Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label भगवान जगन्नाथ. Show all posts
Showing posts with label भगवान जगन्नाथ. Show all posts

July 4, 2017

ननिहाल से निज धाम लौटे महाप्रभु जगन्नाथ, विदाई के वक्त भीगी हरिभक्तों की पलकें

राजस्थान के ब्यावर में दस दिवसीय श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव हर्ष, उल्लास व आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। दसवें दिन मंगलवार को ठाकुरजी अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ ननिहाल से प्रस्थान कर पुनः निज धाम लौट गए। हरिभक्त गाजे-बाजे के साथ नाम संकीर्तन करते हुए ठाकुरजी को अभिषेक नगर स्थित सांवलिया सेठ मंदिर तक विदा करके आए। महाप्रभु को विदाई देते वक्त कई हरिभक्तों की आंखों से अश्रु बहने लगे। भक्तों ने अपने प्रभु को अगले साल फिर ननिहाल आने का न्यौता दिया। मंदिर पहुंचने पर पं.दिलीप शर्मा व शारदा शर्मा ने ठाकुरजी की अगुवानी कर आरती की और भोग लगाया।
भगवान जगन्नाथ के दरबार में भक्ति करते हरिनाम संकीर्तन परिवार के गायक। 

इससे पूर्व बांकेबिहारी मंदिर में हरिनाम संकीर्तन परिवार की ओर से भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गायक दिनेश जैन ने गजानन सरकार की वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। विजय तंवर ने फूलों से सज रहे हैं वृंदावन बिहारी.., चतुर्भुज साहू ने जगन्नाथ तुम्हारे चरणों में रहे ध्यान.., अजय सांखला ने झूला झूले यशोदा का लाल.., छोटूलाल सोनी ने ठाकुर भला बिराजो जगन्नाथ पुरी में.., तेजनारायण व्यास ने हमपे चलाए गयो टोना किशोर सांवला सलोना.., विजय मंडोरा व निशांत मंगल ने थारी सब चिंता मिट जाए सेवा गोवर्धन की करिए.., सतीश गर्ग ने जगन्नाथ प्रभु की विदाई.. भजन की प्रस्तुति दी। पं.शिवरतन दाधीच, मोनू अरोड़ा, महेश सिंहल ने ठाकुरजी का सुंदर शृंगार कर चित्ताकर्षक दरबार सजाया। बांकेबिहारी उत्सव समिति सदस्य राधेश्याम डाणी, महेंद्र सलेमाबादी, सुमित सारस्वत ने हरिभक्तों व सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम में राजकुमार टांक, बालकिशन सोनी, नटवर अरोड़ा, विष्णुप्रकाश चौटिया, सत्यनारायण अरोड़ा, ओमप्रकाश गुप्ता, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, कौशल्या फतेहपुरिया, कंचन तंवर, ममता अरोड़ा, मंजू गर्ग, अर्चना बेरीवाला, पुष्पा अरोड़ा, गंगा सोनी, मंजू टांक, हेमा सोनी, राधा अरोड़ा, कांता सोमानी, आनंदी सोनी, उर्मिला भाटी, आरती सोमानी, बबीता गौड़, शालिनी शर्मा, चंचल सोनी, कविता शर्मा, शोभा चौटिया, पुष्पा सोनी, सुमन पालड़िया, संगीता पसारी, भारती कुमावत, सुलेखा झा, मीनू शर्मा, कोमल चतुर्वेदी, जसबीर कौर सहित कई भक्तों ने भाग लिया  -सुमित सारस्वत SP, मो.09462737273


भक्तिमय प्रस्तुति देते श्री श्याम परिवार के गायक। 
बांकेबिहारी मंदिर में भजनों का आनंद लेती महिलाएं।
श्री जगन्नाथ महाप्रभु की यात्रा में कीर्तन करते हरिभक्त। सभी फोटो : हेमंत शर्मा

श्री जगन्नाथ महोत्सव के वीडियो देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा चैनल सब्सक्राइब करें Subscribe on Youtube




Share:

June 28, 2017

रथ पे बैठ के आज जगत के नाथ पधारे हैं..


