शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की और उनके वीडियो बनाए. परीक्षा में फेल करने का डर दिखाकर कई स्टूडेंट्स को अपनी हवस का शिकार बनाया. स्टूडेंट्स के वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया है.
यह भी पढ़ें- पेरेंट्स रखें यह सावधानी
बेगूं उपखंड में आंवलहेडा गांव के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक की काली करतूत सामने आने के बाद गांव का माहौल गर्म है. ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए शिक्षक (Teacher) के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की. हंगामे की सूचना पर प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी अध्यापक शंभूलाल को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो, एससी-एसटी, आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. टीचर का शिकार हुए 15 से ज्यादा स्टूडेंट्स के बयान लेकर मेडिकल जांच करवाई जा रही है. पीड़ित स्टूडेंट्स की उम्र 12 से 18 साल बताई जा रही है. बताया गया कि यह टीचर बीते 7 साल से इसी स्कूल में कार्यरत था.
यह भी पढ़ें- महिला ने किया लड़के का बलात्कार
चंद रोज पहले भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को छात्रा का यौन शोषण करते ग्रामीणों ने पकड़ा था. टीचर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. गांव की महिलाओं को भी यौन शोषण का शिकार बनाया. इससे पहले ब्यावर, सीकर व अन्य इलाकों में भी टीचर्स की ऐसी करतूतें सामने आई हैं.
अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा (Safety) के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. ©सुमित सारस्वत
यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान के पीछे जम्मू कश्मीर
July 18, 2025
स्कूलों में स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहे टीचर, राजस्थान में हुआ बड़ा खुलासा - Sexual harassment of Students in Schools

July 13, 2025
स्कूल टीचर कर रहे स्टूडेंट्स का यौन शोषण, पेरेंट्स रखें यह सावधानी - Sexual harassment of Students

अपने बच्चों पर नजर रखें. आजकल स्कूलों में कई टीचर परीक्षा में पास करने का झांसा देकर बच्चों का देह शोषण करने लगे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है, जहां एक सरकारी स्कूल टीचर बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करता था. जानकारी होने पर गांव वालों ने टीचर के घर पर धावा बोलकर उसे एक नाबालिग छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है. टीचर टॉवेल लपेटे हुए बाहर आया और छात्रा बिस्तर पर मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की जमकर धुनाई की. पता लगा कि टीचर ने बीते एक साल में कई लड़कियों के साथ अनैतिक कृत्य किया है. इतना ही नहीं, गांव की गरीब महिलाओं को काम दिलवाने के बहाने घर बुलाकर गलत हरकतें करता था. टीचर की करतूत और रंगे हाथ पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांड उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को एपीओ कर जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले सीकर में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने एक छात्रा को एग्जाम नोट्स देने के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म किया. मेल टीचर ही नहीं, फीमेल टीचर भी स्टूडेंट्स का यौन शोषण कर रहीं हैं. मुंबई और गुरुग्राम में महिला टीचर ने छात्रों के साथ दुष्कर्म किया. यह मामले तो महज बानगी है. ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं जब शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षकों ने विद्या के मंदिरों को शर्मसार कर छात्र-छात्राओं को शिकार बनाया है.
बेशक, शिक्षा जरूरी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों की सजगता भी जरूरी है. हर घर में बच्चे हैं, अतः आपसे आग्रह है कि मासूमों की सुरक्षा से जुड़ा यह संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएं. ©सुमित सारस्वत
September 18, 2017
कलयुगी शिक्षकों ने छात्रा से किया गैंगरेप, दुष्कर्म से गर्भवती होने पर कराया गर्भपात


