Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label crime stories hindi. Show all posts
Showing posts with label crime stories hindi. Show all posts

July 18, 2025

स्कूलों में स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहे टीचर, राजस्थान में हुआ बड़ा खुलासा - Sexual harassment of Students in Schools

शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की और उनके वीडियो बनाए. परीक्षा में फेल करने का डर दिखाकर कई स्टूडेंट्स को अपनी हवस का शिकार बनाया. स्टूडेंट्स के वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया है.

यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी

बेगूं उपखंड में आंवलहेडा गांव के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक की काली करतूत सामने आने के बाद गांव का माहौल गर्म है. ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए शिक्षक (Teacher) के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की. हंगामे की सूचना पर प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी अध्यापक शंभूलाल को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो, एससी-एसटी, आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. टीचर का शिकार हुए 15 से ज्यादा स्टूडेंट्स के बयान लेकर मेडिकल जांच करवाई जा रही है. पीड़ित स्टूडेंट्स की उम्र 12 से 18 साल बताई जा रही है. बताया गया कि यह टीचर बीते 7 साल से इसी स्कूल में कार्यरत था.

यह भी पढ़ें- महिला ने किया लड़के का बलात्कार

चंद रोज पहले भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को छात्रा का यौन शोषण करते ग्रामीणों ने पकड़ा था. टीचर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. गांव की महिलाओं को भी यौन शोषण का शिकार बनाया. इससे पहले ब्यावर, सीकर व अन्य इलाकों में भी टीचर्स की ऐसी करतूतें सामने आई हैं.

अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा (Safety) के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. 
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान के पीछे जम्मू कश्मीर

Share:

July 13, 2025

स्कूल टीचर कर रहे स्टूडेंट्स का यौन शोषण, पेरेंट्स रखें यह सावधानी - Sexual harassment of Students

अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है, जहां एक सरकारी स्कूल टीचर बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. जानकारी होने पर गांव वालों ने टीचर के घर पर धावा बोलकर उसे एक नाबालिग छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है. टीचर टॉवेल लपेटे हुए बाहर आया और छात्रा बिस्तर पर मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की जमकर धुनाई की. पता लगा कि टीचर ने बीते एक साल में कई लड़कियों के साथ अनैतिक कृत्य किया है. इतना ही नहीं, गांव की गरीब महिलाओं को काम दिलवाने के बहाने घर बुलाकर गलत हरकतें करता था. टीचर की करतूत और रंगे हाथ पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांड उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को एपीओ कर जांच शुरू कर दी है.


इससे पहले सीकर में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने एक छात्रा को एग्जाम नोट्स देने के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म किया. मेल टीचर ही नहीं, फीमेल टीचर भी स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहीं हैं. मुंबई और गुरुग्राम में महिला टीचर ने छात्रों के साथ दुष्कर्म किया. यह मामले तो महज बानगी है. ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं जब शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षकों ने विद्या के मंदिरों को शर्मसार कर छात्र-छात्राओं को शिकार बनाया है.


बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. ©सुमित सारस्वत

Share:

August 22, 2019

Unbelievable Story - इस बिटिया रानी की कहानी सुनकर दंग रह जाएंगे, घर में बेटी है तो ये जरूर पढ़ें

हम सब बड़े खुश होकर कहते हैं कि बेटियां तो बाबुल की रानियां है। जिस घर में बेटियां होती है वहां खुशियां कभी कम नहीं होती। पिता को बेटों से ज्यादा प्यारी भी बेटियां ही होती है। अब हम आपको एक ऐसी बेटी की सच्चाई बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि कोई बेटी ऐसी भी हो सकती है।
 
 
हैरत में डाल देने वाली यह खबर आई है कर्नाटक के बेंगलुरु से, जहां एक बेटी ने निर्ममता से अपने पिता का कत्ल कर दिया। हत्यारी बेटी की उम्र सुनेंगे तो चौंक जाएंगे। रिश्तों का खून करने वाली ये नाबालिग बेटी महज 15 साल की है। और, इसने हत्या की जो वजह बताई है वो सभ्य समाज को सोचने पर मजबूर करती है। इस बेटी ने अपने पिता का कत्ल सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि वो 18 साल के एक लड़के से प्यार करती थी और इस आशिकी में पिता अड़ंगा लगा रहे थे। बस इतनी सी बात इस कलियुगी बेटी को नागवार गुजरी और उसने जन्म देने वाले पिता के साथ बिताए सारे लम्हें भुलाकर चंद लम्हें साथ बिताने वाले आशिक के साथ एक साजिश रची। इस साजिश को अंजाम देने के लिए बेटी ने बाप को दूध में नशीली गोली मिलाकर दी। जब पिता गहरी नींद में गया तो बेटी ने अपने माशूक की मदद से पिता का गला काटकर हमेशा के लिए सुला दिया।

अपराध का सिलसिला यहीं नहीं रुका। दोनों शव को घसीट कर बाथरूम में ले गए और उसे आग के हवाले कर दिया। जब पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलता देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी इत्तला दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां अधजला शव पड़ा था और उस शव पर थे चाकू से वार के दस घाव। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लड़की और उसके प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल लिया। लड़की ने बताया कि देर रात तक मोबाइल पर बात करना और चैटिंग में लगे रहना पिता को पसंद नहीं था। वह प्रेमी से दूर नहीं रह सकती थी इसलिए पिता को मार दिया। वारदात के वक्त लड़की की मां और भाई शहर से बाहर रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। आपको बता दें कि मृतक जयकुमार जैन राजस्थान का रहने वाला था और बीते कुछ साल से बेंगलुरु में कपड़े का व्यापार कर रहा था।

बेशक यह खबर हर सुनने वाले को सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है? क्या आधुनिक साधन पुरातन रिश्तों पर भारी हो गए हैं? एक गंभीर सवाल ये भी, आखिर क्यों ये बच्चे अपने माता-पिता से ज्यादा प्यार अंजान प्रेमी को करने लगते हैं? सोचिएगा, कहीं आपके प्यार में कमी तो नहीं। जयपुर से सुमित सारस्वत की रिपोर्ट।

वीडियो देखें - यहां क्लिक करें
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support