Thinker, Writer, Anchor

October 11, 2017

सरकार ने जनता को समर्पित किया किशनगढ़ एयरपोर्ट, कांग्रेस पर साधा निशाना

एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी के रूप में पहचान रखने वाला किशनगढ़ अब हवाई मार्ग से जुड़ गया है। बुधवार को केंद्रीय नागरिक व उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किशनगढ़ हवाई अड्डे का लोकार्पण कर श्रीगणेश किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किशनगढ़ में आधुनिक एयरपोर्ट बना है। चुनाव में हमारा नारा था- ‘सबका साथ, सबका विकास’ और आज हम उसी नारे को साकार करते हुए ‘सबका साथ, सबका निरंतर विकास’ कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने राजस्थान में चार एयरपोर्ट दिए हैं। सिन्हा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पायलट हवा में बातें करते हैं। हम धरातल पर काम करने वाले पायलट हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सालों से किशनगढ़ में एयरपोर्ट का सपना दिखाया जा रहा था। आज वो सपना पूरा हो गया है। अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह व विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर आने वाले पर्यटकों को इस हवाई सुविधा का लाभ मिलेगा। राजे ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह, राहुल गांधी ने सिर्फ पत्थर लगाने का काम किया है। 70 साल से जनता को गुमराह किया जा रहा है। बाड़मेर में रिफाइनरी भाजपा की योजना थी, जिसे कांग्रेस ने सोनिया गांधी को बुलाकर अपने नाम कर लिया। भाजपा जनता के लिए एक परिवार की तरह है। इस पार्टी ने 36 कौम को प्यार दिया और सभी ने हमारा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ में एक प्लेन आ गया है तो जगह-जगह से जुड़ने का काम भी जल्द ही हो जाएगा। आने वाले दिनों में राजस्थान को हवाई मार्ग से आगरा व वाराणसी से जोड़ने का प्लान है। अगर ऐसा हुआ तो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश का व्यापार बढ़ेगा। सीएम ने एयरपोर्ट निर्माण में सहयोग के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।
एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक यह एयरपोर्ट 145 करोड़ रुपए की लागत से बना है। यह 745 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। यहां 2 किलोमीटर लंबा रनवे बनाया गया है। फिलहाल यहां एक ही विमान सेवा संचालित की जाएगी। यह विमान किशनगढ़ से वाया जयपुर होते हुए दिल्ली जाएगा और वहां से इसी रूट पर पुनः आएगा। किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी ने सरकार व सभी आगंतुकों का आभार जताया।
कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव अशोक जैन, किशनगढ़ एयरपोर्ट निदेशक अशोक कपूर, प्रोजेक्ट मैनेजर ए.जी.मीणा, मंत्री वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश रावत, विधायक शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, आईजी मालिनी अग्रवाल, एसपी राजेंद्र चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व हजारों लोग शामिल हुए। -सुमित सारस्वत, मो.9462737273
Share:
Location: Kishangarh, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support