Thinker, Writer, Anchor

October 24, 2018

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की नई कार्यकारिणी | Congress Committee

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की गई है। अध्यक्ष अजय शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी में हर वर्ग को शामिल कर दायित्त्व सौंपे हैं। कार्यकारिणी में 12 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 12 सचिव, 12 सह सचिव, 12 स्थाई आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें 2 पूर्व विधायक व 5 सभापति भी शामिल है।

कार्यकारिणी में राजेश शर्मा, गोपालकृष्ण डाणी, रामेश्वर मेवाड़ा, प्रकाशचंद सांखला, कमला तुनगरिया, मोहम्मद हारून छीपा, सतीश जाग्रत, सरस्वती शर्मा, जयनारायण साहू, अजय मूंदड़ा, लालचंद दगदी और सुनील कुमार लॉयल को उपाध्यक्ष, घनश्याम वर्मा को महामंत्री, दलपतराज मेवाड़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।



अनिल शर्मा, नंदकिशोर डाबला, प्रीतमसिंह छाबड़ा, अश्विनी प्रजापति, बालकिशन गोठवाल, प्रवीण बड़ौला, विमला जूनवाल, भानूप्रताप सिंह, संजय चौहान, दिलीप सोलीवाल, सुनील कांठेड़, धर्मराज जांगिड़ को महासचिव, गायत्री जेसवानी, राजेंद्र एन अग्रवाल, ध्यानचंद भारती, धर्मेंद्र बारिया, रितेश बाबेल, सुनील चौहान, शंभू यादव, नेमीचंद राठौड़, अरविंद शर्मा, अनिल दाधीच, नरेश कुमार प्रजापत, मोहम्मद रफीक को सचिव, संदीप बंजारा, नीरज घावरी, मुकेश सेन, संजय भाटी, जगदीश प्रजापत, अशोक जांगिड़, मोहम्मद रमजान मंसूरी, हीरासिंह कड़ीवाल, जगदीश सिंह राठौड़, लालीदेवी, बीना रांका, मोमादेवी पोपावत को सह सचिव और जितेंद्र सिंह राजावत व रवि डंडायत को प्रवक्ता बनाया है।

डॉ. केसी चौधरी, माणक डाणी, शांतिलाल डाणी, डॉ. एससी जैन, पारसमल जैन पंच, चंद्रकांता मिश्रा, मनोज चौहान, तारा झंवर, शांति डाबला, मुकेश सोलंकी, पार्वती जाग्रत, डॉ. मुकेश मौर्य को बतौर स्थाई आमंत्रित सदस्य शामिल किया है।

Share:
Location: Beawar, Rajasthan, India

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

दास्तान-ए-आशिकी, जुबान-ए-इश्क | Famous Love Story

ग्लोबलाइजेशन के इस युग ने हमारी जेनरेशन को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दिया है। यह दिन प्यार के नाम होता है। इतिहास के पन्ने पलटने पर आप पाएंगे...

Amazon Big Offer

Advt

Blog Archive

Copyright

इस ब्लॉग में दिये किसी भी लेख या उसके अंश और चित्र को बिना अनुमति के किसी भी अन्य वेबसाइट या समाचार-पत्र, पत्रिका में प्रकाशित नहीं किया जा सकता। अनुमति के लिये केवल मेल पर सम्पर्क करें: sumit.saraswat09@gmail.com

Pageviews

Labels

Blog Archive

Recent Posts

Unordered List

Theme Support