Thinker, Writer, Anchor

January 9, 2018

पिंक सिटी की प्रीति ने पहना मिसेज राजस्थान का ताज | Preeti Meena Mrs Rajasthan 2018

मिसेज राजस्थान 2018 का ताज पिंक सिटी की प्रीति मीणा ने पहना है। फोटोग्राफी और मॉडलिंग में रूचि रखने वाली प्रीति ने जयपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में शामिल प्रदेश की 20 सुंदर महिलाओं में पहले पायदान पर जगह बनाकर खिताब जीता। फर्स्ट रनरअप सीमा शर्मा नाइक, सैकंड रनरअप नित्या सिंह तंवर, थर्ड रनरअप निधि मंडावरा और फोर्थ रनरअप नेहा शर्मा रहीं।
फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित कॉम्पिटिशन के ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट ने रैम्पवॉक किया। जजेज द्वारा पूछे गए इंट्रेस्टिंग सवालों के स्मार्ट जवाब देकर उन्हें इम्प्रेस किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा थे। ज्यूरी में चौमू के पूर्व राजघराने की रुक्ष्मनी कुमारी, जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, अरशद हुसैन, डिजाइनर नरेशंत शर्मा, जसप्रीत, फर्स्ट प्रिंसेज मिस क्वीन ग्लोब इंटरनेशनल एंड मिस राजस्थान 2016 गीतांजलि और आर्य ग्रुप के डायरेक्टर अरविंद अग्रवाल थे। विशिष्ट मेहमानों में राजस्थानी फिल्म अभिनेता श्रवण सागर और बिग बॉस फेम इमाम सिद्दिकी मौजूद थे। गाउन राउंड, वेस्टर्न अटायर राउंड और इंडियन एथनिक राउंड में पार्टिसिपेंट्स ने अलग-अलग थीम के डिजाइनर वियर में खुद को प्रजेंट किया। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273


इन प्रतिभावान महिलाओं को भी मिले खिताब
ग्रैंड फिनाले में मिसेज राजस्थान 2018 के 14 सब टाइटल्स से भी प्रतिभावान महिलाओं को नवाजा गया। मिसेज टैलेंटेड नेहा शर्मा, मिसेज पॉपुलर खुशबू उपाध्याय, मिसेज फोटोजेनिक सीमा शर्मा नाइक, मिसेज बेस्ट रैम्प वॉक प्रियंका शर्मा, व्यूअर्स चॉइस अवॉर्ड ममता मीणा, मिसेज ब्यूटीफुल हेयर प्रियंका राठौड़, मिसेज पर्सनालिटी प्रीति मीणा, मिसेज आइकोनिक आईज मनीषा अजमेरा, मिसेज कॉन्फिडेंस नित्या सिंह तंवर, मिसेज स्पार्कलिंग स्माइल सारिका सिंह, मिसेज लवेबल रश्मि याग्निक, मिसेज फ्लॉलेस स्किन सोनू छाबड़ा, मिसेज टोन्ड लैग्स निधि मंडावरा और मिसेज विवेशियस सीमा सारिया को देकर सम्मानित किया गया। सभी टॉप-20 फाइनलिस्ट्स को वर्कशॉप के जरिए अपने अंदर छिपे हुनर और खासियत को निखारकर स्टाइल दीवा बनने की ट्रेनिंग दी गई थी।

Sumit Saraswat available on :
Share:
Location: Jaipur, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support