पीड़िता सीकर के अजीतगढ़ थाना इलाके के हरदास का बास गांव की जनता बाल निकेतन स्कूल में बारहवीं कक्षा की छात्रा है। इस पर स्कूल के संचालक जगदीश यादव और शिक्षक जगत सिंह गुर्जर की कुदृष्टि पड़ी और दोनों ने मिलकर हवस की प्यास बुझाने के लिए छात्रा को निशाना बना लिया। आरोपी इस पीड़िता को एक्स्ट्रा क्लास के बहाने स्कूल खुलने से पहले बुलाया करते थे। दोनों दरिंदे कई महीनों से पीड़िता का देह शोषण कर रहे थे। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे शाहपुरा के रजनीश हॉस्पिटल में ले जाकर गर्भपात करवा दिया और उसे डराया धमकाया। कुछ दिन से बालिका को अधिक रक्तस्राव होने पर परिजन उसे अजीतगढ़ अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद बालिका से दुष्कर्म के बाद गर्भपात का खुलासा हुआ। हालत गंभीर होने पर पीड़िता को जयपुर रेफर किया गया है। नीम का थाना पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह के मुताबिक आरोपी शिक्षक जगदीश यादव व जगत सिंह गुर्जर और अस्पताल के डॉ.रजनीश शर्मा व कानन शर्मा को नामजद कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी शिक्षकों को जल्द हिरासत में लिया जाएगा। फिलहाल पीड़ित छात्रा जयपुर में उपचाराधीन है।
हरियाणा के गुरुग्राम की रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय मासूम प्रद्युम्न की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या, राजस्थान के बाड़मेर में केंद्रीय विद्यालय की छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ स्कूल में दुष्कर्म के बाद सीकर में सामने आई इस सनसनीखेज वारदात ने बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जाहिर है कि देश की स्कूलों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी सुरक्षित नहीं है। जिन संस्थानों में बच्चों को शिक्षित बनाने और देश की भावी पीढ़ी को तैयार करने भेजा जाता है उन्हीं में अब अपराधों का बोलबाला हो गया है। पाठशालाओं में ऐसी आपराधिक वारदातें विद्यार्थियों के मस्तिष्क पर गलत प्रभाव डाल रही है। ऐसे में माता-पिता का कर्त्तव्य है कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें। उनके साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करें ताकि वो अपने दिल की बात निसंकोच बता सके। याद रखें हमारे बच्चों की सुरक्षा हमें ही करनी है क्योंकि जब कोई अपराध होगा तो कष्ट भी हमें ही झेलना होगा। -सुमित सारस्वत SP, सामाजिक विचारक, मो.09462737273
पढ़ें : दुराचार के बाद गुस्से में देशवासी
September 15, 2017
बेटी का दर्द सुनाते छलक पड़ी पिता की आंखें, बोले- 'मैं देश का रक्षक, मुझे इंसाफ दिलवाएं'


पढ़ें : शिक्षा का मंदिर फिर हुआ शर्मसार, बाड़मेर में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म
पीड़ित पिता के अनुसार ‘डरी-सहमी बेटी ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि स्कूल में टेबल पर लिटाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। दरिदों ने मासूम के दामन में दाग लगाने के लिए उसका मुंह दबाकर बंद कर दिया ताकि वो शोर ना करे। मैं सरहद पर देश की सेवा करता हूं। पुलिस-प्रशासन इतने गंभीर मामले में भी एक सैनिक का साथ देने की बजाय लापरवाही कर रहा है। मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि मुझे इंसाफ दिलवाएं।’ यह कहते हुए पिता की आंख से आंसू निकल पड़े। जो सैनिक सशक्त और सतर्क रहकर बड़ी मजबूती के साथ सरहद की सुरक्षा करता है उसके अचानक कमजोर हो जाने की कल्पना शायद हम कर सकते हैं।
पिता का दर्द सुनें : सरहद का सैनिक बेटी को इंसाफ के लिए देशवासियों से मांग रहा मदद
इस मामले में राज्य संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने प्रसंज्ञान लेते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक व प्रमुख चिकित्साधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। महिला थानाधिकारी अनिता रानी के मुताबिक पीड़ित बालिका के पिता की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बोर्ड से पीड़िता का मेडिकल करवाया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल करेंगे। इस मामले में बाड़मेर एसपी डॉ.गगनदीप सिंगला ने बताया कि दो सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज दिया गया है। बच्ची की काउंसलिंग करवाई जाएगी। आपको बता दें कि हरियाणा में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय मासूम प्रद्युम्न की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि शुक्रवार सुबह बाड़मेर के केंद्रीय विद्यालय जालिपा की कक्षा दो में पढ़ने वाली छह साल की नाबालिग बच्ची के साथ स्कूल में दुष्कर्म होने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। -सुमित सारस्वत SP
क्लिक करें और देखें क्यों आया आसाराम को क्रोध
September 14, 2017
शिक्षा का मंदिर फिर हुआ शर्मसार, बाड़मेर में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म

