Thinker, Writer, Anchor

Showing posts with label BJP. Show all posts
Showing posts with label BJP. Show all posts

March 29, 2025

बीजेपी में नियुक्तियों के बाद बवाल, मंत्री ने किया पार्टी छोड़ने का एलान, जानें क्या है वजह ? - BJP Controversy

✍🏻 सुमित सारस्वत
राजनीति में अनुशासित कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में नियुक्तियों के बाद बवाल मच गया है. मंडल कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद नवनियुक्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी प्रकट करते हुए विरोध किया है. यह विरोध मंडल महामंत्री पद को लेकर है. मामला ब्यावर (Beawar) विधानसभा क्षेत्र के सम्राट पृथ्वीराज चौहान मंडल का है.

मामले के अनुसार, बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार शाम को ब्यावर में विभिन्न मंडल कार्यकारिणी की घोषणा की थी. नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों के नाम सार्वजनिक होते ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान मंडल में विरोध होने लगा. विरोध करने वालों में भी सामान्य कार्यकर्ता नहीं, वह आगे थे जिन्हें संगठन में प्रमुख पद पर जिम्मेदारी मिली. मंडल के नवनियुक्त मंत्री देलवाड़ा निवासी कपिल बोयत ने अपने दो सौ समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का एलान तक कर दिया. विरोध की वजह महामंत्री पद पर हुई नियुक्ति थी.

यह भी पढ़ें- मंडल में भूतड़ा समर्थकों को तरजीह

दरअसल, मंडल अध्यक्ष जयसिंह सुहावा ने कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर अतीतमंड निवासी नरेंद्र सिंह को नियुक्त किया. संगठन में यह पद बेहद अहम माना जाता है. इसे लेकर विरोध शुरू हो गया. नवनियुक्त मंत्री कपिल बोयत और पूर्व महामंत्री मुकेश जोधावत ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि संगठन ने समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर कांग्रेसी को पार्टी का प्रमुख पद सौंप दिया. बीजेपी के नवनियुक्त मंडल महामंत्री नरेंद्र सिंह की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुई हैं जिनमें वे कांग्रेस नेता सुदर्शन सिंह रावत (Sudarshan Singh Rawat) और मनोज चौहान (Manoj Chauhan) के साथ चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- श्री सीमेंट ने तोड़ा किसान का घर

सोशल मीडिया पर बोयत ने लिखा कि 'ब्यावर की भारतीय जनता पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं का हनन कर पार्टी को गर्त में धकेलने का काम कर रही है. राष्ट्र के लिए घर-घर चंदा लेने गए कार्यकर्ताओं को पार्टी ने छोड़ दिया, यह राजनीति सही नहीं है. बीजेपी में कांग्रेस जिंदाबाद करने वाले लोग घुस गए हैं. मैं पार्टी का काम नहीं करूंगा और 200 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोडूंगा.' जोधावत ने लिखा कि 'कट्टर कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता को कार्यकारिणी में स्थान मिला है.' इस मामले को लेकर हमने मंडल अध्यक्ष जयसिंह से बात करनी चाही लेकिन संपर्क नहीं हो सका.


Share:

March 28, 2025

भाजपा मंडल नवगठन में भूतड़ा समर्थकों को तरजीह, जानें क्या है मामला ? - BJP Controversy

✍🏻 सुमित सारस्वत
शहर के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले निकाय के आगामी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मंडल का नवगठन किया है. शुक्रवार को ब्यावर (Beawar) के आशापुरा माता मंडल और महाराणा प्रताप मंडल की जंबोजेट कार्यकारिणी घोषित की गई. आशापुरा में 20 और महाराणा में 61 सदस्यों को शामिल किया है. इन दोनों ही कार्यकारिणी में ब्यावर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवीशंकर भूतड़ा (Devishankar Bhutra) के समर्थकों को तवज्जो मिली है. शहर में करीब दो दशक से गुटबाजी की शिकार पार्टी में कार्यकर्ताओं के नामों की सूची से सार्वजनिक संदेश दिया गया है कि पूर्व में विधायक और देहात जिला अध्यक्ष का पद संभाल चुके भूतड़ा का दबदबा पार्टी में आज भी कायम है. यह भी तय मान सकते हैं कि आगामी निकाय चुनाव के टिकट वितरण में पूर्व की भांति भूतड़ा की ही भूमिका अहम रहेगी. बेशक, संगठन चुनाव के बाद देहात जिलाध्यक्ष पद पर जीतमल प्रजापत की नियुक्ति हुई हो लेकिन शहर से राजधानी तक आज भी भूतड़ा मजबूत पकड़ रखते हैं. यही कारण रहा कि मंडल अध्यक्ष जैसे अहम पद पर उनके सिपहसालार विजय दगदी और रवि चौहान की नियुक्तियां हुई.

