Thinker, Writer, Anchor

March 9, 2018

राधा गोविंद संग बिखेरे होली के रंग | Holi Celebration in Govind Dev Temple

होली को बीते भले ही एक सप्ताह हो गया हो मगर रंग पर्व का उत्साह अब भी चरम पर है। उमंग और उल्लास का यह नजारा दिखाई दिया शीतला सप्तमी के मौके पर ब्यावर में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा की ओर से आयोजित भव्य फाग महोत्सव में। तेजा चौक स्थित श्री गोविंद देव भगवान के दरबार में फाग का रंग बिखरा तो हर भक्त ठाकुर के रंग में रंग गया। करीब चार घंटे से भी अधिक समय तक होली रसिया फाग गीतों के साथ रंग पर्व मनाया गया।



मंत्री दिलीप सोलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में गोविंद भगवान की सवारी निकाली गई। गोविंद भजन मंडल के गायक कन्हैयालाल सोनी ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। समाज अध्यक्ष चंपालाल खजवाणियां, मंत्री दिलीप सोलीवाल, कोषाध्यक्ष जगदीश सोलीवाल, उपाध्यक्ष नेमीचंद सोलीवाल व पदाधिकारियों ने राधा गोविंद भगवान का पूजन किया।
फाग महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति देते के. सुदामा मंडल के गायक। 

के. सुदामा मंडल के गायक भागचंद चौहान व महेंद्र सांखला की युगल जोड़ी ने होली के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। होली खेलांगा आपा गिरधर गोपाल से.., बंशी जोर की बजाई रे नंदलाला.., आज बिरज में होली रे रसिया.., वृंदावन मच रही धूम आई होली है.. जैसे सुमधुर भजनों पर भक्त झूम उठे। पूरा माहौल मथुरा-वृंदावन सा बन गया। होली के रसिया के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
फाग महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति देते गोविंद भजन मंडल के गायक। 
मुकेश चक्रधारी, बाबूलाल सोलंकी, ब्रह्मदेव अग्रोया, पुरूत्तोतम सोलीवाल, भागचंद सोनी, देवकिशन सोनी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। के. सुदामा मंडल के सतीश गर्ग, कन्हैयालाल सोनी, विक्रम सोलीवाल, सुनील गर्ग, मोंटू सोनी, मनमोहन पाराशर, लोकेश पाराशर व अन्य सदस्यों ने गायन में संगत दी।
कार्यक्रम में अतिथि सुमित सारस्वत का सम्मान करते समाज अध्यक्ष चंपालाल खजवाणियां। 

कार्यक्रम में सुनील जैथल्या व सुमित सारस्वत ने बतौर अतिथि शिरकत की। समाज सभा के गजानंद मैसूण, पूरण सोलीवाल, शिवराज कड़ेल, गोपीकिशन भामा, शैलेंद्र सोलीवाल, पृथ्वीराज सोलीवाल, सत्यनारायण धूपड़ ने गायकों व अतिथियों का स्वागत किया।
राधा गोविंद भगवान के साथ होली का आनंद लेते भक्त। 
पं. कैलाश दाधीच व पं. नवलकिशोर दाधीच ने भगवान का सुंदर श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। सुगंधित इत्र से महकते माहौल में भक्तों ने भगवान के साथ पुष्प, गुलाल व रंग से जमकर होली खेली। चंग-मजीरे बजाते हुए भगवान को रसिया राग सुनाया।
फाग महोत्सव में रंग बिखेरते हुए झूमते समाज अध्यक्ष, मंत्री व पदाधिकारी। 
कार्यक्रम में हनुमान चौधरी, मदनलाल कांदला, गणपत अग्रोया, सुखदेव सुनालिया, ओमप्रकाश खजवाणियां, नंदलाल सोलीवाल, मूलचंद खजवाणियां, जितेंद्र सोलीवाल, मुकेश धूपड़, मधु सोलीवाल, तनीषा सोनी, आनंदी सोनी, रेखा सोनी, प्रेम सोनी, संध्या धूपड़, लीला मैसूण, रामकन्या सोलीवाल, संतोष सोनी, मंजू वर्मा, इंद्रा सोनी, चंचल सोनी, नीता कुमावत, उर्मिला भाटी, आरती सोमानी, सुमित्रा जैथल्या, मधु भूतड़ा, जितेंद्र सोलीवाल, गोपाल सोनी, अनिल सोनी, राजेंद्र अडाणिया, रामेश्वर अग्रोया, जितेंद्र सोनी, दिनेश मायछ सहित सैंकड़ों महिला-पुरूषों ने उत्साह से भाग लिया। ठाकुरजी की महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सारस्वत प्रोडक्शन द्वारा इस कार्यक्रम का विशेष कवरेज किया गया। यह कार्यक्रम के वीडियो यूट्यूब पर देख सकते हैं। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273
फाग महोत्सव में देशभक्ति गीत पर तिरंगा लहराकर राष्ट्र प्रेम का संदेश देती महिला।
मोबाइल मेमोरी.. फाग महोत्सव की मस्ती को मोबाइल कैमरे में किया कैद।
आनंद के पल.. भजनों की स्वर-रागिनी पर कृष्ण की राधिका बन झूमती महिलाएं। 
नजरें और नजारे.. फाग महोत्सव का विशेष कवरेज सारस्वत प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर अवश्य देखें। 
चंग की थाप और चेहरे पर मुस्कान का मधुर पल।
Sumit Saraswat available on :

