Thinker, Writer, Anchor

December 23, 2023

मनीष की रिहाई से ट्रेंड हुए तेजस्वी, 9 महीने बाद जेल से बाहर आया यूट्यूबर - Manish Kashyap News

✍🏻 सुमित सारस्वत

पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) से सशर्त जमानत मिलने के बाद बिहार (Bihar) के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) रिहा कर दिए गए हैं. 9 महीने बाद बेऊर जेल से रिहाई मिलने पर मनीष का स्वागत करने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ आई. जेल से बाहर निकलते ही मनीष ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत में कहा कि 'बिहार में कंस की सरकार चल रही है. मेरे खिलाफ साजिश कर 9 महीने जेल में रखा. भगवान कृष्ण ने जेल में जन्म लिया था. बिहार में बहुत सारे कंस हैं, जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश की थी. ये सजा मुझे कोर्ट ने नहीं, नेताओं ने दी थी. मुझ पर एनएसए लगा दिया गया था, जिसे कोर्ट ने हटा दिया. ये जो भीड़ मौजूद है, मैं इनकी आंखों की उम्मीद पूरी करूंगा. जो भी मेरे भाग्य में होगा, वो होगा.'

मनीष की रिहाई के बाद 'एक्स' पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, लोग मनीष के साथ हुए कृत्य को गलत करार देते हुए इसे तेजस्वी का पतन बता रहे हैं. लोग मनीष को बिहार का भविष्य बता रहे हैं. रिहाई के बाद राजनीति में आने के सवाल पर मनीष ने मीडिया से कहा कि 'अगर भाग्य में होगा तो मैं इन लोगों के बीच पत्रकार के रूप में पत्रकारिता करूंगा. मुझे बिहार को बदलना है.'

आपको बता दें कि तमिलनाडु (Tamilnadu) में बिहारियों पर हमले के कथित वीडियो वायरल करने के मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ मदुरै में केस हुआ था. इसके बाद उन पर बिहार में भी आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए. कुछ समय तक मनीष कश्यप को तमिलनाडु की मदुरै जेल में भी रखा गया. इसके बाद प्रोडक्शन वारंट पर बिहार पुलिस (Bihar Police) उन्हें लेकर पटना आई थी. अब उन्हें सभी मामलों में जमानत मिल गई है. ©सुमित सारस्वत


यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे की सादगी देखिए


Sumit Saraswat
 
available on :
Share:

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support