महाराणा प्रताप मंडल में इन्हें मिला दायित्व
मंडल अध्यक्ष रवि चौहान ने 19 पदाधिकारियों और 42 सदस्यों को शामिल किया है. उपाध्यक्ष तारा सोनी, महेंद्र सिंह गौड़, नवलकिशोर मुरारका, बुधराज शर्मा, संतोष दगदी, सुमिता बाबेल, महामंत्री सत्येंद्र यादव, संतोष जाग्रत, मंत्री ममता वैष्णव, कांता ग्वाला, शशि चांवरिया, ललित आसरवा, देवेंद्र सेन, हेमंत खत्री, कोषाध्यक्ष नितिन खंडेलवाल, कार्यालय प्रभारी रामेश्वर गहलोत और आईटी संयोजक मनीष बंसल को नियुक्त किया है. कार्यकारिणी में साधना सारस्वत, कमला दगदी, प्रीति शर्मा, अंजू गोयल, रेखा भाटी, रिद्धि राजावत, रेणु दगदी, अनिल भोजक, त्रिलोक शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, नाथूलाल पारीक, हरीश सांखला, राकेश भंडारी, पवन रायपुरिया, अविनाश गर्ग, राकेश नरूका, अरिहंत कांकरिया, गोविंद घावरी, दिलीप दगदी, संजय भाटी, शैलेंद्र चौहान, जगदीश रायपुरिया, भंवर सिंह चौहान, छोटीदेवी रेगर, ममता छत्रावत, भूरीदेवी मेघवाल, सीमा शर्मा, संगीता द्विवेदी, मंजू अरोड़ा, ललित जालान, सुनीता भाटी, राम भारती, कैलाश गहलोत, डी.के. जैन, केसरीमल सांखला, हेमसिंह रावत, रमेशचंद राठौड़, सौभागमल खोरवाल, प्रकाश माली, ईश्वर राजवानी, दिलीप भंडारी, कन्हैयालाल साहू को सदस्य रूप में शामिल किया है.

आशापुरा माता मंडल में इन्हें मिली जिम्मेदारी
मंडल अध्यक्ष विजय दगदी ने 20 पदाधिकारियों को शामिल किया है. उपाध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा, पदमा भराड़िया, नवीन मेहता, कुंजबिहारी तोलम्बिया, मुकेश घावरी, राजेश जांगिड़, महामंत्री हिमांशु शर्मा, कृष्णा भूतड़ा, मंत्री लता शर्मा, पुष्पा आसवानी, विनीता, कंचन रावत, श्यामसुंदर प्रजापति, सुरेश गहलोत, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, आईटी संयोजक रूपेश कोठारी, कार्यालय मंत्री बजरंग प्रजापति, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र सिंह पंवार और प्रचार मंत्री भुवनेश सिसोदिया को नियुक्त किया है. अध्यक्ष दगदी ने कार्यकारिणी सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं किया है.

Share:

January 24, 2025

..इंतजार में बीत गई 24 जनवरी ! अब कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार? - Rajasthan Cabinet Expansion

✍🏻 सुमित सारस्वत
आज 24 जनवरी है. चंद रोज से आज के दिन की काफी चर्चा थी लेकिन चर्चाओं को पंख नहीं लगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ दिन से एक फेक न्यूज (Fake News) वायरल हो रही थी कि 24 जनवरी को राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हुआ. भविष्य में ऐसा कुछ हो तो फिलहाल खबर नहीं. आज के दिन वाली चर्चा को मजबूत बनाने के लिए सोशल मीडिया पर कसीदे गढ़ने वालों ने तर्क दिया कि बीजेपी (BJP) विधायकों को राजधानी बुलाया गया है. चंद पसंदीदा नेताओं के नामों की नाव भी चलाई. किसी ने मंत्रिमंडल विस्तार का सुर्रा छोड़ा और सोशल मीडिया (Social Media) पर कयासों का काल्पनिक कारवां बढ़ गया. अब आपको बताते हैं कि भाजपा विधायकों को राजधानी क्यों बुलाया गया?

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का अहम फैसला

दरअसल, 28 जनवरी को सीएम भजनलाल शर्मा
(Bhajanlal Sharma) एक बार फिर अपने मंत्रिमंडल और पार्टी विधायकों के साथ महाकुंभ (Maha Kumbh Mela) में संगम स्नान करने प्रयागराज (Prayagraj) जाएंगे. इससे पहले 25 व 26 जनवरी को सरकार के साथ उच्च अधिकारी उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में व्यस्त रहेंगे. ऐसे में कुंभ की कुशल तैयारियां पूर्व में ही तय हो जाए इसलिए विधायकों को बुलाकर पूछा गया कि कौन-कौन कुंभ में चलने के इच्छुक हैं? संख्या के आधार पर विमान से आवागमन और आवास व्यवस्था तय की गई है.

यह भी पढ़ें-
क्यों फैल रहा कैंसर रोग ?

खैर, अब 24 जनवरी बितने के बाद आज एक बार फिर नई चर्चा शुरू हो गई है कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा. ऐसे में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि बसंत पंचमी (Basant Panchami) से पहले विधायकाें की पौ-बारह होगी और उनके जीवन में खुशियों का बसंत आएगा. फिलहाल, फिर वही बात कि जहां यह चर्चा होनी चाहिए, वहां आज भी कोई चर्चा नहीं.
©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?


Share:

January 8, 2025

अब 'दिया' से चमकेगा ब्यावर !, सरकार ने बदले सूबे के जिला प्रभारी - District Incharge of Rajasthan

✍🏻 सुमित सारस्वत

सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan lal Sharma) की सरकार ने सूबे के जिला प्रभारी बदल दिए हैं. ब्यावर में डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) को जिला प्रभारी नियुक्त किया है. पूर्व प्रभारी झाबर सिंह खर्रा को अब पाली का जिम्मा सौंपा है. ब्यावर मूल की मंत्री डॉ. मंजू बाघमार (Manju Bahumat) को प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी का दायित्व दिया है.


यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ी पेरेंट्स की चिंता ?


डिप्टी सीएम के साथ ही दिया कुमारी के पास वित्त और सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय भी हैं. ऐसे में उम्मीद कि जा सकती है कि उनके प्रभारी रहते ब्यावर (Beawar) में बदहाल सड़कों की सूरत बदलेगी और वित्त कोष से भरपूर विकास होगा. क्षेत्रीय सांसद रहते भी दिया की ब्यावर में सक्रियता रही थी. अब तक रहे सांसदों में शहर के सबसे ज्यादा दौरे उन्होंने ही किए.


यह भी पढ़ें- महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश !


अब दिया के ब्यावर संभालने से स्थानीय नेता इंदरसिंह बागावास (Inder Singh Bagawas) और महेंद्र रावत (Mahendra Rawat) की राजनीति भी फिर चमकेगी. इन दोनों नेताओं के कुमारी से करीबी संबंध हैं. सांसद चुनाव के वक्त इन दोनों ने सक्रिय भूमिका के साथ जीत में भागीदारी निभाई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि बतौर जिला प्रभारी दिया कुमारी के काम से ब्यावर कितना चमकेगा! ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- ‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं’


Share:

December 17, 2024

राजस्थान सरकार का एक साल पूरा, पीएम मोदी ने दी यह सौगातें - PM Modi in Rajasthan

✍🏻 सुमित सारस्वत
राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा (BJP) सरकार का एक साल पूरा हाे गया है. इस मौके पर मंगलवार को राजधानी जयपुर (Jaipur) में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narenda Modi) ने कई सौगात दी. दादिया में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ (Ek Varsh Parinaam Utkarsh) कार्यक्रम में ऊर्जा, सड़क एवं रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.



समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इन परियोजनाओं से राजस्थान के पर्यटन, किसानों और नौजवानों को बहुत फायदा होगा. ये परियोजनाएं राजस्थान में पेयजल की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगी और राजस्थान को देश में सबसे बेहतर संपर्क वाले राज्यों में से एक बनाएंगी. इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा. रोजगार के कई अवसर बनेंगे.

आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने ऊर्जा, सड़क, रेलवे (Railways) और जल (Water) से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपए से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 11,000 करोड़ रुपए से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें केंद्र सरकार की 7 और राज्य सरकार की 2 परियोजनाएं शामिल हैं. पीएम ने 35,300 करोड़ रुपए से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें केंद्र सरकार की 9 और राज्य सरकार की 6 परियोजनाएं शामिल हैं.

आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली से जुड़ी परियोजनाएं, रेलवे के भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ खंड का विद्युतीकरण शामिल है. अधिकारियों के अनुसार, ये परियोजनाएं लोगों के आवागमन को सुगम बनाने और प्रधानमंत्री के हरित ऊर्जा के दृष्टिकोण के अनुरूप राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेंगी.


प्रधानमंत्री ने 9,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य तथा चंबल नदी पर नहर के माध्यम से नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी पहुंचाने की प्रणाली की आधारशिला रखी. सरकारी कार्यालय भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने, पूगल (बीकानेर) में 2000 मेगावाट के एक सौर पार्क और 1000 मेगावाट के दो चरणों के सौर पार्कों के विकास तथा सैपऊ (धौलपुर) से भरतपुर-डीग-कुम्हेर-नगर-कामाण एवं पहाड़ी तथा चंबल-धौलपुर-भरतपुर तक पेयजल आपूर्ति लाइन के ‘रेट्रोफिटिंग’ (पुरानी या कम कुशल व्यवस्था में बदलाव किए बिना नई, अधिक ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकियों को लगाने की प्रक्रिया) कार्य का भी शिलान्यास किया.

मोदी ने लूणी-समदड़ी-भीलड़ी डबल लाइन, अजमेर-चंदेरिया डबल लाइन और जयपुर-सवाई माधोपुर डबल लाइन रेलवे परियोजना के साथ-साथ अन्य ऊर्जा पारेषण से संबंधित परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav), केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, उप उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, दिया कुमारी (Diya Kumari), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rahore) समेत कई मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रदेशभर से पहुंचे हजारों लोग मौजूद रहे.


©सुमित सारस्वत

कार्यक्रम का विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Share:

August 25, 2024

जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के लिए क्या बोले राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा - CM Bhajanlal Sharma on Janmashtami

भारत देश में 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जन्म का पर्व जन्माष्टमी (Janmashtami) धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. इस पावन पर्व पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) ने निष्काम कर्म करने, शोषण एवं अन्याय का प्रतिकार करने तथा जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहने का संदेश दिया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे भगवान श्रीकृष्ण के महान आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत करने तथा गरीब व उपेक्षित की मदद करने का संकल्प लें. ©सुमित सारस्वत

Sumit Saraswat available on :


Share:

August 23, 2024

पीएम मोदी और चीफ जस्टिस 25 अगस्त को आएंगे राजस्थान, जानिए क्या है वजह? - PM Modi in Rajasthan

PM Modi in Jodhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 अगस्त को राजस्थान आएंगे. वे यहां जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विशिष्ट अतिथि और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ अध्यक्ष होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश पंकज मित्थल, न्यायाधीश संदीप मेहता समेत कई न्यायाधीश शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- केरल में क्यों हो रही RSS की बैठक?

पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार शाम 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से उनका काफिला झालामंड स्थित हाईकोर्ट परिसर के कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा. पीएम मोदी करीब दो घंटे रूकेंगे. उनके दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट है. सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, पीएम के स्वागत की तैयारियां भी जारी है. शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- सोशियल मीडिया पर लड़ रहे सियासी युद्ध

Sumit Saraswat available on :

Share:

August 21, 2024

केरल में क्यों होगी RSS की अखिल भारतीय बैठक, जानिए किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे भागवत - Annual meeting of RSS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस साल 31 अगस्त से 2 सितंबर तक केरल के पालक्काड में आयोजित होगी. तीन दिवसीय बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat), सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) सहित संघ के सभी छह सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. संघ की इस बैठक को लेकर देशभर में खासी चर्चा है.

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर (Sunil Ambekar) ने बताया कि बैठक में विविध संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्य की जानकारी तथा अनुभवों का निवेदन तथा आदान-प्रदान करेंगे. राष्ट्रीय हित के विभिन्न विषयों के संदर्भ में वर्तमान परिदृश्य, हाल में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा सामाजिक परिवर्तन के अन्यान्य आयामों पर योजनाओं के संदर्भ में चर्चा करेंगे. सभी संगठन विविध विषयों पर परस्पर सहयोग तथा समन्वय को और अधिक बढ़ाने हेतु आवश्यक उपायों पर भी चर्चा करेंगे.

बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन पर भी मंथन
सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बाद हो रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के आम चुनाव में कमजोर प्रदर्शन पर भी मंथन किया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष बदलने पर भी विचार कर सकते हैं. बैठक के ठीक बाद होने वाले जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव की रणनीति भी बन सकती है.

बैठक में यह संगठन होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के साथ इस बैठक में राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद (VHP), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), विद्या भारती, भारतीय जनता पार्टी (BJP), भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ (BMS) सहित 32 संघ प्रेरित विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे.

पिछले साल पुणे में हुई थी बैठक
आरएसएस (RSS) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैठक सामान्यतः वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. गत वर्ष यह बैठक सितंबर 2023 में पुणे में संपन्न हुई थी. इस बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों में कार्यरत संगठन के प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होते हैं. यह सभी संगठन सामाजिक जीवन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के सकारात्मक कार्यों में लोकतांत्रिक पद्धति से सामाजिक परिवर्तन के कार्य में सक्रिय रहते हैं.
©सुमित सारस्वत
Share:

July 23, 2024

राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद एकजुट होकर दे रहे धरना, जानें क्या है मांग ?

 ✍🏻सुमित सारस्वत
'रिंद जो ज़र्फ़ उठा लें वही साग़र बन जाए, जिस जगह बैठ के पी लें वही मय-ख़ाना बन जाए' शायर असग़र गोंडवी का यह शेर ब्यावर शहर की हकीकत बयां कर रहा है. सरकार की सरपरस्ती में यहां कदम-कदम पर मयखाने खुले हैं. आलम ऐसा है कि शराबी सरेआम जाम छलका रहे हैं. आबादी क्षेत्र में खुला ऐसा ही एक मयखाना आज जनता और जनप्रतिनिधियों के निशाने पर है.

यह भी पढ़ें-
क्या है गोपाल का अनोखा खजाना?

अजमेर रोड स्थित मोतीपुरा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर खुले मयखाने का लोग विरोध कर रहे हैं. आरोप है कि आबकारी विभाग ने नियमों की अनदेखी कर शराब ठेके का लाइसेंस जारी किया है. भाजपा और कांग्रेस के पार्षद और पार्टी पदाधिकारी भी जनता के साथ विरोध प्रदर्शन में आवाज बुलंद कर रहे हैं. सोमवार को जिला कलक्टर से मुलाकात कर शराब की दुकान बंद करने की मांग करने के बाद मंगलवार को जब दुकान खुली तो लोग नारेबाजी करते हुए दुकान के बाहर धरना देकर बैठ गए. 'दारू का ठेका बंद हो, बंद हो' नारे लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने दो टूक चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में यहां शराब ठेका संचालित नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें- सैलून वाले ने किया गंदा काम

जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग ने अजमेर रोड क्षेत्र में जगह-जगह शराब ठेकों के लाइसेंस जारी किए हैं. इससे क्षेत्रवासी परेशान हैं. प्रदर्शन में पार्षद मुन्नी गहलोत, सुनीता भाटी, हरीश सांखला, भूपेंद्रजीत भोजक, भाजपा नेता नरेंद्र चौहान, बबीता चौहान, शंकर यादव, कांग्रेस नेता शंभू यादव, राम यादव, शैलेंद्र सांखला, मुकेश पालड़िया समेत कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे. गौरतलब है कि कुछ साल पहले सेंदड़ा रोड पर आबादी क्षेत्र में खुली शराब की दुकान का क्षेत्रवासियों ने इसी तरह विरोध किया था. कई दिनों तक धरना प्रदर्शन के बाद जनता की जीत हुई. ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- कैमरे और तस्वीरें देखकर कही यह बात

Sumit Saraswat available on :
Share:

June 30, 2024

राजस्थान में 16वीं विधानसभा का सत्र 3 जुलाई से, जानें क्या हुई तैयारियां ?

राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र 3 जुलाई को शुरू होगा. फोटो युक्त प्रवेश पत्र से ही विधानसभा (Rajasthan Assembly) में एंट्री होगी. अधिकारी एवं कर्मचारी भी फोटो युक्त क्यूआर कोड प्रवेश पत्र से ही विधानसभा में प्रवेश कर सकेंगे. सदन में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. वाहन भी एंट्री पास होने पर ही विधानसभा परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) के निर्देश पर मीडियाकर्मी और कैमरामैन पश्चिमी द्वार के पास निर्धारित स्थान तक प्रवेश कर सकेंगे. सत्र के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं.©सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

June 9, 2024

PM Modi Oath Ceremony: मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान का दबदबा, पीएम मोदी के साथ इन 5 मंत्रियों ने ली शपथ

✍ सुमित सारस्वत
PM Modi Swearing-In Ceremony: रविवार की शाम राष्ट्रपति भवन में भारत की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीसरी बार पीएम पद के लिए शपथ ली. इनके साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. राजस्थान के अलवर से भूपेंद्र यादव, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. अजमेर से भागीरथ चौधरी राज्यमंत्री के रूप में पहली बार मंत्री बने हैं. इनके साथ ही जोधपुर में जन्मे अश्विनी वैष्णव को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया है. मोदी मंत्रिमंडल में इस बार राजस्थान (Rajasthan) से जुड़े 5 सांसदों के मंत्री पद की शपथ लेने से प्रदेश का दबदबा बढ़ा है.

बीकानेर (Bikaner) से अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) चौथी बार सांसद बने हैं. 70 वर्षीय मेघवाल ने कांग्रेस के गोविंदराम को 55,711 वोट से हराया है. पिछली सरकार में कानून एवं न्याय मंत्री, संस्कृति एवं संसदीय कार्यमंत्री रहे. बीजेपी में दलित समाज के प्रमुख नेता हैं.

जोधपुर (Jodhpur) से गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Shekhawat) तीसरी बार सांसद बने हैं. 56 वर्षीय शेखावत ने कांग्रेस के करण सिंह को 1,14,750 मत से हराया है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को हराने पर इन्हें मंत्री पद की सौगात मिली थी. पिछली सरकार में जल शक्ति मंत्री के रूप में बखूबी काम किया था. बीजेपी में राजपूत समाज के प्रमुख नेता हैं.

अलवर (Alwar) से सांसद भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को संगठन में बेहतरीन काम करने पर फिर से मंत्री पद की सौगात मिली है. कई राज्यों में प्रभारी रहे 56 वर्षीय यादव ने कांग्रेस के ललित यादव को 48,282 वोट से हराया. पिछली सरकार में श्रम एवं राेजगार मंत्रालय का जिम्मा संभाला था.

अजमेर (Ajmer) से भागीरथ चौधरी (Bhagirath Choudhary) दूसरी बार सांसद बने हैं. 69 वर्षीय चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी व डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को 3,29,991 मत से हराया. वर्तमान में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हैं. किशनगढ़ से दो बार विधायक भी रहे हैं. अब इन्हें पहली बार बतौर राज्यमंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है. राजस्थान में जाट समाज के प्रमुख नेता हैं.

अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले में हुआ था. उनकी शिक्षा भी जोधपुर से ही हुई. आईएएस रहे वैष्णव अभी उड़ीसा (Odisha) से सांसद हैं. पिछली सरकार में वैष्णव ने रेल मंत्री के रूप में रेल मंत्रालय का काम संभाला था. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाली. एक बेहतरीन मंत्री के रूप में लोगों ने उनके काम को बखूबी सराहा था. यही वजह रही कि उन्हें फिर से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है.
©सुमित सारस्वत


Sumit Saraswat available on :
Share:

January 10, 2024

Ajmer Urs 2024: दरगाह शरीफ पर चढ़ेगी पीएम मोदी की दसवीं चादर, पिछले साल उर्स में भेजी थी भगवा चादर, ख्वाजा के लिए कही यह बात

✍ सुमित सारस्वत
Urs in Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान (Rajasthan) की धार्मिक नगरी अजमेर (Ajmer) में स्थित विश्व प्रसिद्ध गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में 812वां उर्स शुरू हो गया है. सांप्रदायिक सौहार्द और विश्व शांति का संदेश देने वाला यह उर्स कौमी एकता की मिसाल है. यहां देशभर से हजारों जायरीन ख्वाजा की बारगाह में सजदा करने पहुंचे हैं. मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ कर रहे हैं. जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चादर भी मजार शरीफ पर चढ़ाई जाएगी. 11 जनवरी को पीएम मोदी अपने कार्यालय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) को यह चादर सौंपकर दिल्ली से अजमेर के लिए रवाना करेंगे. सिद्दीकी अजमेर आकर मोदी की तरफ से चादर चढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ने किया राम का पूजन


