारी मिली. मंडल के नवनियुक्त मंत्री देलवाड़ा निवासी कपिल बोयत ने अपने दो सौ समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का एलान तक कर दिया. विरोध की वजह महामंत्री पद पर हुई नियुक्ति थी.

यह भी पढ़ें- मंडल में भूतड़ा समर्थकों को तरजीह

दरअसल, मंडल अध्यक्ष जयसिंह सुहावा ने कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर अतीतमंड निवासी नरेंद्र सिंह को नियुक्त किया. संगठन में यह पद बेहद अहम माना जाता है. इसे लेकर विरोध शुरू हो गया. नवनियुक्त मंत्री कपिल बोयत और पूर्व महामंत्री मुकेश जोधावत ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि संगठन ने समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर कांग्रेसी को पार्टी का प्रमुख पद सौंप दिया. बीजेपी के नवनियुक्त मंडल महामंत्री नरेंद्र सिंह की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुई हैं जिनमें वे कांग्रेस नेता सुदर्शन सिंह रावत (Sudarshan Singh Rawat) और मनोज चौहान (Manoj Chauhan) के साथ चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- श्री सीमेंट ने तोड़ा किसान का घर

सोशल मीडिया पर बोयत ने लिखा कि 'ब्यावर की भारतीय जनता पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं का हनन कर पार्टी को गर्त में धकेलने का काम कर रही है. राष्ट्र के लिए घर-घर चंदा लेने गए कार्यकर्ताओं को पार्टी ने छोड़ दिया, यह राजनीति सही नहीं है. बीजेपी में कांग्रेस जिंदाबाद करने वाले लोग घुस गए हैं. मैं पार्टी का काम नहीं करूंगा और 200 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोडूंगा.' जोधावत ने लिखा कि 'कट्टर कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता को कार्यकारिणी में स्थान मिला है.' इस मामले को लेकर हमने मंडल अध्यक्ष जयसिंह से बात करनी चाही लेकिन संपर्क नहीं हो सका.


Share:

November 21, 2024

कांग्रेस से महिलाओं का मोह भंग !, पार्टी कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं का टोटा

✍🏻 सुमित सारस्वत
बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव (Elections) के बाद जहां एक ओर देश में कांग्रेस (Congress) की स्थिति सुधरी है वहीं दूसरी ओर ब्यावर (Beawar) में कांग्रेस की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ रही है. इस विपक्षी पार्टी से कार्यकर्ता ही दूरी बनाने लगे हैं. महिलाओं का तो मानो मोह भंग हो गया. शायद यही वजह है कि पार्टी कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं की कमी दिखने लगी है. किसी नेता की जयंती-पुण्यतिथि हो, या ज्ञापन-प्रदर्शन, गिने-चुने कार्यकर्ता ही पहुंचते हैं. आलम यह है कि पदों पर बैठे पदाधिकारी और नगरीय सत्ता का लाभ भोग रहे पार्षद भी पार्टी कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं होते. सच्चाई यह ताजा तस्वीर बयां कर रही है.

कांग्रेस पार्टी की पूर्वज महिला नेत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए गिनती के 27 पुरुष कार्यकर्ताओं संग महज एक महिला मौजूद है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, ब्यावर कांग्रेस के कार्यक्रमों की अधिकांश तस्वीरों में चुनिंदा कार्यकर्ता ही दिखते हैं. इसे कुशल नेतृत्व की कमी कहें, या संगठन की नीतियों का प्रभाव, इसके जवाब में अधिकांश जिम्मेदार पदाधिकारियों ने एक ही बात कही, 'हम सभी को सूचना देकर बुलाते हैं लेकिन कार्यकर्ता आते नहीं तो क्या करें!'

अब बड़ा सवाल यह है कि यदि वो आते नहीं तो उन्हें पद सौंपने का क्या औचित्य? जो संगठन के लिए समर्पित नहीं उन्हें पदमुक्त क्यों नहीं करते? अगर अभी निकाय चुनाव होते तो 30 प्रतिशत आरक्षित टिकट किन महिलाओं को देते? रफ्तार से भागते वक्त में कछुआ चाल से लुप्त होने को आतुर कांग्रेस को इन सवालों के जवाब गंभीरता से तलाशने चाहिए, अन्यथा अब ब्यावर के किसी कांग्रेस नेता का विधानसभा में जाने और नगर परिषद की सत्ता पर काबिज होने की ख्वाहिश ख्वाब ही रह जाएगी. ©SumitSaraswatSP
Share:

July 23, 2024

राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद एकजुट होकर दे रहे धरना, जानें क्या है मांग ?

