Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label Bankebihari Temple. Show all posts
Showing posts with label Bankebihari Temple. Show all posts

July 18, 2018

चतुर्भुज झूलत श्याम हिंडोले.. | फूलों के झूले में विराजे ठाकुरजी

भगवान जगन्नाथ के दरबार में बुधवार को स्वरागिनी ग्रुप की ओर से भक्तिमय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जगन्नाथ प्रभु अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ फूलों से सजे झूले पर झूल रहे थे।


मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि ब्यावर के बांकेबिहारी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गायिका चंचल सोनी व शालिनी शर्मा ने गणेश वंदना व शिव आराधना से की। इसके बाद रथ पे बैठ के जगत के नाथ पधारे हैं.., जगन्नाथ को कीर्तन होवे मोरिया पंख फैलाकर नाच रे.., चतुर्भुज झूलत श्याम हिंडोले.. भजन की आनंदमय प्रस्तुति दी।

गायिका संतोष सोनी ने भक्तों फूल बरसाओ जगत के नाथ आए हैं.., मंजू शर्मा व मंजू सोनी ने आएंगे श्याम मेरे पलकें बिछाकर रखना.. भजन की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें - Click Here


कार्यक्रम में संगीता सोनी, बबीता गौड़, कृष्णा गोयल, मधु भूतड़ा, सीमा कुमावत, कंचन कुमावत, नीता कुमावत, मोनिका शर्मा, अरुणा गर्ग, सुमित्रा सोनी, सुनीता सोनी, सरस्वती शर्मा, पूनम वर्मा, संगीता द्विवेदी, अनिता शर्मा, हेमलता जोशी, कंचन तंवर, अंजू हेड़ा, प्रमिला शर्मा, सुनीता गुप्ता, मीनू शर्मा, निशा, सुनीता यादव, उषा गर्ग, कौशल्या तंवर, माणक डाणी, गोपाल वर्मा, भागचंद चौहान, चेतनप्रकाश जोशी, गौतम सोलीवाल, निशांत मंगल, अरविंद बंसल सहित कई महिलाएं शामिल हुईं। विजय तंवर ने बताया कि गुरुवार को किशोरी मंडल की ओर से भजन प्रस्तुति दी जाएगी।

Sumit Saraswat available on :

Share:

July 17, 2018

सांवरे की महफिल सांवरा सजाता है | वैदेही रसिका के कृष्ण राधिका भजन

भगवान जगन्नाथ के दरबार में दस दिवसीय महोत्सव के तहत ब्यावर के बांकेबिहारी मंदिर में प्रतिदिन भक्ति कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मंगलवार को वैदेही क्लब, रसिका मंडल व कृष्ण राधिका मंडल की ओर से भक्तिमय प्रस्तुति दी गई।

मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि पं.राजेश शास्त्री ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कांता सोमानी ने सांवरिया मुरली बजा झांझर झनकाऊंगी.., सुमित्रा जैथल्या ने पलकें बिछाएंगे जब श्याम घर आएंगे.., स्वाति राठी ने लूट ले गया दिल जिगर सांवरा.., मधु सोलीवाल ने मोहन से दिल जो लगाया है.., तनीषा सोनी ने सांवरे की महफिल सांवरा सजाता है.., शालिनी शर्मा ने गजरा गिर गया यमुना जल में.., चंचल सोनी ने राधा के बरसे नैन यमुना में बाढ़ आ गई.. भजन की प्रस्तुति दी। भजनों की मधुर धुन पर भक्त भाव-विभोर होकर झूम उठे।

कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें - Click Here

कार्यक्रम में माणक डाणी, निधि झंवर, रीना बंसल, मधु जोशी, रेखा गोयल, विनीता अग्रवाल, रिंकू माहेश्वरी, इंद्रा नवाल, कांता झंवर, मंजू बिहाणी, अंजू हेड़ा, इंदु व्यास, प्रमिला शर्मा, दिलीप सोलीवाल, पुरुषोत्तम सोनी, सरस्वती शर्मा, संगीता द्विवेदी, कंचन तंवर, कौशल्या तंवर, कुसुम डाणी, साधना सारस्वत, आनंदी सोनी, अंजू गर्ग, रेखा सोनी, राखी गर्ग, श्वेता बंसल, शकुंतला डाणी, सुनीता यादव, सोना परतानी, उर्मिला भाटी, आरती सोमानी, कौशल्या फतेहपुरिया, स्नेहलता शर्मा, उषा बंसल, अर्चना बेरीवाला, सुशीला मूंदड़ा, राधेश्याम डाणी, अतुल बंसल, महेंद्र सलेमाबादी, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, महेश सिंहल सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया। अंत में पं.जितेंद्र दाधीच ने ठाकुरजी की आरती की।