इस साल पीएम मोदी की 10वीं चादर
इस्लाम धर्म का सम्मान करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) हर साल अजमेर दरगाह शरीफ के लिए चादर भिजवाते हैं. इस साल दसवीं बार पीएम मोदी की चादर चढ़ाई जाएगी. पिछले साल मोदी ने भगवा रंग की चादर भिजवाई थी. सिद्दीकी ने ही चादर चढ़ाई थी. इनसे पहले आठ चादर पेश करने के लिए मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी (Mukhtar Abbas Naqvi) आए थे.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर में जाएंगे यह मुसलमान

पीएम मोदी ने संदेश में कही थी यह बात

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल चादर के साथ संदेश भी भिजवाया था. संदेश में कहा, "ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर विश्वभर में उनके अनुयायियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. दुनिया को प्रेम, सौहार्द और बंधुत्व का संदेश देने वाले महान सूफी संत के वार्षिक उर्स पर दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर भेजते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत में विभिन्न पंथों, मान्यताओं और आस्थाओं का सद्भावपूर्ण सह-अस्तित्व हमारे देश की समृद्ध विरासत है. हमारे देश में संतों, पीरों व फकीरों ने शांति, एकता और सद्भावना के पैगाम के जरिए राष्ट्र के सांस्कृतिक ताने-बाने को सदैव मजबूती प्रदान की है."

यह भी पढ़ें- रामभक्तों को ऐसे मिलेगा यह प्रसाद

ख्वाजा हैं आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक

पीएम मोदी ने कहा, "ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत की महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं. गरीब नवाज द्वारा की गई मानवता की सेवा निरंतर पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. अनेकता में एकता हमारे देश की खूबसूरती है और सालाना उर्स विभिन्न मान्यता एवं आस्था के लोगों द्वारा इसी भावना को संजोते और सहेजते हुए, इसका उत्सव मनाने का अवसर है. आजादी के अमृत कालखंड में देश सामूहिक सामर्थ्य के जरिए प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए आगे कदम बढ़ा रहा है. मुझे विश्वास है कि सामूहिक सामर्थ्य के जरिए देश प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर मैं दरगाह अजमेर शरीफ से देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं." ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- राम मंदिर पर क्या बोले इकबाल


Sumit Saraswat available on :

 

Share:

Ram Mandir Opening: अयोध्या की सीता रसोई में जयपुर के तेल में पकेगा भोजन, सीएम भजनलाल ने राम दरबार का पूजन कर भिजवाए 2100 पीपे

✍ सुमित सारस्वत
अयोध्या जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. रामनगरी में आगामी 22 जनवरी को विशाल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव (Ram Mandir Inauguration) की तैयारियां जोर-शोर से जा रही है. प्रतिष्ठा से पूर्व देशभर से सामग्री अयोध्या (Ayodhya) भिजवाई जा रही है. राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर से चपातियां बनाने की आठ मशीनें भेजे जाने के बाद अब जयपुर (Jaipur) से तेल भी भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- कब निकलेगी रामलला की शोभायात्रा ?


सीएम भजनलाल ने किया पूजन

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार को जयपुर के चांदपोल स्थित गंगा माता मंदिर से अयोध्या की सीता रसोई (Sita Rasoi) के लिए तेल के 2100 पीपों और राम दरबार शोभायात्रा को रवाना किया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने शंखनाद के बीच राम दरबार की पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए कामना की. यह कार्यक्रम धर्मयात्रा महासंघ राजस्थान एवं श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर की ओर से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य समेत बड़ी संख्या में धर्मावलंबी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- रामभक्तों को ऐसे मिलेगा भोजन प्रसाद

रोम-रोम में बसते हैं राम
कार्यक्रम में सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि 'जन-जन के आराध्य प्रभु श्री राम हमारे रोम-रोम में बसते हैं. अवध में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. मंदिर का निर्माण होने से अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बन गया है. सीता रसोई के लिए सामग्री भेजना सौभाग्य की बात है. अयोध्या महोत्सव में साक्षी बनने वाले भक्तों के लिए सामग्री भेजने के पुण्य कार्य में जयपुरवासी सहभागी बने हैं, इसके लिए उन्हें साधुवाद देता हूं.'

यह भी पढ़ें- राम मंदिर में जाएंगे यह मुसलमान

अजमेर की मशीनों से बनेंगी चपातियां
अयोध्या की सीता रसोई के लिए अजमेर (Ajmer) से 8 चपाती मेकिंग मशीन भी भिजवाई गई थी. अयोध्या भेजे जाने से पहले राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने विधिविधान से मशीनों का पूजन किया था. इन मशीनों की सहायता से रोटियां सेंककर रामभक्तों के लिए भोजन प्रसाद तैयार किया जाएगा. एक मशीन से एक बार में 1200 चपातियां बनेंगी. अजमेर के 50 कार्मिक भी वहां काम कर रहे हैं. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- अयोध्या में क्यों होती है यमराज पूजा ?

Sumit Saraswat available on :
Share:

January 8, 2024

Ram Mandir Opening: अयोध्या में 17 जनवरी को रामलला की शोभायात्रा रद्द, जानें क्या है बड़ी वजह ?