 ✍🏻सुमित सारस्वत
'रिंद जो ज़र्फ़ उठा लें वही साग़र बन जाए, जिस जगह बैठ के पी लें वही मय-ख़ाना बन जाए' शायर असग़र गोंडवी का यह शेर ब्यावर शहर की हकीकत बयां कर रहा है. सरकार की सरपरस्ती में यहां कदम-कदम पर मयखाने खुले हैं. आलम ऐसा है कि शराबी सरेआम जाम छलका रहे हैं. आबादी क्षेत्र में खुला ऐसा ही एक मयखाना आज जनता और जनप्रतिनिधियों के निशाने पर है.

यह भी पढ़ें-
क्या है गोपाल का अनोखा खजाना?

अजमेर रोड स्थित मोतीपुरा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर खुले मयखाने का लोग विरोध कर रहे हैं. आरोप है कि आबकारी विभाग ने नियमों की अनदेखी कर शराब ठेके का लाइसेंस जारी किया है. भाजपा और कांग्रेस के पार्षद और पार्टी पदाधिकारी भी जनता के साथ विरोध प्रदर्शन में आवाज बुलंद कर रहे हैं. सोमवार को जिला कलक्टर से मुलाकात कर शराब की दुकान बंद करने की मांग करने के बाद मंगलवार को जब दुकान खुली तो लोग नारेबाजी करते हुए दुकान के बाहर धरना देकर बैठ गए. 'दारू का ठेका बंद हो, बंद हो' नारे लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने दो टूक चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में यहां शराब ठेका संचालित नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें- सैलून वाले ने किया गंदा काम

जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग ने अजमेर रोड क्षेत्र में जगह-जगह शराब ठेकों के लाइसेंस जारी किए हैं. इससे क्षेत्रवासी परेशान हैं. प्रदर्शन में पार्षद मुन्नी गहलोत, सुनीता भाटी, हरीश सांखला, भूपेंद्रजीत भोजक, भाजपा नेता नरेंद्र चौहान, बबीता चौहान, शंकर यादव, कांग्रेस नेता शंभू यादव, राम यादव, शैलेंद्र सांखला, मुकेश पालड़िया समेत कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे. गौरतलब है कि कुछ साल पहले सेंदड़ा रोड पर आबादी क्षेत्र में खुली शराब की दुकान का क्षेत्रवासियों ने इसी तरह विरोध किया था. कई दिनों तक धरना प्रदर्शन के बाद जनता की जीत हुई. ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- कैमरे और तस्वीरें देखकर कही यह बात

Sumit Saraswat available on :
Share:

June 30, 2024

राजस्थान में 16वीं विधानसभा का सत्र 3 जुलाई से, जानें क्या हुई तैयारियां ?

राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र 3 जुलाई को शुरू होगा. फोटो युक्त प्रवेश पत्र से ही विधानसभा (Rajasthan Assembly) में एंट्री होगी. अधिकारी एवं कर्मचारी भी फोटो युक्त क्यूआर कोड प्रवेश पत्र से ही विधानसभा में प्रवेश कर सकेंगे. सदन में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. वाहन भी एंट्री पास होने पर ही विधानसभा परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) के निर्देश पर मीडियाकर्मी और कैमरामैन पश्चिमी द्वार के पास निर्धारित स्थान तक प्रवेश कर सकेंगे. सत्र के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं.©सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

August 14, 2023

सीएम अशोक गहलोत का संवेदनशील फैसला, कोरोना से अनाथ बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी

 


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक संवेदनशील फैसला किया है. राजस्थान सरकार कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर अनुकंपात्मक नियुक्ति देगी. सीएम गहलोत ने इसके लिए विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

कार्मिक विभाग के प्रस्ताव अनुसार अनाथ हुए बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर पे मैट्रिक्स एल-9 में नियुक्ति दी जाएगी. वह अनाथ बालक/बालिका नियुक्ति प्राप्त कर सकेंगे, जिनके जैविक अथवा दत्तक ग्रहण करने वाले माता-पिता की मृत्यु कोरोना के कारण 31 मार्च, 2023 अथवा इससे पूर्व हुई हो. ऐसे अनाथ बालक/बालिका को भी नियुक्ति दी जाएगी जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु पूर्व में हो चुकी हो तथा दूसरे की मृत्यु कोरोना के कारण 31 मार्च 2023 या उससे पूर्व हुई हो और अनाथ होने के समय जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं हो.

यह भी पढ़ें- शौक ने कैसे बनाया गायक?