बुधवार को होगा स्वरागिनी सत्संग
कार्यक्रम प्रमुख विजय तंवर ने बताया कि बुधवार को दोपहर तीन बजे से स्वरागिनी ग्रुप की चंचल सोनी, शालिनी शर्मा, मंजू वर्मा, मंजू शर्मा, संतोष सोनी सत्संग करेंगी। प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से 10.30 बजे तक रसिक भक्तों द्वारा भाव संकीर्तन भी किया जा रहा है।
Sumit Saraswat available on :
Share:

July 16, 2018

पुरी से आए जगन्नाथ बुलाया इन्हें भक्तों ने | जगन्नाथ के दरबार में किशोरी सखी ने बिखेरा आनंद

धार्मिक नगरी ब्यावर में भगवान जगन्नाथ व बांकेबिहारी के दरबार में सोमवार को किशोरी सखी मंडल ने जमकर आनंद बिखेरा। रथयात्रा महोत्सव के तीसरे दिन सुमधुर भजनों की सरिता बही तो भक्त झूम उठे।


गायिका रेखा सोनी ने गजानंदजी ने प्रथम मनावां.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद जरा चल के वृंदावन देखो.., कितना प्यारा है श्रृंगार.. भजन की प्रस्तुति दी। गायिका अंजू गर्ग ने पुरी से आए जगन्नाथ बुलाया इन्हें भक्तों ने.., काली कमली वाला मेरा यार है.., आनंदी सोनी ने कन्हैया एक बार सुना दे थारी बांसुरी.., लता शर्मा ने मेरे बांकेबिहारी लाल नजर लग जाएगी.. भजन की प्रस्तुति दी। उर्मिला भाटी, आरती सोमानी, लता शर्मा, नीलम चौहान व आशा बाघमार ने सह गायन किया।
गायक सुमित सारस्वत ने धीरे धीरे से जिंदगी में आया.. भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। सारस्वत के पंजाबी भजन मैं श्याम दीवाना हो गया.. व हरियाणी भजन म्हने श्याम नाम बिन नहीं कुछ भावे से.. भजन पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान जगन्नाथ महाप्रभु फूलों से सजे मनमोहक दरबार में विराजे। भक्तों ने भगवान का दर्शन कर आनंद की अनुभूति की।
कार्यक्रम में पं. शिवरत्न दाधीच, माणक डाणी, राधेश्याम डाणी, चेतनप्रकाश जोशी, दिलीप शर्मा, जितेंद्र लाटा, महेंद्र सलेमाबादी, सतीश गर्ग, कौशल्या तंवर, मीनू शर्मा, कंचन अरोड़ा, राखी गर्ग, मीना दूधानी, सोना परतानी, शकुंतला डाणी, मधु डाणी, कुसुम डाणी, रेखा शर्मा, साधना सारस्वत, संगीता द्विवेदी, प्रमिला शर्मा, कांता सोमानी, उषा गर्ग, श्वेता बंसल, रिंकू माहेश्वरी, कौशल्या फतेहपुरिया, श्रुति अरोड़ा, गौरांशी सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया। अंत में पं.जितेंद्र दाधीच ने ठाकुरजी की आरती की।

कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें - Click Here

मंगलवार को रसिका व वैदेही देंगी प्रस्तुति
कार्यक्रम प्रमुख विजय तंवर ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तीन बजे से आयोजित कार्यक्रम में वैदेही क्लब व रसिका मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। सुमित्रा जैथल्या, कीर्ति मालपानी, निधि झंवर, रीना बंसल व अन्य महिलाएं भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम में सभी महिलाएं केसरिया वस्त्र पहनकर शामिल होंगी।


