Thinker, Writer, Anchor

October 4, 2025

संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य खराब, अनिश्चित काल के लिए बंद हुई पदयात्रा - Sant Premanand Maharaj

भगवान श्री कृष्ण की प्राणप्रिय श्री राधारानी के परम भक्त संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) का स्वास्थ्य फिर खराब हो गया है. तबियत बिगड़ने के कारण सुबह 4 बजे निकलने वाली पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई है. इस सूचना से भक्तों में मायूसी छा गई है. उनका दर्शन करने वृंदावन (Vrindavan) पहुंचे श्रद्धालु भी उदास मन से लौट गए हैं. वहीं देशभर में संतश्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना की जा रही है.

दोनों किडनियां हैं फेल
गौरतलब कि संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. करीब 20 साल से उनकी दोनों किडनियां फेल है. पहले हफ्ते में तीन बार डायलिसिस होता था, लेकिन अब समस्या बढ़ने के कारण सप्ताह में 4 से 5 बार डायलिसिस हो रहा है. इससे पहले भी स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से उनकी यह पदयात्रा कई बार रोकी गई थी. कई सेलेब्स और भक्तों ने बाबा को अपनी किडनी ऑफर की लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उनका मानना है कि भगवान ने जितना जीवन दिया है उसे कोई नहीं छीन सकता. अब भगवान के भक्त प्रार्थना कर रहे हैं कि महाराज शीघ्र ही स्वस्थ होकर भक्तों के बीच आकर राधारानी का गुणगान करें.

कई सेलेब्स आते हैं केलिकुंज आश्रम
संत प्रेमानंद महाराज के संदेशों को देश-दुनिया में करोड़ों लोग सुनते हैं. नेता, अभिनेता, क्रिकेटर व अन्य कई सेलेब्स इनके दीवाने हैं. क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी, अभिनेता आशुतोष राणा, गायक हंसराज रघुवंशी, कन्हैया मित्तल, स्वस्ति जैन समेत कई सेलेब्स वृंदावन के राधा केली कुंज आश्रम में महाराज से आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेने आते हैं. ©सुमित सारस्वत
Share:

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support