Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label Narendra Modi Speech. Show all posts
Showing posts with label Narendra Modi Speech. Show all posts

August 8, 2019

जम्मू कश्मीर में ईद के लिए क्या बोले पीएम मोदी | Eid in Jammu Kashmir


अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आर्टिकल 370 और 35ए ने जम्मू कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने में फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। इन दोनों अनुच्छेद का देश के खिलाफ कुछ लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान द्वारा एक शस्त्र की तरह उपयोग किया जा रहा था।

मुझे पता है कि ईद का मुबारक त्यौहार नजदीक है। मेरी ओर से सभी को ईद की दिली मुबारकबाद। सरकार ध्यान रखेगी कि ईद मनाने में कोई तकलीफ न हो। भारतीय संविधान में विश्वास करने वाले जम्मू कश्मीर के हमारे भाई बहन अच्छा जीवन जीने के अधिकारी हैं। मैं आज जम्मू-कश्मीर के साथियों को भरोसा देता हूं कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और उनकी परेशानी भी कम होती चली जाएगी।

Share:

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार क्या बोले पीएम मोदी, पढ़ें Modi on Kashmir


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें महीने की 8 तारीख को रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो हम सबके प्रयासों से अब दूर हो गई है। अनुच्छेद 370 समाप्त होने से सरदार पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बाबा साहब अंबेड़कर, अटल बिहारी वाजपेयी और करोड़ों देशभक्तों का सपना पूरा हुआ। अब देश के सभी नागरिकों के हक और दायित्व समान हैं। मैं देशवासियों को बधाई देता हूं।

समाज जीवन में कुछ बातें, समय के साथ इतनी घुल-मिल जाती हैं कि कई बार उन चीजों को स्थाई मान लिया जाता है। अनुच्छेद 370 के साथ भी ऐसा ही भाव था। उससे जम्मू कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहनों की जो हानि हो रही थी, उसकी चर्चा ही नहीं होती थी। वहां तीन दशक में 42 हजार निर्दोष लोगों को जान गंवानी पड़ी। जम्मू-कश्मीर का यह आंकड़ा किसी की भी आंख में आंसू ला सकता है।

आर्टिकल 370 और 35ए ने जम्मू कश्मीर को अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद और व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने में फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। इन दोनों अनुच्छेद का देश के खिलाफ कुछ लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान द्वारा एक शस्त्र की तरह उपयोग किया जा रहा था। 

देश के अन्य राज्यों में सफाई कर्मचारी एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के सफाई कर्मचारी इससे वंचित थे। देश के अन्य राज्यों में दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसे कानून लागू नहीं होते थे। जो पहले की सरकारें कानून बनाकर वाहवाही लूटती थीं, वो भी ये दावा नहीं कर पाती थीं कि उनका कानून जम्मू कश्मीर में भी लागू होगा। उन कानूनों के लाभ से जम्मू कश्मीर के लोग वंचित रह जाते थे। शिक्षा के अधिकार के लाभ से जम्मू कश्मीर के बच्चे अब तक वंचित थे। देश में शिक्षा का अधिकार कानून लागू है। फिर भी जम्मू-कश्मीर के बच्चे शिक्षा से वंचित थे। अब उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी। देश के अन्य राज्यों में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण के लिए माइनॉरिटी एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ये लागू नहीं था। देश के अन्य राज्यों में श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए न्यूनतम मजदूरी अधिनियम लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ये सिर्फ कागजों में ही था।

अब केंद्र सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि राज्य के कर्मचारियों और जम्मू कश्मीर पुलिस को भी दूसरे केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों और वहां की पुलिस के बराबर सुविधाएं मिले। जल्द ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख में केंद्रीय और राज्य के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे स्थानीय नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही पब्लिक सेक्टर यूनिट्स और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर के प्रशासन में एक नई कार्यसंस्कृति और पारदर्शिता लाने का प्रयास किया है। इसी का नतीजा है कि IIT हो, IIM हो, AIIMS हों, तमाम इरिगेशन प्रोजेक्ट्स हो, पावर प्रोजेक्ट्स हों या फिर एंटी करप्शन ब्यूरो, इन सबके काम में तेजी आई है। जम्मू कश्मीर में राजस्व घाटा बहुत ज्यादा है। ये चिंता का विषय है। केंद्र सरकार ये भी सुनिश्चित करेगी कि इसके प्रभाव को कम किया जाए। 