Sumit Saraswat available on :

Share:

July 15, 2018

बरसते मेघों के बीच बाबा को रिझाया, श्याम परिवार ने की भक्ति रस वर्षा


श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के दूसरे दिन ब्यावर के बांकेबिहारी मंदिर में बरसते मेघों के बीच बाबा को रिझाया। एक शाम खाटू नरेश के नाम कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार की ओर से भक्तिमय प्रस्तुति दी गई। मौसम अनुरूप ठाकुरजी का सतरंगी छतरियों से आकर्षक श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया गया।


मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि गायक विजय मंडोरा ने हरिनाम संकीर्तन व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सांवरियो है सेठ म्हारी राधाजी सेठानी.., लूट ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर.., बांकेबिहारी मुझको देना सहारा.. जैसे भाव सुनाकर बाबा को रिझाया। मनोज शर्मा ने पलकों का घर तैयार सांवरे.., एक भरोसा श्याम का.., निशांत मंगल ने ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है.., तुम हारे के सहारे भजन की प्रस्तुति दी। गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, मयंक सिंहल ने सह गायन किया। अंत में पं.जितेंद्र दाधीच ने ठाकुरजी की आरती की।

कार्यक्रम में माणक डाणी, विजय तंवर, सुनील सिंहल, मुकेश गुप्ता, अशोक गोयल, अरविंद बंसल, प्रमिला शर्मा, सरस्वती शर्मा, आनंदी सोनी, श्वेता बंसल, रेखा सोनी, अंजू गर्ग, लता शर्मा, कुसुम डाणी, कौशल्या फतेहपुरिया, साधना सारस्वत, संगीता द्विवेदी, चंचल सोनी, शालिनी शर्मा, प्रेम गर्ग, अर्चना बेरीवाला, मनीषा गर्ग, रेखा शर्मा, कांता सोमानी, उर्मिला भाटी, शकुंतला  डाणी, मधु डाणी, सुलेखा झा, कांतिलाल डाणी, महेंद्र सलेमाबादी, चेतनप्रकाश जोशी, श्यामसुंदर अग्रवाल, महेश सिंहल, दिनेश जैन, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला सहित कई भक्त शामिल हुए।

सोमवार को किशोरी सखी करेगी भजन
रथयात्रा प्रमुख विजय तंवर ने बताया कि दस दिवसीय महोत्सव के तहत प्रतिदिन अलग-अलग मंडल भक्तिमय प्रस्तुति दे रहे हैं। सोमवार को दोपहर तीन बजे से आयोजित कार्यक्रम में किशोरी सखी मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। गायिका आनंदी सोनी, अंजू गर्ग, लता शर्मा, रेखा सोनी भजनों से भगवान की आराधना करेंगी। इस मौके पर ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।


कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें - Click Here

तस्वीरें देखने के लिए हमारा फेसबुक लाइक करें- Click Here 
Share:

February 11, 2018

फागण आयो रंगीलो रंग डालो श्यामजी.. | Fag Utsav in Bankebihari Temple

बांकेबिहारी मंदिर में कान्हा संग झूमी किशोरी

राधा-रासबिहारी का दरबार, होली के रसिया गीत, फागण की मस्ती, फूलों की बौछार और कान्हा संग झूमती किशोरी। यह नजारा दिखा रविवार को श्री बांकेबिहारी मंदिर में आयोजित ‘होली के रंग, कान्हा किशोरी संग’ कार्यक्रम में। यहां विजया एकादशी के मौके पर किशोरी सखी मंडल की ओर से फाग महोत्सव का आयोजन किया गया।


