✍🏻 सुमित सारस्वत
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा कि जेहादियों को कुचलकर या धर्म परिवर्तन को रोककर राम राज्य नहीं आएगा. सबसे पहले सभी हिन्दुओं को एकजुट होना होगा तभी राम राज्य की स्थापना संभव है. वे भारत मंडपम में सनातन संस्था एवं सेव कल्चर सेव भारत फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ (Sanatan Rashtra Shankhnad Mahotsav) के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे.
बहन-बेटियों पर हो रहे अत्याचार
मिश्रा ने कहा कि भगवान राम ने शबरी की झोपड़ी में जाकर, झूठे बेर खाकर जातिगत भेद मिटाने का संदेश दिया था. हमें जातियों में नहीं बंटना है. एकजुटता के साथ शहरों से गांवों तक जातिगत भेद मिटाना होगा. अगर भगवा नहीं टिका तो लाल, नीला, पीला कोई झंडा नहीं टिकेगा. उन्होंने चिंता जताई कि बहन-बेटियों पर भयानक अत्याचार हो रहे हैं. जेहादी उन्हें लव जिहाद का शिकार बना रहे हैं. अगर गली-मोहल्ले से कोई महिला सुरक्षित निकल सके तो ही गले में भगवा पहनना उचित है. ©सुमित सारस्वत
हर घर में जन्मेंगे शिवाजी
मंत्री मिश्रा ने कहा कि पहले जिहादी आतंकवादी जगह जगह बम धमाके करते थे, लेकिन अब
उन्हें ऐसा करने से पहले ही मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. जितने जिहादी
आतंकवादी पैदा होंगे, उतने ही छत्रपति शिवाजी महाराज हर घर में जन्म लेंगे. औरंगजेब और बाबर के काल में हिन्दू नहीं डरे तो अब क्या डरेंगे.
धर्म और राष्ट्र के प्रति रहें समर्पित
मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन प्राचीन और विराट धर्म है. जो पुनर्जन्म को मानता है, योग, आयुर्वेद, करुणा, जीव दया, मानव मात्र की रक्षा, कण-कण में ईश्वर का वास मानने लगता है वह सनातनी हो जाता है. सनातन के अलावा कोई और धर्म है ही नहीं जिसमें यह सारे सिद्धांत हों. उन्होंने
संदेश दिया कि प्रत्येक हिन्दू को धर्म की रक्षा, संस्कृति की रक्षा,
सहधर्मियों की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए. धर्म और राष्ट्र के प्रति
कर्त्तव्यों का पालन करें.
अश्लीलता से मुक्त हो भारत
देश में फैल रही अश्लीलता पर चर्चा करते हुए सेव कल्चर सेव भारत संस्था अध्यक्ष एवं भारत के पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने कहा कि आज ओटीटी और सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लीलता फैल रही है. जैसे हिंदवी स्वराज्य की स्थापना हुई, वैसे ही हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए भारत की शिक्षा प्रणाली में अनुशासन और कठोरता की आवश्यकता है. हर भारतीय को ‘विकृत सामग्री मुक्त भारत’ का संकल्प लेना चाहिए.
शिव पूजन कर गाया वन्दे मातरम
भारत मंडपम में महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और शंखनाद से हुआ. इसके बाद महामंडलेश्वर स्वामी शांतिगिरी महाराज, दिल्ली पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा, सेव कल्चर सेव भारत संस्था के अध्यक्ष एवं भारत के पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहूरकर ने किया. हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शक डॉ. चारुदत्त पिंगले, सनातन संस्था की उत्तराधिकारी श्रीसत्शक्ति बिंदा सिंगबाल, श्रीचित्शक्ति अंजली गाडगील, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय वर्तक, सुदर्शन न्यूज संपादक सुरेश चव्हाणके ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दिव्य अंश का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद सभी ने सामूहिक वन्दे मातरम गाया और शस्त्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कार्यक्रम में देशभर से पहुंचे धार्मिक, राजनीतिक, शिक्षा, उद्योग और अन्य क्षेत्र से जुड़े हजारों लोगों ने शिरकत की.
'संकल्प रामराज्य का' ग्रंथ लोकार्पण
सनातन संस्था समन्वयक आनंद जाखोटिया ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों ने 'संकल्प रामराज्य का' ग्रंथ लोकार्पण भी किया. सनातन संस्था ने अब तक 13 भाषाओं में 369 ग्रंथ प्रकाशित किए हैं. जिनकी एक करोड़ से अधिक प्रतियां छपी है. सुरक्षा, संस्कृति और शौर्य का पुनर्जागरण करने के उद्देश्य से सनातन संस्था देशभर में धर्म संस्कृति का प्रचार कर रही है. ©सुमित सारस्वत






0 comments:
Post a Comment