Thinker, Writer, Anchor

April 12, 2019

वो सड़क पर तड़पते हुए मर गया और लोग वीडियो बनाते रहे, देखें मौत का लाइव वीडियो | Live Death On Road

एक युवक सड़क पर पड़ा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है और मौके पर मौजूद तमाशबीन उसे बचाने की बजाय उसका वीडियो बना रहे हैं। मानवता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीरें हैं राजस्थान के ब्यावर की। यहां रात के अंधेरे में एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार साेनू नामक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर तमाशबीनों का मजमा लग गया। मगर भीड़ में से किसी ने भी तड़पते हुए युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। सभी लोग अपने मोबाइल फोन से मौत के खेल का वीडियो बना रहे थे। देखते ही देखते एक जिंदगी मौत से हार गई और युवक ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। सड़क पर लाइव मौत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।



अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।
Share:

April 7, 2019

April 5, 2019

UPSC Topper Shreyans Kumat दो साल सोशियल मीडिया से दूर रहकर ऐसे बने देश के टॉपर


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें राजस्थान के किशनगढ़ में प्राइवेट जॉब करने वाले प्रताप कूमट के पुत्र श्रेयांश कूमट ने यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है।

ब्यावर की एक होटल में भतीजे का जन्मदिन मनाते हुए जैसे ही यह खुशखबरी मिली कूमट परिवार में खुशियां छा गई। बधाईयों के लिए मोबाइल फोन घनघनाने लगे। दादा-दादी ने पोते के सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया तो वहीं माता-पिता ने गले लगाकर प्यार दिया। सुमित सारस्वत से खास बातचीत में श्रेयांश ने कहा, सफलता के लिए समय का सदुपयोग जरूरी है। उन्होंने इस सफलता के लिए दो साल तक सोशियल मीडिया से दूरी बनाए रखी। उनका मानना है कि जितने भी घंटे पढ़ो, मन लगाकर पढ़ो। अगर सफलता न भी मिले तो निराश होकर कोई गलत कदम न उठाओ।

देखें : श्रेयांश का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

श्रेयांश की इकलौती बहन प्राची भी भाई की तरह पढ़ाई में अव्वल रही और अब चार्टर्ड अकाउंटेंट है। माता चंद्रकला गृहणी है और हमेशा ध्यान रखती है कि किसी भी कारण से बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो। उनका मानना है कि माता-पिता बच्चों को तनाव से दूर रखे। श्रेयांश को कल्पना भी नहीं थी कि उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिलेगी। मगर यह संभव हुआ शिक्षा के प्रति समर्पण से।
-सुमित सारस्वत की रिपोर्ट, मो.09462737273

अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। अगर यह लेख पसंद आया तो सभी के साथ शेयर करें। 🙏
 
Sumit Saraswat available on :



Share:

April 2, 2019

LokSabha Election 2019 : राजस्थान की इस सीट पर दो खिलाड़ियों के बीच होगा रोचक मुकाबला

लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट पर चुनावी मुकाबला रोचक होगा। यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान में उतारा है। भाजपा ने जहां केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पुन: टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया पर दांव लगाया है।

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया को जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूनिया के आवास पर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। नाम की घोषणा के बाद पूनिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का आभार जताया। उन्होंने कहा, पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। हम जनता के सहयोग और सभी के आशीर्वाद से इस सीट को जीतेंगे।

गौरतलब है कि पूनिया चूरू में हुई एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं थी। पूनिया ने सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और 18,084 मत से जीत हासिल की थी। अब इनका मुकाबला ओलंपिक में रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से होगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या राज्यवर्धन एक बार फिर अपने निशाने से कांग्रेस को उड़ा पाएंगे या कृष्णा थ्रो मारकर राज्यवर्धन की सीट पाने में कामयाब होंगी।
-सुमित सारस्वत, मो.09462737273

👉अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। अगर यह लेख पसंद आया तो सभी के साथ शेयर करें। 🙏

Sumit Saraswat available on :
Share:

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support