भजन गायिका कांता सोमानी ने मच रही रणत भंवर में होली खेले गणपति महाराज.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद आनंदी सोनी ने रंग मत डाले रे सांवरिया.., अंजू गर्ग ने दिल दिया मैंने उस सांवरे को.., रेखा सोनी ने कानूड़ा को दिल लुट ले गई गुजरी.., लता शर्मा ने फागण आयो रंगीलो रंग डालो श्यामजी.., आरती सोमानी ने कान्हा थारी होली मैं खेलूंगी रंग गुलाल से.., नीलम चौहान ने मेरो टूट गयो बाजूबंद श्याम थारी होली में.., लता शर्मा ने ग्यारस फागण की आई.., स्वाति मेहता ने भागा रे नंदलाला राधा ने पकड़ा रंग डाला.. जैसे मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
श्री बांकेबिहारी मंदिर में फागण के भजनों की प्रस्तुति देते गायक।
मधु सोलीवाल व तनीषा सोलीवाल ने श्याम रंग मन भायो मेरे.., सुमित सारस्वत ने प्यारा सांवरिया थारा ठाठ देखकर मन हरषावे.., भागचंद चौहान ने आज बिरज में होली रे रसिया.. भजन के साथ धमाल गीत गाए तो सभी भक्त झूम उठे। 
फागण के भजनों पर घुंघट के साथ प्रस्तुति देती किशोरी सखी मंडल सदस्य।
भक्तों ने फाग रसिया का आनंद लेते हुए फूलों की होली खेली। पंडित जितेंद्र दाधीच, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, महेश सिंहल ने ठाकुरजी का श्रृंगार कर सुंदर दरबार सजाया। 
विजया एकादशी के मौके पर सुसज्जित श्री बांकेबिहारीजी व राधारानी।
कार्यक्रम में विमला शर्मा, मीनाक्षी भारद्वाज, वंदना शर्मा, प्रिया शर्मा, साधना सारस्वत, शालू सोमानी, राधा चतुर्वेदी, उषा गर्ग, पिंकी शर्मा, दीपिका सिंहल, अंजू पांडे, कीर्ति मालपानी, सारिका यादव, राममूर्ति शर्मा, कौशल्या फतेहपुरिया, मीनू शर्मा, कंचन अरोड़ा, सरला शर्मा, मधु हेमलानी, संध्या प्रजापति, रजनी शर्मा, रिंकू माहेश्वरी, चंचल सोनी, कविता शर्मा, सुलेखा झा, भारती कुमावत, कोमल चतुर्वेदी, गौरांशी, राधेश्याम डाणी, जितेंद्र सोनी, महेंद्र सलेमाबादी, सतीश गर्ग, विजय अनुरोध, अशोक गोयल, लोकेश पाराशर, मुकेश चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
बिहारीजी के दरबार में किशोरी सखी मंडल व पारिवारिक सदस्य।

देखिए : बांकेबिहारी मंदिर में भजन




Sumit Saraswat available on :
Share:

November 14, 2017

मोरारी बापू ने बताया सुखद दांपत्य का सूत्र | Morari Bapu in Vrindavan

भगवान बांकेबिहारी के पावन धाम वृंदावन में संत मोरारी बापू ने सुखद दांपत्य का सूत्र बताया। उन्होंने कहा कि राम-सीता, लक्ष्मी-नारायण और शिव-पार्वती का दांपत्य सुखद है। सीता ने वन में राम की सेवा की। लक्ष्मीजी नारायण के चरण दबाती है। पार्वती ने शिव की आज्ञा का पालन किया। इनसे प्रेरणा लेकर दांपत्य सुंदर बनाओ। एक-दूसरे का आदर करो। पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर होने चाहिए। बात-बात पर झगड़ा या क्रोध करना उचित नहीं। वे यहां ब्रज चौरासी कोस में आयोजित मानस परिक्रमा कथा के चौथे दिन प्रवचन दे रहे थे।


बापू ने कहा कि रामकथा संजीवनी है। यह जीना सिखाती है। कथा में जीवन जीने का संकल्प लेकर आओ। जीवन के हर पल का आनंद लो। कई बार तो ऐसा लगता है आनंद लेने के लिए जीवन कम है। खुश रहने का कोई लम्हा न छोड़ो। तुलसी मगन भयो, राम गुण गाए के.. गुनगुनाते हुए बापू बोले कि भजन एक महारोग है जिसे लग जाए उसे कोई कामना नहीं रहती। जब तक काम नहीं मिटता तब तक संतोष नहीं मिलता। काम है तब तक सुख नहीं। काम को मिटाने के लिए राम भजन करें। इस संदेश के साथ उन्होंने ‘मुस्कुराते रहो गुनगुनाते रहो, जीवन संगीत है सुर सजाते रहो..’ गीत सुनाया।