Share:

March 4, 2018

होली खेलन पधारे नंदलाल सखी बरसाने में.. | Barsana Holi in RadhaGopal Temple

राधागोपाल संग खेली बरसाने की होली

श्री राधागोपाल प्रभु का भव्य दरबार, फूलों की वर्षा, इत्र की महक और बरसाने की होली का आनंद। यह माहौल था रविवार को गोपालजी मोहल्ला स्थित श्री राधागोपाल मंदिर में। यहां श्यामाश्याम वंदना परिवार की ओर से विशाल फाग महोत्सव आयोजित किया गया।

गायक गोपाल वर्मा ने गणेश वंदना व नाम संकीर्तन के साथ भक्तिमय कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद होली के रंग बिखेरते हुए होली रसिया भजन सुनाए।
मेरा श्याम बड़ा रंगीला.., होली खेलन पधारे नंदलाल सखी बरसाने में.., होली खेलन आयो श्याम रंग में भर दो री.., मैं होली खेलूंगी सांवरिया के संग.., हमें जोगनिया बना गयो री छलिया.., गोकुुल को नंदलाल होली खेले बरसानेे.., रंग बरसे लाल गुलाल राधारानी के मंदिर में.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे।
पंडित सुधीर शर्मा, मोनू अरोड़ा, मुनेश वर्मा, बबलू अग्रवाल, अशोक गोयल, सुमित सारस्वत ने ठाकुरजी का नयनाभिराम श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। राधा-रासबिहारी को श्वेत व लाल पोशाक पहनाकर गुलाल से पिछवाई बनाई गई।

भक्तों ने रंग-बिरंगे फूलों से जमकर होली खेली। चांदी की पिचकारी से ठाकुरजी पर रंग की बौछार की। हेमंत शर्मा, राहुल अग्रवाल, भागचंद सोनी, पवन ने सह गायन किया। कार्यक्रम में बृजकुमार वर्मा, हरीश मोदी, गिरधारी अग्रवाल, चर्चित मंगल, गुंजन अग्रवाल, सुमित्रा जैथल्या, साधना सारस्वत, चंचल अग्रवाल, लता शर्मा, ज्योति अग्रवाल, प्रमिला शर्मा, अंजू गर्ग, सीमा टांक, संगीता द्विवेदी, प्रिया शर्मा, उर्मिला भाटी, शालिनी शर्मा, बबीता गौड़, अंजू हेड़ा, राधा चतुर्वेदी, सुरभि अग्रवाल, पुष्पा पाराशर, राखी गर्ग, मीनाक्षी वर्मा, जयश्री वर्मा, कौशल्या फतेहपुरिया, नीलम चौहान, कृष्णा गोयल, संगीता पसारी, मंजू गर्ग, ऊषा अग्रवाल, मंजू वर्मा, मनीषा गर्ग, संध्या अग्रवाल, अर्चना बेरीवाला, सीमा अग्रवाल, मधु, रेखा बाहेती, निधि झंवर, स्वाति राठी, स्वाति गर्ग, कोमल चतुर्वेदी, प्रियंका अग्रवाल, रानी राजपूत, सपना राजपूत, ममता गुप्ता, हंसराज शर्मा, अमित बंसल, बृजवल्लभ पाराशर, यादवेंद्र जोशी, अजय मोदी, गोपाल शर्मा, गणेशप्रकाश बुधिया, गोपाल चतुर्वेदी, अमित सारस्वत, विजय तंवर, बालकिशन सोनी, अरुण गर्ग, दिनेश जैन, प्रेम जिंदल, नरेश झंवर, मोहित पाराशर, निशांत मंगल, विजय मंडोरा, मयंक सिंहल, गौरव गर्ग, तुषार गोयल, दिलीप बंसल, मनीष भंसाली, सुनील मित्तल, रवि शर्मा, संस्कार मंगल, राघव सहित सैंकड़ों भक्तों ने धर्मलाभ लिया। चिर जीवो होली के रसिया.. आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273