देश में लोकतंत्र मजबूत है लेकिन जम्मू कश्मीर में हजारों लाखों भाई बहन ऐसे हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव में वोट डालने का अधिकार तो था मगर विधानसभा और स्थानीय निकाय में मतदान नहीं कर सकते थे। ये वो लोग हैं जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आए थे। केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के साथ कुछ कालखंड के लिए जम्मू कश्मीर को सीधे केंद्र सरकार के शासन में रखने का फैसला बहुत सोच समझकर लिया है। जब से वहां गवर्नर शासन लगा है तब से वहां का प्रशासन सीधे केंद्र सरकार के संपर्क में है। हम सभी यही चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव हों, नई सरकार बने, मुख्यमंत्री बनें। मैं Jammu Kashmir के लोगों को भरोसा देता हूं कि आपको बहुत ईमानदारी के साथ, पूरे पारदर्शी वातावरण में अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे हमने पंचायत के चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए, वैसे ही विधानसभा चुनाव भी होंगे।


जम्मू कश्मीर धरती का स्वर्ग है। अब फिर एक बार ऊंचाईयों पर पहुंचकर विश्व को आकर्षित कर सकेगा। शासन-प्रशासन की सारी व्यवस्था जनहित कार्यों को आगे बढ़ाएगी। आपका जनप्रतिनिधि आपके बीच से ही आप चुनें, ये आपका अधिकार है। जम्मू कश्मीर में अब पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आप अपना जनप्रतिनिधि चुन सकेंगे। जैसे पहले एमएलए होते थे वैसे ही आगे भी होंगे। जैसे पहले सीएम या कैबिनेट होती थी, वैसे ही आगे भी होंगे। जम्मू कश्मीर के गांवों में विकास के बहुत काम हुए हैं। उसमें पंचायत सदस्यों का सहयोग रहा। बहनों ने तो कमाल कर दिया। अब अनुच्छेद 370 हटने के बाद, जब इन पंचायत सदस्यों को नई व्यवस्था में काम करने का मौका मिलेगा तो जनप्रतिनिधि और बेहतर काम करेंगे। अब जम्मू-कश्मीर की जनता अलगाववाद को परास्त करके नई आशाओं के साथ आगे बढ़ेगी।

जम्मू-कश्मीर के केसर का रंग हो या कहवा का स्वाद, सेब का मीठापन हो या खुबानी का रसीलापन, कश्मीरी शॉल हो या फिर कलाकृतियां, लद्दाख के ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स हों या हर्बल मेडिसिन, इन सबका प्रसार दुनियाभर में किए जाने की जरूरत है।

एक जमाना था जब बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह थी। अब स्थितियां सामान्य होगी तो देश ही नहीं, दुनिया के लोग फिल्मों की शूटिंग करने आएंगे। जो तकनीक की दुनिया से जुड़े लोग हैं उनसे मेरा आग्रह है कि अपनी नीतियों में, फैसलों में इस बात को प्राथमिकता दें कि जम्मू कश्मीर में कैसे तकनीक का विस्तार किया जाए। जितना टैक्नोलॉजी का विस्तार होगा उतना ही वहां के भाई बहनों का विकास होगा। जम्मू कश्मीर में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। कश्मीर का बच्चा खेल की दुनिया में नाम रोशन करेगा। वहां के लोगों को अच्छे अस्पताल मिलेंगे। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर का भी और तेजी से आधुनिकीकरण होगा।

लोकतंत्र में स्वाभाविक है कि कुछ लोग फैसले के पक्ष में है, कुछ लोगों को इस पर मतभेद है। मैं उनके मतभेद और उनकी आपत्तियों का भी सम्मान करता हूं। मेरा उनसे आग्रह है कि देश हित को सर्वोपरि रखते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को नई दिशा देने में सरकार की मदद करें, देश की मदद करें। जम्मू कश्मीर के नागरिकों के सुख दुख और चिंता में हम साथ हैं। अलग नहीं हैं, और अलग हो नहीं सकते।

