Thinker, Writer, Anchor

January 14, 2018

राजनाथ सिंह ने कहा, मेवाड़ का इतिहास दुनिया के लिए प्रेरक | Rajnath singh in Rajsamand

महाराणा कुम्भा की 601 वीं जयंती पर रविवार को राजसमन्द जिले के मदारिया माल्यावास में महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति की और से मेवाड़ महाकुम्भ आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने की। केंद्रीय गृहमंत्री ने मेवाड़ निर्माता प्रकाश स्तंभ महाराणा कुम्भा की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर मेवाड़ महाकुम्भ का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने महाराणा कुम्भा को साम्राज्य का ही नहीं बल्कि महान संस्कृति का संस्थापक बताया। मेवाड़ तथा राजस्थान की महिमा से परिचित कराते हुए कहा कि राजस्थान की धरती शौर्य-पराक्रम, बलिदान की गाथाओं से भरी रही है। राजस्थान की धरती राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति, पन्ना की युक्ति, भामाशाह की संपत्ति और वीरांगनाओं की मुक्ति की भूमि है। मेवाड़ का इतिहास दुनिया के लिए प्रेरक है। इसमें आत्मसमर्पण नाम का कोई शब्द नहीं। या तो विजय है या फिर वीर गति। तीसरा कोई विकल्प है ही नहीं। मेवाड़ की गौरव गाथा को जिस रूप में दर्शाया गया है उसे देख यह महसूस होता है कि इतिहास के साथ इंसाफ नहीं हुआ।

केंद्रीय गृहमंत्री ने मेवाड़ के राजवंश की स्थापना, बप्पा रावल से लेकर अब तक की परंपराओं और खासियतों, ऐतिहासिक गाथाओं आदि का स्मरण किया और इनसे प्रेरणा पाकर समाज और देश की एकता, अखंडता और नवनिर्माण में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, अब कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। दुनिया में भारत की छवि मजबूत और तेजी से विकसित तथा तीव्रतर आर्थिक विकास वाले देश की है। दुनिया के लोगों की धारणा बदल रही है।
समारोह में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, सांसद हरिओम सिंह राठौड, सीपी जोशी, राजस्थान मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष हरिसिंह रावत, देवगढ़ राजघराने के वीरभद्र सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, शिवपाल सिंह, केसाराम चौधरी, लोकेंद्रसिंह कालवी, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर पीसी बेरवाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, सभापति सुरेश पालीवाल, समाजसेवी भंवरलाल शर्मा, महेंद्र सिंह आकेली, चावण्ड सिंह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विशाल जन समुदाय उपस्थित था। -सुमित सारस्वत, मो.09462737273


स्मारक बनाने की घोषणा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति के प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से घोषणा करते हुए कहा कि महाराणा कुम्भा की जन्मस्थली का भव्य विकास कर स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने राजस्थान धरोहर संरक्षण समिति अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत से योजना बनाने के लिए कहा। कटारिया ने मेवाड़ के शौर्य-पराक्रम, वीरता, स्वाभिमान, साहस तथा मेवाड़ महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों तक मेवाड़ के इतिहास को पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Sumit Saraswat available on :
Share:

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support