प्रस्ताव में अनाथ के माता-पिता की मृत्यु की अंतिम दिनांक मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना-2021 में प्रावधित 15 अक्टूबर, 2022 से विस्तारित करते हुए 31 मार्च, 2023 की गई है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में कोरोना के कारण अनाथ हुए बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की थी. -सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat available on :
Share:

November 22, 2018

राहुल गांधी 26 को आएंगे अजमेर, दरगाह व ब्रह्मा मंदिर में देंगे कौमी एकता संदेश

राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 26 नवंबर को अजमेर आएंगे। वे यहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर मखमली चादर चढ़ाकर कांग्रेस के जीत की दुआ करेंगे। वे पुष्कर में स्थित दुनिया के एकमात्र जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में भी दर्शन करेंगे।

राहुल गांधी अजमेर दौरे के दौरान देश में कौमी एकता का संदेश देने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे को लेकर लेकर स्थानीय नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। युवा नेता राहुल गांधी के आगमन से अजमेर और पुष्कर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश जागा है। माना जा रहा है कि इस दौरे से अजमेर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर असर पड़ सकता है।

Sumit Saraswat available on :
Share:

October 24, 2018

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की नई कार्यकारिणी | Congress Committee

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की गई है। अध्यक्ष अजय शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी में हर वर्ग को शामिल कर दायित्त्व सौंपे हैं। कार्यकारिणी में 12 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 12 सचिव, 12 सह सचिव, 12 स्थाई आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें 2 पूर्व विधायक व 5 सभापति भी शामिल है।

कार्यकारिणी में राजेश शर्मा, गोपालकृष्ण डाणी, रामेश्वर मेवाड़ा, प्रकाशचंद सांखला, कमला तुनगरिया, मोहम्मद हारून छीपा, सतीश जाग्रत, सरस्वती शर्मा, जयनारायण साहू, अजय मूंदड़ा, लालचंद दगदी और सुनील कुमार लॉयल को उपाध्यक्ष, घनश्याम वर्मा को महामंत्री, दलपतराज मेवाड़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।



अनिल शर्मा, नंदकिशोर डाबला, प्रीतमसिंह छाबड़ा, अश्विनी प्रजापति, बालकिशन गोठवाल, प्रवीण बड़ौला, विमला जूनवाल, भानूप्रताप सिंह, संजय चौहान, दिलीप सोलीवाल, सुनील कांठेड़, धर्मराज जांगिड़ को महासचिव, गायत्री जेसवानी, राजेंद्र एन अग्रवाल, ध्यानचंद भारती, धर्मेंद्र बारिया, रितेश बाबेल, सुनील चौहान, शंभू यादव, नेमीचंद राठौड़, अरविंद शर्मा, अनिल दाधीच, नरेश कुमार प्रजापत, मोहम्मद रफीक को सचिव, संदीप बंजारा, नीरज घावरी, मुकेश सेन, संजय भाटी, जगदीश प्रजापत, अशोक जांगिड़, मोहम्मद रमजान मंसूरी, हीरासिंह कड़ीवाल, जगदीश सिंह राठौड़, लालीदेवी, बीना रांका, मोमादेवी पोपावत को सह सचिव और जितेंद्र सिंह राजावत व रवि डंडायत को प्रवक्ता बनाया है।

डॉ. केसी चौधरी, माणक डाणी, शांतिलाल डाणी, डॉ. एससी जैन, पारसमल जैन पंच, चंद्रकांता मिश्रा, मनोज चौहान, तारा झंवर, शांति डाबला, मुकेश सोलंकी, पार्वती जाग्रत, डॉ. मुकेश मौर्य को बतौर स्थाई आमंत्रित सदस्य शामिल किया है।

Share:

October 16, 2018

मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने पर मंत्री राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रणकपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रायशुमारी कार्यक्रम में राजपूत समाज से मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजपूत समाज भाजपा के साथ है। राजपूत समाज से 26 विधायक भाजपा के साथ हैं। यह समाज भाजपा का आधार है। मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि बीजेपी से छिटकाए नेताओं को प्रलोभन देकर कांग्रेस जोड़ रही है। मानवेंद्र सिंह के साथ बहुत बड़ा धोखा होने वाला है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट अभी राजनीति में अपरिपक्व हैं और शेखचिल्ली के सपने देख रहे हैं। मानवेंद्र सिंह व्यक्तिगत कुठाओं से ग्रसित हैं। उनके पिता भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं उन्हें पार्टी छोड़ने से पहले सोचना चाहिए। मानवेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बाड़मेर-जैसलमेर में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support