‘कल जहां मजहबी जलसा हुआ था, धुआं सा उठ रहा है क्यूं वहां से’ शेर सुनाते हुए बापू ने कहा कि किसी की आलोचना न करें। आलोचना खूबसूरत लिबास में लिपटी निंदा है। निंदा हिंसा समान है। हिंसा अधर्म है। अधर्म का निर्वाण (मोक्ष) करने के लिए अवतार होता है। जो मुनि का मौन और ऋषि की वाणी समझ ले उसका कल्याण है। बुधवार को कथा अक्रूर घाट पर होगी। -सुमित सारस्वत, मो.9462737273


कृष्ण को सुख मिले वो प्रेम
बापू ने चैतन्य महाप्रभु के शब्द ‘कृष्ण सुख वांछा, प्रेम तो प्रबल..’ सुनाते हुए बताया कि काम और प्रेम में अंतर है। काम अंधेरा है और प्रेम उजाला फैलाने वाला भास्कर है। हमें सुख मिले वो काम है और जिससे कृष्ण को सुख मिले वो प्रेम है।

नर बन कमाओ, नारायण बन बांटो
बापू ने गुजराती गजल की पंक्ति सुनाते हुए दान का महत्व बताया। कहा, कमाई का सदुपयोग होना चाहिए। नर बनकर दो हाथों से कमाओ और नारायण बनकर चार हाथों से बांटो। खुदा दे तो बांट दो और न भी दे तो मुस्कुराओ। परमात्मा से प्रार्थना करो, दे तो इतना दे कि संसार के काम आए।
नया भजन सुनें : सांवरिया तेरी याद में

बुजुर्गों की सेवा का संदेश
बापू ने बुजुर्गों की सेवा करने का संदेश देते हुए कहा कि आखरी वक्त में सेवा करे वही सच्चा हितैषी है। हाथ-पैरों में जान रहती है तब तक तो सभी पास रहते हैं मगर अंतिम समय में इंसान अकेला हो जाता है। यह कहते हुए बापू की आंखें नम हो गई।

मानस मंच पर निधिवन का नजारा
मंगलवार को वृंदावन में हुई कथा के मंच पर निधिवन का नजारा दिखाई दिया। बापू ने इसी के बीच बैठकर कथा का अमृतपान करवाया। मंच पर निधिवन का चित्रण सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था। वन के बीच भगवान श्रीकृष्ण राधारानी के साथ प्रेम लीला कर रहे थे। हरियाली से आच्छादित वृक्षों के बीच बैठे मयूर मन को आनंदित कर रहे थे।


अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दें..
Sumit Saraswat available on :
Share:

August 18, 2017

तिरंगे की शान संग प्रभु भक्ति गान | बांकेबिहारी मंदिर में धूमधाम से मनाया नंद उत्सव

