✍🏻 सुमित सारस्वत
जन-जन की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) धाम में 20 अक्टूबर को सनातन धर्म का सबसे बड़ा दीपावली महापर्व (Diwali Festival) हर्षोल्ल्लास से मनाया जाएगा. श्री राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला सरकार की विशेष पूजा-अर्चना होगी. पूर्व संध्या पर 19 अक्टूबर की रात भव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा. सरयू किनारे राम की पैड़ी के 56 घाटों पर लाखों दीप जगमगाएंगे. इस साल 26 लाख दीयों और महाआरती से विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. 2100 से अधिक अर्चक महाआरती करेंगे. लाइट एंड साउंड शो भी होगा. रामनगरी की दिवाली देखने देश-दुनिया से हजारों लोग अयोध्या पहुंचे हैं. आलम यह है कि 19 और 20 अक्टूबर के लिए सभी होटल और धर्मशाला बुक है. इन दो दिनों में अब रूम बुकिंग मुश्किल होगी. 20 अक्टूबर की शाम 7.16 बजे से 8.25 बजे तक दीपावली पूजा करेंगे.
सीएम योगी करेंगे श्री राम का राजतिलक
दीपावली पर रामनगरी एक बार फिर इतिहास बनाने को तैयार है. अयोध्या में मनाए जा रहे नवें दीपोत्सव (Deepotsav 2025) कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शिरकत करेंगे. यहां सरयू किनारे रामकथा पार्क में श्री राम का राजतिलक करेंगे. राज्याभिषेक समारोह के लिए राज दरबार की थीम पर रामकथा पार्क को सजाया है. मंच पर राम दरबार की सजीव झांकी होगी. पांडाल में साधु संतों के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव मौर्य और मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहेंगे. इस भव्य आयोजन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
भव्य शोभायात्रा में दिखेगी लोक संस्कृति
रविवार सुबह 10 बजे साकेत महाविद्यालय से भव्य शोभायात्रा निकलेगी. झांकियों की शोभायात्रा में विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति देखने को मिलेगी. लोक कलाकार पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. जगह-जगह पुष्प वर्षा कर झांकियों का स्वागत होगा. रामकथा पार्क पहुंचने पर सीएम योगी स्वागत करेंगे. ©सुमित सारस्वत
0 comments:
Post a Comment