Thinker, Writer, Anchor

March 4, 2018

बांकेबिहारी मंदिर में बहा ब्रज रस | Fag Utsav in BankeBihari Temple

ब्यावर के श्री बांकेबिहारी मंदिर में 51 वें विशाल फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां भक्तों ने ठाकुरजी के साथ चांदी की पिचकारी से होली खेली। भक्तों ने भगवान पर केसर, गुलाब जल और टेसू के फूलों का रंग बरसाया। के.सुदामा मंडल ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। चंग की थाप के बीच फाग गीतों की धमाल पर हर भक्त झूम उठा। करीब चार घंटे चले इस आयोजन में 800 किलो फूलों से होली खेली गई।

हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि गायक भागचंद चौहान व महेंद्र सांखला ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। होली खेलांगा आप गिरधर गोपाल से.., आज बिरज में होली रे रसिया.., कितना प्यारा है श्रृंगार., रंग मत डाले रे सांवरिया.. जैसे भजनों पर श्रद्धालु प्रभु प्रेम में मग्न होकर झूम रहे थे।
कार्यक्रम संयोजक अतुल बंसल ने बताया कि अजमेर व पुष्कर से आए आठ किस्म के फूलों से होली खेली गई। रंग-बिरंगी गुलाल व इत्र की खुश्बू से महकते माहौल में भक्तों ने फाग का जमकर आनंद लिया। ठाकुरजी को चांदी के नए आभूषण पहनाए गए। गर्भ गृह में लगी चांदी की पताकाएं व नए छत्र और राधारानी व कृष्ण भगवान के मुकुट विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
प्रवक्ता सुमित सारस्वत ने बताया कि ठाकुरजी का नयनाभिराम दर्शन करने के लिए भक्तों की कतारें लगी रही। पंडित जितेंद्र दाधीच, महेश सिंहल, लक्ष्मीप्रकाश आकोलावाला ने सुंदर श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। ट्रस्टी सुरेश रायपुरिया, महेंद्र सलेमाबादी, राजेंद्र गर्ग, कांतिलाल डाणी, अविनाश गर्ग ने ठाकुरजी की विशेष पूजा कर सभी का स्वागत किया। बांकेबिहारी मंदिर उत्सव समिति के राधेश्याम डाणी, विजय तंवर, मोनू अरोड़ा, किशोर अग्रवाल, गोपाल अरोड़ा, श्रवण गर्ग, घनश्याम गर्ग, श्यामसुंदर अग्रवाल, गोविंद किशोर गोयल, कमल मुरारका, ओम पालड़िया ने बैठक व्यवस्था व प्रसाद वितरण में सहयोग किया। 
किशोरी सखी मंडल, कृष्ण राधिका मंडल, अग्र ज्योति मंडल, बालाजी मंडल, जानकी मंडल, स्वरागिनी मंडल, राधिका मंडल, रसिका मंडल, वैदेही मंडल, गोपिका मंडल, कृष्णा मंडल, मीरा मंडल, खंडेलवाल महिला मंडल, लॉयनेस क्लब, राधिका सत्संग मंडल, श्रीनाथ सत्संग मंडल, दुर्गा पूजा महोत्सव समिति, हरिनाम संकीर्तन मंडल, आर्ट ऑफ लिविंग, श्याम परिवार, मारुति नंदन वंदना परिवार, दादी परिवार न्यास की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मोहन ग्वाला, सतीश गर्ग, विक्रम सोलीवाल, विजय अनुरोध, मनमोहन पाराशर, सुनील गर्ग, दिलीप ने सह गायन किया। पंडित मुकुंदशरण दाधीच, गोपाल शर्मा, सुनील जैथल्या, सत्यनारायण शर्मा, अमित सारस्वत, कीर्ति मालपानी, कुसुम डाणी, मधु डाणी, सुलेखा झा, साधना सारस्वत, अंजू गर्ग, प्रिया शर्मा, श्वेता अग्रवाल, मधु सोलीवाल, तनीषा सोनी, नीलम चौहान, गंगा कच्छावा, सरस्वती शर्मा, उर्मिला भाटी, राखी गर्ग, राधा चतुर्वेदी, प्रमिला शर्मा, रेखा सोनी, सुमित्रा जैथल्या, स्वाति मेहता, शालिनी शर्मा, बबीता गौड़, तन्वी अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, मंजू गर्ग सहित सैंकड़ों भक्तों ने धर्मलाभ लिया।  -सुमित सारस्वत, मो.09462737273 


Sumit Saraswat available on :
Share:
Location: Beawar, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Recent Posts

Unordered List

Theme Support