अनुच्छेद 370 से मुक्ति एक सच्चाई है, लेकिन सच्चाई ये भी है कि इस समय उठाए गए कदमों की वजह से लोगों को जो परेशानी हो रही है, उसका मुकाबला भी वही लोग कर रहे हैं। कुछ मुट्ठी भर लोग वहां हालात बिगाड़ना चाहते हैं, उन्हें जवाब भी वहां के स्थानीय लोग दे रहे हैं। आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ जम्मू कश्मीर के ही लोग डटकर खड़े हैं। उनके सपनों को साकार करने का उन्हें मौका मिले, यह हम सबका दायित्व है। मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अपने भाइयों और बहनों का आह्वान करता हूं कि आइए, हम सब मिलकर दुनिया को दिखा दें कि इस क्षेत्र के लोगों का सामर्थ्य कितना ज्यादा है, यहां के लोगों का हौसला और जज्बा कितना है।

मुझे पता है कि ईद का मुबारक त्यौहार नजदीक है। मेरी ओर से सभी को ईद की दिली मुबारकबाद। सरकार ध्यान रखेगी कि ईद मनाने में कोई तकलीफ न हो। भारतीय संविधान में विश्वास करने वाले जम्मू कश्मीर के हमारे भाई बहन अच्छा जीवन जीने के अधिकारी हैं। मैं आज Jammu and Kashmir के साथियों को भरोसा देता हूं कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और उनकी परेशानी भी कम होती चली जाएगी।

जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवानों को, वहां की पुलिस को और सुरक्षा में लगे तमाम अधिकारियों और साथियों को धन्यवाद देता हूं। जम्मू कश्मीर हमारे देश का मुकुट है। Kashmir और Ladakh के लिए मिलकर काम करना है। आइए, हम सब नए भारत के साथ नए कश्मीर और नए लद्दाख का निर्माण करें। 


Sumit Saraswat available on :

Share:

May 25, 2019

मोरारी बापू ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी ये महत्वपूर्ण सलाह | Advice to Narendra Modi


भारत में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से ऐतिहासिक जीत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आए हैं। इसे लेकर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक मोरारी बापू ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए सलाह दी है।

राजस्थान में वागड़ क्षेत्र के खड़गदा गांव में आयोजित मानस कबंध रामकथा में बापू ने कहा कि दो दिन रविवार तक विजय उत्सव मना लो और सोमवार से काम पर लग जाओ। जनता ने जनादेश दिया है तो गरीब के झोंपड़े तक जाओ। सबसे मिलो। समस्याओं का समाधान करो। यद्यपि हमारा प्रधानमंत्री कभी छुट्‌टी नहीं ले रहा है पांच साल में कभी अवकाश नहीं लिया। ये हर पल काम करता है। फिर भी साधु होने के नाते मैं सबसे कहूंगा। कटुता मुक्त होकर सबसे प्रेम करो। चाहे तुम सत्ता में हो या विपक्ष में। अब आओ, सबको गले लगा लो। कटुता मुक्त जीत से सब मिलकर शुभ में लग जाएं।


राजनीति कहती है, दुश्मन का दुश्मन मित्र है। मेरी व्यासपीठ कहती है, दुश्मन का दुश्मन भी मित्र हो और दुश्मन भी मित्र हो। ऐसे हम आगे बढ़ें। अब मैत्री हो। अब परस्पर प्रीत हो। सब कटुता, बोले हुए निवेदन सबका अध्याय पूरा कर दो और प्रसन्नता से सबको साथ लिए लाभ के लिए नहीं, राष्ट्र के शुभ के लिए आगे बढ़ें। नया भारत का सपना हम देख रहे हैं तो मूल भारत का गौरव, जो बातें मूल भारत को पुन: स्थापित करने में बाकी हो, उनको मुकम्मल करते हुए आगे बढ़ें और नए भारत का सृजन करें।

  
आजकल राजनीति लाभ में लग जाती है, शुभ में कोई नहीं लगता। आओ, हम सब छोटे-बड़े लाभों को छोड़ दें और एकजुट होकर सबका शुभ करें। ऐसा साधु का विनय है। हनुमानजी आपको बहुत बल दे और इस बल का फल राष्ट्र और विश्व को प्राप्त हो। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी




Sumit Saraswat available on :



Share:

May 24, 2019

मोरारी बापू ने रामकथा में किया मोदी का राजतिलक | Rajtilak of Narendra Modi


भारत में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से ऐतिहासिक जीत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आए हैं। इस जीत से संत समाज में भी खुशी है। आज अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक मोरारी बापू ने इस विजय पर प्रसन्नता व्यक्त की है।


राजस्थान में वागड़ क्षेत्र के खड़गदा गांव में आयोजित मानस कबंध रामकथा में बापू ने नरेंद्र मोदी का शब्दों से राजतिलक कर दिया। बापू बोले, जीत हुई है। अब संसदीय दल की बैठक होगी। फिर राष्ट्रपति के पास जाएंगे। फिर वो आमंत्रण देंगे। फिर शपथ होगी। राज्यारोहण होगा। इस प्रक्रिया में कई दिन लगेंगे। आओ हम सब प्रेम का कुमकुम, करुणा का अक्षत और सत्य का दीपक लेकर आज ही मोदीजी का राजतिलक कर दें। इसके बाद बापू ने आशीर्वाद स्वरूप कहा, खुश रहो।


गौरतलब है कि मोरारी बापू और नरेंद्र मोदी दोनों ही मूलत: गुजरात राज्य से हैं। बापू समय-समय पर अपनी व्यासपीठ से मोदी के कार्यों की सराहना करते रहते हैं। मोदी स्वयं भी बापू को काफी मानते हैं और जब भी मौका मिलता है बापू की रामकथा में पहुंचकर आशीर्वाद जरूर लेते हैं। एक ही प्रांत के होने से दोनों के बीच आत्मीय रिश्ता है। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273

 
Sumit Saraswat available on :
Share:

मोरारी बापू ने पीएम मोदी को दिया एक और नया सूत्र | New Suggestion For PM Modi

राजस्थान में वागड़ क्षेत्र के खड़गदा में आयोजित रामकथा में अंतर्राष्ट्रीय संत मोरारी बापू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज एक और नया सूत्र दिया है। मोदी को संबोधित करते बापू बोले, सबका साथ, सबका विकास और कल आपने कहा सबका विश्वास। मोदी साहब एक और सूत्र लगा लीजिए- सबको विश्राम। सबको आनंद, प्रसन्नता, शांति भी प्राप्त हो।


बापू ने स्पष्ट किया कि, व्यासपीठ पर बैठा एक साधु सत्ता को सलाह नहीं दे रहा है। सलाह देना मेरा काम भी नहीं है। पूरा जगत जानता है कि मैं सबसे एक सम्मानित डिस्टेंस करके रहता हूं। लेकिन रामचरितमानस के नाते, रामचरितमानस के विचार के नाते सलाह नहीं, विनय करता हूं। सलाह कौन किसकी मानता है। विनय साधु करता है।


यह भी पढ़ें : बापू का मोदी को प्रेम पत्र

भगवान वशिष्टजी ने चित्रकूटजी की सभा में भगवान राम को कहा कि आप राजा हैं। यद्यपि अभी आपका वनवास है लेकिन लोक ह्दय में आप राजा हैं। भरत साधु है। ये भरत रूपी साधु की विनय सुनिए, सलाह नहीं। साधु होने के नाते एक फकीर के नाते। बापू बोले कि, नरेंद्र भाई आप कल बोले कि मैं फकीर हूं। आपने कहा कि एक फकीर की झोली में मेरे देश ने बहुत प्यार डाला है। आप अपने को फकीर कहते हैं तो हम तो साधु हैं ही। एक फकीर, फकीर को सलाह नहीं दे रहा, विनय कर रहा है। कोई माई का लाल मेरी व्यासपीठ पर उंगली नहीं उठा सकता कि बापू किसी प्रभाव में हैं। मैं किसी के प्रभाव में नहीं, अपने स्वभाव में हूं।
 

यह भी पढ़ें : जीत के बाद मोदी के 3 वादे

बापू ने अपनी बातें बोलने के बाद मोदी को आह्वान करते हुए कहा कि बावाजी जब भी समय मिले, मेरी बातें सुन लेना। न सुनो तो भी कोई बात नहीं। बावा ने बीज बो दिया है। मेरा काम मैंने पूरा किया। एक राष्ट्र नागरिक के नाते एक सम्मानित दूरी रखते हुए जीने वाले साधु का विनय है।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : द्रोपदी के चौदह पति


