Thinker, Writer, Anchor

December 30, 2023

Rajasthan Cabinet Expansion: सीएम भजनलाल ने ब्यावर को दी बड़ी सौगात, बृजमोहनलाल के बाद दूसरे कैबिनेट मंत्री बने गहलोत, जानें पूरा मामला

✍🏻 सुमित सारस्वत

Rajasthan News: राजस्थान में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 27वें दिन आज 30 दिसंबर को भजनलाल सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्यमंत्री हैं. अब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) समेत कुल 25 नाम शामिल हैं. प्रदेश के 18 जिलों से यह नए मंत्री बनाए हैं.

ब्यावर के अविनाश को बनाया मंत्री
सीएम भजनलाल ने मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए नवगठित ब्यावर (Beawar) जिले को भी बड़ी सौगात दी है. सीएम ने विधायक अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot) को कैबिनेट मंत्री बनाया है. वे जिले के जैतारण (Jaitaran) विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीतकर विधायक बने हैं. पहली बार वर्ष 2018 में भाजपा से विधायक चुने गए थे. इसके बाद इस साल विधानसभा चुनाव 2023 में लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. पहली बार मंत्री बने गहलोत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है. अविनाश माली समाज का प्रमुख चेहरा है.

यह भी पढ़ें- ब्यावर वालों ने क्यों की 250 किलोमीटर पदयात्रा ?

गहलोत बने ब्यावर के दूसरे मंत्री
अविनाश गहलोत ब्यावर क्षेत्र से मंत्री बनने वाले दूसरे विधायक हैं. इनसे पहले वर्ष 1957 में पहली बार ब्यावर को मंत्री पद मिला था. खास बात है कि मंत्री बनने का सौभाग्य भी ब्यावर के पहले विधायक पंडित बृजमोहनलाल शर्मा को ही मिला था. अब तक वे ब्यावर के एकमात्र ऐसे विधायक थे, जिन्हें सरकार ने मंत्री बनाकर सम्मान दिया था.

शंकर सिंह की आस रही अधूरी
ब्यावर क्षेत्र से विधायक शंकर सिंह रावत (Shankar Singh Rawat) को भी मंत्री बनने की उम्मीद थी लेकिन उनकी आस अधूरी रही. रावत ब्यावर विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार जीतकर विधायक बने हैं. बीजेपी में उन्हें वसुंधरा राजे का समर्थक माना जाता है. हालांकि वे राजे के सीएम कार्यकाल में भी विधायक रहे थे लेकिन उस वक्त भी उन्हें मंत्री पद नसीब नहीं हुआ. ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- अयोध्या में क्यों होती है यह पूजा ?


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:
Location: Beawar, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support