मथुरा सा माहौल, नंदबाबा के सिर पर बालकृष्ण, राधा कृष्ण की लीलाएं और हाथ में तिरंगा थामे भजनों पर झूमती गोपियां। देश प्रेम और प्रभु भक्ति का यह अनूठा नजारा दिखा शुक्रवार को राजस्थान के ब्यावर में स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में। जहां नंद उत्सव कार्यक्रम में भक्तिमय प्रस्तुति दी गई।
श्री बांकेबिहारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जन्म के अवसर पर स्वरागिनी ग्रुप की ओर से नंदोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्र गीत वंदे मातरम से की गई। शालिनी शर्मा ने प्रभु भक्ति से बड़ी देशभक्ति बताते हुए जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा.. गीत की प्रस्तुति दी। चंचल सोनी ने तेरा चंदा सा मुखड़ा दिखाए जा श्याम.., मेरी अंखिया तरस रही गोकुल के राजा.. भजन की प्रस्तुति देकर बाल कृष्ण को आमंत्रण दिया। इसके बाद नंद बाबा के रूप में युवरानी सोनी अपने सिर पर टोकरी में बाल गोपाल बने दर्शिल अग्रवाल को लेकर आई तो मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। आनंदमय वातावरण के बीच भक्तों को बधाई बांटी गई। नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की.. भजन पर सभी भक्त झूम उठे। इसके बाद राधा-कृष्ण का रूप धरकर पूर्वी व पलक गौड़ ने ब्रज लीलाओं का सजीव मंचन किया। मंजू सोनी व मंजू शर्मा ने ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार, कान्हा मेरा सुपर स्टार.., मंजू गर्ग व कृष्णा गोयल ने जब से जन्मे कन्हैया करामात हो गई.., रेखा सोनी व मधु भूतड़ा ने मुझे बांकेबिहारी के साथ सेल्फी लेनी है.., पिंकी सोलीवाल व संतोष सोनी ने झूला झूले नंदलाल सोने के पलने में.., संगीता सोनी व सीमा कुमावत ने मैया यशोदा तेरा कन्हैया पनघट पे मोरी पकड़े बैयां.. जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
पंडित शिवरत्न दाधीच ने राधा-रासबिहारी का रंग-बिरंगे फूलों से श्रृंगार कर मनमोहक दरबार सजाया। ठाकुरजी को पीतांबर पहनाया गया। कार्यक्रम में अतुल बंसल, कुंजबिहारी शर्मा, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, विजय तंवर, सुमित सारस्वत, बबीता गौड़, कुसुम डाणी, इंद्रा सोनी, प्रेमकांता बजारी, संध्या अग्रवाल, पुष्पा पाराशर, साधना सारस्वत, कीर्ति मालपानी, अनिता शर्मा, अरूणा अग्रवाल, कविता शर्मा, शोभा चोटिया, राधा चतुर्वेदी, मीनू शर्मा, ज्योति अग्रवाल, राखी गर्ग, राधिका बजारी, आकांक्षा बजारी, कोमल चतुर्वेदी, प्रियंका चतुर्वेदी, संगीता द्विवेदी, मोनू अरोड़ा, महेंद्र सलेमाबादी, बबलू अग्रवाल, दिनेश जैन, विष्णुप्रकाश चोटिया, रामलाल लालनेचा, प्रेम जिंदल सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने ठाकुरजी की लीलाओं का आनंद लिया। -सुमित सारस्वत SP, मो.9462737273

भक्ति कार्यक्रमों की वीडियो देखने के लिए हमारा YOUTUBE चैनल सब्सक्राइब करें Click Here


Share:

August 3, 2017

गीत मल्हार मैं गाऊंगी मेरे आए सांवरिया..

पवित्रा एकादशी के मौके पर गुरुवार को ब्यावर में सूरजपोल गेट बाहर स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में सावन झूला महोत्सव मनाया गया। इसमें हरिनाम संकीर्तन मंडल की ओर से सावन व हिंडोला भजनों के साथ कीर्तन किया गया।
हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गायक विजय तंवर ने आयो प्यारो सावन मास गजानंद पधारो.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद तंवर ने रिमझिम बरस रही है बदरिया कान्हा भीगी जाऊं रे.., झूले राधेजी के संग नंदलाल सखियां.., अजय सोलंकी ने उमड़ घुमड़ कर काली घटा स्वागत में शोर मचाती है.., चतुर्भुज साहू ने सावन को म्हने लहरियो मंगा दे रसिया.., हिमांशु चौहान ने बड़ी देर भाई नंदलाला.., सुगना तंवर ने गीत मल्हार मैं गाऊंगी मेरे आए सांवरिया.., शोभा चोटिया ने मैं तो दर्शन करबा आया श्याम.., बालकिशन मित्तल ने राधेजी झूलन ने चालो.., सुरेश शर्मा ने झूला झूले कान्हा नन्द भवन में.., तेजनारायण व्यास ने आनंद के झूले में झूले राधा और बनवारी.. भजन की संगीतमय प्रस्तुति दी। पंडित शिवरत्न दाधीच ने राधा-रासबिहारी का मनमोहक झूला सजाया। कार्यक्रम में रामराज गर्ग, महेंद्र सलेमाबादी, सुमित सारस्वत, विष्णुप्रकाश चोटिया, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, गोपाल चतुर्वेदी, सुरेश रायपुरिया, नटवर अरोड़ा, जसवंत चावड़ा, अनिल शर्मा, नरेश झंवर, कौशल्या फतेहपुरिया, अर्चना बेरीवाला, रेखा बाहेती, कंचन तंवर, मीनू शर्मा, साधना सारस्वत, संगीता द्विवेदी, वीणा झंवर, कोमल चतुर्वेदी सहित कई भक्तों ने भाग लिया।