✍ सुमित सारस्वत

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. रामनगरी में आगामी 22 जनवरी को विशाल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव (Ram Mandir Inauguration) की तैयारियां जोर-शोर से जा रही है. इस बीच भक्तों को मायूस करने वाली सूचना मिली है. अयोध्या (Ayodhya) में 17 जनवरी को प्रस्तावित रामलला की नगर शोभायात्रा रद्द कर दी गई है. इस शोभायात्रा में प्रभु श्री राम की चल प्रतिमा को नगर भ्रमण करवाकर राम मंदिर में विराजमान करना तय किया था. अब सुरक्षा कारणों की वजह से इस शोभायात्रा को रद्द करने का फैसला किया है. इस सूचना से रामभक्तों में मायूसी छा गई है. रामभक्त इस शोभायात्रा में शामिल होने के लिए बड़े बेताब थे.

यह भी पढ़ें- रामभक्तों को ऐसे मिलेगा भोजन प्रसाद

सीएम योगी लेंगे तैयारियों का जायजा
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंगलवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या आएंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे राजकीय विमान से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से कार में सवार होकर हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे. भगवान हनुमान का दर्शन करने के बाद जन्मभूमि मंदिर (Ayodhya Ram Temple) पहुंचकर रामलला का करेंगे दर्शन और पूजन करेंगे. साथ ही यहां हो रही प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियाें का जायजा लेंगे.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर में जाएंगे यह मुसलमान

सर्किट हाउस में करेंगे प्रदर्शनी का अवलोकन
मंदिर दर्शन के बाद सीएम पुलिस कंट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम की ओर से निर्माण कराए जा रहे टेंट सिटी का निरीक्षण करेंगे. दोपहर एक बजे सर्किट हाउस में वन विभाग व नगर विकास की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. दोपहर 2 बजे मंडल आयुक्त सभागार में विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद 3 बजे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे. भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की प्रगति के बारे में जानकारी लेंगे. ट्रस्ट की बैठक के बाद संतों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. शाम 4.45 बजे अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. पूरी यात्रा के दौरान सीएम योगी करीब छह घंटे अयोध्या में रहेंगे. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- अयोध्या में क्यों होती है यह पूजा ?

Sumit Saraswat available on :
Share:

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी बोले- 'सदियों पुराना सपना हो रहा पूरा, हर भारतीय दीवाली मनाए' - Vasudev Devnani on Ram Mandir

✍ सुमित सारस्वत
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. सोमवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने एक धार्मिक कार्यक्रम में कहा कि आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. भारतीयों का सदियों पुराना सपना पूरा होगा. यह दिन प्रत्येक भारतीय और संपूर्ण सनातन समाज के लिए गर्व का क्षण है. इस दिन पूरा देश दीवाली मनाए. प्रत्येक भारतीय अपने घर पर दीपक जलाए. हर मंदिर में उत्साह के साथ उत्सव मनाया जाए.

यह भी पढ़ें- रामभक्तों को ऐसे मिलेगा भोजन प्रसाद


भारतीयों को सनातन संस्कृति पर गर्व
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए हमने 500 साल तक संघर्ष किया है. इसके लिए हजारों कारसेवकों ने अपना बलिदान दिया है. सत्य की जीत होने के बाद अब पूरा भारत राममय हो रहा है. अयोध्या नगरी विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन रही है. प्रत्येक भारतीय को समृद्ध सनातन संस्कृति पर गर्व है. मुझे भी गर्व है कि मैं एक सनातनी हूं.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर में जाएंगे यह मुसलमान

संत समाज के पथ प्रदर्शक
देवनानी सोमवार को अजमेर (Ajmer) के वैशाली नगर स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम में संत रामप्रकाश के नामकरण दीक्षा समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. यहां आश्रम के संत राजूराम को उनकी त्याग, तपस्या के बाद संत समाज ने नया नाम संत रामप्रकाश दिया. कार्यक्रम में भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर हंसराम महाराज, संत ब्रह्मानंद शास्त्री समेत कई संतों ने प्रवचन दिए. देवनानी ने कहा कि संत समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं. संतों की कृपा से ही ईश्वर की भक्ति और प्राप्ति संभव है. संतों के कथन पर चलने वाला समाज सदैव आगे बढ़ता है. युवाओं को संतों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए. संतों के विचार श्रवण करने और उनका अनुसरण करने से जीवन का कल्याण हो सकता है. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- अयोध्या में क्यों होती है यह पूजा ?

Sumit Saraswat available on :
Share:

Ram Mandir Opening: अजमेर में बनी 8 मशीनों से अयोध्या की सीता रसोई में सिकेंगी रोटियां, जानें रामभक्तों को कैसे मिलेगा भोजन प्रसाद?


✍ सुमित सारस्वत

Ramlala Pran Pratishtha: देशभर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा है. अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण होने से पूरा देश खुश है. हर सनातनी अपने आराध्य प्रभु राम के आगमन की जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है. रामलला का दर्शन करने पहुंचने वाले भक्तों के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर से 8 चपाती मेकिंग मशीन अयोध्या भेजी गई है. रामभक्तों के लिए इन मशीनों की सहायता से रोटियां सेंककर भोजन प्रसाद तैयार किया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया पूजन
सोमवार को अजमेर (Ajmer) से अयोध्या (Ayodhya) भेजे जाने से पहले अजमेर उत्तर विधायक व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने विधिविधान से इन मशीनों का पूजन किया. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर मशीनों के वाहन को रवाना किया. जिस वाहन में मशीन भेजी गई, उसे रवानगी से पहले सजाया गया. लोगों ने जय सियाराम का जयघोष किया. इस दौरान पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, भाजपा (BJP) के अजमेर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष व पार्षद भारती श्रीवास्तव समेत जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए क्या बोले इकबाल अंसारी ?