Sumit Saraswat available on :
Share:

मोरारी बापू बोले, भारत ने प्यार और दुलार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिषेक किया | Morari Bapu Speech on PM Modi


अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक मोरारी बापू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्र को ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए हर्ष जताया।
राजस्थान के खड़गदा में हो रही रामकथा में बापू ने कहा कि कल विजय समारोह में आदरणीय प्रधानमंत्री साहब बोले कि ये विजय भारत की विजय है। ये अच्छी बात है। इसलिए मैं सबसे पहले समग्र राष्ट्र को बधाई देना चाहता हूं। क्योंकि भारत की भूमि ने जाति-पाति, वर्ग, वर्ण, मजहब ने साक्षी बनकर राष्ट्र की आत्मा को पूछकर निर्णय लिया है। ये बहुत बड़ा प्यार और दुलार का अभिषेक भारत ने जिस व्यक्ति पर किया वो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को भी बधाई। पूरी राजपीठ को एक साधु की व्यासपीठ बधाई दे रही है।

जीत के बाद मोदी के पहले संबोधन की बापू ने सराहना की। वे बोले कि, कल मोदीजी ने अच्छी बात कही कि भूल होती है लेकिन मैं किसी के प्रति द्वेषपूर्ण नहीं रहूंगा। किसी के प्रति बदले की भावना नहीं रखूंगा। साधु इस वक्तव्य का स्वागत करता है।
 
आप की अदालत में रजत शर्मा जी ने जब मुझसे पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपको क्या कहना है। तब मैंने स्पष्ट कहा था कि राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद सब होता है मगर कहूंगा कि इस आदमी की राष्ट्र भक्ति पर दुनिया का कोई माई का लाल उंगली नहीं उठा सकता। यह मेरा प्रमाण पत्र नहीं, मेरा प्रेम पत्र है। एक शेर सुनाता हूं, 'कभी किसी को छला नहीं, यारों इसीलिए मैं चला नहीं।' इसके बाद बापू ने एक और शेर सुनाया 'गजल की पूरी किताब बकरी खा गई, पूरे शहर में चर्चा है कि बकरी शेर खा गई।' इन शेरों पर पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी 


Sumit Saraswat available on :

Share:

May 23, 2019

मोदी ने इन्हें समर्पित की भारत की सबसे बड़ी जीत | Biggest Victory in India


भारत में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार लगातार ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सत्ता में आई है। दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम कभी दो थे। दो से दुबारा आए हैं, मगर कभी भी नम्रता, विवेक, आदर्श और संस्कार नहीं छोड़ेंगे।

मोदी ने कहा, यह विजय देश में ईमानदारी के लिए तड़पते हुए नागरिक की विजय है। 21वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान युवा की विजय है। शौचालय के लिए तड़पती मां की विजय है। उस बीमार व्यक्ति की विजय है जो पैसों के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रहा था। उस गरीब किसान की विजय है जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने पेट को परेशान करते रहता है। उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है जिनके लिए पहली बार पेंशन लागू हुई। उन बेघर परिवारों की विजय है जो पक्के घर में रहने लगे हैं या जो 2022 तक जिनका पक्का घर बनना तय है। यह मध्यमवर्गीय परिवार की विजय है।

यह भी पढ़ें : जीत के बाद मोदी के 3 वादे

मोदी बोले, देश में लंबे समय से सेक्युलरिज्म को लेकर ड्रामेबाजी चल रही थी। हमने सेक्युलरिज्म को समाप्त किया। इस चुनाव में कोई भी दल सेक्युलरिज्म का नकाब पहनकर गुमराह नहीं कर पाया। पूरे चुनाव में सत्ता दल पर महंगाई का आरोप नहीं लगा। यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव था। इस बार पॉलिटिकल पंडित भी गुमराह थे।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी 
Share:

जीत के बाद मोदी ने जनता से किए ये 3 वादे | Three Promises of PM Modi


भारत में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने मुझे बहुत दिया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आशा, आपके संकल्प पूरे करूंगा।