Sumit Saraswat available on :
Share:

बांकेबिहारी मंदिर में बहा ब्रज रस | Fag Utsav in BankeBihari Temple

ब्यावर के श्री बांकेबिहारी मंदिर में 51 वें विशाल फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां भक्तों ने ठाकुरजी के साथ चांदी की पिचकारी से होली खेली। भक्तों ने भगवान पर केसर, गुलाब जल और टेसू के फूलों का रंग बरसाया। के.सुदामा मंडल ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। चंग की थाप के बीच फाग गीतों की धमाल पर हर भक्त झूम उठा। करीब चार घंटे चले इस आयोजन में 800 किलो फूलों से होली खेली गई।

हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गायक भागचंद चौहान व महेंद्र सांखला ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। होली खेलांगा आप गिरधर गोपाल से.., आज बिरज में होली रे रसिया.., कितना प्यारा है श्रृंगार., रंग मत डाले रे सांवरिया.. जैसे भजनों पर श्रद्धालु प्रभु प्रेम में मग्न होकर झूम रहे थे।
कार्यक्रम संयोजक अतुल बंसल ने बताया कि अजमेर व पुष्कर से आए आठ किस्म के फूलों से होली खेली गई। रंग-बिरंगी गुलाल व इत्र की खुश्बू से महकते माहौल में भक्तों ने फाग का जमकर आनंद लिया। ठाकुरजी को चांदी के नए आभूषण पहनाए गए। गर्भ गृह में लगी चांदी की पताकाएं व नए छत्र और राधारानी व कृष्ण भगवान के मुकुट विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
प्रवक्ता सुमित सारस्वत ने बताया कि ठाकुरजी का नयनाभिराम दर्शन करने के लिए भक्तों की कतारें लगी रही। पंडित जितेंद्र दाधीच, महेश सिंहल, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला ने सुंदर श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। ट्रस्टी सुरेश रायपुरिया, महेंद्र सलेमाबादी, राजेंद्र गर्ग, कांतिलाल डाणी, अविनाश गर्ग ने ठाकुरजी की विशेष पूजा कर सभी का स्वागत किया। बांकेबिहारी मंदिर उत्सव समिति के राधेश्याम डाणी, विजय तंवर, मोनू अरोड़ा, किशोर अग्रवाल, गोपाल अरोड़ा, श्रवण गर्ग, घनश्याम गर्ग, श्यामसुंदर अग्रवाल, गोविंद किशोर गोयल, कमल मुरारका, ओम पालड़िया ने बैठक व्यवस्था व प्रसाद वितरण में सहयोग किया। 
किशोरी सखी मंडल, कृष्ण राधिका मंडल, अग्र ज्योति मंडल, बालाजी मंडल, जानकी मंडल, स्वरागिनी मंडल, राधिका मंडल, रसिका मंडल, वैदेही मंडल, गोपिका मंडल, कृष्णा मंडल, मीरा मंडल, खंडेलवाल महिला मंडल, लॉयनेस क्लब, राधिका सत्संग मंडल, श्रीनाथ सत्संग मंडल, दुर्गा पूजा महोत्सव समिति, हरिनाम संकीर्तन मंडल, आर्ट ऑफ लिविंग, श्याम परिवार, मारुति नंदन वंदना परिवार, दादी परिवार न्यास की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मोहन ग्वाला, सतीश गर्ग, विक्रम सोलीवाल, विजय अनुरोध, मनमोहन पाराशर, सुनील गर्ग, दिलीप ने सह गायन किया। पंडित मुकुंदशरण दाधीच, गोपाल शर्मा, सुनील जैथल्या, सत्यनारायण शर्मा, अमित सारस्वत, कीर्ति मालपानी, कुसुम डाणी, मधु डाणी, सुलेखा झा, साधना सारस्वत, अंजू गर्ग, प्रिया शर्मा, श्वेता अग्रवाल, मधु सोलीवाल, तनीषा सोनी, नीलम चौहान, गंगा कच्छावा, सरस्वती शर्मा, उर्मिला भाटी, राखी गर्ग, राधा चतुर्वेदी, प्रमिला शर्मा, रेखा सोनी, सुमित्रा जैथल्या, स्वाति मेहता, शालिनी शर्मा, बबीता गौड़, तन्वी अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, मंजू गर्ग सहित सैंकड़ों भक्तों ने धर्मलाभ लिया।  -सुमित सारस्वत, मो.09462737273 


Sumit Saraswat available on :
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support