Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label photo exhibition. Show all posts
Showing posts with label photo exhibition. Show all posts

July 18, 2024

गोपाल का 'खजाना' देखकर लोग दंग !, विरासत का संग्रह में प्राचीन दुर्लभ वस्तुओं की अनूठी प्रदर्शनी - Unique exhibition of ancient items

✍🏻सुमित सारस्वत
राजस्थान के ब्यावर शहर में रहने वाले गोपाल सम्राट को 'विरासत का संग्रह' करने का शौक है. उन्होंने बीते कुछ साल में ऐतिहासिक और प्राचीन दुर्लभ वस्तुओं को तलाश कर एकत्रित किया है. पुरातन वस्तुओं को आदर्श विद्या मंदिर सभागार में लगाई प्रदर्शनी में आमजन देख सकते हैं. गुरुवार को उपखंड अधिकारी गौरव बुडानिया ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ और अवलोकन किया. ब्यावर के पुरातत्व संग्रहकर्ता गोपाल सम्राट के संग्रहालय में संरक्षित प्राचीन ऐतिहासिक दुर्लभ वस्तुओं को देखकर लोग दंग रह गए.

यह भी पढ़ें- कैमरे और तस्वीरें देखकर कही यह बात

गोपाल सम्राट ने बताया कि प्रदर्शनी में शाहजहां साम्राज्य से लेकर ईस्ट इंडिया कंपनी की ऐतिहासिक अति प्राचीन दुर्लभ वस्तुएं हैं. मेड इन इंग्लैंड और हाथों से निर्मित कई तरह की तलवार, कुल्हाड़ी, बारूददानी, भाले, पेंटिंग्स, पुराने ताले, बर्तन, लालटेन, पुराने दीपक व अन्य प्रदर्शित किए हैं. पुराने जमाने में उपयोग किए जाने वाले ग्रामोफ़ोन, रेडियो, टेलीविजन, शटर टेलीविजन, टेलीफोन, घड़ियां, दूरबीन, कैमरा, टोर्च, लैंप, खिलौने, सिलाई मशीन, साइकिल, प्रोजेक्टर, इंग्लिश टाइपराइटर के साथ ही ब्यावर, अजमेर और राजस्थान से जुड़ी कई तरह की पुरानी दुर्लभ फोटोज भी यहां देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सैलून वाले ने किया ऐसा काम

दो दिवसीय प्रदर्शनी के पहले दिन आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय परिवार, व्यापार संघ और लायंस क्लब के सदस्यों ने संग्रहकर्ता गोपाल सम्राट का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. 19 जुलाई, शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं. सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- अयोध्या में क्यों होती है यह पूजा ?

Sumit Saraswat available on :
Share:

August 19, 2023

World Photography Day: जयपुर में छाए ब्यावर के यह मेले, राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में इन तस्वीरों की चर्चा



विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में ब्यावर के मेले छाए हैं. राजधानी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत तीन दिवसीय नजर फोटो एग्जिबिशन लगी है. जिसमें ब्यावर के इंटरनेशनल जर्नलिस्ट सुमित सारस्वत और मुख्यमंत्री के छायाकार अमित सारस्वत की चार तस्वीरें प्रदर्शित की है. जिनमें ब्यावर का ऐतिहासिक बादशाह मेला, कोड़ामार होली, मतदान महोत्सव शामिल है. इनके अलावा सारस्वत की उदयपुर कर्फ्यू के दौरान ली गई महिलाओं की मार्मिक तस्वीर भी विजिटर्स के बीच चर्चा में है.

जयपुर फोटो प्रदर्शनी में इंटरनेशनल जर्नलिस्ट सुमित सारस्वत की तस्वीरों को निहारती विजिटर्स.

एग्जीबिशन संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि इस फोटो प्रदर्शनी में 200 से अधिक छायाकारों ने भाग लिया है और 330 से अधिक तस्वीरें प्रदर्शित की है. इसमें फोटोजर्नलिस्ट, फैशन फोटोग्राफर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और स्ट्रीट फोटोग्राफर्स की तस्वीरें शामिल हैं.

जयपुर फोटो प्रदर्शनी में सीएम फोटोग्राफर अमित सारस्वत की तस्वीरों को निहारती विजिटर्स.

राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फोटो प्रदर्शनी की सराहना की है. ब्यावर के नागरिक भी इस प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे हैं. यह प्रदर्शनी जयपुर कला केंद्र में 18 अगस्त से 20 अगस्त तक लगी है. -सुमित सारस्वत

Sumit Saraswat available on :



Share:

World Photography Day: फोटो प्रदर्शनी देखने उमड़े शहरवासी, कैमरे और तस्वीरें देखकर कही यह बात

 


विश्व फोटोग्राफी दिवस पर ब्यावर में 'विरासत का संग्रह' फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. पुरातत्व संग्रहकर्ता गोपाल सम्राट की ओर से शाहपुरा मोहल्ला में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया व शहर थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने किया.

यह भी पढ़ें : प्रभु भक्ति में ऐसे झूमे भक्त


सीआई भूराराम खिलेरी ने कहा कि एक तस्वीर हजार शब्द के बराबर होती है. सभापति नरेश कनोजिया ने कहा कि जीवन में तस्वीरों को बड़ा महत्व है. पुरानी तस्वीरें बीते वक्त की गवाह है. संग्रहकर्ता गोपाल ने इस प्रदर्शनी में पुराने कैमरों के साथ आजादी से पहले की श्वेत-श्याम तस्वीरों का प्रदर्शन भी किया. पूरे दिन प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और पुरानी तस्वीरों और कैमरों का अवलोकन किया. गोपाल ने बताया कि वे बीते 15 साल से यह अनूठा संग्रह कर रहे हैं.
-सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat available on :

 

Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support