बांकेबिहारी मंदिर में स्वरागिनी ग्रुप की भक्तिमय प्रस्तुति

भगवान जगन्नाथ के दरबार में प्रस्तुति देती स्वरागिनी ग्रुप की गायिकाएं।
बांकेबिहारी मंदिर में भजनों का आनंद लेती महिलाएं।
श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के अवसर पर राजस्थान के ब्यावर शहर में आयोजित दस दिवसीय महोत्सव के तहत बुधवार को बांकेबिहारी मंदिर में स्वरागिनी ग्रुप ने भक्तिमय प्रस्तुति दी। गायिका चंचल सोनी ने आओ विनायक आओ.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद जमुना किनारे झिलमिल करे तारे.., तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई.., अगले जन्म में राधा बन जाना मुझे कान्हा बना देना.. भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। शालिनी शर्मा ने नैनों के रास्ते प्रभु दिल में समां रहे हो.., संतोष सोनी ने रथ पे बैठ के जगत के नाथ पधारे हैं.., मंजू गर्ग ने थाने पलकां में बंद कर राखूं श्याम.., मंजू सोनी व कृष्णा गोयल ने सांवरिया ले चल परली पार.., अलका सोनी व पिंकी सोनी ने काली कमली वाला मेरा यार है.. भजन की प्रस्तुति दी। अंत में श्याम माई डियर मस्ताना, दीवानों का दीवाना.. भजन पर सभी आनंदित होकर झूम उठे। इससे पूर्व हीरालाल जगन्नाथ न्यास अध्यक्ष माणक डाणी, रथयात्रा समिति प्रमुख विजय तंवर, मोनू अरोड़ा, सुमित सारस्वत, कुसुम डाणी, साधना सारस्वत, अर्चना बेरीवाला, सुलेखा झा, सुमन पालड़िया, कविता शर्मा, अंजू हेड़ा ने गायक कलाकारों का स्वागत किया। पं.शिवरतन दाधीच ने बांकेबिहारी व जगन्नाथ महाप्रभु की आरती की। कार्यक्रम में कांता सोमानी, मीनू शर्मा, भारती कुमावत, सुनीता साहू, कृपाली तंवर, आरती सोमानी, रेखा शर्मा, उषा गर्ग, राधेश्याम शर्मा, सुरेश रायपुरिया, सतीश गर्ग, गोपाल चतुर्वेदी, किशोर अग्रवाल, अनिल शर्मा, महेश सिंहल, राधेश्याम डाणी, प्रेम जिंदल, नरेश झंवर, मुकेश चौहान, राहुल अग्रवाल, कौशल्या फतेहपुरिया, उर्मिला भाटी, प्रियंका चतुर्वेदी, राखी गर्ग, पुष्पा अरोड़ा, कोमल चतुर्वेदी, नटवर अरोड़ा, ओमप्रकाश गुप्ता, विष्णु चौटिया, दिलीप शर्मा सहित कई भक्त शामिल हुए।

धार्मिक वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें..Click Here for Subscribe Youtube Channel


गुरुवार को सजेगी लडडू गोपाल की झांकी

गुरुवार को श्यामा श्याम वंदना परिवार के गायक गोपाल वर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। जगन्नाथ महाप्रभु के दरबार में लडडू गोपाल की मनमोहक झांकी सजाई जाएगी। भक्त अपने घरों में विराजित लडडू गोपाल का शृंगार कर दरबार में लाएंगे। -सुमित सारस्वत SP, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : भगवान जगन्नाथ के दरबार में मुस्लिम गायक के भजन


बांकेबिहारी व राधारानी का मनमोहक शृंगार।
 फूल बंगले में विराजे जगन्नाथ महाप्रभु। 
Share:

June 27, 2017

भगवान जगन्नाथ के दरबार में मुस्लिम गायक के भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए भक्त