सदियों पुराना सपना होगा पूरा
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. भारतीयों का सदियों पुराना सपना पूरा होगा. इसके लिए हमने 500 साल तक संघर्ष किया है. हजारों कारसेवकों ने अपना बलिदान दिया है. अब पूरा भारत राममय हो रहा है. अयोध्या नगरी विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन रही है. खुशी है कि इसमें अजमेर की सहभागिता भी है. मां सीता भोजनशाला में अजमेर से मशीनें जाने से पुण्य प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में क्यों होती है यह पूजा ?

एक बार में बनेंगी 1200 चपातियां
मशीन निर्माता राजेश एवं मनीष शर्मा ने बताया कि यह अजमेरवासियों का सौभाग्य है कि अयोध्या की सीता रसोई (Sita Rasoi Ayodhya) में अजमेर की मशीनों से भक्तों के लिए चपाती प्रसाद बनेगा. एक मशीन से एक बार में 1200 चपातियां बना सकेंगे. अजमेर के 50 कार्मिक वहां काम कर रहे हैं. इन मशीनों के लिए अयोध्या से संत गोपालदास महाराज ने ऑर्डर किया था. ©सुमित सारस्वत

यह भी पढ़ें- किसने की 250 किलोमीटर पदयात्रा ?

Sumit Saraswat available on :
Share:

January 5, 2024

Rajasthan Ministers News: राजस्थान में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौनसा मंत्रालय?

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद सीएम भजनलाल सरकार के मंत्रियों को मंत्रालय का बंटवारा कर दिया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल में विभाग बंटवारे के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने गृह विभाग, कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आयोजना विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ - मुख्यमंत्री सचिवालय, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) एवं सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास ही रखे हैं.

जानें किसे मिला कौनसा मंत्रालय ?

दिया कुमारी - वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग

डॉ. प्रेमचंद बैरवा - तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी आयुष विभाग

किरोड़ीलाल मीणा - कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग

गजेंद्र सिंह खींवसर - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ईएसआई

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामलात और खेल विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग

मदन दिलावर - विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजुकेशन), पंचायती राज विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग

कन्हैयालाल चौधरी - जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भू-जल विभाग

जोगाराम पटेल - संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय, न्याय विभाग

सुरेश सिंह रावत - जल संसाधन विभाग, जल संसाधन (आयोजना) विभाग

अविनाश गहलोत - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

सुमित गोदारा - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामलात विभाग

जोराराम कुमावत - पशुपालन एवं डेयरी विभाग, गोपालन विभाग, देवस्थान विभाग

बाबूलाल खराड़ी - जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, गृह रक्षा विभाग

हेमंत मीणा - राजस्व विभाग, उपनिवेशन विभाग


राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को मिले यह मंत्रालय


सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी. - कृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग

संजय शर्मा - वन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

गौतम कुमार - सहकारिता विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग

झाबर सिंह खर्रा - नगरीय विकास विभाग, स्वायत्त शासन विभाग

हीरालाल नागर - ऊर्जा विभाग


राज्यमंत्रियों को मिले यह मंत्रालय

डॉ. मंजू बाघमार - महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग

ओटाराम देवासी - पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा

कृष्ण कुमार विश्नोई - उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, युवा मामलात और खेल विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग

जवाहर सिंह बेढम -
गृह विभाग, गोपालन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मत्स्य विभाग

उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य अवितरित विभागों का कार्य मुख्यमंत्री स्वयं देखेंगे.
©सुमित सारस्वत

 

Sumit Saraswat available on :

 

Share:

January 3, 2024

पहली बार गृह जिले में आगमन पर फुले को नमन कर क्या बोले मंत्री गहलोत - Avinash Gehlot in Beawar

 

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत बुधवार को जयपुर (Jaipur) से जैतारण जाते वक्त ब्यावर रूके. मंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन पर विधायक शंकर सिंह रावत (Shankar Singh Rawat) व नगर परिषद सभापति नरेश कनौजिया के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजाेशी से स्वागत किया. गहलोत ने सातपुलिया स्थित फुले सर्किल पहुंचकर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. यहां माली समाज ने उनका अभिनंदन किया.


यह भी पढ़ें- पुष्कर में मेरा बालम थानेदार


मंत्री अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot) ने कहा कि ब्यावर (Beawar) जिले का होने के नाते यहां की प्रमुख समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चलाए जा रहे अभियान में जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. ब्यावर आगमन पर गहलोत ने अजमेर रोड पर वंदे गौ मातरम् चैरिटेबल की ओर से संचालित सर्वजीव चिकित्सालय का भी अवलोकन किया और सेवा को सराहा. ब्यावर में स्वागत कार्यक्रम के बाद मंत्री गहलोत ने जैतारण (Jaitaran) प्रस्थान किया.
©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- अजमेर में क्यों हुआ यह हादसा ?
 

Sumit Saraswat available on :
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support