Thinker, Writer, Anchor

October 22, 2017

आदित्यनाथ योगी और नरेंद्र मोदी भी बावा हैं | Adityanath Yogi and Narendra Modi are Bawa

काशी में मानस मसान कथा के द्वितीय दिवस रामकथा मर्मज्ञ संत मोरारी बापू ने कहा कि यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी भी मेरी तरह बावा है। योगी नाथ संप्रदाय से हैं। उन्होंने बाबा और बावा के बीच का अंतर स्पष्ट करते हुए बताया कि बाबा पाने की चाह रखते हैं। हम बावा हैं। बावा फकीर होते हैं और उन्हें पाने की चाह नहीं होती। बावा लोग तो अपने पास होता है वो भी दूसरों को दे देते हैं। योगी और मोदी भी इसी भाव के साथ जनता की सेवा कर रहे हैं।
बापू ने बताया कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब एक कथा में आए थे। मंच पर उनके साथ गुजरात समाचार पत्र के संपादक भी बैठे थे। एक मुख्यमंत्री और दूसरा तंत्री। इन दोनों के बीच मैं बावा। तब मोदीजी ने कहा, 'मैं भी बावा हूं।' बापू ने चुटकी लेते हुए बताया कि जब मोदीजी प्रधानमंत्री बने तो मैंने उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया। उनसे बात करके बोला एक बावा को दूसरे बावा की बधाई। प्रधानमंत्रीजी को मंच वाली बात याद आ गई और हंसने लगे। बापू के इस विनोद पर पांडाल में ठहाके लगे। बापू बोले, 'जिओ तो ऐसे जिओ जैसे सब हमारे हैं, मरो तो ऐसे मरो जैसे कुछ भी हमारा नहीं।' -सुमित सारस्वत, मो.9462737273 

व्हाट्सएप पागलपन है
बापू ने तेजी से पांव पसार चुके व्हाट्सएप को लेकर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पाश्चात्य से भेजा गया पागलपन है। लोग 24 घंटे मोबाइल पर लगे रहते हैं। घर-परिवार और दफ्तर का काम भूल गए हैं। बापू ने सलाह दी कि मोबाइल से दूर रहें। यह सेहत के लिए हानिकारक है। रात को जब फ्री होकर सोने जाएं तब कुछ समय व्हाट्सएप देख लो, दिनभर नहीं।
Share:
Location: Varanasi, Uttar Pradesh, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support