ईद के दिन जहां हिंदुओं ने मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी, वहीं दूसरे दिन एक मुस्लिम गायक ने मंदिर में आकर ईश्वर की आराधना की। हिंदू भक्त सूफियाना गायिकी के मुरीद होकर वाहवाही करने लगे।
अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम.. इस भाव के साथ मंगलवार को भगवान जगन्नाथ के दरबार में गंगा-जमुनी तहजीब का मिलन हुआ। राजस्थान के ब्यावर शहर में स्थित बांकेबिहारी मंदिर में श्रीनाथ सत्संग मंडल की ओर से 'सांप्रदायिक सदभाव रसवर्षा' का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मारवाड़ से आए ख्यातनाम गायक मोहम्मद असलम खान ने अनूठी शैली में सूफी गीतों के साथ भक्ति सरिता बहाई। कुचामन के गायक सर्वेश्वर व्यास ने गाइए गणपति जगवंदन.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात असलम खान ने अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम.. गीत से कौमी एकता का संदेश देते हुए सूफी गायिकी के सुर बिखेरे। खान ने इक राधा इक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा.., ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन.., मेरो कान्हा कन्हैया नंदलाला, ऐसी बजाई मुरली.. जैसे विरह भजन गाए तो भाव में डूबे श्रोताओं की पलकें भीग गई। मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.., श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया.. भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
ठाकुरजी की सेवा करते भक्त। फोटो : बबलू अग्रवाल
के.सुदामा भजन मंडल के गायक भागचंद चौहान व सतीश गर्ग ने भी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। बंशी जोर की बजाई नंदलाला.., कितना प्यारा है श्रृंगार तेरा.. जैसे भजन गाए तो भक्त झूम उठे। खान के साथ फोरट्रेक म्यूजिकल ग्रुप ने संगीत की सरगम बिखेरी तो सभी का मन मयूर आनंदित होकर झूमने लगा। इससे पूर्व हीरालाल जगन्नाथ न्यास अध्यक्ष माणक डाणी, श्रीनाथ सत्संग मंडल के हंसराज शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, बृजवल्लभ पाराशर, श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति प्रमुख विजय तंवर, सुमित सारस्वत, सुरेश रायपुरिया ने गायक कलाकारों का स्वागत किया। मोनू अरोड़ा, बबलू अग्रवाल, महेश सिंहल ने ठाकुरजी का फूलों से विशेष शृंगार कर आकर्षक दरबार सजाया। अंत में पं.मुकुंदशरण दाधीच व पं.शिवरतन दाधीच ने बांकेबहारी व जगन्नाथ महाप्रभु की आरती की।
यहां क्लिक करके वीडियो देखें : बांकेबिहारी मंदिर में भजन

जगन्नाथ भगवांन के दरबार में भजनों पर झूमती महिलाएं। फोटो : बबलू अग्रवाल
भक्ति कार्यक्रम में भजनों का आनंद लेती महिलाएं
कार्यक्रम में पंकज बजारी, मुकेश दाधीच, राजेश सावलानी, शोभराज खत्री, गोपाल वर्मा, प्रतिभा शर्मा, संध्या अग्रवाल, प्रेमकांता बजारी, संगीता बजारी, पुष्पा पाराशर, ज्योति अग्रवाल, सुमित्रा जैथल्या, कंचन तंवर, कुसुम डाणी, अंजू हेड़ा, साधना सारस्वत, आरती सोमानी, उर्मिला भाटी, चंचल सोनी, शालिनी शर्मा, कविता शर्मा, शोभा चौटिया, सुलेखा झा, पुष्पा राठी, मंजू गर्ग, बालकिशन राठी, सत्यनारायण अरोड़ा, तेजनारायण व्यास, विष्णु चौटिया, धर्मसिंह, रोहित बजारी, मोहनलाल पंवार, शुभम शर्मा, राजेंद्र सिंहल, सुरेश शर्मा, उमाकांत दवे, प्रवीण गोयल, नरेंद्र सदनानी, भगवान सिंह, गोपाल चतुर्वेदी, देवकी सावलानी, संगीता दिवेदी, ज्योति दाधीच, राधिका बजारी, जसवीर कौर, कौशल्या फतेहपुरिया, पुष्पा अरोड़ा, राखी गर्ग, ज्योति कुमावत, प्रियंका चतुर्वेदी, कोमल चतुर्वेदी, लक्ष्मीप्रसाद आकोलावाला, दिनेश जैन, अरविंद बंसल, मोहित पाराशर, मनमोहन पाराशर, राजीव दाधीच, दिलीप शर्मा, चतुर्भुज साहू, नटवर अरोड़ा, राजकुमार टांक, ओमप्रकाश गुप्ता, बालकिशन सोनी, नरेश झंवर, अनिल शर्मा, गौरव गर्ग, अंकुर मित्तल, संस्कार मंगल, चर्चित मंगल, छोटूलाल सोनी सहित कई भक्त शामिल हुए। बुधवार को दोपहर 3 बजे से स्वरागिनी ग्रुप की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। -सुमित सारस्वत SP, मो.9462737273

यहां क्लिक करके देखें : खंडित मूर्तियों वाला मंदिर

'सांप्रदायिक सदभाव रसवर्षा' भक्ति कार्यक्रम में शामिल भक्त।



Share:

June 22, 2017

भगवान जगन्नाथ भाई-बहन के साथ रथ में जाएंगे ननिहाल

25 जून को ब्यावर में धूमधाम से निकलेगी जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा, दस दिन तक होंगे धार्मिक कार्यक्रम