Share:

July 26, 2017

बांकेबिहारी मंदिर में हरियाली तीज पर मनाया झूला आनंदोत्सव

आसमां में छाए काले बदरा, सावन की तीज, राधा संग झूलते बांकेबिहारी और भजनों से रिझाते श्याम भक्त। यह मनभावन नजारा दिखा बुधवार को राजस्थान के ब्यावर में स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में। यहां हरियाली तीज झूला आनंदोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर श्री श्याम परिवार की ओर से सुमधुर भजनों की सरिता बहाई गई।
श्री हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गणेश आराधना के साथ भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गायक मनोज शर्मा ने रघुवर का सेवक पुराना लगता है, यह तो कोई राम दीवाना लगता है.., वो देखो भोले बाबा गौरा संग आए हैं.., मधुवन में रास रचाने तेरा श्याम आया है.. भजन की प्रस्तुति दी। इसके बाद गायक विजय मंडोरा ने वृन्दावन में हुकूम चले बरसाने वाली का, कान्हा भी दीवाना है राधेरानी का.., राधेजी झूलण पधारो घिर आए बदरा.., सुमित सारस्वत ने गोवर्धन उठाया तो कमाल हो गया, तूने बांसुरी बजाई तो कमाल हो गया.., पलभर के लिए श्याम से तू प्यार कर ले.., सतीश गर्ग ने कान्हा रे बागां में झूला डाल्या.., गौरव गर्ग ने श्याम लीले पे होके सवार आ गया.. भजन की प्रस्तुति दी। ठाकुरजी के संगीतमय हिंडोला भजनों पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में पंडित शिवरत्न दाधीच, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, मयंक सिंहल ने लहरिया व फूलों का आकर्षक शृंगार कर मनमोहक झूला सजाया। भक्तों ने भाव के साथ राधा-रासबिहारी को झुलाया। कार्यक्रम में हिन्दू महासभा नगर अध्यक्ष राखी जांगिड़, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, बबीता मंगल, सुरभि गोयल, साधना सारस्वत, अरुणा गर्ग, आशा गोयल, कुसुम डाणी, सुगना तंवर, प्रियंका चतुर्वेदी, श्यामसुंदर अग्रवाल, विष्णु प्रकाश चौटिया, संतोष सोनी, कविता शर्मा, शोभा चौटिया, आनंदी सोनी, अंजू गर्ग, लता शर्मा, उर्मिला भाटी, मीनू शर्मा, सुलेखा झा, कोमल चतुर्वेदी, संगीता द्विवेदी, चंचल सोलीवाल, कृष्णा गोयल, प्रेम परिहार, अर्चना बेरीवाला, राधेश्याम डाणी, महेंद्र सलेमाबादी, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला, विजय तंवर, गोविंद गोयल, राजेंद्र गर्ग, सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी तक प्रतिदिन सायंकाल झूले सजाए जाएंगे।
देखिए : बांकेबिहारी मंदिर में भजन

सहस्त्रधारा से किया शिव का अभिषेक
श्री बांकेबिहारी मंदिर में विराजित भगवान शिव का बुधवार को अभिषेक किया गया। भोले बाबा के भक्तों ने सहस्त्रधारा से जलाभिषेक किया। पंडित शिवरत्न दाधीच के सान्निध्य में 11 विप्रजनों ने रुद्र पाठ किया। आसकरण कुमावत व किशन भाटी ने परिवार सहित मंत्रोच्चार के बीच शिव पूजा की। शिवालय हर-हर महादेव व बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो गया। जलाभिषेक कार्यक्रम में पुखराज कुमावत, मोहनलाल कुमावत, प्यारेलाल, दीपक, श्योजीराम, भारती कुमावत, लोकेश कच्छावा सहित कई भक्तों ने भाग लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष डाणी ने बताया कि रविवार को गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी के सौजन्य से भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया जाएगा।
देखिए : दुनिया का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support