मोदी बोले, पांच साल पहले वर्ष 2014 में आप मुझे ज्यादा नहीं जानते थे फिर भी जिताया। अब 2019 में जानते हो तो जिताकर ताकत दी है। आपने जो दायित्व दिया है, मैं वादा करता हूं कि कभी बदइरादे और बदनीयत से काम नहीं करूंगा। मेरे लिए कभी कुछ नहीं करूंगा। मेरे समय का पल-पल और मेरे शरीर का कण-कण सिर्फ और सिर्फ देशवासियों के लिए होगा। आप जब भी कभी मूल्यांकन करें इन तीन तराजू पर करना। अगर कमी रह जाए तो कोसना।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

यह भी पढ़ें : मोदी बोले फकीर की झोली भर दी 
Share:

मोदी बोले, भारत ने फकीर की झोली भर दी | Modi speech after won

भारत में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली वोटों से भर दी। मैं देश के नागरिकों काे सिर झुकाकर नमन करता हूं।

आजादी के बाद देश में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। 40 डिग्री तापमान में भी लोगों ने जाकर वोट दिया। ये मतदाताओं की जागरूकता है। मैं सवा सौ करोड़ जनता का आभार व्यक्त करता हूं। चुनाव आयोग, सुरक्षा बल, लोकतंत्र व्यवस्था उत्तम तरीके से संभालने वाले हर व्यक्ति को हृदय से बधाई देता हूं। हम यह विजय जनता को समर्पित करते हैं।
यह भी पढ़ें : ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी

जब महाभारत का युद्ध हुआ था तब श्रीकृष्ण से पूछा गया था, 'आप किसके पक्ष में थे।' मैं समझता हूं कि आज 2019 में जनता ने श्रीकृष्ण के रूप में जवाब दिया है। उन्होंने जवाब दिया था कि 'मैं किसी के पक्ष में नहीं। मैं सिर्फ हस्तिनापुर के पक्ष में था।' मुझे खुशी है कि 130 करोड़ नागरिक भारत के लिए खड़े हैं। आज हिंदुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता विजयी हुई है। यह भारत के उज्जवल भविष्य की गारंटी है।
वीडियो देखें : शादी में मोदी-मोदी
 
केंद्र सरकार राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। चुने हुए सभी प्रतिनिधि देश की सेवा करेंगे। हमारा सिर्फ एक ही भाव रहेगा 'भारत माता की जय'। जनता व कार्यकर्ता कोटि-कोटि आभारी हैं जिन्होंने लोकतंत्र के इस उत्सव में यशस्वी भूमिका निभाई।

-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273
Sumit Saraswat available on :

 
Share:

April 7, 2019

January 16, 2018

कांग्रेस और अकाल भाई भाई, वसुंधरा मतलब सूखी धरती पर पानी : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर के पचपदरा की सभा में राजस्थान की राजनीति को लेकर कई सियासी संदेष दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और अकाल भाई भाई है। यहां वसुंधरा का मतलब सूखी धरती पर पानी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान से उनका गहरा नाता है, क्योंकि वे काफी समय से यहां आते-जाते रहे हैं। वे संगठन में थे तब भी यहां आते-जाते थे। वे जब-जब भी यहां आए यहां के लोगों से एक ही बात सुनने को मिली कि राजस्थान में कांग्रेस और अकाल जुड़वां भाई हैं। जहां कांग्रेस आती है अकाल साथ लाती है। जबकि वसुंधराजी को जब-जब भी राजस्थान की सेवा का मौका मिला, यहां की सूखी धरती को पानी मिलता रहा। राजनीतिक पंडित प्रधानमंत्री के इस कथन को राजस्थान की सियासत से जोड़ रहे हैं।

रिफाइनरी वसुंधराजी की मेहनत का परिणाम
प्रधानमंत्री ने समारोह के दौरान राजस्थान की जनता के हित में फैसले लेने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राजे में सच्चे मारवाड़ियों के संस्कार हैं। इस कारण वे राजस्थान के फायदे के लिए केन्द्र सरकार से अधिक से अधिक पैसा प्राप्त करने का प्रयास करती हैं और उसमें सफल भी होती हैं। उन्हीं की मेहनत का परिणाम है कि आज कागज पर लटका रिफाइनरी का प्रोजेक्ट धरातल पर आया है और राजस्थान को बड़ा आर्थिक फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे केंद्र में भाजपा की सरकार होने पर भी राजस्थान के हित के लिए अपनी ही सरकार से लड़ती रहती हैं। यह केवल भाजपा के मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं।

