✍🏻सुमित सारस्वत
राजस्थान के ब्यावर शहर में रहने वाले गोपाल सम्राट को 'विरासत का संग्रह' करने का शौक है. उन्होंने बीते कुछ साल में ऐतिहासिक और प्राचीन दुर्लभ वस्तुओं को तलाश कर एकत्रित किया है. पुरातन वस्तुओं को आदर्श विद्या मंदिर सभागार में लगाई प्रदर्शनी में आमजन देख सकते हैं. गुरुवार को उपखंड अधिकारी गौरव बुडानिया ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ और अवलोकन किया. ब्यावर के पुरातत्व संग्रहकर्ता गोपाल सम्राट के संग्रहालय में संरक्षित प्राचीन ऐतिहासिक दुर्लभ वस्तुओं को देखकर लोग दंग रह गए.
यह भी पढ़ें- कैमरे और तस्वीरें देखकर कही यह बात
गोपाल सम्राट ने बताया कि प्रदर्शनी में शाहजहां साम्राज्य से लेकर ईस्ट इंडिया कंपनी की ऐतिहासिक अति प्राचीन दुर्लभ वस्तुएं हैं. मेड इन इंग्लैंड और हाथों से निर्मित कई तरह की तलवार, कुल्हाड़ी, बारूददानी, भाले, पेंटिंग्स, पुराने ताले, बर्तन, लालटेन, पुराने दीपक व अन्य प्रदर्शित किए हैं. पुराने जमाने में उपयोग किए जाने वाले ग्रामोफ़ोन, रेडियो, टेलीविजन, शटर टेलीविजन, टेलीफोन, घड़ियां, दूरबीन, कैमरा, टोर्च, लैंप, खिलौने, सिलाई मशीन, साइकिल, प्रोजेक्टर, इंग्लिश टाइपराइटर के साथ ही ब्यावर, अजमेर और राजस्थान से जुड़ी कई तरह की पुरानी दुर्लभ फोटोज भी यहां देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सैलून वाले ने किया ऐसा काम
दो दिवसीय प्रदर्शनी के पहले दिन आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय परिवार, व्यापार संघ और लायंस क्लब के सदस्यों ने संग्रहकर्ता गोपाल सम्राट का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. 19 जुलाई, शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं. सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है. ©सुमित सारस्वत
यह भी पढ़ें- अयोध्या में क्यों होती है यह पूजा ?
July 18, 2024
Home »
Beawar
,
Beawar News
,
exhibition
,
historical
,
photo exhibition
,
Rajasthan
» गोपाल का 'खजाना' देखकर लोग दंग !, विरासत का संग्रह में प्राचीन दुर्लभ वस्तुओं की अनूठी प्रदर्शनी - Unique exhibition of ancient items
गोपाल का 'खजाना' देखकर लोग दंग !, विरासत का संग्रह में प्राचीन दुर्लभ वस्तुओं की अनूठी प्रदर्शनी - Unique exhibition of ancient items
Sumit Saraswat available on :
Location:
Beawar, Rajasthan, India
0 comments:
Post a Comment