पुरी की तर्ज पर धार्मिक नगरी ब्यावर में विराजित भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदेव व बहन सुभद्रा के साथ ननिहाल जाएंगे। आगामी 25 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। यह रथयात्रा नगर भ्रमण करते हुए बांकेबिहारी मंदिर पहुंचेगी। यहां आगामी 10 दिन तक पं.मुकुंदशरण दाधीच के सानिध्य में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
रथयात्रा प्रमुख विजय तंवर ने बताया कि जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा 25 जून रविवार को दोपहर 3 बजे गोपालजी मोहल्ला से प्रारंभ होगी। फूल मालाओं से सुसज्जित रथ में विराजमान ठाकुरजी की आरती के पश्चात् चेरा-पोरी की रस्म निभाई जाएगी। उपखण्ड अधिकारी पीयूष सामरिया व तहसीलदार योगेश अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि चेरा-पोरी की रस्म निभाएंगे। हरिनाम संकीर्तन के साथ भक्त प्रभु के रथ को खींचते हुए आगे बढ़ेंगे। नंदी घोष रथ के आगे लगे चार प्रतीकात्मक घोड़े धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष के प्रतीक होंगे। रथयात्रा में सबसे आगे सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरता बैंड चलेगा। इसके पीछे बाल मंडली गौ माता के भजन व इस्कॉन के भक्त हरिनाम संकीर्तन करेंगे। प्रभात फेरी, महिला मंडली के साथ शहर के कई गायक भजन गाकर व महामंत्र का जाप करते हुए वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। संत अर्जुनराम रामस्नेही, केवलराम रामस्नेही, गोपालराम रामस्नेही, महंत फतेहगिरि सहित कई संत-महात्मा भी शामिल होंगे। शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से स्वागत किया जाएगा। इस भव्य आयोजन को लेकर रामकिशोर झंवर, नवल मुरारका, बुधराज शर्मा, माणक डाणी, तेजनारायण व्यास, बालकिशन सोनी, गोपाल वर्मा, मोनू अरोड़ा, सुमित सारस्वत, अमित बंसल, नरेंद्र पारीक, अजय मोदी, सुनील जैथल्या, सुनील सिंहल, अविनाश गर्ग, बीएम अग्रवाल परिवार, एससी माहेश्वरी, विजय झंवर, सोमनाथ शर्मा, सुशील सिंहल, केदार गर्ग तैयारियों में जुटे हैं। रथ की व्यवस्था श्री सीमेंट कंपनी की ओर से संजय मेहता, पीएन छंगाणी, अरविंद खींचा, रामनारायण डाणी, नीरज शर्मा द्वारा की जाएगी। डॉ.आशालता शर्मा, कौशल्या फतेहपुरिया, सुमित्रा जैथल्या, मंजू गर्ग, नीलम खंडेलवाल, पुष्पा अरोड़ा महिला व्यवस्था में सहयोग करेंगी। गौरतलब है कि आषाढ़ माह में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदेव व बहन सुभद्रा के साथ ननिहाल जाते हैं। ये तीनों देव अपनी यात्रा सजे संवरे रथों में सवार होकर करते हैं। इसे पुरी में रथ यात्रा या रथ महोत्सव कहा जाता है। यह रथयात्रा मिलन, एकता व अखंडता की प्रतीक है। इस पौराणिक प्रसंग को बीते कुछ साल से ब्यावर में भी साकार किया जा रहा है।
इन मार्गों से गुजरेगी रथयात्रा
ठाकुरजी की रथयात्रा गोपालजी मोहल्ला से प्रारंभ होकर भारत माता सर्किल, पीपलिया बाजार, सनातन स्कूल मार्ग, मालियान चौपड़, गीता भवन मार्ग, चमन चौराहा, पाली बाजार, भगत चौराहा, अजमेरी गेट, प्रसन्न गणपति मंदिर होते हुए बांकेबिहारी मंदिर पहुंचेगी।
फूल बंगले में विराजेंगे ठाकुरजी
10 दिन तक विभिन्न किस्मों के फूलों से श्रृंगार कर ठाकुरजी का आकर्षक फूल बंगला सजाया जाएगा। यहां प्रतिदिन अलग-अलग भजन मंडलों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी जाएगी। 26 जून को मारुति नंदन परिवार, 27 जून को श्रीनाथ सत्संग मंडल द्वारा ख्यातनाम भजन गायक असलम खान, 28 जून को स्वरागिनी ग्रुप, 29 जून को जानकी महिला मंडल, 30 जून को के.सुदामा भजन मंडल, 1 जुलाई को किशोरी सखी मंडल, 2 जुलाई को आर्ट ऑफ लिविंग, 3 जुलाई को खंडेलवाल महिला परिषद, 4 जुलाई को हरिनाम संकीर्तन परिवार द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह भक्ति कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक होगा। -सुमित सारस्वत, मो.9462737273
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support