Share:

March 4, 2017

बनारस में मोदी बोले- देश का पीएम बन गया मगर आज भी भाजपा का कार्यकर्ता हूं


सुमित सारस्वत 'SP'
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भले ही देश का प्रधानमंत्री बन गया हूं मगर आज भी भारतीय जनता पार्टी का छोटा-सा कार्यकर्ता हूं। इस नाते घंटे-दो घंटे कार्यकर्ताओं के साथ कार्य करना चाहिए। इसलिए अपने संसदीय क्षेत्र काशी में भीतर के कार्यकर्ता को जिन्दा रखने का अवसर खोजता रहता हूं। वे उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान आज मेगा शो के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त चुनाव आयोग ने मुझे काशी में सभा व जनसंपर्क नहीं करने दिया। तब से मन में पीड़ा थी कि क्षेत्र की जनता से मुलाकात करूं। लोकसभा चुनाव के वक्त लोगों ने सर आंखों पर बैठाया। मुझे काशी के लोगों ने भी जिताया और वड़ोदरा के लोगों ने भी चुना। मैं वड़ोदरा जा सकता था मगर मैंने काशी को चुना। काशी सिर्फ राजनीति का क्षेत्र नहीं है। यह मानव इतिहास का सबसे पुराना नगर है। मैं इसकी शान-ओ-शौकत वापस लाना चाहता हूं। चारों दिशा में काशी की आन-बान-शान चमकाना चाहता हूं। एक गिलहरी की तरह कुछ कर पाया तो जीवन धन्य हो जाएगा। जनता का स्नेह, प्यार, आशीर्वाद बार-बार यहां खींच कर लाता है। काशी क्षेत्र का सांसद होने के नाते जनता जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला।
काशी मानव जाति के लिए संदेश है। मानवता का प्रतीक है। काशी मां गंगा है, बाबा शिव है, आत्मा है। काशी की आत्मा बनाए रखनी है लेकिन इसका कायाकल्प भी करना है। बनारस ऐसा शहर, जिसमें विरासत भी हो और वैभव भी हो। जहां सांस्कृतिक चेतना हो, वहां सफाई भी हो। जहां आध्यात्मिक पहचान हो, वहां आधुनिकता की अनुभूति भी हो। जैसे गंगा अविरल बहती रहती है, वैसे ही वाराणसी में ठहराव ना हो। काशी आने वाले युगों के लिए मिसाल बनकर विकसित होती रहे, इन सपनों को लेकर काम करना है। सभा के दौरान हर-हर महादेव व मोदी-मोदी गूंजता रहा।

विपक्ष पर साधा निशाना
काशी में बिजली की समस्या को लेकर सीएम अखिलेश पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि अखिलेश-राहुल जब मंदिर जा रहे तो बिजली चली गई। उन्हें लोगों से झूठ बोलने का फल मिल गया। बाबा शिव ने खुद उन्हें परचा दे दिया। भाजपा सरकार आने के बाद अब एलईडी की लाईट से गंगा के घाट चमक रहे हैं। पहले 350-400 रूपए में मिलने वाली एलईडी अब 50-60 रूपए में मिलती है। सरकार ने देश में 21 करोड़ एलईडी बल्ब लगाए गए हैं। अंडरग्राउंड केबल बिछने के बाद 24 घंटे बिजली मिलेगी। पूर्व केन्द्र सरकार के शासन में भी एलईडी उपलब्ध थी मगर इच्छाशक्ति के अभाव में सरकार ने काम नहीं किया। भारत सरकार विकास के लिए पैसा देती है मगर उत्तर प्रदेश सरकार उसका हिसाब भी नहीं देती। पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए। अखिलेश सरकार जनता की सेवा में ध्यान नहीं देती।

बाबा को पूजा तो मिला जीत का आशीर्वाद
मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में शिव आराधना की। यहां महंत ने उन्हें विजयी भवः का आशीर्वाद दिया। इसके बाद पीएम ने पहली बार काशी का कोतवाल कहे जाने वाले भैरव बाबा के दर्शन भी किए। माना जाता है कि काल भैरव के दर्शन किए बिना काशी की यात्रा अधूरी रहती है। -सुमित सारस्वत 'SP', स्वतंत्र लेखक, मो.9462737273
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support